दिल्ली विधानसभा कैग रिपोर्ट- दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कैग रिपोर्ट सीएम रेखा गुप्ता ने पेश कर दी है। इससे पहले शराब नीति पर रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसे लेकर सियासी हंगामा हुआ था। सूत्रों का कहना कि रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सरकारी अस्पतालों के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। इसके मद्देनजर भाजपा ने 13 अन्य रिपोर्टों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कैग रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने का दबाव बनाया था, लेकिन आप सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया था। रिपोर्ट में अस्पतालों में बेड व डॉक्टरों की कमी, चिकित्सा सुविधाओं का अभाव और मरीजों के इलाज में हो रही देरी जैसे मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया गया है।

दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक: दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की थी। बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और आईबी चीफ भी शामिल थे।

Live Updates

Delhi Assembly Session: कैग की दूसरी रिपोर्ट स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित है।

19:54 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: 3.5 साल में हम यमुना नदी में बोटिंग शुरू कर देंगे - प्रवेश वर्मा

Delhi News Today LIVE: प्रवेश वर्मा ने कहा - हम कह सकते हैं कि 3 -3.5 साल में हम यमुना नदी में बोटिंग और जॉगिंग शुरू कर देंगे

उन्होंने कहा - पहले शराब घोटाले पर सीएजी की रिपोर्ट आई और आज स्वास्थ्य विभाग पर सीएजी की रिपोर्ट आई...पहले विपक्ष में रहते हुए इनके घोटाले दिखते थे, अब सरकार में रहते हुए देखते हैं तो और भी कमियां दिखती हैं। सभी घोटालों की जांच होगी।

19:49 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: ऑपरेशन थियेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा?

Delhi News Today LIVE: CAG रिपोर्ट में ऐसे मामलों का भी उल्लेख किया गया है, जहां पड़ताल किए गए अस्पतालों में मानव संसाधन की कमी के कारण ऑपरेशन थियेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा, इन अस्पतालों में सर्जरी के लिए औसत प्रतीक्षा समय एक से 10 महीने तक था।

19:44 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: 31 मार्च, 2023 तक सिर्फ 523 मोहल्ला क्लीनिक शुरू हो पाए

Delhi News Today LIVE: वर्ष 2016-17 से 2020-21 की अवधि वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 मार्च 2017 तक 1,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लक्ष्य के मुकाबले 31 मार्च, 2023 तक केवल 523 ही शुरू हो पाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थायी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर कमियां हैं, जिसका असर मरीजों और चिकित्सा पेशेवरों दोनों पर पड़ रहा है।

19:41 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: मरीजों को डॉक्टर एक मिनट में देख लेता है?

Delhi News Today LIVE: दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे की स्थिति पर सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर 2022 और मार्च 2023 के बीच मोहल्ला क्लीनिक में जाने वाले लगभग 70 प्रतिशत मरीजों ने डॉक्टर के पास एक मिनट से भी कम समय बिताया। इसमें पाया गया कि दिल्ली के चार चयनित जिलों में 218 मोहल्ला क्लीनिक में से 41 क्लीनिक चिकित्सकों के इस्तीफा देने, नौकरी छोड़ने या लंबी छुट्टी पर रहने के कारण 15 दिनों से लेकर लगभग दो साल तक की अवधि के लिए बंद रहे।

19:40 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: मोहल्ला क्लीनिकों में 165 आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं

Delhi News Today LIVE: दूसरी सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, 74 मोहल्ला क्लीनिक की समीक्षा में पाया गया कि किसी में भी सभी 165 आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं थीं। सीएजी रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिक में पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, एक्स-रे व्यूअर, थर्मामीटर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे आवश्यक उपकरणों की कमी पर भी प्रकाश डाला गया है।

19:39 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: दूसरी CAG रिपोर्ट में क्या है?

