दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जमात के 700 लोग क्वारेंटिन किए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है। वहीं मेडकिल की एक टीम निजामुद्दीन इलाके में पहुंची है और पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के चलते देशभर से हो रहे पलायन का एक स्याह चेहरा बिहार से लोगों के सामने आया है। दरअसल बिहार के सीतामढ़ी के मधौल गांव में कुछ लोग और उनके परिवार महाराष्ट्र से पलायन कर अपने घर पहुंचे थे। इस पर गांव के ही एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी कोरोना हेल्प सेंटर को दे दी। इस बात से गुस्साए दो लोगों ने जानकारी देने वाले व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1251 हो गए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्टस में यह आंकड़ा 1356 बताया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 32 हो गया है। सोमवार को ही कोरोना के 227 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेशवार बात करें तो तेलंगाना में 77, बिहार में 15, गुजरात में 70, हिमाचल में 3, कर्नाटक में 91, पुडुचेरी में 1, पंजाब में 41, तमिलनाडु में 67, चंडीगढ़ में 13. जम्मू कश्मीर में 49, पश्चिम बंगाल में 22, दिल्ली में 97, हरियाणा में 36, मध्य प्रदेश में 47, ओडिशा में 3, राजस्थान में 83, उत्तर प्रदेश में 96, महाराष्ट्र में 243, लद्दाख में 13, केरल में 234, आंध्र प्रदेश में 23, उत्तराखंड में 7 केस सामने आए हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड को 30 हजार वेंटिलेटर्स बनाने का निर्देश दिया है। भारत इलेक्ट्रोनिक्स स्थानीय मैन्यूफैक्चरर्स और ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर्रस के साथ मिलकर अगले दो माह में ये वेंटिलेटर्स बनाएगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि 15 सौ से 17 सौ लोग मरकज बिल्डिंग में इकट्ठा थे। अभी तक 1033 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से 334 को अस्पतालों में भेजा गया है और 700 लोग क्वारेंटिन सेंटर भेजे गए हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात 49 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की मौत की तादाद बढ़कर पांच पर पहुंच गयी है। इनमें से तीन अकेले इंदौर शहर के निवासी थे जिनमें से दो की मौत पिछले 24 घंटे में हुई। सूबे में कुल 47 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये हैं। इनमें इंदौर के सर्वाधिक 27 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के पांच, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीजों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक पुलिस ने कथित तौर पर एम्बुलेंस को तलपडी से मेंगलुरु नहीं जाने दिया जिसके कारण गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि कासरगोड-मेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी न खोले जाने से 49 वर्षीय एक पुरुष और 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। केरल के कासरगोड के लोग गंभीर रोग के इलाज के लिए कर्नाटक स्थित मेंगलुरु में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं पर निर्भर हैं। गुरुवार को मंजेश्वरम की 65 वर्षीय एक महिला को कर्नाटक की सीमा में घुसने नहीं दिया गया था जिसके कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। रविवार को एक वृद्ध महिला डॉक्टर को दिखाने जा रही थी लेकिन उसे भी कर्नाटक में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी थी।
गुजरात के सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए आगे आया है। समुदाय के करीब 150 लोग खाने के पैकेट बना रहे हैं, जिनमें चावल, आटा, तेल, चायपत्ती, चीनी व अन्य चीजों के पैकेट हैं। ये पैकेट गरीब लोगों में बांटे जा रहे हैं। समुदाय की सदस्य निशा ने बताया कि हमने 200 किट से शुरूआत की थी लेकिन अब करीब 1500 किट तैयार कर बांट रहे हैं।
यूपी मुख्य सचिव ने देर शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, ‘‘सिंह को नोएडा के जिलाधिकारी पद से हटाकर राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया गया है। सिंह की जगह सुहास एल.वाई गौतमबुद्धनगर के नये जिलाधिकारी होंगे। वह पद ग्रहण भार करने के लिये नोएडा रवाना हो गये हैं। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुचे हैं। जहां मीटिंग के दौरान सीएम ने डीएम बीएन सिंह को फटकार लगायी थी। जिसके बाद डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, जो कि मीडिया में लीक हो गया।
यूपी के रामपुर में एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम फोन करके समोसे की मांग कर दी। जिसके बाद प्रशासन ने युवक को नाला साफ करने की सजा दी है। जिलाधिकारी अनुजनेय के सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम उन लोगों के लिए स्थापित किया गया है, जिन्हें मदद की जरूरत है लेकिन कुछ लोग यहां मजे के लिए फोन कर रहे हैं। शुरूआत में हमने लोगों को चेतावनी दी, इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया गया।
