Delhi Assembly Election 2025 Updates (दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 समाचार): दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के चुनावी कार्यक्रमों ने रफ्तार पकड़ ली है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में जोरदार चुनावी घमासान देखने को मिलेगा। बताना होगा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी तारीखों का ऐलान होने का स्वागत किया है। इस बीच दिल्ली में ‘शीशमहल’ बनाम ‘राजमहल’ को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है।
बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जबरदस्त सियासी ड्रामा देखने को मिला जब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान उनकी वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। आप कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई थी और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
यहां पढ़िए, दिल्ली की चुनावी राजनीति से जुड़े बड़े अपडेट्स।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय चुनाव अधिकारी ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वह भाजपा के सभी गलत कामों में मदद कर रहे हैं…ईसीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी कामों को नहीं होने देंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी…स्थानीय डीईओ और ईआरओ को निलंबित किया जाना चाहिए…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल ने कहा- नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5,500 आवेदन आए हैं… ये आवेदन फर्जी हैं… जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं… बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है… पिछले पंद्रह दिनों में नए वोट के लिए 13,000 आवेदन आए हैं… दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं… नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं… ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आती हैं… प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारकर पता लगाया जाना चाहिए कि उनके घर में कितना पैसा है।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: मनोज तिवारी ने कहा कि जेपी नड्डा जिस प्रदेश कार्यालय में दो घंटे बैठते हैं, वहां बीजेपी जीतती है। उन्होंने कहा कि .भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा जी ने देश को कई कल्याणकारी योजनाएं दी हैं…दो-तीन दिन में हमारा घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ भी जारी हो जाएगा…हम जनता को वो सारी सुविधाएं देने जा रहे हैं, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने झूठे वादे करके और गुमराह करके धोखा दिया।
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिट्ठी सौंपी है, जिसमें बीजेपी नेता और पूर्व सांसद परवेश वर्मा के घर पर तुरंत छापा मारने की अपील की गई है। केजरीवाल ने परवेश वर्मा पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटने और नौकरियों का झांसा देकर वोट मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही, केजरीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल सस्पेंड और ट्रांसफर करने की मांग भी की है।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा, “…कांग्रेस तीसरी बार हारी है, क्योंकि उनका देश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है…देश ने देखा कि कैसे वे संसद सत्र नहीं चलने देते और उनके नेता हमारे सांसदों पर हमला करते हैं…उनका चरित्र सामने आ गया है, इसलिए लोगों ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है…देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा किए गए विकास के साथ खड़ा है…भारत के लोग केवल मोदी के वादे पर विश्वास करते हैं…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: सीपीआई-एम नेता वृंदा करात ने कहा- राजधानी में भाजपा को हराना होगा, जहां उनकी नीतियों ने दिल्ली सरकार की स्वायत्तता को खत्म कर दिया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य किया था… भाजपा लोगों के अधिकारों के खिलाफ ‘बुलडोजर’ की तरह काम कर रही है और इस बुलडोजर को रोकना जरूरी है, जो हम अपनी सीमित ताकत के साथ करेंगे…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: सीपीआई-एम नेता वृंदा करात ने कहा- “दिल्ली में वामपंथी दलों ने एक बैठक में पहले ही घोषणा कर दी है कि वे 6 सीटों पर लड़ रहे हैं और सीपीआई-एम बदरपुर और करावल नगर पर लड़ रही है… सीपीआई-एम का नारा है भाजपा को हराओ, दिल्ली बचाओ… किसी गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता…
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: शिवसेना नेता शाइना NC ने कहा – एकनाथ शिंदे और शिवसेना का वैचारिक समर्थन हमेशा भाजपा के साथ रहा है। बालासाहेब ठाकरे ने कभी केजरीवाल आंदोलन का समर्थन नहीं किया। एक सहयोगी के तौर पर हम भाजपा के साथ खड़े हैं ताकि हम इस भ्रष्ट सरकार को हटा सकें और दिल्ली की जनता को बेहतर शासन दे सकें…