Delhi News Today LIVE: दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा कर्मचारियों, दवाओं और उपकरणों की कमी से जूझ रहा है। यह खुलासा शुक्रवार को विधानसभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार की प्रमुख परियोजना ‘मोहल्ला क्लीनिक’ में आवश्यक सुविधाओं की कमी की भी तस्वीर पेश की गई है। रिपोर्ट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए निर्धारित कोष को खर्च न किए जाने का भी जिक्र किया गया है। 

19:12 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: आप ने खजाना खाली किया लेकिन हम वादे पूरे करेंगे - रेखा गुप्ता

Delhi News Today LIVE: रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा खजाना खाली छोड़े जाने के बावजूद दिल्लीवासियों के लिए दृढ़ता से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप 'धरना पार्टी' है। 10 साल के शासन के दौरान बहाने बनाकर और दूसरों पर दोष मढ़कर दिल्लीवासियों को मूर्ख बनाया।

18:52 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: जब तक वादे पूरे नहीं होते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे- रेखा गुप्ता

Delhi News Today LIVE: विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे जब तक पूरे नहीं हो जाते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। 

17:54 (IST) 28 Feb 2025
Delhi News Today LIVE: बांग्लादेशियों के खिलाफ होगा एक्शन

दिल्ली की सुरक्षा की समीक्षा के बाद अमित शाह ने कहा- बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने में मदद करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

17:34 (IST) 28 Feb 2025
Delhi News Today LIVE: अमित शाह और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्त के बीच मीटिंग में क्या हुआ?

होम मिनिस्ट्री ने बताया कि दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और समन्वय पर उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में घुसने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां उनके रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए

16:58 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: आप ने सिर्फ घोटाले किए- पंकज सिंह

Delhi News Today LIVE: दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे पर आज विधानसभा में पेश की गई कैग रिपोर्ट पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, "उन्होंने (आप) केवल घोटाले किए हैं... यहां तक ​​कि जब कोविड-19 महामारी दुनिया में फैल गई, तब भी उन्होंने घोटाले किए। इन घोटालों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

16:17 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: अमित शाह के साथ दिल्ली सरकार की मीटिंग

Delhi News Today LIVE: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा - आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भारत सरकार और दिल्ली सरकार के बीच समन्वय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई...इस बैठक के दौरान दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर और विस्तृत चर्चा हुई...इसके जमीनी नतीजे बहुत जल्द सभी को देखने को मिलेंगे।

16:15 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: दूसरी CAG रिपोर्ट में क्या है?

Delhi News Today LIVE: दिल्ली के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर CAG की रिपोर्ट में कहा गया है, "मुख्य लेखापरीक्षा निष्कर्षों में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में कर्मचारियों की कमी, रोगी देखभाल में कमियां जैसे अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों की अनुपलब्धता, दवाओं के वितरण में देरी, नैदानिक ​​सेवाओं और सर्जरी आदि के लिए लंबा इंतजार, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने में देरी, स्वास्थ्य क्षेत्र के तहत केंद्रीय और राज्य प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन में कमियां आदि शामिल हैं।"

16:14 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly News LIVE: स्पीकर ने दिया आतिशी के पत्र का जवाब

Delhi News Today LIVE: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायक और विपक्ष की नेता आतिशी के पत्र का जवाब लिखा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "...नियम 277, बिंदु 3(डी) में स्पष्ट रूप से कहा गया है। 'सदन की सेवा से निलंबित किए गए सदस्य को सदन के परिसर में प्रवेश करने और सदन और समितियों की कार्यवाही में भाग लेने से रोक दिया जाएगा।' इसलिए, यह स्पष्ट है कि जब किसी सदस्य को निलंबित किया जाता है, तो उसे इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश से वंचित कर दिया जाता है, जो एक स्थापित संसदीय परंपरा है।"

15:27 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: कैग की दूसरी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश

दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कैग रिपोर्ट सीएम रेखा गुप्ता ने पेश कर दी है। इससे पहले शराब नीति पर रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसे लेकर सियासी हंगामा हुआ था।

15:00 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चल रहा है- आतिशी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चल रहा है लेकिन हम इस तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे। AAP का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है क्योंकि आखिरकार इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है। यहां सैकड़ों CRPF दल के जवानों को एकत्रित किया गया है। ऐसा क्यों? क्या AAP के विधायक दल को डराने की कोशिश की जा रही है?..."