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने उत्तर प्रदेश के सभी चीनी मिल मालिकों से राज्य की सभी कचहरियों और पुलिस थानों समेत विभिन्न सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज करने की अपील की है। गन्ना विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने राज्य के सभी चीनी मिल मालिकों से अपील की है कि वह देशहित में राज्य के सभी कलेक्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तहसीलों एवं विकासखंड भवनों और पुलिस थानों इत्यादि को फौरन सैनेटाइज करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां स्थित उत्तर प्रदेश भवन में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान राजधानी में फंसे उत्तर प्रदेश के निवासियों की सहायता करते वक्त सहानुभूति से पेश आएं। आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सहायता मांगने वालों की कॉल को गंभीरता से सुना जाए और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक पुलिस ने कथित तौर पर एम्बुलेंस को तलपडी से मेंगलुरु नहीं जाने दिया जिसके कारण गंभीर रूप से बीमार दो और मरीजों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कासरगोड-मेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी न खोले जाने से 49 वर्षीय एक पुरुष और 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। कासरगोड के लोग गंभीर रोग के इलाज के लिए कर्नाटक स्थित मेंगलुरु में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं पर निर्भर हैं। गुरुवार को मंजेश्वरम की 65 वर्षीय एक महिला को कर्नाटक की सीमा में घुसने नहीं दिया गया था जिसके कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को जिला मजिस्ट्रेटों और उपायुक्तों को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इससे एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों को कर्तव्य में ‘गंभीर चूक’ को लेकर निलंबित कर दिया था। उपराज्यपाल ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि लॉकडाउन के दौरान बिना ई-पास या वाजिब कारण के घूमते पाए गए लोगों को प्रशासन द्वारा स्थापित जिला आश्रय स्थलों में भेजा जाए। बैजल ने मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अधिकारियों के साथ वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक की और उन्हें 21 दिन के लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने को कहा। उपराज्यपाल ने बाद में एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाओं का लाभ उठाने के अलावा किसी को सड़कों पर उतरने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन अवधि के दौरान शहर में प्रवासियों की मदद के लिए अपने 11 स्कूलों को रैन बसेरों में बदल दिया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह कदम दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में प्रवासी कामगारों के बड़े पैमाने पर अपने राज्यों के लौटने के बीच उठाया गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं।
तेलंगाना सरकार ने कोरोना संकट के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा की है। यह कटौती पेंशनधारकों पर भी लागू होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री, विधायक, पार्षदों के वेतन में भी कटौती की जाएगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि प्रदेश के जो लोग बाहर फंसे हुये हैं, उन्हें फोन करके उनकी समस्याओं और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जाय तथा उन्हें जो भी समस्यायें हो रही हैं उनके समाधान के लिए अविलंब कार्रवाई करते हुये उन्हें सहायता उपलब्ध करायी जाय। पटना के एक अणे मार्ग में सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने बाहर फंसे हुए प्रदेशवासियों को आ रही समस्याओं तथा मुख्यमंत्री आवास के दूरभाष, स्थानिक आयुक्त के हेल्पलाइन नंबर तथा आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर फंसे हुये लोगों से प्राप्त सूचनाओं के संबंध में गहन समीक्षा की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जो राशन डीलर लोगों का राशन चुरा रहे हैं , हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुये 130 देशों में भारतीय मिशन के प्रमुखों से विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों तक अपनी पहुंच बनाकर उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। कोरोना के वैश्विक संक्रमण को देखते हुये मोदी ने सोमवार को इन देशों में भारतीय मिशन प्रमुखों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न असाधारण स्थितियों से निपटने के लिये असाधारण उपाय करने होंगे।
मुंबई में मारे गए 22 वर्षीय युवक के भाई ने आरोप लगाया है कि जब वह लॉकडाउन (बंद) के दौरान बाहर गया था, तभी पुलिस ने उसे पीटा जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि पुलिस अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि व्यक्ति लूटपाट करने के लिए बाहर गया था, तभी भीड़ ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति की पहचान राजू वेलू देंवेंद्र के रूप में की गई है। राजू के भाई शंकर ने दावा किया कि उसके भाई की मौत विले पार्ले (पश्चिम) के नेहरू नगर इलाके में हुई।
