Coronavirus in India Lockdown News Updates, Corona Virus Cases Latest News in India today updates: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब जयपुर का एक बड़ा अस्पताल अनोखे आइडिए के साथ सामने आया है। दरअसल जयपुर के संवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों को रोबोट के जरिए खाना दिया जा रहा है। इस पूरी कवायद का फायदा ये होगा कि आइसोलेशन के दौरान मरीजों के संपर्क में कोई भी व्यक्ति संपर्क में नहीं आएगा, जिससे वायरस को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 17 तक पहुंच गई है। वहीं, 80 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़ कर 724 हो गये हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव हर खबर यहां क्लिक कर पढ़िए
उन्होंने दुनिया भर में कहीं अधिक अनुकुल, प्रतिक्रियात्मक और सस्ती मानव स्वास्थ्य सुविधा प्रणाली का विकास करने की हिमायत की। जी-20 वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसे वैश्विक संगठनों को मजबूत करने की अपील की।
मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रभावी टीका विकसित करने के वास्ते डब्ल्यूएचओ को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने आपस में जुड़ी दुनिया के लिए नए संकट प्रबंधन प्रोटोकॉल और कार्यप्रणाली तैयार करने की हिमायत की।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
देश में कोरोना वायरस के चलते संकट के हालात हैं। ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को इस माहमारी के हालात पर सभी प्रदेशों के राज्यपाल, उपराज्यपाल और प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे।
राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड—19 पॉजिटिव पाये गये थे। चिकित्सकों का मानना है कि मरीज की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को यहां एक ही दिन में 16,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,088 हो गई जो किसी भी देश के लिए सबसे अधिक है। कोरोना वायरस पर आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में चीन (81,285) और इटली (80,589) को भी पीछे छोड़ दिया है।
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में लोगों की परेशानियों को देखते हुए विभिन्न सरकारें और सरकारी महकमों अपने अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। पंजाब में गुरूवार को पुलिसकर्मियों ने गाड़ियों में भरकर जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा। इसके अलावा यूपी पुलिस भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आयी हैं और कई पुलिस लाइन्स में खाना बनवाकर उनके पैकेट बनाकर लोगों में बांटे जा रहे हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने विभिन्न रैन बसेरों में लोगों के खाने की व्यवस्था की है। जहां को भी जरूरतमंद व्यक्ति खाना खा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रभावी टीका विकसित करने के वास्ते डब्ल्यूएचओ को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने आपस में जुड़ी दुनिया के लिए नए संकट प्रबंधन प्रोटोकॉल और कार्यप्रणाली तैयार करने की हिमायत की।
देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते आवारा जानवरों के खाने की दिक्कत हो गई है। ऐसे में नागपुर की दो बहनों ने इन आवारा जानवरों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठायी है। दोनों बहनें काजल और दिशा अपने घर से खाने की चीजें लाकर आवारा कुत्तों को खिला रही हैं। जिसके लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं। दरअसल एक व्यक्ति को हाल ही में कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया था। अब उस व्यक्ति के साथ यात्रा करने वाले दूसरे व्यक्ति में भी कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है।
गुजरात में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 44 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेहद संक्रामक बीमारी के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुरुवार शाम तक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 44 हो गये।
कोरोना वायरस से लड़ने में देश की मदद करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दिया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने लोगों से इस संकट की घड़ी में आगे आने और योगदान करने की अपील की। गडकरी ने कहा, ‘‘मैंने कोविड-19 के लिए अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला किया है।’’
आंध्र प्रदेश में 28 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह से राज्य में अब संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11 तक पहुंच गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि युवक 18 मार्च को स्टॉकहोम से विजयवाड़ा आया था। इसके बाद उसमें वायरस के लक्षण दिखने लगे और वह जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल गया जहां से संक्रमण की पुष्टि हुई।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत अब तक 2802 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। साथ ही 8649 लोगों का चालान किया गया है। इसके अलावा 2 लाख 86 हजार गाड़ियों का निरीक्षण कर 69 हजार वाहनों का चालान किया गया है और एक करोड़ 44 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। कालाबाजारी रोकने के लिये सभी जिलाधिकारियों, मंडल कमिश्नरों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।
कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिये घोषित 21 दिनों के 'लॉकडाउन' के दौरान गरीबों और बेसहारा लोगों को भुखमरी से बचाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिये हैं। राज्य में सामुदायिक रसोई खोलने के निर्देश दिये जाने के साथ—साथ गुरुवार को एक लाख फूड पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों में बंटवाये गये हैं। वहीं,
कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लगाये गये लॉकडाउन के चलते पड़ोसी राज्य गुजरात में बेरोजगार हुए हजारों श्रमिक पैदल ही अपने घर मध्यप्रदेश लौट रहे हैं। इनमें कई महिलाएं भी हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों से अच्छे रोजगार की तलाश में ये श्रमिक गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, नवसारी और अन्य जिलों में रहने के लिए गए थे।
देश भर में फलों-सब्जियों की 1,600 थोक मंडियों में सामान्य ढंग से काम हो रहा है और शुक्रवार से 300 अन्य मंडियां भी खुलने लगेंगी। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ शुरुआती दिक्कतें थीं, लेकिन हमने राज्य सरकारों तथा कृषि उत्पाद विपणन समितियों (एपीएमसी), थोक मंडी बोर्डो को तैयार कर लिया। इसके कारण बृहस्पतिवार तक फलों एवं सब्जियों की 1,600 थोक मंडियां खुलने लगी हैं। शुक्रवार से 300 और मंडियां खुलने लगेंगी।’
देश भर में फलों-सब्जियों की 1,600 थोक मंडियों में सामान्य ढंग से काम हो रहा है और शुक्रवार से 300 अन्य मंडियां भी खुलने लगेंगी। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ शुरुआती दिक्कतें थीं, लेकिन हमने राज्य सरकारों तथा कृषि उत्पाद विपणन समितियों (एपीएमसी), थोक मंडी बोर्डो को तैयार कर लिया। इसके कारण बृहस्पतिवार तक फलों एवं सब्जियों की 1,600 थोक मंडियां खुलने लगी हैं। शुक्रवार से 300 और मंडियां खुलने लगेंगी।’
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कोरोना संकट से प्रभावित गरीबों के लिए घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का स्वागत करने के साथ ही इसे नाकाफी करार दिया और कहा कि सरकार को किसानों, दिहाड़ी मजदूरों और वेतनभोगी वर्ग को ज्यादा राहत देना चाहिए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की तारीफ करते हुए कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया पहला कदम है।
बिहार -3
छत्तीसगढ़ -3
हिमाचल प्रदेश - 3
ओडिशा- 2
गोवा- 3
पुडुचेरी- 1
मिजोरम- 1
मणिपुर -1
मध्य प्रदेश -15
लद्दाख -13
आंध्र प्रदेश -11
जम्मू कश्मीर -11
पश्चिम बंगाल- 9
चंडीगढ़- 7
उत्तराखंड- 5
उत्तर प्रदेश - 37
दिल्ली - 35
पंजाब - 33
हरियाणा-30
तमिलनाडु -26
महाराष्ट्र - 124
केरल -118
तेलंगाना - 41
कर्नाटक - 41
गुजरात - 38
राजस्थान - 38
जम्मू-कश्मीर में दो बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 13 पहुंच गई है। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया, ‘‘ श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामले आए हैं। दोनों सहोदर (एक सात साल का और दूसरा आठ महीने का) हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 11 लोगों का इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि आठ महीने का बच्चा देश में सबसे कम उम्र का कोरोना वायरस संक्रमित है।
कोरोना को लेकर तमाम हिदायतों एवं लॉकडाउन के बावजूद बहराइच जिले में रिसिया क्षेत्र की एक मस्जिद में पूरी जमात के साथ नमाज अदा करने के आरोप में एक मौलवी सहित 15-20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड में जिलाधिकारियों को बृहस्पतिवार को निर्देश दिये गये कि वे 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, बीमार और बेसहारा लोगों को उनके घरों तक जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं । राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति सचिव सुशील कुमार द्वारा जारी आदेश में इसके लिए आपूर्ति इंस्पेक्टरों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के वितरकों और उनके क्षेत्र के नोडल अफसरों के फोन नंबरों का प्रचार-प्रसार करने को कहा ।
केंद्र सरकार ने राज्यों में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों का प्रभारी बनाया है। महाराष्ट्र की जिम्मेदारी नितिन गडकरी और प्रकाश जावडे़कर को दी गई है। वहीं, बिहार का प्रभार राम विलास पासवान और रविशंकर प्रसाद को सौंपा गया है। जनरल वीके सिंह को असम का प्रभारी बनाया गया है। मुख्तार अब्बास नकवी के पास झारखंड की जिम्मेदारी होगी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ओडिशा के प्रभारी होंगे ये सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों की जानकारी रोजाना पीएमओ को देंगे। यूपी की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संजीव बाल्यान, महेंद्र नाथ पांडे, कृष्ण पाल गुर्जर को सौंपी गई है। अर्जुन मुंडा के पास छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी होगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान और पंजाब में कोरोना की स्थिति पर नजर रखेंगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कोरोना संक्रमण के चलते घोषित लॉक डाउन के कारण बड़ी संख्या में भूखे-प्यासे लोगों को 'समाजवादी राहत पैकेट' की तरह खाने के पैकेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
ईरान ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से और 157 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 2,234 पहुंच गया है। इस बीच, कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार ने शहरों के बीच आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनुश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में और 2,389 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29,406 हो गयी है।
राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए 100 करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है। यह राशि सीएम राहत कोष से दी जाएगी। इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे निपटने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मुश्किलों को कम करने में लगी हुई है।
यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या दो लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है। एएफपी की गणना के अनुसार इनमें आधे से अधिक मामले इटली और स्पेन के हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आंकड़े और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से संकलित एक गणना के अनुसार इस महाद्वीप में वायरस के मामलों की संख्या दो लाख 58 हजार 68 है जिसमें 14,640 मृतकों की संख्या भी शामिल है। वहीं एशिया में संक्रमण के एक लाख 937 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें 3,636 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इटली में संक्रमण के 74,386 मामले है और स्पेन में 56,188 मामले है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कोरोना वायरस के संबंध में कथित रूप से फर्जी खबर छापने को लेकर पुलिस ने एक उर्दू अखबार के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पुंछ जिले में छह लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की फर्जी खबर छापने के आरोप में अखबार के मालिक और एक उर्दू रिपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसके कारण देश में लॉकडाउन के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के सिंधु आयुक्तों के बीच होने वाली सालाना बैठक टालने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह बैठक इसी हफ्ते होनी है, लेकिन पाकिस्तान ने नयी दिल्ली के अनुरोध पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है। भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों को हर साल 31 मार्च तक बैठक करनी होती है। यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत की गई है।
स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है। यह जानकारी स्पेन सरकार ने गुरुवार को दी। कोरोना वायरस से यूरोप में इटली के बाद स्पेन दूसरा सबसे अधिक प्रभावी देश है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड रूपये जारी किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस राशि का उपयोग आपदा राहत केन्द्र बनाने के लिये होगा। इनमें लाकडाउन की वजह से प्रभावित मजदूरों, रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं रास्ते में फंसे गरीबों के भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की जाएगी।
'मेक इन इंडिया' पहल के तहत विकसित किये गये रोबोट के जरिये राजधानी के सरकारी अस्पताल सवाईमानसिंह चिकित्सालय में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को दवा और भोजन प्रदान किये जाने की कवायद चल रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले चिकित्सकों सहित अन्य नर्सिंग कर्मियों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये शहर की एक निजी कंपनी स्वेच्छा से इस सेवा के लिये आगे आई है।
तेलंगाना में एक डॉक्टर दंपति समेत तीन लोग बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये जिससे राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44 हो गई है। कोविड-19 पर जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को सामने आये तीन नये पुष्ट मामले उन लोगों के हैं जो (पहले पॉजिटिव पाये गये लोगों के संपर्क में थे।
भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें तय किया गया कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव रोगियों के उपचार में शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का टेस्ट किया जाएगा।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं / ई-रिटेलर्स को आवश्यक सेवाएं और सामान वितरित करने की अनुमति है। सभी आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रह सकती हैं ताकि लोगों की भीड़ न हो।
गोवा में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, इस बात पुष्टि खुद राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने की है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि तीनों को बाहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। तीनों हाल ही विदेश की यात्रा से वापस लौटे थे।
मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक भारत को लॉकडाउन का आदेश दिया था। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी अपनी मेट्रों सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद करने का फैसला लिया है।
मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक भारत को लॉकडाउन का आदेश दिया था। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी अपनी मेट्रों सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद करने का फैसला लिया है।
मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक भारत को लॉकडाउन का आदेश दिया था। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी अपनी मेट्रों सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद करने का फैसला लिया है।