कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को विश्वविद्यालयों से कहा कि नए छात्रों के लिए सितंबर से तथा पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगस्त से शैक्षिक सत्र शुरू किया जा सकता है। आयोग ने परीक्षाओं और शैक्षिक कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देश में कहा है कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है। यूजीसी ने कहा है, ‘‘बीच के सत्र के छात्रों को पूर्व और मौजूदा सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे। जिन राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य हो चुकी है वहां जुलाई के महीने में परीक्षाएं होंगी। ’’
Follow Jansatta Covid-19 tracker
आयोग ने कहा है, ‘‘एमफिल, पीएचडी छात्रों को छह महीने का और समय मिलेगा और साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा। ’’ आयोग ने स्पष्ट किया है कि दिशा-निर्देश एक परामर्श की तरह है और विश्वविद्यालय कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर विचार करते हुए अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं । देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,008 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,787 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में ही देश में 73 लोगों की मौत हो गई। यह देश में एक दिन में जान गंवाने वालों की सबसे बड़ी संख्या है।
बिहार से जुड़ी कोरोना की सभी खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आंकड़ों के मुताबिक, 20 रेड जोन जिलों में ही देश के कोरोनावायरस के 60 फीसदी से ज्यादा मामले हैं। 3 मई को देशव्यापी लॉकडाउन हटाने में यह डेटा गृह मंत्रालय के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। खास बात यह है कि ऑरेंज जोन वह है, जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया केस नहीं आया है। जबकि ग्रीन जोन वह हैं, जहां पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ।
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए | इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए
चंडीगढ़ में बुधवार को 12 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हो गई। चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि राज्य में कर्फ्यू दो सप्ताह के लिये बढ़ा दिया है, ऐसे में वह तीन मई को सभी पक्षकारों के साथ चर्चा के बाद कर्फ्यू पाबंदियां लगाने पर विचार करेगा। प्रशासन द्वारा जारी चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया है कि चंडीगढ़ में संक्रमित पाए गए लोगों में से नौ लोग बापू धाम कॉलोनी के आसपास रहते हैं, जहां पहले से ही संक्रमित लोग रह रहे हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 से पैदा हुए हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहेंगे क्योंकि इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के लौटने की संभावना है। पटनायक ने कहा कि अगर लोग राज्य सरकार के साथ सहयोग और उसके दिशा-निर्देशों का पालन करें, तो ओडिशा कोरोना वायरस को रोकने में इतिहास रच सकता है।
कोविड-19 के चलते जनपद गौतमबुद्ध नगर में लागू धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बुधवार को 17 मामले दर्ज कर 72 लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 की वजह लागू धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज किए गए और 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने 579 वाहनों की जांच कर 167 वाहनों का चालान काटा और दो वाहन जब्त किए गए। इसके साथ ही आकस्मिक सेवाओं से जुड़े 12 वाहनों का परमिट जारी किया गया।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार को कोविड-19 कू त्वरित जांच (रैपिड टेस्ट) के लिए दक्षिण कोरिया की एक कंपनी द्वारा तैयार किट का उपयोग करने की खातिर केंद्र की अनुमति मिल गयी है। राज्य सरकार को एक हफ्ता पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी एसडी बायोसेंसर से 25,000 रैपिड टेस्ट किट की पहली खेप मिली। भारत ने पिछले हफ्ते दो चीनी कंपनियों से पांच लाख रैपिड जांच किट खरीदी थी और उन्हें कई राज्यों में वितरित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत की और कोविड-19 की स्थिति एवं इस महामारी से मुकाबले के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग के रास्तों पर चर्चा की । मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें एवं बांग्लादेश के लोगों को रमजान के पवित्र महीने पर शुभकामनाएं दी ।’’ उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 की स्थिति के साथ इस बारे में भी चर्चा की कि भारत एवं बांग्लादेश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में किस प्रकार से सहयोग कर सकते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में बने रहेंगे । ’’
