भारत में कोविड-19 के मामले सोमवार को 66 लाख के पार पहुंच गए। वहीं, 55,86,703 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 84.34 प्रतिशत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 74,442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,23,815 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 903 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,02,685 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,34,427 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.11 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में चार अक्टूबर तक कुल 7,99,82,394 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,89,860 नमूनों की जांच रविवार को हुई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 903 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 326 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा कनार्टक के 67, तमिनाडु के 66, पश्चिम बंगाल के 62, उत्तर प्रदेश के 52, पंजाब के 41, आंध्र प्रदेश के 40, दिल्ली के 38 और मध्य प्रदेश के 35 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक वायरस से कुल 1,02,685 लोगों की मौत हुई है। इनमें सर्वाधिक 38,084 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुयी है। इसके बाद तमिलनाडु में 9,784, कर्नाटक में 9,286, उत्तर प्रदेश में 6,029, आंध्र प्रदेश में 5,981, दिल्ली में 5,510, पश्चिम बंगाल में 5,194, पंजाब में 3,603 और गुजरात में 3,496 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वालों में से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ”हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है।’’
Highlights
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,277 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव ने सोमवार को यह जानकारी दी। डिजिटल माध्यम से आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आज पूर्वाह्न दस बजे तक पिछले चौबीस घंटे में चार और महिलाओं ने कोविड-19 से दम तोड़ दिया। संघ शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 543 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी 29,277 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 24,221 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है जिसमें 9,34,427 सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी सोमवार सुबह साढ़े बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई।
वैसे, थोड़ी राहत की बात यह है कि मौजूदा समय में देश में 10 लाख से कम एक्टिव केस हैं। वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामले तीन लाख के नजदीक पहुंच गए हैं। अनलॉक 5 के तहत राष्ट्रीय राजधानी में अक्षरधाम मंदिर 13 अक्टूबर से खुलेगा, पर स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद ही रहेंगे।
इसी बीच, महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि उनके 144 नए कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम ने केंद्र सरकार से कोरोना काल के बीच कहा है कि कोवैक्सीन (कोरोना का संभावित टीका) के ट्रायल की रफ्तार बढ़ाई जानी चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है, "जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतवासियों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई जाएगी।"
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद न्यू जर्सी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बेडमिन्स्टर में ‘ट्रम्प नेशनल गोल्फ कोर्स‘’ में चंदा इकट्ठा करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 200 से अधिक लोगों से सम्पर्क किया है। इस बीच, सॉमरसेट काउंटी के अधिकारी कार्यक्रम के लिए काम करने वाले लोगों से भी सम्पर्क कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर काउंटी में रहते हैं। अधिकारियों ने रविवार को जारी एक संयुक्त बयान में कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों और कर्मचारियों से अपने लक्षणों पर गौर करने को कहा, साथ ही निर्देश दिया कि अगर वे राष्ट्रपति ट्रम्प या उनके कर्मचारियों के नजदीक आए थे तो 14 दिन के लिए पृथक-वास में चले जाएं।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 177 नए मरीजों के सामने आने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,961 पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि संक्रमण की वजह से रविवार को यहां एक और मरीज की मौत हो गई जबकि 173 लोगों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 12,515 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। त्यागी ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए लोगों को यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब संक्रमण के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने हालांकि चिंता जताई है कि रविवार को समाप्त हुए पांच दिन के अवकाश के दौरान लोगों ने खूब यात्रा की जिससे संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 24,164 मामले हैं तथा अब तक 422 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 30 पोचिओन स्थित सेना की इकाई के जवान हैं। यह भी माना जा रहा है कि अवकाश के दौरान जांचें कम हुईं जिसके कारण पुष्ट मामलों की संख्या भी कम सामने आई है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव आशुतोष शर्मा ने वैश्विक सहयोगियों के साथ वैज्ञानिक आंकड़ों को साझा करने पर भारत द्वारा दी जा रही तवज्जो को रेखांकित किया है। डीएसटी ने रविवार को यह बात कही।
शनिवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका परीक्षण के काफी आगे के चरण में पहुंच गया है और भारत में आबादी के एक बड़े हिस्से को टीके की आपूर्ति करने की क्षमता है।
शर्मा ने कहा कि भारत वैज्ञानिक आंकड़ों को साझा करने को बहुत महत्व दे रहा है और यह बात भारत की नेशनल डेटा शेयरिंग और एक्सेसिबिलिटी पॉलिसी (आईएनडीएसएपी) से तथा एक सरकारी डेटा पोर्टल से स्पष्ट होती है। कार्यक्रम की मेजबानी जापान ने की।