पटियाला के अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 42 वर्षीय एक महिला की सोमवार को मौत हो गई। इसके साथ ही पंजाब में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस बीच मोहाली निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 39 हो गए हैं। पटियाला सिविल सर्जन हरीश मल्होत्रा ने फोन पर बताया कि लुधियाना की रहने वाली महिला को रविवार रात पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव कार्यों में जुटे 68,457 कार्मिकों को चार—चार लाख रुपये बीमा लाभ दिया जाएगा। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसकी स्वीकृति दी है। एक वर्ष की अवधि के लिए इस पर 17.02 करोड़ रुपये का व्यय आएगा जिसका वहन मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा।
सरकार कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये ‘लाकडाउन’ (बंद) के कारण प्रभावित प्रवासी समेत बेरोजगार कामगारों को सीधे नकद अंतरण करने के सुझाव पर विचार कर सकती है। देशव्यापी बंद के कारण इन लोगों की आजीविका पर असर पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च को 21 दिन के बंद की घोषणा की। इस बंद के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के प्रवासी कामगार दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से अपने-अपने राज्यों को लौटना शुरू कर दिया है। कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के विभिन्न भागों में प्रवासी कामगारों के लिये बड़ी व्यवस्था की है। वहां उनके भरण पोषण का ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र सरकार को बेरोजगार हुए कामगारों के खाते में नकद अंतरण के सुझाव मिले हैं।
आवासन एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने में सहायता के लिये अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये दिये हैं। पुरी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और नियंत्रण के लिये सांसद निधि से एक करोड़ रुपये सहायता राशि के रूप में देने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘ सभी का सहयोग कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में भारत को मजबूत बनायेगा।’’
गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी किया है कि जिलाधिकारी कोविड-19 के मद्देनजर की गई बंद (लॉकडाउन) की घोषणा के बाद अपने-अपने घरों को जाने का इंतजार कर रहे प्रवासी कर्मियों के भोजन एवं आश्रय का प्रबंध करने को अपनी निजी जिम्मेदारी बनाएं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रालय ने रविवार को आदेश जारी कर दिया था कि मकान मालिक प्रवासी मजदूरों से महीने का किराया नहीं मांगे और उन्हें अपने मकान खाली करने को नहीं कहें।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री ‘नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) में 100-100 रुपये दान दें तथा 10 अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें। नड्डा ने एक संदेश में कहा, “मैं आप सभी से पीएम-केयर्स कोष में अपना योगदान देने की अपील करता हूं। हमारा छोटा समर्थन बड़ा योगदान बन सकता है। मैं हर भाजपा कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री केयर फंड में कम से कम 100 रुपये का योगदान करने तथा 10 और लोगों को भी ऐसा ही योगदान करने के लिये प्रेरित करने का अनुरोध करता हूं।”
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार यह सुनिश्चित करे कि लोगों के वेतन में कटौती नहीं हो और अगले छह महीने तक किसी क्षेत्र अथवा कंपनी में छंटनी नहीं हो। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि अगले तीन महीने तक लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग क्षेत्र की इकाइयों में काम करने वालों के तीन महीने के वेतन के 70 फीसदी का वहन सरकार करे और ट्रक चालकों के खातों में भी पैसे भेजे जाएं।
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जिला जेल से सोमवार को 43 कैदियों को पेरोल पर रिहा कर दिया गया ताकि जेल में भीड़ कम करके इसे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक ए के सक्सेना ने कहा कि कारावास समिति की सिफारिश पर कैदियों को आठ सप्ताह की पेरोल पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इलाहबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये क्षमता से अधिक भरी हुई जेलों में भीड़ कम करने के लिये कहा था, जिसके आधार पर कारावास समिति ने कैदियों को पेरोल पर रिहा करने की सिफारिश की थी।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस माहमारी से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाये गये पीएम- केयर्स कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देगी। कंपनी ने इसके साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये अलग से तीन करोड़ रुपये का कोष भी रखा है।
समाज कल्याण में लगे संगठन कोरोना वायरस से जुड़े अंधविश्वासों और गलत सूचना को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। यह बात सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर विभिन्न जगहों पर इकट्ठा हो रहे हैं। इसलिए उन्हें सामाजिक दूरी के महत्व के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है ताकि घातक वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