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल की जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित कहते हैं, “जाट समुदाय दिल्ली में इतने लंबे समय से रह रहा है… अरविंद केजरीवाल पहले नहीं जागे… संविधान में किसी भी समुदाय को आरक्षण सूची में जोड़ने का प्रावधान है… हर राज्य के लिए एक आयोग है… राजनीतिक पत्र लिखने से कुछ नहीं होगा… आपको (अरविंद केजरीवाल) अपना काम करना चाहिए… 10 साल बाद अचानक आपको एहसास हुआ कि आपको जाट समुदाय से वोट नहीं मिल रहे हैं, इसलिए आप सिर्फ जाति की राजनीति कर रहे हैं… इससे पता चलता है कि आप तनाव में हैं…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, “… आम आदमी पार्टी INDI गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमारी नेता ममता बंदोपाध्याय प्रत्येक सदस्य का सम्मान करती हैं। हम AAP का समर्थन करते हैं जो 2013 से सफलतापूर्वक सरकार चला रही है… कांग्रेस को यह सीखना चाहिए कि भाजपा अपने बयानों के ज़रिए वोट हासिल कर रही है… कांग्रेस ने अपने अहंकार के कारण मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी या हरियाणा में AAP को कोई सीट नहीं दी, जबकि सपा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सीटें दी थीं… कांग्रेस को क्षेत्र की परवाह किए बिना प्रत्येक पार्टी का सम्मान करना चाहिए और दिल्ली में AAP का समर्थन करना चाहिए था, लेकिन वे इसके खिलाफ़ लड़ रहे हैं… भाजपा बांग्लादेशी हिंदुओं के बारे में बात नहीं करती है, और दिल्ली में 5 साल के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: गांधी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा – एक राजनीतिक दल, उसका नेता और उसका मंत्रिमंडल इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है? कोविड के प्रकोप के दौरान जब लोग मर रहे थे, उस समय एक राजनीतिक दल का मुखिया आबकारी नीति और अपने ‘शीशमहल’ पर काम कर रहा था। इससे ज्यादा असंवेदनशील क्या हो सकता है?… दिल्ली का प्रशासनिक ढांचा चरमरा गया है… दिल्ली के लोग बहाने सुनकर थक चुके हैं, जैसे एलजी और केंद्र सरकार उन्हें (अरविंद केजरीवाल) काम नहीं करने दे रही है।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: राहुल गांधी कांग्रेस के लिए दिल्ली में चुनावी अभियान का आगाज सीलमपुर से करेंगे। राहुल गांधी सीलमपुर में 13 जनवरी को जनसभा करेंगे। यह मुस्लिम बहुल्य विधानसभा सीट है।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गाली-गलौच पार्टी के पास न तो कोई एजेंडा है, न नैरेटिव है और न सीएम फेस है। वो सिर्फ केजरीवाल को गाली दे सकते हैं। वो यही काम कर सकते हैं। दिल्ली की जनता के लिए अपना निर्णय लेना बहुत आसान।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा – “हमारे जैसे कई दल हैं, जिनके लिए यह तय करना आसान नहीं है कि किसका समर्थन करें। हमने बार-बार कहा है कि कांग्रेस इस देश में एक बड़ी पार्टी है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक बड़ी पार्टी है। इसलिए कार्यकर्ताओं पर चुनाव लड़ने का दबाव होता है, खासकर विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव। लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी के केजरीवाल जी के पास सबसे ज्यादा ताकत है और माहौल यह है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीत रही है और अच्छे अंतर से जीत रही है। मुझे दुख है कि हमारी पार्टी या उद्धव ठाकरे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ हैं। कांग्रेस के सम्मानित सदस्य इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन केजरीवाल जैसे नेता की निंदा करना और उन्हें देशद्रोही कहना, हम इस तरह के बयानों से सहमत नहीं हैं…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: शिवसेना(UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मीडिया से बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली के लिए काम किया है और दिल्ली का जो चेहरा बदला है, उसे कोई नकार नहीं सकता है। उसे तो स्वीकार करना ही चाहिए।”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: सौरभ भारद्वाज ने कहा, “… बीजेपी से अगर किसी का मुकाबला दिल्ली में है तो वो AAP से है। हम वो पार्टी है जो 70 में से 67 या 62 सीटें ला रही है और कांग्रेस वो पार्टी है जो शून्य सीटें ला रही है। उसके बावजूद कांग्रेस नेताओं द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा है और अपने घमंड में चूर होकर अरविंद केजरीवाल और AAP को टारगेट किया जा रहा है… ये सारी बातें सारी विपक्षी पार्टियों को आहत करती हैं। उन्हें भी लगता है कि कांग्रेस जो कर रही है वो गलत कर रही है और उस पर उनके केंद्रीय नेतृत्व की चुप्पी उनकी मौन सहमति को दिखाती है…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: दिल्ली बीजेपी की सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “AAP पिछले 10 सालों से दिल्ली में अपने द्वारा की गई घोषणाओं और वादों पर बिल्कुल फेल रही है और आम जनता आज उनकी सच्चाई जान चुकी है… AAP के ऊपर से जनता का विश्वास हटा है इसलिए वे हारेंगे… अरविंद केजरीवाल वो व्यक्ति हैं जो कांग्रेस का विरोध करके सत्ता में आए, शीला दीक्षित को जेल भेजने की बात करते थे लेकिन दोनों ही पार्टियां INDI गठबंधन का हिस्सा हैं, दोनों पार्टियों ने पिछला लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा – मैं दिल्ली में चल रही गतिविधियों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है… जहां तक मुझे याद है, INDIA गठबंधन के लिए कोई समय-सीमा नहीं थी। दुर्भाग्य से, INDIA गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे (INDIA ब्लॉक के) अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है… अगर यह सिर्फ़ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए।
