कोरोना का संक्रमण अब भारतीय नौसेना तक पहुंच गया है। मुंबई स्थित नेवल बेस पर 21 नौसैनिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक 7 अप्रैल को आईएनएस अंगरे बेस पर पहला केस सामने आया था। बाकी लोग संक्रमित नौसैनिक के संपर्क में आने से इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आए हैं। फिलहाल इन सभी को क्वारेंटिन कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़ कर 1707 पहुंच गये। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 42 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नगर और जहांगीरपुरी सहित विभिन्न इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र में शामिल किये जाने के साथ इन इलाकों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई। दक्षिण दिल्ली के जिलाधिकारी बी एम मिश्रा ने बताया कि संगम विहार में एक स्थान को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
बता दें कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,835 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की इससे मौत हो गई है। शाम करीब चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों में ठीक होने वालों और मौतों का अनुपात देश में 80:20 का है, जो कि अन्य देशों की तुलना में अधिक है।
दुनियाभर में कोरोना से जुड़ी हर लाइव जानकारी के लिए क्लिक करें
जानिए राज्यों में कैसे बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध लगे होने के बावजूद यहां मुरादनगर स्थित अपने आवास में कथित तौर पर मवेशियों का वध करने को लेकर शनिवार को 10 कसाइयों के एक समूह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मवेशियों के वध को निषिद्ध कर रखा है। पुलिस को कुर्सियां मोहल्ला में मवेशियों का वध किये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक मकान में छापा मार कर वहां से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान के कोटा शहर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, खास तौर से इंजीनियंिरग की प्रवेश परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्रों में से 7,500 से भी ज्यादा छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजी गयी बसों में सवार होकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। अनुमान है कि कोटा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 8,000 छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इनकी संख्या करीब 10,000 पुहंच गयी क्योंकि घर लौटने के लिए बसों के इंतजाम की खबर सुनकर कोटा में बिना किसी संस्थान में दाखिला लिए पढ़ाई करने वाले छात्र भी यहां एकत्र हो गए। कुछ छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी थे।
पटना जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मामला आने के साथ ही राज्य में शनिवार को वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक दो लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पटना शहर के खाजपुरा इलाके की रहने वाली एक महिला :32: के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर शुक्रवार को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। महिला ने देश/विदेश की यात्रा नहीं की थी, ऐसे में उसके स्थानीय स्तर पर संक्रमित होने की आशंका है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों को परामर्श जारी कर आनलाइन पढ़ाई के दौरान एहतियात बरतने और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बहुत से स्कूल डिजिटल माध्यम से कक्षा संचालित कर रहे हैं। एनसीपीसीआर ने सभी राज्यों के स्कूली शिक्षा विभाग के सचिवों को परामर्श जारी कर कहा कि बच्चों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और बच्चों के संबंध में की कोई भी कदम सावधानी से उठाया जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या परेशानी से बचा जा सके। आयोग ने कहा कि डिजिटल वातावरण में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा आॅनलाइन कक्षा संचालित कर रहे स्कूल या शैक्षणिक संस्थान पर होना चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 186 मरीजों के सामने आने और एक की मौत होने के साथ ही शनिवार को इस बीमारी के मामले बढ़कर 1893 हो गये । दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार अबतक 45 मरीजों की मौत हुई है, उनमें 24 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे जो कुल संख्या के 