अर्धसैनिक बलों ने दो जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद निर्देश दिया है कि घर से काम कर रहे या छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों और जवानों की रोजाना ‘लाइव लोकेशन’ हासिल की जानी चाहिए, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ट्रॉमा सेंटर इमारत को कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय किया है।
सरकार ने डीआरडीओ को अगले हफ्ते में 20 हजार नए एन-99 मास्क के निर्माण के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी कई लोगों के लिए देवदूत बनकर उभरे हैं। दिल्ली में जहां एक तरफ पुलिस जरूरतमंद लोगों को मुफ्त खाना खिला रहे हैं। वहीं लोगों के घर जरूरत का सामान भी पहुंचा रहे हैं। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति के बच्चे अमेरिका गए हुए हैं। दंपत्ति बीमार रहते हैं। ऐसे में जब उन्हें किसी सामान की जरूरत हुई तो उन्होंने इलाके के एसएचओ को फोन कर मदद मांगी। इसके बाद जरूरी सामान लेकर पुलिसकर्मी दंपत्ति के घर पहुंचे। पुलिस की इस मदद पर बुजर्ग भाव-विभोर हो गए और दोनों ने ताली बजाकर दंपत्ति का अभिवादन किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तकनीकी रूप से भारत में कोविड-19 अभी स्थानीय तौर पर संक्रमण के स्तर पर है। मंत्रालय का कहना है कि अभी तक सामुदायिक संक्रमण (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) की स्थिति नहीं है। आईसीएमआर अधिकारी ने बताया कि देश में अभी तक कोविड-19 के लिए 38,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें 3,501 मामलों में जांच रविवार को की गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाकर रखनी होगी, एक व्यक्ति की लापरवाही भी कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण के 92 नये मामले और इस बीमारी से मौत के चार मामले सामने आए।
कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण पैदा हुए हालात पर विचार करने के लिए आगामी दो अप्रैल को अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है जो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।
मुंबई में कोरोना प्रभावित इलाकों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी। मालूम हो कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 मामले सामने आए हैं। मुंबई में खोलीवाड़ा और जनता कॉलोनी इलाकों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी। लोगों को कोरोना प्रभावित इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी जाएगी।
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों के साथ हो रहे ‘दिल दुखाने’ वाले बर्ताव पर बिहार के मुख्यमंत्री की आलोचना की और उनके इस्तीफे की मांग की। किशोर ने ट्वीट किया,‘‘कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने की सरकार की कोशिशों की एक और भयावह तस्वीर। देश के अनेक हिस्सों से भारी मुश्किलों का सामना करके बिहार पहुंचने वाले गरीब लोगों के लिए सामाजिक दूरी बनाने और पृथक रखने की नीतीश कुमार की यह व्यवस्था दिल दुखाने वाली है। नीतीश को इस्तीफा देना चाहिए।’’
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक की तथा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की। बैजल ने ट्वीट किया कि सभी जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कहीं भीड़भाड़ जमा न हो ।
पुणे में कोरोना वायरस से 52 वर्षीय एक व्यक्ति की सोमवार को मौत के साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी । एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या से पीड़ित था। अधिकारी ने बताया, ‘‘22 मार्च को व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। पुणे में एक अस्पताल में सोमवार को उनकी मौत हो गयी। ’’
छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मेरीकोम ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में राज्यसभा की सांसद के तौर पर वह एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगी। मेरीकोम का वेतन जिस बैंक में आता है, उन्होंने उस बैंक को लिखा है, ‘‘ कोविड-19 महामारी को देखते हुए मैं अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान करना चाहती हूं। इसके लिए मेरे खाते से एक लाख रुपये काट लिये जायें।’’
प्रदेशवार बात करें तो महाराष्ट्र में 215, केरल में 202, तेलंगाना में 70, उत्तर प्रदेश में 72, गुजरात में 69, कर्नाटक में 83, राजस्थान में 60, हरियाणा में 35, पंजाब में 39, दिल्ली में 72, अंडमान निकोबार में 9, आंध्र प्रदेश में 19, बिहार में 15, चंडीगढ़ में 9, छत्तीसगढ़ में 7, गोवा में 5, हिमाचल प्रदेश में 3, जम्मू कश्मीर में 41, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 47, मणिपुर में 1, मिजोरम में 1, ओडिशा में 3, पुडुचेरी में 1, तमिलनाडु में 67, उत्तराखंड में 7, पश्चिम बंगाल में 21 मामले सामने आए हैं।
सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते मंगलवार को मध्यरात्रि से प्रभावी हुए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की उसकी कोई योजना नहीं है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार बंद को आगे बढ़ा सकती है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में पलायन करके आए मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा की है।