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: JDU नेता के.सी. त्यागी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, “कांग्रेस पार्टी, सपा, NCP, ममता बनर्जी की TMC, राजद और अरविंद केजरीवाल की AAP को समाप्त करके एकछत्र राज करना चाहती है। यही विवाद का मुख्य मुद्दा है।”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, “अरविंद केजरीवाल कुछ भी कहें लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही वो पार्टी है जिसने कांग्रेस को बदनाम किया था। मुझे याद नहीं है कि उन्होंने 2012-13 में भाजपा के खिलाफ एक भी शब्द कहा हो… AAP का चरित्र है कि वे जितने भी चुनाव में गए हैं केवल और केवल कांग्रेस को हराने के लिए गए हैं… दिल्ली के बाहर अगर आप किसी आम जन से बात करें तो वो भी बता देगा कि AAP केवल कांग्रेस को हराने आती है… अगर आपको भाजपा और RSS से इतना परहेज है तो आपने RSS को पत्र क्यों लिखा?… कांग्रेस ने तो कभी इस तरह के पत्र नहीं लिखे…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: दिल्ली बीजेपी के महासचिव विष्णु मित्तल कहते हैं, “अरविंद केजरीवाल अपना शीशमहल बना रहे हैं, जबकि पीएम मोदी गरीबों के लिए घर बना रहे हैं। अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से बैकफुट पर हैं। दिल्ली की जनता ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है… बैठक (चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक) करीब 4 घंटे तक चलेगी। हमारी सीईसी की बैठक 10 तारीख को होगी, इसलिए हम 11 तारीख तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे।”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं पर कहा, “गारंटी के मामले में जितनी फ़ज़ीहत कांग्रेस की पूरे देश में हुई है किसी और की नहीं हुई। किसी भी राज्य में उन्होंने जो गारंटी दी है, उसे पूरा करने में वे सफल नहीं हो पाए हैं… अगर कांग्रेस पार्टी के नेता गारंटी दे रहे हैं तो उन पर न कोई विश्वास कर रहा है और न ही कोई भरोसा कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में उन्होंने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की है… इसलिए अगर दिल्ली में वे (कांग्रेस) गारंटी दे रहे हैं तो उन पर कोई भरोसा नहीं करने वाला है…”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने X पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मेरी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया। अगर इंडिया अलायंस साथ मिलकर लड़ता तो अलायंस की जीत पक्की होती। अब जब सभी प्रमुख दल मैदान में हैं तो यह खुला चुनाव हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त गति पकड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम विजयी होंगे।”
Delhi Assembly Elections 2025 LIVE: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जाट समुदाय के अलावा 5 जातियां भी राज्य की ओबीसी सूची में हैं, लेकिन केंद्र की ओबीसी सूची में नहीं हैं… इन 5 जातियों को भी केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाना चाहिए ताकि इन 5 जातियों के युवाओं को केंद्र सरकार के संस्थानों में शिक्षा और रोजगार में समान अवसर मिल सकें… मैं जाट समुदाय के लिए लड़ूंगा और उन्हें केंद्र से आरक्षण दिलाऊंगा और इसके लिए जो भी जरूरी होगा, मैं करूंगा।”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने 26 मार्च 2015 को वादा किया था कि दिल्ली की ओबीसी लिस्ट में आने वाले जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में भी जोड़ा जाएगा जिससे उन्हें दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार के कॉलेजों और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके लेकिन सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं किया।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। भाजपा ने अब तक 70 में से 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि शेष 41 सीटों के लिए टिकटों की घोषणा इस हफ्ते के अंत तक हो सकती है।
AAP की हरियाणा इकाई के संयोजक सुशील गुप्ता ने ANI से कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है और INDIA गठबंधन लगातार बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए काम कर रहा है। गुप्ता ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि स्थानीय कांग्रेस नेता बीजेपी के साथ हाथ मिलाते हैं और कांग्रेस हाईकमान उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता। आज दिल्ली में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। कांग्रेस अपने स्थानीय नेताओं की वजह से हार रही है।
दिल्ली में बीजेपी की चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरूवार को बीजेपी के दफ्तर में एक बेहद जरूरी बैठक लेंगे। बैठक में दिल्ली बीजेपी से जुड़ी तमाम कमेटियों के नेता शामिल होंगे। इसमें बूथ मैनेजमेंट, सोशल मीडिया, विज्ञापन, चुनाव के प्रबंधन और रणनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जेपी नड्डा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र देंगे। दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।