scorecardresearch

Coronavirus in India HIGHLIGHTS: 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए, 103 की मौत, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2700 के पार

वहीं, मुंबई के धारावी (एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी-झोपड़ी बस्ती वाला इलाका) में शुक्रवार को कोरोना के 84 नए केस सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1145 हो गए।

Coronavirus in India HIGHLIGHTS: 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए, 103 की मौत, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2700 के पार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो- एपी)

Coronavirus in India HIGHLIGHTS: भारत में कोरोनावायरस के मामले शनिवार तक 85 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही देश में 103 की मौत हुई है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2753 पर पहुंच गया है। देश में अब 52 हजार से भी ज्यादा एक्टिव केस हैं। भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 30 फीसदी से ज्यादा यानी करीब 30 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 2277 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।

Indian Railways IRCTC Special Trains List

देश में बिगड़ते इन हालात के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर देंगे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि महामारी के इस मुश्किल दौर में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। दोनों देश कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। हम दोनों इस अदृश्य दुश्मन को मिलकर हराएंगे।

Coronavirus in UP LIVE Updates

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 29 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 1068 लोगों की जान भी गई है। दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है। तीसरे नंबर पर करीब 10 हजार संक्रमितों के साथ गुजरात है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। गुजरात की 606 और चौथे नंबर पर दिल्ली की 123 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में सिर्फ 71 लोगों की ही जान गई है।

COVID-19 in Rajasthan LIVE Updates

शनिवार को ही भारत नए केसों के सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों में चीन और पेरू से आगे निकल गया। चीन और पेरू में कुल केसों की संख्या अभी 84 हजार से कुछ ज्यादा ही है। इन दोनों देशों में अब पहले के मुकाबले नए केसों में सिर्फ छिटपुट बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन भारत में हर दिन 3 से 4 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद भारत में डेथ रेट काफी कम है।

Live Blog

13:06 (IST)16 May 2020
बिहारः कोरोना के 46 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 1079 हुआ

बिहार में कोरोनावायरस के 46 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ अब राज्य में कोरोना प्रभावितों की संख्या 1079 पहुंच गई है। गौरतलब है कि बिहार में 78 फीसदी केस दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं।

12:36 (IST)16 May 2020
महाराष्ट्रः नागपुर से यूपी के लिए साइकिलों पर निकले प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन के चलते काम खो चुके प्रवासी मजदूर अब साइकिल से ही उत्तर प्रदेश में स्थित अपने घर निकल चुके हैं। साइकिल से बस्ती जा रहे मजदूरों में एक ने कहा, “हम अपने घर पहुंचना चाहते हैं। पहले हमने ट्रेन के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।”

12:01 (IST)16 May 2020
प्रवासियों की समस्या पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्या का मामला उठाया है। ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल के नोडल अफसरों ने प्रवासी मजदूरों को जानकारी साझा कर दी है, लेकिन झारखंड के अफसर अब तक संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दे पाए हैं, जिससे प्रवासियों को लौटाने में देरी हो रही है।

11:35 (IST)16 May 2020
तमिलनाडुः सरकारी शराब की दुकानों के बाहर सामान रखकर लोगों ने जगह फिक्स की

तमिलनाडु में सरकारी शराब की दुकानें खुलने के बाद से ही शराब खरीदने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। हालांकि, प्रशासन की सख्ती के बाद अब लोग सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर अपने सामान छोड़कर ही पहुंच रहे हैं। तिरुचिरपल्ली जिले में भी शराब की दुकानें खुलने के बाद ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

10:59 (IST)16 May 2020
बिहारः कोरोनावायरस के 78 फीसदी नए केस प्रवासी मजदूरों से फैले

