तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी करना बदस्तूर जारी है। खबर आयी है कि दिल्ली के नरेला में बनाए गए क्वारेंटिन सेंटर में तब्लीगी जमात के लोगों को रखा गया है। वहां दो लोगों ने सेंटर के कॉरिडोर में शौच कर दिया। हालांकि अभी तक उनके ऐसा करने की वजह नहीं पता चली है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब स्वास्थ्यकर्मी भी इसका शिकार बन रहे हैं। मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल के 26 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इसी अस्पताल के 26 स्वास्थ्यकर्मी पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसके बाद अस्पताल में 52 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।

Coronavirus in India LIVE Updates: Active Cases, Deaths, Recovered 

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथक वास में रखा गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाणा के पांच गांवों को सील कर दिया गया है और सदस्यों को पृथक वास में रखा गया है क्योंकि तबलीगी जमात के सदस्य वहां ठहरे थे। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 सदस्यों को अभी तक कालीसूची में डाला जा चुका है।

India COVID -19 Cases Latest Update: Read Here

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

09:16 (IST)07 Apr 2020
महाराष्ट्र सीएम के आवास के आसपास का इलाका सील किया गया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को उक्त सूचना देने हुए कहा कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्ति वहां चाय की दुकान लगाता है। उसके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर, उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।’’ मामले के सामने आने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। 

08:52 (IST)07 Apr 2020
कोरोना वायरस के चलते बुजुर्गों को ज्यादा खतरा

कोरोना वायरस के संक्रमण ने भारत में अभी तक अधिकतर बुजुर्ग मरीजों को अपना शिकार बनाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 63 प्रतिशत मौत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के मरीजों की हुई है। वहीं 40 प्रतिशत से कम उम्र के मरीजों की मौत का प्रतिशत सिर्फ 7 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों में दो तिहाई पुरुष शामिल हैं।

08:27 (IST)07 Apr 2020
लॉकडाउन उल्लंघन पर असम सरकार सख्त, 1185 लोगों को किया गिरफ्तार

असम सरकार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपट रही है। असम के एडीजीपी ने बताया कि अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 504 केस दर्ज किए गए हैं और 1182 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

08:13 (IST)07 Apr 2020
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के डॉक्टर और नौ पैरामेडिकल कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में सोमवार को डॉक्टर और नौ पैरामैडिकल र्किमयों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद इस सरकारी अस्पताल में संक्रमण के मामलों की संख्या 18 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के 24 स्वास्थ्य कर्मचारियों को घर में पृथक रहने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार को दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में एक डॉक्टर और नौ पैरामैडिकल र्किमयों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इस अस्पताल में संक्रमण के मामलों की संख्या 18 हो गई है।’’ हाल ही में अस्पताल के एक डॉक्टर और सात स्वास्थ्यर्किमयों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

07:51 (IST)07 Apr 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कांग्रेस ने कई जिलों में शुरू की सांझी रसोई

कोरोना वायरस महामारी में आम लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित प्रदेश के कई जिलों में सांझी रसोई की सोमवार को शुरुआत की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार (लल्लू) ने बताया कि छह अप्रैल से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने मुख्यालय से सांझी रसोई घर की शुरुआत की। इसे प्रदेश के कई जिलों वाराणसी, फतेहपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर, नोएडा और बुलंदशहर में भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की देखरेख में पूरे प्रदेश में राहत कार्य चल रहा है।

06:07 (IST)07 Apr 2020
मोदी ने की जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, उम्मीद है कि आपको जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और आप पहले की तरह स्वस्थ हो जाएंगे।’’ गौरतलब है कि जॉनसन ने ट्वीट किया था कि चिकित्सक की सलाह पर वह कुछ टेस्ट कराने अस्पताल गए थे क्योंकि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ठीक हूं और अपनी टीम के संपर्क में हूं। हम इस वायरस से लड़ने और सबको सुरक्षित रखने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं।’’ 

05:30 (IST)07 Apr 2020
मुंडा ने मंत्रिमंडल के फैसलों का स्वागत किया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गये दो महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया है जिनमें सांसदों के वेतन में तीस प्रतिशत कटौती और सांसद विकास निधि को दो वर्षों के लिए स्थगित करने का निर्णय शामिल है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती होगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अध्यादेश लाने का निर्णय हुआ है। सरकार ने दो वर्षों यानी वर्ष 2020-21और 2021-22 तक के लिए सांसद निधि को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब प्रत्येक सांसद की दो वर्ष की निधि यानी 10 करोड़ की राशि कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संसाधन जुटाने में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही निर्णय वर्तमान स्थितियों में राहत कार्यों के लिए मददगार होंगे।

