कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके चलते कई राज्यों में फंसे मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे ध्यान में रखते हुए दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों, पर्यटकों व छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई। इसे लेकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर ट्रेन से वापस घर लाए जा रहे मजदूरों से पैसे लिए जाने की खबर को बेहद शर्मनाक बताया है।

पूर्व सीएम ने रविवार को पीएम केयर फ़ंड पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा “अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की ख़बर है।”

इससे पहले अखिलेश ने श्रमिक एक्सप्रेस को लेकर एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की सूदखोरों से तुलना की है। अखिलेश ने लिखा “ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मज़दूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की ख़बर बेहद शर्मनाक है। आज साफ़ हो गया है कि पूँजीपतियों का अरबों माफ़ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के ख़िलाफ़। विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।”

बता दें राज्यों के अनुरोध पर रेलवे ने 6 विशेष ट्रेन चलाकर छात्रों और मजदूरों को घर भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रमिक एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले मजदूरों से किराया लिया गया था। ये ट्रेनें तेलंगाना से झारखंड, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, कोटा से रांची और केरल से भुवनेश्वर के बीच चलाई गईं थीं। महाराष्ट्र के नासिक से करीब 850 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे हैं। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें बसों के माध्यम से उनके जिले में भेजा गया है। जहां सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?