3 मई से 15 मई तक बिहार में कोरोनावायरस के 501 नए केस सामने आए। इनमें से 391 मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े थे। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रवासी मजदूरों का नए केसों में 78 फीसदी का योगदान है। बताया गया है कि कुल संक्रमित पाए गए प्रवासी मजदूरों में 122 दिल्ली से लौटे हैंष इसके अलावा गुजरात से लौटे 105 और महाराष्ट्र के 77 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

10:30 (IST)16 May 2020
मालदीव से भारतीयों को लेकर निकला आईएनएस जलाश्व

मालदीव में फंसे भारतीयों को निकालने का दूसरा चरण जारी है। शनिवार को भारत का युद्धपोत आईएनएस जलाश्व 588 नागरिकों को लेकर मालदीव के माले पोर्ट से निकला। नौसेना के मुताबिक, शिप आज ही केरल के कोच्ची पोर्ट पर पहुंचेगा।

10:02 (IST)16 May 2020
उत्तर प्रदेशः कोरोनावायरस के चलते NPR का काम रुका

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का काम कुछ समय के लिए रोका जाएगा। बता दें कि देश में जनगणना के साथ ही एनपीआर का काम होना था। हालांकि, लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते इसे कुछ समय के लिए टाला गया है।

09:32 (IST)16 May 2020
20 लाख करोड़ के पैकेज पर आज वित्त मंत्री की चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 20 लाख करोड़ के पैकेज के ब्रेकअप पर चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एक दिन पहले ही उन्होंने किसानों से लेकर मत्स्य पालन के क्षेत्र तक में राहत का ऐलान किया था। साथ ही खेती से जुड़े कुछ कानूनों में संशोधन की बात भी कही थी।

08:59 (IST)16 May 2020
दिल्लीः गाजीपुर मंडी दो दिन बाद खुली, फिर दिखी लोगों की भीड़

दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी दो दिन की बंदी के बाद शनिवार को फिर खुल गई। बड़ी संख्या में लोग मंडी में जाते दिखाई दिए। हालांकि, कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के नियम का पालन होते नहीं दिखा। बता दें कि गाजीपुर मंडी के सचिव और उपसचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मंडी को दो दिन सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था।

08:28 (IST)16 May 2020
दिल्ली पुलिस की यूपी से अपीलः ट्रेन से पहुंचने वालों के लिए गाड़ियों का इंतजाम करें

स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू किए जाने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। हालांकि, यहां वाहन सेवा न मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों को पैदल ही अपने घरों की तरफ जाना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है। इनमें नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और 9 अन्य एसएसपी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाए।

07:59 (IST)16 May 2020
राजस्थानः जयपुर की कंपनी ने बनाए हेल्थ वर्कर रोबोट

जयपुर की एक कंपनी क्लब फर्स्ट ने कोरोनावायरस महामारी के बीच हेल्थ वर्कर रोबोट डेवलप किए हैं। कंपनी के एमडी भुवनेश मिश्र का कहना है कि ये रोबोट थर्मल स्क्रीनिंग कर सकते हैं। साथ ही यह ये भी पता लगा सकते हैं कि किसी शख्स ने मास्कर पहना है या नहीं। यह रोबोट 95 फीसदी मेड इन इंडिया हैं। यह दुनिया के पहले रोबोट हैं, जो स्पाइन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और खुद को बैलेंस कर सकते हैं। साथ ही यह अपना रास्ता भी खुद ही खोज सकते हैं, इसके लिए इन्हें मैग्नेटिक रास्ते की जरूरत नहीं है।

07:37 (IST)16 May 2020
दिल्ली में शुरू होनी चाहिए आर्थिक गतिविधियांः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री राजधानी में आर्थिक गतिविधियां चालू करना चाहते हैं। चौथे चरण के लॉकडाउन से पहले उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा। कहा कि कंटेनमेंट जोन्स में कोई राहत नहीं दी जाएगी, पर बाकी हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां चालू की जानी चाहिए। हो सकता है कि इससे कोरोना के मामले बढ़ जाएं, पर हमारे पास इससे निपटने के सभी बंदोबस्त हैं।