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को देश में जारी लॉकडाउन की स्थिति पर एक व्यापक समीक्षा बैठक की। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक लॉकडाउन के कारण स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है। इन लाभों पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए लॉकडाउन दिशानिर्देशों पर 3 मई तक सख्ती से निगरानी रखी जानी चाहिए।
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन का पालन कराने का कोलकाता के लोगों ने अपना ही अनोखा तरीका निकाल लिया है.... यहां गब्बर सिंह की वेशभूशा में एक शख्स ‘‘ घर चला जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा ’’ चिल्लाता हुआ लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर आगाह करता नजर आ रहा है। गब्बर सिंह बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ का एक मशहूर किरदार है।
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 14 नये मामले आये जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 344 हो गयी है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है और यहां अब तक 18 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया, ‘‘धारावी में नये मामले 90 फुट रोड एवं 60 फुट रोड, माटुंगा लेबर कैंप, कोलिवाड़ा, कुट्टीवाड़ी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप और कुंची कुरवे नगर से आये हैं ।’’ बृहन्मुंबई नगर निगम ने अब तक धारावी में 70 हजार लोगों की चिकित्सकीय जांच की है ।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इलाज के बाद 39 और मरीजों ने इस महामारी को बुधवार को मात दे दी। अधिकारियों ने बताया कि निजी क्षेत्र के श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) से 38 लोगों और शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय से एक व्यक्ति को छुट्टी दी गयी। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद कोरोना वायरस के ये सभी 39 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। इसके बाद जिले में इस महामारी को हराने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 216 पर पहुंच गयी है।
चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए ‘आक्रामक’ जांच ही एकमात्र जरिया है। छाबड़ा ने यहां कहा, ‘‘सामुदायिक स्तर पर जांच के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने अब तक कोई ठोस रणनीति नहीं तैयार की है । यही कारण है कि पिछले दो दिन में शहर में 20 मामले सामने आए हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के मरीजों का पता लगाने, उनको पृथक-वास में भेजने और उपचार करने के लिए आक्रामक जांच ही एकमात्र रास्ता है।’’
मोबाइल फोन के डेटा की मदद से लोगों की कुल गतिविधियों का पता लगाकर कोविड-19 संक्रमण के फैलने का लगभग दो हफ्ते पहले अनुमान लगाया जा सकता है। ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित शोध में कोविड-19 फैलने के शुरुआती चरण में, जनवरी 2020 में चीन के वुहान से बाहर गए लोगों के बारे में पता लगाया गया कि कितने लोग कहां-कहां गए और इस पर विश्लेषण किया गया। येल विश्वविद्यालय के निकोलस क्रिस्टाकिस समेत अन्य वैज्ञानिकों के मुताबिक महामारी बने जा रहे किसी भी रोग के स्थानीय स्तर पर फैलने की वजह लोगों की आवाजाही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कोरोना संक्रमण की अधिकता वाले दिल्ली सहित अन्य इलाकों में जारी संक्रमण रोधी अभियान से जुड़े चिकित्सा कर्मियों से राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स की टेलीमेडिसिन सेवा का अधिकतम सहयोग लेने को कहा है।
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए बैम्बूफ्लैट इलाके के पुलिस रेडियो ऑपरेटर समेत चार लोग ठीक हो गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी दो बार जांच की गई और दोनों की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के रेडियो ऑपरेटर और उसके परिवार को जीबी पंत अस्पताल से सरकारी अतिथि गृह में बनाए गए पृथक-वास में भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। तीनों व्यक्ति सप्तसागर दवा मंडी के पहले संक्रमित पाए गए व्यापारी के संपर्क में आए थे। इनमें महमूरगंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसायी हैं, 25 वर्षीय दूसरे संक्रमित व्यक्ति की दुकान और संक्रमित व्यापारी की दुकान आसपास है तथा 29 वर्षीय तीसरा संक्रमित व्यक्ति सप्त सागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाला कर्मचारी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अब वाराणसी में संक्रमण के 52 मामले हो गए हैं।
दुनियाभर में कोरोनावायरस संकट शुरू होने के बाद से ही लाखों की संख्या में भारतवासी विदेशी जमीनों पर फंसे हैं। इनमें बड़ी संख्या खाड़ी देशों में रहने और काम करने वाले भारतीयों की हैं। सरकार ने हाल ही में कहा था कि वह इन नागरिकों को निकालने पर योजना बना रही है। अब भारतीय नौसेना दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए आगे आई है। सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि भारतीय नेवी अपनी लैंडिंग प्लेटफॉर्म वाले वॉरशिप INS जलश्व और दो मगर क्लास के वॉरशिप को खाड़ी देशों में फंसे नागरिकों को लाने के लिए तैयार कर रही है।
विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के अधिक मामलों वाले जिलों में तैयारियों का जायजा लेने वाली केंद्रीय टीमों के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण पर काबू के उपायों को उचित तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इन केंद्रीय टीमों को ऐेसे जिलों में तैयारियों की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया था जहां कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की सहायता और समीक्षा के लिए छह उच्च-स्तरीय टीमों का गठन किया था।
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए तबलीगी जमात के लोगों को जिम्मेदार ठहराने के साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से भी सवाल किया कि क्या उसका गृह और विदेश मंत्रालय सोया हुआ था? झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को यहां ‘पीटीआई भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे लिये मां भारती सबसे पहले है, बाद में बाकी दुनिया है। अतः जो गलत है, उसे गलत ही कहूंगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार को बताना होगा कि आखिर तबलीगी जमात के सैकड़ों लोग दुनिया भर से नयी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कैसे पहुंचे?
भारत में कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर लगाए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ाई गई है। सरकार की तरफ से 15 अप्रैल के बाद चिन्हित किए गए 177 हॉटस्पॉटों की संख्या अब घटकर 129 पहुंच गई है। वहीं, कम खतरे वाले ऑरेंज जोनों की संख्या अप्रैल 15 के 207 से बढ़कर 250 हो गई है।
राजस्थान में कोरोनावायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 2393 पहुंच गई है। अब तक कुल 52 लोगों की मौत हुई है। ववहीं 781 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। यहां बक्सर में आज 12 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब 378 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य में कुल 122 पॉजिटिव केस हैं। तीनों नए केस पश्चिम बंगाल से लौटे लोगों में पाए गए हैं। हालांकि, उनमें अभी तक संक्रमण के लक्षण नहीं देखे गए हैं।
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। इंदौर में मंगलवार को राज्य मे 94 नए संक्रमण के केस आए। इसी के साथ शहर में अब तक 1466 लोग पीड़ित हैं। इंदौर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (सीएमएचओ) डॉक्टर प्रवीन जदिया ने बताया कि जो भी पॉजिटिव मरीज बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा, जबकि गंभीर बीमारों को अस्पताल में स्पेशल केयर में।
उत्तर प्रदेश का आगरा शहर कोरोनावायरस का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां बुधवार को 21 नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में पीड़ितों की संख्या 425 हो गई है। आगरा के जिलाधिकारी के मुताबिक, अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। 69 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
हरियाणा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है। हालांकि, यहां 224 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। यानी हरियाणा का रिकवरी रेट बाकी सभी राज्यों से काफी बेहतर है। राज्य में अभी सिर्फ 81 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं 3 लोगों की संक्रमण से जान गई है।
कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर चेन्नई में अब दुकान खुलने का समय बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री पलानिसामी ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया। उन्होंने बताया कि राज्य में आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए 30 अप्रैल से सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी। 1 मई से इनका समय कम कर सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया जाएगा।
कर्नाटक में कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को 532 पहुंच गई। 28 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर 29 अप्रैल रात 12 बजे तक राज्य में 9 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक कुल 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि 215 डिस्चार्ज भी हुए हैं।
