Coronavirus in India: घातक कोरोना वायरस ने जहां पूरे भारत और विश्व में तबाही मचाना जारी रखा हुआ है वहीं पश्चिम बंगाल में इसे लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां कई चिकित्सीय समुदाय और विपक्षी पार्टी दावा कर रही हैं कि राज्य बहुत कम मामलों की जानकारी दे रहा है क्योंकि संक्रमण के लिए बहुत कम आबादी की जांच की जा रही है। इसी बीच प्रदेश में सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट्स में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने उन्हें खराब टेस्टिंग किट मुहैया कराई, जिसके चलते टेस्टिंग में देरी हो रही है।
खबर लिखे जाने तक आईसीएमआर ने मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ट्वीट में कहा गया कि ICMR द्वारा सप्लाई किए गए खराब टेस्ट किट बार बार गलत नतीजे दे रहे हैं जिस कारण मरीजों के इलाज में देरी आ रही है। कोलकाता का ICMR-NICED स्वास्थ मंत्रालय के भीतर आने वाला रिसर्च सेंटर हैं और पूर्वी भारत का क्षेत्रीय वायरस रिसर्च डायग्नोस्टक लैब भी है।
Coronavirus in India State-Wise LIVE Updates
Coronavirus in India Live Updates
बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस 310 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले तीन में दिनों में राज्य में संक्रमण के मामलों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज (NICED) की डायरेक्टर डॉक्टर शांता दत्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सटीक परिणाम देने के लिए किटों को मानकीकृत नहीं किया गया है। हर एक मेडिकल कॉलेजों के लिए किटों का मानकीकरण करना मुश्किल है, इसलिए वे अलग और अनिर्णायक परिणाम दिखा रहे हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1553 नई मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 36 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 17265 हो गई है। इनमें 14175 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 2546 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 543 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई।