03:45 (IST)16 May 2020
कोविड-19 महामारी से आयी वित्तीय अड़चनों का सैन्य तैयारियों पर असर नहीं पड़ने देंगे : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि सेना उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं (क्रमश: चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं) पर अपनी युद्ध संबंधी तैयारियों पर कोरोना वायरस महामारी के कारण आयी वित्तिय अड़चनों का कोई प्रभाव नहीं पड़ने देगी। एक प्रमुख रक्षा थिंक-टैंक में बातचीत के दौरान जनरल नरवणे ने कहा कि सरकार की ओर से संदेश मिला है कि 2020-21 की पहली तिमाही में अपने खर्च को 20 प्रतिशत कम करें, और सेना अपनी क्षमताओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर इस आदेश का पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि खर्च कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें बड़े सैन्य अभ्यासों से बचना और सैनिकों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने पर पाबंदी शामिल है। सेना प्रमुख ने कहा कि एक साल में 250 से 300 बार तक सेना की इकाइयों और बटालियन को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है, ऐसे में सेना उनमें कमी करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक आवाजाही पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होते हैं। ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात इकाइयों या उग्रवाद से निपटने के लिये तैनात इकाइयों की आवाजाही जारी रहेगी। 

01:01 (IST)16 May 2020
केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों, आपात सेवा कर्मियों के लिए मेट्रो चलाने की केंद्र से मांगी अनुमति

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि सरकारी कर्मचारियों और आपात सेवा में जुटे कर्मचारियों के लिए 17 मई के बाद से दिल्ली में मेट्रो ट्रेनें चलाए जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्होंने सलाह दी है कि सैलून, सिनेमा हॉल, नाई की दुकानें और धार्मिक स्थलों को बंद रखा जाए।
इसबीच, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) आदेश मिलते ही परिचालन शुरू करने के लिहाज से तैयारियों में जुट गया है। मेट्रो यात्रियों के शरीर का तापमान जांचने, सीटों और प्लेटफॉर्म के फर्श पर दो गज की दूरी के संबंध में स्टीकर चिपकाने आदि में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में आज जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 123 हो गई है, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,895 पहुंच गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में 472 नये मामले आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक हैं।

23:33 (IST)15 May 2020
भारत ने कोविड-19 मरीजों की 85 हजार संख्या के साथ चीन को पीछे छोड़ा

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 85 हजार को पार कर गई। कश्मीर से केरल तक और कर्नाटक से बिहार तक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। इसी बीच, ऐसे संकेत हैं कि सोमवार से शुरू हो रहें लॉकडाउन के चौथे चरण में कई बड़ी छूट मिलेगी ताकि महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके।  देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से संक्रमितों की घोषित संयुक्त संख्या ने इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है।  चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वहां कोविड-19 के 82,933 मामले सामने आए थे।  चीन का वुहान शहर, जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई थी वहां कुछ नये मामले आए हैं। इसके बावजूद चीन में अब कोविड-19 के 100 से कम मरीज उपचाराधीन हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन में 4,633 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी जबकि 78,000 से अधिक लोगों संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। 

22:15 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कैदियों को मिलेगी 120 दिन की आपात छुट्टी

कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर जेलों में भीड़ कम करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कैदियों को एक बार में अधिकतम 120 दिन की आपात छुट्टी देगी। इससे पहले सजायाफ्ता कैदियों को अधिकतम 60 दिन की पैरोल पर रिहा किया जाता था, जबकि विचाराधीन कैदियों को अधिकतम 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाता था। यह भी कोविड—19 की महामारी के चलते इस साल 29 मार्च को बढ़ाकर लागू किया था।

