केंद्रीय गृह मंत्रालय आज (शनिवार, 16 मई) लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइंस जारी कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कहा था कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग-रूप वाला होगा। यह पिछले तीन लॉकडाउन से अलग होगा। गाइडलाइंस को अंतिम रूप देने में मंत्रालय के अधिकारी जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन 4.0 में कई सेक्टर्स में काफी रियायत दी जा सकती है। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई को लेकर एहतियात पहले जैसे ही रहेंगे।
गृह मंत्रालय के एक आधिकारी के मुताबिक, हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। इससे लोगों को संक्रमण से बचाव में आसानी होगी और साथ ही आरोग्य सेतु ऐप के जरिए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर व्यवस्था की जा सकेगी। मेट्रो में QR कोड लागू करने और एंट्री गेट पर आरोग्य सेतु ऐप जांचने की प्लानिंग बन रही है।
इन क्षेत्रों में मिल सकती है रियायत: केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को ग्रीन जोन में बस, टैक्सी चलाने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा राज्य में ट्रांसपोर्ट और उद्योग चलाने की भी इजाजत दी जा सकती है। हालांकि फैक्ट्रियों के लिए राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना से एहतियात के लिए यहां सारे इंतजाम किए गए हों।इसके अलावा हार्डवेयर की दुकानें और बाइक रिपयेरिंग की दुकानें भी खोले जाने के आसार हैं।
मेट्रो रेल सेवा भी हो सकती है शुरू : लॉकडाउन 4.0 को लेकर डीएमआरसी भी तैयारी में है। दिल्ली मेट्रो के कोच और परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। मेट्रो कोच में अल्टरनेट सीटिंग की व्यवस्था की जा रही है। सिग्नल, ट्रैक और तमाम दूसरे तकनीकी पहलुओं की पूरी जांच की जा रही है और साथ ही साफ सफाई का काम पूरा किया जा रहा है।
Corona Virus in India Live Updates
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लॉकडाउन 4.0 को सुझाव भेजने के लिए आम लोगों से भी राय मांगी थी। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल और कॉपलेक्स खोने के पक्ष में हैं तो कई लोगों ने फिलहाल ऐसा नहीं करने को कहा है।
कहा यह भी जा रहा है कि 18 मई से घरेलू विमान सेवाओं भी फिर से शुरू की जा सकती है। हालांकि विमानों की आवाजाही पहले चरण में कम होगी। परिस्थिति के हिसाब से इनपर आगे फैसला लिया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी ने 15 मई तक राज्यों के मुख्यमंत्री से लॉकडाउन 4.0 को लेकर सुझाव मांगे हैं जिसके बाद लॉकडाउन 4.0 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।