Delhi Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार अपना जादू बरकरार रखने में कामयाब रहे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से छिटके नेता इस चुनाव में पूरी तरह से बेअसर साबित हुए। मंगलवार को घोषित नतीजे में आप के लगभग सभी बागियों की हार ने केजरीवाल की खिलाफत को जनता द्वारा नकारने पर मुहर लगा दी है। इन विधायकों को दिल्ली वालों ने भी साथ नहीं दिया। 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद आप के संस्थापक सदस्यों योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास और प्रो आनंद कुमार सहित अन्य नेताओं के केजरीवाल से छिटकने का भी इस चुनाव में कोई असर नहीं दिखा।

आप के सभी बागी विधायकों में सिर्फ अनिल बाजपेयी को छोड़कर सभी बागी विधायकों को चुनाव में मुंह की खानी पड़ी, जबकि आप में शामिल दूसरे दलों के अधिकतर नेताओं की चुनावी नैया पार हो गई। चुनाव नतीजों के मुताबिक आप ने पिछले चुनाव के बराबर (54 प्रतिशत) ही मत प्रतिशत बरकरार रखते हुए देर शाम तक 48 सीटों पर जीत दर्ज कर ली थी जबकि 14 सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुई है। दिल्ली के चुनाव मैदान में दूसरे दलों के टिकट पर उतरे आप के आठ बागी विधायकों में सात विधायक चुनाव हार गए। इनमें सिर्फ गांधी नगर से वाजपेयी ने बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली को हरा कर जीत दर्ज कराई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार र‍िजल्‍ट…सब कुछ Jansatta.com पर।

केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा के अलावा आप विधायक अलका लांबा, आदर्श शास्त्री, एनडी शर्मा और कमांडो सुरेंद्र सिंह ने चुनाव में किस्मत आजमाई, लेकिन सभी नाकाम रहे। बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े मिश्रा मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी से, कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक से अलका लांबा आप के प्रहलाद सिंह साहनी से और शास्त्री द्वारका में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में आप के विनय मिश्रा से हार गए।  जबकि शर्मा को बीएसपी के टिकट पर बदरपुर में बीजेपी के रामबीर सिंह बिधूड़ी से पराजय झेलनी पड़ी। इस सीट पर कांग्रेस से आप में आए राम सिंह नेता जी को भी हार का सामना करना पड़ा।

इसके उलट आप के बागियों को भले ही जनता ने नकार दिया हो लेकिन आप के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दूसरे दलों के बागियों को जनता ने जीत का सेहरा पहना दिया। इनमें कांग्रेस से आए पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने मटिया महल, प्रहलाद सिंह साहनी ने चांदनी चौक, धनवती चंदीला ने राजौरी गार्डन, राजकुमारी ढिल्लन ने हरिनगर और विनय मिश्रा ने द्वारका से आप उम्मीदवार के रूप में विजय हासिल की। चुनाव मैदान में कूदे 16 बागियों में नौ आप, तीन कांग्रेस और चार बीजेपी के उम्मीदवार थे।