मध्य प्रदेश जेल विभाग के उपसचिव मनोज खत्री द्वारा 13 मई को जारी आदेश में कहा गया है, ”महामारी के खतरे एवं प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थितियों की दशा में या किसी अन्य परिस्थिति में जो जेल के बंदियों की संख्या को तत्काल कम करने का समर्थन करती है, उपयुक्त मामलों में बंदी को एक बार में अधिकतम 120 दिवस के लिए आपात छुट्टी की पात्रता होगी।”

21:51 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: 5.80 लाख से अधिक लोगों की सर्जरी टलने की आशंका- अध्ययन

कोविड-19 महामारी की वजह से फैली अफरातफरी और अस्पतालों पर बोझ की वजह से भारत में पूर्व निर्धारित 5.80 लाख से अधिक लोगों की सर्जरी (शल्यक्रिया)या तो रद्द हो सकती है या उन्हें टाला जा सकता है। यह दावा एक अंतरराष्ट्रीय संकाय ने अपनी शोध में किया है। ब्रिटिश जर्नल ऑफ सर्जरी में प्रकाशित शोधपत्र में अनुमान लगाया गया है कि कोविड-19 चरम पर पहुंचने पर 12 हफ्तों की अफरा-तफरी से दुनियाभर में इस वर्ष दो करोड़ 84 लाख सर्जरी या तो रद्द की जा सकती हैं या उन्हें टाला जा सकता है। 

शोधपत्र के मुताबिक इससे मरीजों की समस्या का समाधान होने में लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा। कोविडसर्ज कैलबरैटिव’ नाम से यह अध्ययन 120 देशों के पांच हजार सर्जन (शल्यचिकित्सक) के नेटवर्क के जरिये किया गया। अध्ययन का नेतृत्व नौ देशों ब्रिटेन, बेनिन, घाना, भारत, इटली, मेक्सिको, नाइजीरिया, रवांडा, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने किया।

21:38 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: केंद्र के कदमों पर पीएम बोले- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को होगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार द्वारा शुक्रवार को उठाए गए आर्थिक कदमों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था, किसानों, मछुआरों, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र को लाभ होगा।

20:54 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: कोविड-19 से परिजन की मौत के बाद परिवार के नौ सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे के एक परिवार के नौ सदस्यों में शुक्रवार को कोविड​​-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक सप्ताह पहले परिवार के एक सदस्य की मृत्यु के बाद सभी की लार के नमूने लिए गये थे जिनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार परिजन की मौत के बाद जब शव परिवार वालों को सौंपा गया तब उन्होंने उससे प्लास्टिक को हटाकर अंतिम संस्कार किया। जबकि यह चिकित्सा प्रशासन के नियमों का उल्लंघन था।

उल्हासनगर नगर निगम के प्रवक्ता युवराज बडाने ने कहा, ‘आठ मई को इस परिवार के एक 50 वर्षीय सदस्य की मृत्यु हो गई थी। पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने अस्पताल से कहा था कि वे दाह संस्कार के दौरान सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे, जिसके बाद प्लास्टिक की चादर में लिपटे शव को उन्हें सौंप दिया गया। ‘ शव को घर ले जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने प्लास्टिक हटा कर शव का स्नान कराने जैसे अंत्येष्टि संबंधी कार्य किए।

20:49 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: दिल्ली में लॉकडाउन के उल्लंघन के लिये 2,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लॉकडाउन के उल्लंघन के 55 मामले दर्ज किये गए और 2,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा साझा किए गए आकंड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 51 मामले दर्ज किये गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत 2,068 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा 66 के तहत 100 वाहन जब्त किये गए हैं। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को 282 आवाजाही पास जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने घरों से निकले लोगों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किये गए हैं। दिल्ली पुलिस 24 मार्च से अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन के लिये 1,65,635 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। 

20:18 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: सेना भवन का एक हिस्सा सील, जवान संक्रमित

नई दिल्ली में भारतीय सेना के मुख्यालय का एक हिस्सा शुक्रवार को सील कर दिया गया। यह ऐक्शन एक जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिया गया है।  बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के हालात काफी बद्तर हैं। यहां पिछले 24 घंटे में ही 1602 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई।