55 फीसद से अधिक है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 849 पहुंच गई है, जबकि इस वैश्विक महामारी से राज्य में मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 14 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मेरठ जिले में एक और संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है -- इनमें आगरा में पांच, मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर तथा वाराणसी से एक-एक मामले शामिल हैं। इस बीच, बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिये एक मस्जिद में एकत्र होने को लेकर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोरोना का संक्रमण अब भारतीय नौसेना तक पहुंच गया है। मुंबई स्थित नेवल बेस पर 20 नौसैनिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक 7 अप्रैल को आईएनएस अंगरे बेस पर पहला केस सामने आया था। बाकी लोग संक्रमित नौसैनिक के संपर्क में आने से इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आए हैं।
स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा- हम एक अप्रैल से कोरोना के मामलों में औसत विकास देख रहे हैं, जो कि मार्च 15 से 31 के बीच 2.1 (औसत) रहा। ऐसे में कोरोना के मामलों में आने वाली एवरेज ग्रोथ में 40 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसा तब हुआ है, जब हमने टेस्टिंग बढ़ाई है। अग्रवाल के अनुसार, लॉकडाउन के पहले कोरोना के केस तीन दिन में दोगुने हो रहे थे, पर पिछले सात दिनों के डेटा के मुताबिक अब ये मामले 6.2 दिनों में डबल हो रहे हैं। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट औसत मामले दोगुने होने की दर से कम है। उन्होंने कहा- वैक्सीन बनाने की दिशा में हमारा पूरा ध्यान है। हम रीकंबायंट बीसीजी, प्लाज्मा थेरेपी, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर काम चल रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के शुक्रवार को 118 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 3,320 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया कि शुक्रवार को राज्य में सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई हैं अभी तक कुल 201 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर 331 लोग अपने घर लौट चुके हैं। अभी तक 61,740 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच हुई है।
देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 के करीब पहुंचने के बीच गुजरात शुक्रवार को छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए हैं जबकि केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दुगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है। केंद्र चीन से गुरूवार को यहां पहुंची करीब पांच लाख त्वरित जांच किट उन राज्यों को बांटने की तैयारी में है, जहां सबसे ज्यादा मामले पाये गए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 मार्च को पहला देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) लागू होने से पहले कोरोना वायरस के मामले तीन दिन में दुगुने हुए थे, जबकि पिछले एक सप्ताह में इसमें 6 . 2 दिन लगे।
मध्यप्रदेश के सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाले शिवराज सिंह चौहान निश्चित तौर पर सबसे लम्बे समय तक बिना मंत्रिपरिषद वाले मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बने रहना चाहते होंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में 23 मार्च को शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान आज 25 दिन बाद भी बिना मंत्रिपरिषद के काम कर रहे हैं। वर्ष 2018 में भाजपा के विधानसभा चुनाव हारने से पहले शिवराज सिंह चौहान लगातार 13 सालों तक मुख्यमंत्री रहे थे। यह मुकाम मध्यप्रदेश में किसी अन्य राजनेता नहीं हासिल नहीं किया है।
कोविड-19 के खिलाफ बीसीजी के टीके का प्रभाव पता करने के लिए आईसीएमआर अध्ययन करेगा और जब तक कोई निश्चित परिणाम नहीं मिल जाता तब तक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी इसकी सिफारिश नहीं की जाएगी। बैसिलस कालमेट गुएरिन (बीसीजी) टीके का इस्तेमाल क्षयरोग (टीबी) से बचाव के लिए किया जाता है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक डॉ रमन आर गंगाखेड़कर ने कहा कि संस्थान अगले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीके के प्रभाव का पता लगाने के लिए अध्ययन शुरू करेगा।