05:18 (IST)07 Apr 2020
मुंबई में बाइक सवार ने मणिपुरी महिला पर थूका

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में सोमवार को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने एक मणिपुरी महिला पर उस वक्त थूक दिया जब वह सड़क पर पैदल जा रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना तब हुई जब 25 वर्षीय महिला अपने एक मित्र के साथ मिलिट्री कैंप की तरफ जा रही थी जहां जरूरी सामान वितरित किए जा रहे थे। महिला ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि बाइकर ने अपना मास्क हटाया और थूक कर भाग गया। वकोला थाने के एक अधिकारी ने महिला की शिकायत का हवाला देते हुए कहा, "इस तरह की हरकत से मुझे कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है। मैं बाइक का पंजीकरण नंबर नोट नहीं कर सकी।" पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

23:24 (IST)06 Apr 2020
कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए लोगों से ‘‘लंबी लड़ाई’’ लड़ने के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए सोमवार को अपने मंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर निकलने और घातक महामारी के आर्थिक प्रभाव पर लगाम लगाने के लिए योजनाएं बनाएं। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने की योजनाएं भी बनाई जाएं।

23:11 (IST)06 Apr 2020
पीडीएस लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरण के लिए पर्याप्त स्टॉक भेजा गया

कोरोना वायरस से जुड़े संकटों के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत खाद्यान्न के मुफ्त वितरण के लिए राज्यों को पर्याप्त मात्रा में अनाज भेजा जा चुका है। इसके योजना के तहत करीब 81 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों मुफ्त राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। इसके तहत अगले तीन माह तक प्रति कार्ड धारक प्रतिमाह 5 किलो अनाज और प्रति परिवार एक किलो दाल दी जाएगी।

22:57 (IST)06 Apr 2020
सुरक्षा उपकरणों से संबंधित मुद्दे उठाने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा : आरडीए

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट चिकित्सक संघ (आरडीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वास्थ्यकर्मियों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने की बात कही है। आरडीए ने लिखा है कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पेशेवरों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), कोविड-19 जांच किट और पृथक वास की सुविधाओं की उपलब्धता से संबंधित मुद्दे उठाने को लेकर निशाना बनाया जा रहा है।

22:39 (IST)06 Apr 2020
कोरोना वायरस का निदान तलाशने के लिये 10 अप्रैल से आनलाइन सम्मेलन

कोरोना वायरस महामारी से भारत के समक्ष कौन से चुनौतियां खड़ी होने वाली है और उनका निदान क्या हो सकता है। इस बारे में अमेरिका के सिलाकॉन वैली स्थित एक न्यास ने दस अप्रैल को कोड- 19 नाम से 72 घंटे तक चलने वाला आनलाइन सम्मेलन आयोजित किया है। फाउंडेशन की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस हैकाथॉन में 3,000 से अधिक शोधकर्ता, विचारक भागीदारी करेंगे।

22:20 (IST)06 Apr 2020
कोरोनाः डॉक्टर पर पड़ोसियों ने किया हमला, एनसीडब्ल्यू ने लिया मामले का संज्ञान

सूरत में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए उनके समीप रहने के कारण एक महिला डॉक्टर को कथित तौर पर परेशान किए जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गुजरात पुलिस को विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। सूरत के सरकारी अस्पताल में काम करने वाली एक डॉक्टर पर उसके पड़ोसियों द्वारा किए गए हमले का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। मामले की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू ने गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा को इसकी जांच करने के लिए पत्र लिखा है।

21:51 (IST)06 Apr 2020
दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 191 मामले दर्ज

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 191 मामले दर्ज किए गए और 3,728 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सोमवार अपराह्न पांच बजे तक 191 मामले दर्ज किए गए।

21:26 (IST)06 Apr 2020
ममता ने भाजपा आईटी सेल पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा के आईटी सेल पर निशाना साधते हुए कोविड-19 के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही मुख्यमंत्री ने संकट की इस घड़ी में 'ओछी राजनीति' से बचने को कहा। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल सरकार पर कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया था।

21:03 (IST)06 Apr 2020
कोरोना वायरस को लेकर नहीं थम रहा फोन कॉल का सिलसिला

कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए लोग हर प्रकार का एहतियात बरत रहे हैं लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके मन में तरह-तरह के प्रश्न हैं और इनके उत्तर जानने के लिए वे चिकित्सकों से और अस्पतालों के हेल्प लाइन नंबर पर फोन करके अपनी शंकाओं का समाधान कर रहे है। परेशान लोगों के प्रश्न इस प्रकार हैं...‘‘अगर मुझे कोरोना वायरस संक्रमण हुआ तो क्या मेरे बच्चे भी इसकी चपेट में आ जाएंगे?