19:57 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: सबसे अधिक कहां हुई कोरोना से मौतें

महाराष्ट्र में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी एक हजार से ज्यादा हो चुकी है। दूसरे नंबर पर गुजरात को पीछे कर तमिलनाडु पहुंच गया है, जहां एक दिन में 447 केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है। हालांकि, मौतों के आंकड़े पर बात की जाए, तो गुजरात में अब तक 586 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि तमिलनाडु में इतने केस पर सिर्फ 66 लोगों की जान गई है।

19:50 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मुंबई के अस्पताल भगवान भरोसे! बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर कर दिखाया हाल

महाराष्ट्र में लगातार बिगड़ते हालात के बीच अस्पतालों की स्थिति दिखाता एक वीडियो सामने आया है। इसे भाजपा के नेता राम कदम ने ट्वीट किया है। बताया गया है कि यह वीडियो मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल का है। वीडियो में कई मरीजों को अस्पताल की जमीन पर ही सोते और बैठे देखा जा सकता है। भाजपा नेता का आरोप है कि मरीजों के लिए अस्पताल में बेड नहीं मुहैया हुए, इसलिए उन्होंने फर्श पर ही बैठना पड़ा।

19:19 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: असम 2 हफ्ते और बढ़ाना चाहता है लॉकडाउन, केंद्र को लिखा खत

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने केंद्र को पत्र लिखकर लॉकडाउन को 18 मई से दो और हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है। सोनोवाल ने गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यों को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर शुक्रवार तक अपनी प्रतिक्रिया देनी थी और असम सरकार पहले ही अपने पक्ष से केंद्र को अवगत करा चुकी है।

उन्होंने कहा, “हमने केंद्र से लॉकडाउन को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने की अपील की है। हमने इस बारे में अपने विस्तृत विचार उन्हें पहले ही भेज दिए हैं।” सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने बंद के चौथे चरण में उन रियायतों पर भी अपने विचार रख दिए हैं जो वह राज्य के लिए चाहते हैं।

18:30 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: तबलीगी प्रकरण के समय 1640 विदेशी जमाती भारत में थे, 64 कोरोना संक्रमित पाए गए: जमीयत

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शुक्रवार ने कहा कि उसकी ओर से एकत्र किए गए आंकड़े के मुताबिक, तबलीगी जमात प्रकरण के समय देश में कुल 1640 विदेशी जमाती मौजूद थे जिनमें से 64 ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तथा दो की मौत हुई। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के अनुसार, मार्च महीने के आखिर में तबलीगी जमात प्रकरण के बाद , मुस्लिम संगठन ने अपने पदाधिकारियों और विभिन्न देशों के दूतावासों-उच्चायोगों की मदद से तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का ब्यौरा एकत्र किया।

18:29 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: औंरगाबाद शहर में रविवार तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में सम-विषम योजना लागू थी, जिसके तहत दुकानें विषम तारीख पर बंद रहती हैं और सम तारीख पर कुछ घंटे के लिए खुलती हैं। औरंगाबाद नगर निगम आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने बताया कि संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर ने इस योजना को निलंबित करने का निर्णय किया है। पांडे ने ट्वीट किया कि रविवार रात तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा और कार्यस्थल पर जाने के लिए मुहैया कराए गए ‘पास’ भी 17 मई तक रद्द कर दिए जाएंगे। इस दौरान केवल दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी।

17:46 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: सीतारमण ने एक लाख करोड़ रुपये के कृषि ढांचागत सुविधा कोष की घोषणा की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कृषि उपज के रखरखाव, परिवहन एवं विपणन सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कषि ढांचागत सुविधा कोष की घोषणा की। वित्त मंत्री ने यहां आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि इस कोष का इस्तेमाल शीत भंडारगृह, कटाई के बाद प्रबंधन ढांचे पर किया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों (एमएफई) को संगठित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना की भी घोषणा की।

