Corona Virus in Gujarat: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 20 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के ग्रसित मरीजों की रिकवरी रेट में भी सुधार देखा गया है। लेकिन गुजरात में मरीजों की हालत और खराब हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के मामले में गुजरात भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले पिछड़ता नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 22 अप्रैल की शाम को भारत में कोरोना वायरस के 20,471 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। देश भर में 3,960 लोगों को कोरोना के इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इन आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारत में कोरोना संक्रमित मामलों में से 19 प्रतिशत लोगों में सुधार हुआ है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात में देश में सबसे कम रिकवरी दर है। गुजरात में केवल 6.3 प्रतिशत यानी कुल 2,272 मामलों में 144 लोग ही ठीक हुए हैं।
गुजरात में रिकवी दर काफी निराशाजनक है। इसकी तुलना में देश के अन्य राज्यों में रिकवरी रेट काफी बेहतर है। मसलन, केरल में कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत रही है। केरल में 427 मामलों में से 307 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुई है।
Corona Virus in India Live Updates
भारत में कोरोना वायरस के मामले जानिए राज्यों के हालात
महाराष्ट्र जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं यहां 5221 मामलों में से 722 लोग ठीक हुए हैं यहां रिकवरी रेट 13 प्रतिशत है। गोवा में कोरोना के सात मामले आए थे और यह सभी मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 100 प्रतिशत रहा है। दिल्ली में 2156 मरीजों में से 611 लोग ठीक हुए हैं। यहां रिकवरी रेट 28 प्रतिशत है। वहीं, राजस्थान में रिकवरी रेट 12 प्रतिशतस मध्य प्रदेश में रिकवरी रेट 9.3 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में11 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में14 प्रतिशत, तमिलनाडु और तेलंगाना में रिकवरी रेट 39 प्रतिशत और 20 प्रतिशत है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 1049 कुल पॉजिटिव केस आए हैं, इसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है। एक सकारात्मक खबर ये है कि अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं, कल ही 388 अतिरिक्त मरीज ठीक हुए हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?