कोरोनावायरस संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मांग की है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा रद्द की जाएं और बच्चों को इंटरनल एग्जाम के आधार पर पास किया जाए। सिसोदिया ने कहा है कि अगले साल के सिलेबस को भी 30 फीसदी तक कम किया जाए। इसके अलावा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम को भी घटे हुए सिलेबस के आधार पर ही कराया जाए।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 73 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 29 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1332 तक पहुंच गई है। कुल 31 लोगों की मौत हुई है, जबकि 287 डिस्चार्ज किए गए हैं। हालांकि, 24 घंटे में कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में जो भी कोरोनावायरस के मरीज बिना लक्षण के या हल्के लक्षण वाले हैं उन्हें घर में ही 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। साथ ही घर में ही उनका उपचार होगा। ऐसे मरीजों को अस्पताल लाने की जरूरत नहीं है। जैन ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्लाज्मा थैरेपी को तकनीकी बताया है। अभी यह प्रायोगिक स्टेज पर है। जिन्हें इसे इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है वे इसका प्रयोग न करें। दिल्ली को यह अनुमति केंद्र से ही मिली है।
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 विक्रेताओं को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली नॉर्थ के डीएम दीपक शिंदे ने कहा कि पीड़ित मंडी से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं। हम उनके संपर्क में आए लोगों की खोज कर रहे हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिसामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने बुधवार को सभी जिलों के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टरों के साथ कोरोनावायरस से पनपे हालातों पर चर्चा की। गौरतलब है कि देश में 3 मई को लॉकडाउन खत्म होना है। इसे देखते हुए सभी राज्य अर्थव्यवस्था शुरू करने की अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फरीदाबाद प्रशासन ने 12 बजे से दिल्ली से लगी सीमा को सील करने का फैसला किया है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही की छूट होगी। इसके चलते दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर बुधवार सुबह से ही भीड़ लग गई। यहां वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गईं।
राजस्थान में आज कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में पीड़ितों की संख्या 2383 पहुंच गई है है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए केसों में से 11 अजमेर से, 5 जयपुर से और उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 नए मामले हैं।
ओडिशा के भुवनेश्वर में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे एक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमितों की संख्या 119 पहुंच गई है। बुजुर्ग के संपर्क में आने वालों की तलाश जारी है।
उत्तराखंडः हरिद्वार में कोरोनावायरस पर सर्वे करने गई मेडिकल टीम पर हमला
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित माखनपुर गांव में मंगलवार को सर्वे के लिए पहुंची एक मेडिकल टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। एसएसपी ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। वहीं, सर्वे टीम का हिस्सा रही एक आशा वर्कर ने बताया कि पूरे गांव से डेटा जुटाने के बाद जब वे आखिरी घर में गए, तो उनसे सभी नाम काटने के लिए कहा गया। उस घर की महिला ने आशा कार्यकर्ताओं से रजिस्टर छुड़ाकर खुद ही सारे नाम काट लिए और पन्ने फाड़ दिए। हमले में स्वास्थ्यकर्मियों को चोटें आई हैं।
महाराष्ट्र के पुणे में पिछले दो दिन में 8 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। पुणे के जॉइंट कमिश्नर रविंद्र शिश्वे के मुताबिक, पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले करीबियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। कुछ अन्य जगहों पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों का टेस्ट भी किया गया है, अच्छी बात यह है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दिल्ली की आजादपुर सब्जी और फल मंडी के बाहर बुधवार सुबह भी सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे। यहां लोगों की भीड़ के बीच वाहनों की भी लंबी कतारें देखी गईं। लॉकडाउन के बीच लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी जागरुकता नहीं दिखी। दूसरी तरफ ओखला सब्जी मंडी में भी आवश्यक सामान खरीदने वालों की भीड़ रही।
चारधामों में से एक केदारनाथ मंदिर के पट बुधवार सुबह 6:10 बजे खोले गए। हालांकि, लॉकडाउन के चलते मंदिर में अभी दर्शन की मनाही है। ऐसे में मंदिर में पूजा के लिए सिर्फ पुजारी और प्रशासन के लोग ही नजर आए।
हरियाणा के फरीदाबाद में अब स्थानीय प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों से आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी है। फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल ने इस सिलसिले में नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे से सिर्फ डॉक्टर, पैरामेडिक स्टाफ, पुलिस और बैंक के कर्मचारी ही आईडी दिखाकर फरीदाबाद की सीमा से आवाजाही कर पाएंगे।