यह योजना दो लाख एमएफई की मदद के लिए शुरू की जाएगी। इसके तहत क्लस्टर आधारित रुख अपनाया जाएगा। मसलन उत्तर प्रदेश के लिए आम, बिहार में मखाना, जम्मू-कश्मीर में केसर, पूर्वोत्तर के लिए बांस, आंध्र प्रदेश के लिए लाल मिर्च जैसे क्लस्टर बनाने की सुविधा के लिये इस कोष इस्तेमाल किया जायेगा। समझा जाता है कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने की वजह से इस कोष के जरिये नए बाजारों को भारतीय उत्पादों का निर्यात किया जाएगा।

17:28 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त में 11 ऐलान, कृषि और पशुपालन पर केंद्र ने दिया जोर

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने शुक्रवार को 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया। केंद्र ने पैकेज के इस हिस्से में खेती-किसानी और इससे जुड़े क्षेत्रों पर जोर देते हुए कुल 11 ऐलान किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये की कृषि उपज की खरीद की गई। उनके मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये की कृषि उपज की खरीद की गई।

16:39 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: हर्ले डेविडसन ने शुरू की मोटरसाइकिल की होम डिलिवरी

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हर्ले-डेविडसन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन के मद्देनजर मोटरसाइकिल की सीधी घर पर आपूति करने की सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह वारंटी सेवाओं के समाप्त होने की समयसीमा को बढ़ाने के साथ ही बाइक की होम डिलिवरी शुरू की है। कंपनी ने कहा, “इससे ग्राहकों को एच-डी डॉट कॉम पर हर्ले-डेविडसन के विभिन्न मॉडल को देखने के बाद डीलर लोकेटर के माध्यम से नजदीकी डीलर से संपर्क करने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद ग्राहक डीलर के साथ खरीद एवं भुगतान के बारे में बातें कर सकते हैं। डीलर स्टोर से 40 किलोमीटर के दायरे में होम डिलिवरी नि:शुल्क होगी। इस दायरे से बाहर की होम डिलिवरी पर प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त शुल्क देना होगा।’’

16:35 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों को राहत देने पर ध्यान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों को राहत देने पर ध्यान दिया जायेगा। लॉकडाउन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये की कृषि उपज की खरीद की गई।

16:31 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: हर्षवर्धन ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों से तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित करने की अपील की

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित करने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने की अपील की है। सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को लिखे पत्र में हर्षवर्धन ने कहा कि धूम्ररहित तंबाकू खाने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत होती है और इससे कोविड-19, टीबी, स्वाइन फ्लू, इन्सेफ्लाइटिस आदि फैलने का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘ धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों से अस्वच्छ वातावरण पैदा होता है और बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता है। खुदरा दुकानें, जहां यह धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों की बिक्री होती है, वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं और इससे भी कोविड-19 फैलने का खतरा बढ़ता है।’’ केन्द्रीय मंत्री ने 11 मई को लिखे पत्र में तंबाकू के उपयोग को विश्व स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है।

16:13 (IST)15 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वायरस के संभावित वाहक हो सकते हैं मोबाइल- डॉक्टर पायल बनर्जी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर के चिकित्सकों के एक समूह ने कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संस्थानों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी की अनुशंसा करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे उपकरण वायरस के वाहक हो सकते हैं और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित कर सकते हैं। बीएमजे ग्लोबल हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक लेख में डॉक्टरों ने कहा कि मोबाइल फोन की सतह एक विशिष्ट “उच्च जोखिम” वाली सतह होती है जो सीधे चेहरे या मुंह के संपर्क में आती है, भले ही हाथ अच्छे से धुले हुए क्यों न हों।