13:19 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: भाजपा का रवैया काम करने का कम और AAP को गालियां देने का ज्यादा दिख रहा है- गोपाल राय

AAP विधायक गोपाल राय ने कहा, "... भाजपा का रवैया काम करने का कम और AAP को गालियां देने का ज्यादा दिख रहा है... लोगों ने भाजपा को सरकार में इसलिए बैठाया है ताकि वे काम करें... वे CAG की सभी रिपोर्ट टेबल क्यों नहीं कर रहे हैं? विपक्ष को भी उस पर अपनी बात रखने का मौका दीजिए... भारतीय राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सदन में विपक्ष के विधायकों को घुसने नहीं दिया जा रहा..."

12:57 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: यमुना रिवर फ्रंट बनेगा- मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "चुनाव के दौरान हमने दिल्ली से वादा किया है कि हम यमुना नदी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे, यमुना रिवर फ्रंट बनेगा... हम लोग बहुत जल्द ही इस (सोनिया विहार)पुस्ते का सौंदर्यीकरण कर, यहां पर रह रहे लोगों का खुशी और सुविधा के साथ यमुना नदी के तट पर आगमन हो इस ओर काम करेंगे... (केंद्रीय)गृह मंत्री अमित शाह जब यहां प्रचार के लिए आए थे तो उन्होंने इसे लेकर चिंता जताई थी। हम जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर इस पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को खुशी देना चाहते हैं... इसी क्रम में हमने यहां का दौरा किया है..."

12:13 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: बीजेपी की आदत में है हर बात का नैरैटिव सेट करना- AAP नेता प्रियंका कक्कड़

AAP नेता प्रियंका कक्कड़ CAG की रिपोर्ट पर कहा, "यह एक सामान्य प्रक्रिया है हालांकि भाजपा की आदत है कि वे हर बात का नैरेटिव सेट कर देती है। CAG रिपोर्ट को पेश होना ही था। हमारी पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सभी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया था और उन्होंने अध्यक्ष को CAG की रिपोर्ट सौंप दी थी..."

11:26 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में बैठक जारी

Delhi Assembly Session LIVE: अमित शाह ेकी अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में बैठक जारी है। इस बैठक में सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

10:52 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो या गड़बड़ियां ना हुई हों- सतीश उपाध्याय

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "जिस प्रकार की घोर अनियमितताएं शराब नीति में की गई, जनता की गाढ़ी कमाई को डुबा दिया गया... यह सभी विषय हैं जिस पर CAG की लंबी रिपोर्ट आई है... लोक लेखा समिति (PAC) में यह पूरा विषय जाएगा... अपने आप को पारदर्शी कहने वाली पार्टी(AAP) ने ही दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया और बड़ा भ्रष्टाचार किया। निश्चित रूप से दिल्ली के लोगों का एक-एक पैसा वापस लाने की हमारी पूरी तैयारी है।" उन्होंने आगे कहा, "इस(AAP की) सरकार की सबसे बड़ी बात यह थी कि सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं थी... कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो या गड़बड़ियां ना हुई हों... "

10:45 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: गृह मंत्रालय पहुंची दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गृह मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। बता दें, कुछ ही देर में अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक होगी। जिसमें दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भी शामिल रहेंगे।

09:33 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप पर कहा, "ममता बनर्जी का यह आरोप पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और निराधार है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और यदि ममता बनर्जी के पास कोई सबूत है तो वे चुनाव आयोग को सौंपे। आने वाले बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को साफ तौर पर अपनी हार दिखाई दे रही है इसलिए वे अभी से नैरेटिव बना रही हैं। दूसरी ओर यह भी एक सत्य है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस फर्जी वोट डलवाने के लिए और लोकतंत्र का अपमान करने के लिए प्रसिद्ध है... कम से कम जिम्मेदार लोग जो किसी सूबे के मुख्यमंत्री हैं उन्हें इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए..."