20:43 (IST)06 Apr 2020
कोरोना वायरस :मुकेश अंबानी की संपत्ति दो महीने हर रोज औसतन 30 करोड़ डॉलर गिरी

कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में मची उथल पथल का असर देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बाजार हैसियत पर भी पड़ा है। पिछले दो माह में उनकी संपत्ति में 28 प्रतिशत यानी 19 अरब डॉलर की कमी आयी है। हिसब लगाएं तो यह गिराव हर रोज औसतन 30 करोड़ डॉलर बैठती है।

20:14 (IST)06 Apr 2020
लॉकडाउन के कारण गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों के रूस में होने वाली ट्रेनिंग रुकी

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों के रूस में होने वाले प्रशिक्षण को फिलहाल रोका गया। यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्र के हवाले से दी।

19:54 (IST)06 Apr 2020
कोविड-19 के दौरान मामलों की वाीडियो कांफ्रेन्सिंग से सुनवाई के बारे में दिशानिर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश भर में सभी अदालतों के लिये न्यायिक कार्यवाही के लिये व्यापक रूप से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के इस्तेमाल के बारे में सोमवार को कई दिशा निर्देश जारी किये। न्यायालय ने कहा कि इस महामारी के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये वकीलों और वादकारों के एकत्र होने को रोकना जरूरी है।

19:27 (IST)06 Apr 2020
इंटरनेट ने लॉकडाउन में कामों को बनाया आसान

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। ऐसे में आम लोगों, खासकर शहर में रहने वालों के कामों को इंटरनेट ने काफी हद तक आसान बना दिया है। इंटरनेट की मदद से लोग घर से ही काम कर पा रहे हैं। बीमार लोग अपने डॉक्टर से परामर्श ले पा रहे हैं। इसके अलावा लोग इंटरनेट की मदद से वीडियो कॉल करके अपने खास और परिचित लोगों की न केवल खैर खबर ले पा रहे हैं बल्कि उन्हें देख भी पा रहे हैं। साथ में दफ्तर की बैठकें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं।

19:00 (IST)06 Apr 2020
लोकसभा अध्यक्ष ने वेतन का तीस फीसदी भारत की संचित निधि में देने का फैसला किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा अगले एक वर्ष तक भारत की संचित निधि में देंगे ताकि कोरोना वायरस के संकट से निजात पाने में सरकार का सहयोग कर सकें। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को जानकारी दी गई, ‘‘कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने मासिक वेतन का 30 फीसदी हिस्सा अगले एक वर्ष तक भारत की संचित निधि में देने का निर्णय किया है।’’

18:38 (IST)06 Apr 2020
बड़े बंदरगाहों का पीएम-केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये का योगदान

पोत परिवहन मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उपक्रमों और बड़े बंदरगाहों ने कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार के अभियान में मदद के लिये पीएम-केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष) में 52 करोड़ रुपये का योगदान किया है। देश में 12 बड़े बंदरगाह हैं। ये बंदरगाह...दीनदयाल (पूर्व में कांडला), मुंबई, जेएनपीटी, मुड़गांव, न्यू मैंगलोर, कोचीन, चेन्नर्द, कामराज (पूर्व में एन्नोर), वीओ चिंदबरनार, विशाखापत्तनम, पारादीप और कोलकाता (हल्दिया समेत)...हैं।

18:07 (IST)06 Apr 2020
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। देश के इतिहास में यह संभवत: पहली बार है जब मंत्रिपरिषद या मंत्रिमंडल की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। बैठकों में कोविड-19 के प्रकोप और 21 दिन के लॉकडाउन पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

17:44 (IST)06 Apr 2020
बंगाल बोर्ड के छात्रों के लिए टीवी पर वर्चुअल क्लास चलाई जाएंगी

पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा नौंवी से 12वीं के छात्रों के लिए सात अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में निजी टेलीविजन चैनल पर आभासी कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि इन कक्षाओं का प्रसारण ‘एबीपी आनंदा’ पर दोपहर तीन बजे से चार बजे तक किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, “टीवी चैनल के स्टूडियो को कक्षा में बदल दिया गया है। छात्र व्हाट्सऐप और फोन कॉल के जरिए शिक्षकों से सवाल पूछ सकेंगे, इसके लिए कक्षा शुरू होने से पहले नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे।”