उन्होंने यह भी कहा कि एक अध्ययन के मुताबिक, कुछ स्वास्थ्यकर्मी हर 15 मिनट से दो घंटे के बीच अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और सीडीसी जैसे विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों की तरफ से कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश हैं जिनमें बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपाय निहित हैं। 

15:29 (IST)15 May 2020
दिल्लीः परिवहन मंत्री बोले- DMRC मेट्रो चलाने के लिए तैयार, केंद्र लेगा फैसला

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) मेट्रो चलाने के लिए तैयार है। इसका अंतिम फैसला केंद्र सरकार को ही करना होगा। हर स्टेशन में अच्छे से थर्मल चेकिंग होगी, ठीक से सैनिटाइजेशन होगा और करेंसी के लेनदेन को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। गहलोत ने कहा कि अगर किसी स्टेशन पर भीड़ जुटती है, तो वहां लोगों की एंट्री बैन कर दी जाएगी। सिर्फ मेन स्टेशनों को ही खोला जाएगा, ताकि मैनपावर का सही ढंग से इस्तेमाल किया जा सके।

15:14 (IST)15 May 2020
राजस्थानः 154 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 4688 हुआ

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। शुक्रवार को 154 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 4688 पहुंच गई है। आज सबसे ज्यादा 48 केस कोटा से आए हैं। इसके अलावा उदयपुर से 38 नए मामले, जयपुर से 11, जोधपुर से 12 और पाली से 13 केस आए हैं।

14:47 (IST)15 May 2020
महाराष्ट्रः कोरोना से 112 अफसरों समेत 1061 पुलिसकर्मी संक्रमित

कोरोना के बढ़ते मामलों का सबसे ज्यादा खतरा अब पुलिसकर्मियों पर मंडराता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में ही राज्य में 60 पुलिसवालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 112 अधिकारी भी शामिल हैं। अब तक 9 पुलिसकर्मियों की कोरोना से जान गई है, जबकि 174 ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं।

14:16 (IST)15 May 2020
कर्नाटकः मैंगलोर में प्रवासी श्रमिकों का प्रदर्शन, झारखंड सरकार से की ट्रेन भेजने की मांग

कर्नाटक के मैंगलोर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर टाउन हॉल के बाहर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए। इन मजदूरों ने झारखंड सरकार से राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेन मुहैया कराने की मांग की। प्रदर्शनों के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिना मुंह ढके ही दिखाई दिए।

13:54 (IST)15 May 2020
भारतीयों को लाने मालदीव पहुंचा आईएनएस जलाश्व

भारत का युद्धपोत आईएनएस जलाश्व मालदीव में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एक बार फिर माले के बंदरगाह पर पहुंच गया है। नौसे का यह शिप आज ही लोगों को लेकर निकलेगा और केरल स्थित कोच्ची बंदरगाह पहुंचाएगा।

13:13 (IST)15 May 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के लिए किए गए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के ऐलान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंसों का सिलसिला जारी है। वित्त मंत्री आज शाम 4 बजे एक बार फिर अलग-अलग सेक्टर्स के लिए पैकेज के ब्रेकआउट पर जानकारी देंगी। बता दें कि इससे पहले वे लिक्विडिटी, MSME, गरीब-मजदूरों के लिए वित्तीय सहायता और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कई घोषणाएं कर चुकी हैं।

12:56 (IST)15 May 2020
महाराष्ट्रः नागपुर में शराब की दुकानें खुलीं, सख्ती से हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। दुकान खुलने के साथ ही प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कड़े इंतजाम किएं। उन्हें दूर रखने के लिए बांस की बल्लियां लगाई गई हैं। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर रविंद्र ठाकरे के मुताबिक, अभी सिर्फ गांव और महानगरपालिका के इलाकों में ही शराब बेचने की इजाजत है।

12:32 (IST)15 May 2020
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय में मंत्री समूह की बैठक

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक स्वास्थ्य मंत्रालय में हो रही है। इसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 15-05-2020 at 08:21 IST
अपडेट