09:27 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: दिल्ली को लेकर गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक, अमित शाह की अध्यक्षता में सीएम रेखा गुप्ता और पुलिस कमिश्नर होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत दिल्ली पुलिस के सभी स्पेशल कमिश्नर भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे। इस अहम मीटिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के गृह मंत्री अशीष सूद भी मौजूद रहेंगे।

https://www.jansatta.com/national/home-ministry-amit-shah-big-meeting-regarding-law-and-order-delhi-cm-rekha-gupta-ashish-sood-police-commissioner-will-be-present/3851921/

08:51 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: 2000 कैमरों को भुगतान हुआ, 40 ही लगे : ओपी शर्मा

विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार करने में आप-दा का कोई मुकाबला नहीं है। विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में 2000 कैमरों का भुगतान हुआ, लेकिन 40 कैमरे लगाए गए। ये गबन, घोटाला, बेईमानी, भ्रष्टाचार किसने किया? इसकी जांच होनी चाहिए। चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि आप का एक-एक पाप उजागर हो रहा है। विधानसभा में पानी माफिया पानी बेचते हैं। कोविड जैसी महामारी के दौरान दिल्ली वालों को उनके हाल पर छोड़ केंद्र सरकार के दिए पैसों से केजरीवाल सरकार अपनी तिजोरी भर रही थी।

08:51 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी आप : सतीश उपाध्याय

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के साथ ही ऐसा सत्य भी आप के सामने लाया गया है, जो केजरीवाल के चेहरे को भी पूरी तरह से उजागर करने वाला है। उन्होंने खुद को ईमानदार और पारदर्शी कहा था, लेकिन आज पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है। कैग रिपोर्ट में दिल्ली की नई शराब नीति में हुए गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर किया है।

08:33 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: ‘आप नेता भ्रष्टाचारियों को भारत रत्न दिलाना चाह रहे थे’

भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि आप नेता इसी विधानसभा में कहते थे कि शिक्षा और स्वास्थ्य की क्रांति लाने वाले मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन को भारत रत्न देना चाहिए। सीएजी रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि आप नेता अपने भ्रष्टाचारियों को भारत रत्न दिलाना चाह रहे थे। अब वह दिन गया। भ्रष्टाचार की कलाई खुल गई है।

08:32 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: कपिल मिश्रा क्या बोले

मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान कहा कि घोटालों की सूची इतनी बड़ी है कि इसे खोलते-खोलते कई दिन निकल जाएंगे, झाड़ूवाला ही दारूवाला है। केजरीवाल जहां हाथ लगाते थे, वहीं भ्रष्टाचार होता था। सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा पहले हो जानी चाहिए थी। वे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं कि पहले ही सत्र में रिपोर्ट को पेश किया और सच सभी के सामने आ गया। अब एक-एक कर सारी रिपोर्ट आएंगी। आप विधायकों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि नियमों को मानना व पढ़ना चाहिए। केजरीवाल और मनीष सिसोदिया वाला जमाना गया। कोई भी सदन में आएगा और तमाशा करेगा, यह नहीं होगा। सदन में दिल्ली के मुद्दों की चर्चा होगी।

08:31 (IST) 28 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: सीएजी रिपोर्ट की परतें खोलने में जुटे भाजपा विधायक

विधानसभा सत्र के दौरान सीएजी रिपोर्ट की परत दर परत खोलने में सत्ता पक्ष के नेता जुटे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आक्रामक तेवर अख्तियार किए हैं। बृहस्पतिवार को दोनों ने विधानसभा में दावा किया कि 10 साल में सीएजी की कोई भी रिपोर्ट केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में पेश नहीं की।

20:10 (IST) 27 Feb 2025
Delhi Assembly Session LIVE: कल एक और सीएजी की रिपोर्ट होगी पेश

कल दिल्ली विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जो वित्त विभाग भी संभाल रही हैं, दिल्ली सरकार से संबंधित 'सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन' पर सीएजी रिपोर्ट की प्रतियां सदन के पटल पर रखेंगी।

Delhi Assembly Session LIVE: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चल रहा है लेकिन हम इस तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे। AAP का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है क्योंकि आखिरकार इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है। यहां सैकड़ों CRPF दल के जवानों को एकत्रित किया गया है। ऐसा क्यों? क्या AAP के विधायक दल को डराने की कोशिश की जा रही है?..."