विश्वबैंक ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के बारे में शुक्रवार को कहा कि आकलनों से इसके 2007-09 की आर्थिक मंदी से गंभीर होने की आशंकाएं प्रतीत हो रही हैं। विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ सालाना ग्रीष्मकालीन बैठक के दौरान कहा कि कोरोना वायरस के कारण सामने आये आर्थिक संकट को पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है, लेकिन गरीब देशों तथा वहां के लोगों पर इसका अधिक असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) से सहायता के पात्र देशों में दुनिया की सर्वाधिक गरीब आबादी का दो-तिहाई हिस्सा रहता है। इनके ऊपर इस संकट का सर्वाधिक असर होगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण देश में प्रवासी मजदूरों की समस्या बहुत गंभीर हो गई है। चाहे मजदूर अपने राज्य में रह रहे हों या दूसरे राज्य में उनका एक बार अपने घर जाना जरूरी है। ऐसे में 20 अप्रैल के बाद हो सकता है, भारत सरकार इसमें थोड़ी छूट दे दे।
ऐसा होने से मजदूरों का टूटा मनोबल लौट सकेगा और वे अपने रोजगार पर वापस आने में सहूलियत महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में शुक्रवार से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू हो गई है। त्वरित जांच (रैपिड टेस्ट) करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।
लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे कामगारों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।
बसपा सांसद ने पत्र में कहा, '' अचानक लॉकडाउन लागू होने से हज़ारों की संख्या में लोग अलग अलग जगहों पर फंस गए जिसके कारण उनको भारी दिक़्क़तों का सामना कर पड़ रहा है।''
पंजाब सरकार ने छात्रावास में 21 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक युवती से जुड़े मामले से निपटने और संस्थान को खुला रखने के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के रवैये को ‘‘अत्यंत निकृष्ट और गैर-जिम्मेदाराना’’ करार देते हुए इसे नोटिस जारी किया है और लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर कारण बताने को कहा है। राज्य सरकार ने कहा कि एलपीयू ने महामारी कानून के तहत भारत सरकार के लॉकडाउन के आदेशों और देशभर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश का उल्लंघन किया है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में शराब की दुकानों को रोजाना कम से कम 2 घंटे के लिए खोलने का निर्देश राज्य सरकार को देने का अनुरोध करने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।
अदालत ने कहा कि ऐसा कोई भी कदम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के राज्य सरकार के सभी प्रयासों को विफल कर देगा। अधिवक्ता एस. स्टालिन राजा की इस याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति आर. सुबैया और आर. पोंगिअप्पन की विशेष खंड पीठ ने कहा, ‘‘शराब की दुकानें बंद होने से हमें किसी भी नागरिक को प्राप्त मौलिक अधिकार का कोई उल्लंघन होता नहीं दिख रहा है।’’
कर्नाटक सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), जैव प्रौद्योगिकी (बीटी) और अन्य कंपनियों से शुक्रवार को आग्रह किया कि वे लॉकडाउन के कारण काम न मिलने से कंपनियां बंद करने या छंटनी करने जैसे कदम उठाने की बजाय वेतन में कटौती करने जैसे उपायों पर विचार करें। सरकार ने कहा कि राज्य में आईटी/बीटी कंपनियां 20 अप्रैल से अपने आधे कर्मचारियों के साथ फिर से काम शुरू कर सकती हैं। उप मुख्यमंत्री और आईटी/बीटी विभाग का कार्यभार संभाल रहे सी एन अश्वथ नारायण ने लॉकडाउन से उपजी स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्योगपतियों से बातचीत की।
महाराष्ट्र के आवासीय विभाग ने मकान मालिकों से कहा है कि लॉकडाउन के कारण उपजी स्थिति के चलते वे किराएदारों से कम से कम तीन महीने तक किराया न लें। शुक्रवार को जारी एक परिपत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव (आवासीय विभाग) संजय कुमार ने मकान मालिकों से यह भी कहा कि यदि किराएदार किराया देने में असमर्थ हैं तो उन्हें इस समय घरों से न निकाला जाए।