16:58 (IST)06 Apr 2020
‘गो कोरोना गो’ दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया है :आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को दावा किया कि उनका दिया हुआ नारा ‘गो कोरोना गो’ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है। मंत्री ने कहा कि पहले सवाल उठाये गये थे कि क्या इस तरह का नारा मददगार होगा लेकिन इसके व्यापक इस्तेमाल से नारे का असर साबित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फरवरी में नारा दिया था, जब भारत में कोविड-19 को लेकर हालात इतने बुरे नहीं थे। उस वक्त लोग कह रहे थे कि क्या इससे कोरोना चले जाएगा? अब हम इस नारे को पूरी दुनिया में देख रहे हैं।’’

16:30 (IST)06 Apr 2020
यह लंबी लड़ाई होने वाली है, हमें थकना नहीं है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लंबी लड़ाई होने वाली है, हमें थकना नहीं है.. हमारा संकल्प और लक्ष्य कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विजय होना है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई किसी युद्ध से कम नहीं है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में अधिक से अधिक दान देने और दूसरों को इसके लिए प्रोत्साहित करने को कहा।

15:18 (IST)06 Apr 2020
आरएसएस ने अप्रैल और जून के बीच के अपने सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द किये

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अप्रैल और जून के बीच आयोजित होने वाले अपने प्रशिक्षण शिविरों एवं कार्यक्रमों को कोरोना वायरस के मद्देनजर रद्द कर दिया है। संघ के सह-सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में 90 से अधिक ‘संघ शिक्षा वर्ग’ शामिल होते हैं।

15:04 (IST)06 Apr 2020
जमात के खिलाफ खबरें चलाने पर मीडियाकर्मियों को मिली धमकी

दिल्ली की तब्लीगी जमात के चलते देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला। जिसके चलते तब्लीगी जमात और उससे जुड़े लोग आलोचना का शिकार बन रहे हैं। विभिन्न टीवी चैनल्स पर जमात से जुड़ी खबरें चल रही हैं। अब खबर आयी है कि जमात से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए टीवी एंकर्स और विभिन्न रिपोर्टर्स को जान से मारने की धमकी मिली हैं। हालांकि नेशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने रिपोर्टर्स के प्रति समर्थन जताया है और धमकी की कड़ी आलोचना की है।

14:54 (IST)06 Apr 2020
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर घृणा भरी टिप्पणी के लिए पुणे में मामला दर्ज

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के 54 वर्ष के एक शख्स पर एक सोशल मीडिया ग्रुप पर कथित रूप से एक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ संदेश डालने का मामला दर्ज किया गया है। निगडी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सुशील कुमार खैरालिया ने लोगों से इस समुदाय के सब्जी विक्रेताओं से खरीदारी नहीं करने और ना ही उन्हें अपनी सोसायटी में प्रवेश करने देने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह पोस्ट नफरत भरी और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली थी। इसलिए हमने उसके खिलाफ समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है।’’

14:02 (IST)06 Apr 2020
इंडियन यूथ कांग्रेस ने पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को बांटा राशन

दिल्ली में इंडियन यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने आज मजलिस पार्क में स्थित पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के कैंप में राशन और खाने का सामान बांटा।

13:56 (IST)06 Apr 2020
मुंबई में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या 4 से बढ़कर 8 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का आतंक सबसे ज्यादा फैला हुआ है। मुंबई में कोरोना के हॉटस्पॉट 4 से बढ़कर 8 हो गए हैं। हॉटस्पॉट वो इलाके हैं, जहां से कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। अब जब हॉटस्पॉट बढ़कर 8 हो गए हैं तो आशंका है कि मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या में और उछाल आ सकता है। 

13:44 (IST)06 Apr 2020
लॉकडाउन खोलने से पहले समीक्षा बैठक करेगी सरकार, चरणबद्ध तरीके से हटायी जाएंगी पाबंदी

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन को लेकर सरकार 12-13 अप्रैल को समीक्षा बैठक कर सकती है। माना जा रहा है कि सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खोलने पर विचार कर रही है। इसके तहत जिन जगहों पर कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है वहां लॉकडाउन हटाया जा सकता है। वहीं अभी सिनेमाहॉल, कॉलेज आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर पाबंदी 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकती है।

13:36 (IST)06 Apr 2020
यूपी के बांदा में युवक ने कोरोना संक्रमण से डरकर आत्महत्या की

बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में मिस्त्री का काम करने वाले युवक ने कथित रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मूलरूप से हमीरपुर जिले के चिल्ली गांव के रहने वाले राजेंद्र (35) ने शनिवार देर शाम जमालपुर गांव स्थित अपने ससुराल में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका शव उसके ससुराल वालों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि राजेंद्र दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था और वह बंद घोषित होने से पहले अपने साले की शादी में यहां आया था। वह कुछ दिनों से जुकाम, खासी और मामूली बुखार से पीड़ित था। मृतक के रिश्तेदार महेश ने सोमवार को बताया, "जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित होने पर गांव के कुछ लोगों ने राजेंद्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई थी जिसके बाद वह मकान की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में अकेले रहने लगा था और घर-परिवार के लोग भी उससे दूरी बनाने लगे थे। उसने संभवत: कोरोना वायरस संक्रमण के भय से आत्महत्या कर ली।’’

13:29 (IST)06 Apr 2020
कोरोना वायरस से लड़ाई में पेप्सिको देगी 25,000 परीक्षण किट, 50 लाख लोगों का खाना

पेप्सिको इंडिया अपनी परोपकार संस्था पेप्सिको फाउंडेशन के साथ भारत में कोरोना वायरस महामारी से मुकाबला करने के लिए 25,000 कोविड-19 परीक्षण किट और 50 लाख लोगों का खाना मुहैया कराएगी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पका हुआ भोजन बांटने के लिए उसने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है, जबकि 8,000 गरीब परिवारों को स्माइल फाउंडेशन की मदद से राशन मुहैया कराया जाएगा। कंपनी ने बताया ये पहल कंपनी के वैश्विक कार्यक्रम ‘गिव मील्स, गिव होप’ का हिस्सा है। इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 परीक्षण किट मुहैया कराने के लिए फाउंडेशन ऑफ इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक (फाइंड) के साथ समझौता किया है।

13:10 (IST)06 Apr 2020
गुजरात में कोरोना के चलते एक और मौत

गुजरात के वडोदरा में कोरोना वायरस के चलते एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला बीते दिनों श्रीलंका से लौटी थी। वडोदरा में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं। जिनमें से दो की मौत हुई है और 4 संक्रमण से उबर चुके हैं।

12:50 (IST)06 Apr 2020
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से दो लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में रविवार रात से संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 266 हो गई। चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलिटेन जारी करके कहा कि राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। पिछले कुछ दिनों में पांच मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 258 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

12:38 (IST)06 Apr 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा

महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके में बीती रात एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते 13 लोगों की मौत हुई थी। राजस्थान में भी कोरोना के चलते आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। न्यूमोनिया, बुखार और खांसी के लक्षणों के साथ मरीज को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बीती रात 11 बजे मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक संक्रमित रोगियों की संख्या 781 हो गयी हैं। इस बीमारी से राज्य में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:20 (IST)06 Apr 2020
महाराष्ट्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भाजपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के वर्धा से भाजपा विधायक दादाराव केचे के घर के बाहर सोमवार को भारी भीड़ जमा हो गई। दरअसल यह अफवाह फैली थी कि भाजपा विधायक अपने जन्मदिन पर गरीबों को मुफ्त राशन बांट रहे हैं। जिसके बाद उनके घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं भाजपा विधायक इसे अपने खिलाफ विरोधियों की साजिश बता रहे हैं।

12:08 (IST)06 Apr 2020
साम्बा जिले में क्वारेंटिन से भागा व्यक्ति, पुलिस ने दोबारा पकड़ा, मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में कोरोना वायरस पृथकवास केंद्र से एक व्यक्ति फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा शहर का रहने वाला शौकत अहमद मलिक रविवार को पृथकवास केंद्र से फरार हो गया था। इस संबंध में सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस की एक टीम ने तुरंत कदम उठाया और उसी दिन व्यक्ति को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के जानलेवा होने के बाद भी यह व्यक्ति किसी की बात ही सुनने को तैयार नहीं था और बीमारी के फैलने के खतरे को बढ़ाते हुए जानबूझकर केंद्र से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रामगढ़ थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है।

11:54 (IST)06 Apr 2020
भारत में विकसित हो रही कोरोना की वैक्सीन, इस साल के अंत तक बाजार में आ सकती है

कोरोना वायरस माहमारी के कारण पूरी दुनिया में लोग मर रहे हैं। ऐसे में इस बीमारी की वैक्सीन बनाने की कोशिशें हो रही हैं। अमेरिका और चीन में जहां इस वैक्सीन को विकसित करने की होड़ मची है, वहीं भारत की कंपनी भारत बायोटेक ने वैक्सीन विकसित भी कर ली है। भास्कर की खबर के अनुसार, इस वैक्सीन का एनीमल ट्रायल शुरू हो चुका है। तीन से छ महीने तक एनीमल ट्रायल चलने के बाद भारत में इसका ह्युमन ट्रायल शुरू हो सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में आ सकती है।