अधिकारी ने कहा कि बंद के कारण बाजार और कारखानों में वित्तीय लेनदेन नहीं हो पा रहा है और इस वजह से लोगों की आय और रोजगार प्रभावित हुआ है। कुमार ने परिपत्र में कहा, “कई लोग कठिन वित्तीय स्थिति से जूझ रहे हैं। बहुत सारे लोग मकान का किराया देने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए कम से कम तीन महीने तक किराया नहीं लेना चाहिए और किराया न देने की स्थिति में किसी किराएदार को निकाला नहीं जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक व्यक्ति ने पहलवान तथा राजनीतिज्ञ बबीता फोगाट और अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के कोरोना वायरस से संबंधित ट्वीट को समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सिटी चौक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि इस शिकायत को औरंगाबाद के आयुक्त के जरिये उन इलाकों की पुलिस को भेजा जाएगा, जहां वे दोनों रहती हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के "हॉटस्पॉट" बने इंदौर में जिला प्रशासन के एक शीर्ष अफसर ने शुक्रवार को संदेह जताया कि जनवरी और फरवरी के दौरान हवाई रास्ते से आये यात्रियों के जरिये शहर में इस महामारी का प्रसार हुआ।
जिलाधिकारी मनीष सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "ऐसा लग रहा है कि मुख्य रूप से यह वायरस स्थानीय हवाई अड्डे पर जनवरी-फरवरी में उतरने वाली यात्री उड़ानों से ही आया है जिससे शहर में यह स्थिति बनी है। इन्हीं उड़ानों से उतरे यात्रियों की वजह से ये चीजें (संक्रमण का फैलाव) हुई हैं।"
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले छह महीने तक मुफ्त में राशन बांटने की योजना शुरू किए जाने के बाद पुरुलिया जिले के झालद ब्लॉक में पैसे के बदले कई लोगों द्वारा राश्न कार्ड को गिरवी रखने की घटना सामने आई है।
जिला अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उचित कार्रवाई की गई और सभी राशन कार्ड उनके असली मालिकों को लौटाए गए। उन्होंने बताया कि झालदा ब्लॉक-1 के सरजूमातुर इलाके में दिहाड़ी मजदूरों ने पांच से 30 हजार रुपये के बदले में साहूकारों के पास अपने राशन कार्ड गिरवी रखे थे।
आईसीएमआर के डॉक्टर गंगाखेदकर ने बताया कि यह वायरस भारत में तीन महीने से है, पर इसका म्यूटेशन इतनी तेजी से नहीं हुआ है। कोरोना के लिए अभी जो भी वैक्सीन आएगी, वह भविष्य में भी काम करेगी।
गुजरात में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। शुक्रवार को यहां 92 नए संक्रमण के मामले आए। इसी के साथ पीड़ितों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया। राज्य में आज दो लोगों की जान भी चली गई। यहां अब तक कुल 38 लोग कोरोनावायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। गुजरात से पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में एक हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।
आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज कोरोना का टेस्ट कराया। उनका सैंपल निगेटिव आया। सीएम ने रैपिड टेस्ट किट से जांच कराई थी। दरअसल, एक लाख रैपिड टेस्ट किट्स दक्षिण कोरिया से आंध्र प्रदेश को मिली हैं।
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या पांच हो गई है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके का निवासी यह व्यक्ति दो अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। श्रीनगर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद पांच हो गई है और 314 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, रामबन जिले में एक ट्रक में छिपकर कश्मीर जा रहे 11 लोगों को रोककर उनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया गया है।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले एक डॉक्टर के अंतिम संस्कार का विरोध करने संबंधी खबरों को लेकर ‘‘बेहद व्यथित’’ हैं और ऐसी घटनाएं समाज की चेतना पर एक धब्बा हैं। खबरों के अनुसार, मेघालय में स्थानीय लोगों ने कोविड-19 के कारण मरने वाले डॉक्टर के अंतिम संस्कार का विरोध किया क्योंकि उन्हें इस बीमारी के और फैलने का डर था।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण यमुना डूब क्षेत्र में रहने वाले करीब 40-50 खेतिहर मजदूरों का दुनिया से सम्पर्क टूट गया है और अब खाना लेकर आने वाली नौका के इंतजार में वे अपने दिन काट रहे हैं। सड़क संपर्क की कमी और रोजमर्रा की चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
चिल्ला गांव के निवासी सोनू पंडित ने बताया कि करीब 40-50 खेतिहर मजदूरों का दुनिया से पूरी तरह सम्पर्क टूट गया है और केवल नौकाओं के जरिए ही उन तक पहुंचा जा सकता है। अपने चार भाईयों के साथ खेतों में मजदूरी करने वाले शिव कुमार (25) ने कहा, ‘‘ मेरे परिवार को मिलाकर वहां करीब 15 से 50 परिवार हैं, जिन्हें नौकाओं द्वारा लाया खाना मिलता है। जिंदगी हमारे लिए पहले ही मुश्किल थी , जिसे लॉकडाउन ने बदतर बना दिया है।’’
देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 1007 नए मामले सामने आए। इस दौरान 28 लोगों की जान चली गई। देश में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 13,387 पहुंच गई है। इनमें 11,201 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 1749 लोग ठीक होकर अपने घर भेजे जा चुके हैं। देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है।
देश में पिछले 24 घंटों में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। पहली बार एक दिन में यह 30,000 के आंकड़े को पार कर गया, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही चीन से 6.5 लाख टेस्ट किट का कंसाइनमेंट भारत पहुंचा है।
दिल्ली पुलिस ने एक स्टेशन हाउस ऑफिसर समेत 26 पुलिसकर्मियों को क्वारैंटाइन में भेज दिया है। पुलिस ने यह फैसला दो पुलिस कॉन्स्टेबलों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया है। बताया गया है कि यह कॉन्स्टबेल बाकी पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए थे।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक में भरकर दिल्ली की ओखला मंडी से हरियाणा के पलवल ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। इसमें 37 मजदूर सवार थे। पुलिस ने सभी को शेल्टर होम भेज दिया है। सभी पर आईपीसी के साथ एपिडेमिक एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
दुनिया इस वक्त कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को हराने के लिए जूझ रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी दहशत का खेल खेलने में जुटे हैं। देश के सेना प्रमुख जनरल एमएन नरवाने ने आतंकवाद फैला रहे पड़ोसी मुल्क को जमकर लताड़ा है। सेना प्रमुख एमएम नरवाने ने कहा कि ‘एक तरफ हम ना सिर्फ अपने नागरिकों की मदद करने में व्यस्त हैं बल्कि दुनिया में भी अलग-अलग जगहों पर अपनी मेडिकल टीम और दवाइयां भेज रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
आंध्र प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि वह दक्षिण कोरिया से स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए एक लाख रैपिड टेस्ट किट मंगाएगा। राज्य सरकार का दावा है कि यह किट सिर्फ 10 मिनट में ही रिजल्ट दिखा सकती है। अगले 4-5 दिनों में इन्हें सभी जिलों को भेज दिया जाएगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें खबर मिली है कि कई स्कूल लॉकडाउन में बंद होने के बावजूद फीस ले रहे हैं और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी मांग रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों को इस स्तर पर नहीं गिरना चाहिए। चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट कोई अपनी तरफ से फीस नहीं बढ़ा सकता।
कोरोनावायरस और लॉकडाउन पर शुक्रवार को मंत्री समूह की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने हिस्सा लिया। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की गतिविधियों पर समीक्षा बैठक की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य में चाहे किसी के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड हो या न हो, लेकिन जरूरतमंद लोगों को अहम खाने के सामान मुहैया कराए जाने चाहिए। योगी ने कहा कि अगर कोई प्रवासी भी है, तो उसे खाना और राशन दिया जाना चाहिए।
भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 170 जिलों को रेड जोन घोषित किया है। खास बात यह है कि इन हॉटस्पॉट्स में देश की 37 फीसदी जनसंख्या रहती है। अकेले तमिलनाडु में 37 जिलों में से 22 को रेड जोन के दायरे में रखा गया है। यह सभी रेड जोन देश के 29% इलाके में फैले हैं। इनमें 121 करोड़ जनसंख्या में से 45.3 करोड़ लोग रहते हैं।
एचआईवी पीड़ित बुजुर्ग लॉकडाउन से पहले मुंबई में एक निर्माण स्थल पर अपने बेटे के साथ काम करते थे। अब बेटा भी उनके साथ पैदल ही घर की तरफ निकल पड़ा है। बुजुर्ग के बेटे ने बताया, 'डॉक्टरों ने पिता को पौष्टिक भोजन खाने की सलाह दी है। मगर 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद ये संभव नहीं है।' पढ़ें पूरी खबर...
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले तीन हजार को पार कर चुके हैं। इनमें एक हजार से ज्यादा मामले अकेले राजधानी मुंबई से थे। मुंबई के धारावी में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 86 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है।