पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया था कि पिछले रविवार (24 अप्रैल) को उसके राज्य में कोरोना के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना से एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौतों की संख्या है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। राज्य सरकार के मुताबिक, रविवार के बाद उसके यहां कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। हालांकि, अब यह अहम बात सामने आई है कि पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के कारण 72 और लोगों की जानें गईं, लेकिन राज्य सरकार ने इनकी गिनती नहीं की।

इसके पीछे राज्य सरकार की ओर से नियुक्त एक विशेषज्ञ समिति का तर्क है कि वे 72 लोग पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। ऐसे में उनकी मृत्यु के लिए नोवल कोरोनावायरस को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उनकी गिनती कोरोना से मरने वालों में नहीं की जा सकती।

शुक्रवार को राज्य सरकार के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोरोना के 623 एक्टिव मामले थे। 139 बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 33 लोगों की मौत हुई है। इस तरह पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के कुल 795 मामले सामने आए। चूंकि 72 अन्य मृतक भी कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उन्हें न तो एक्टिव मामलों में रखा जा सकता है और न ही ऐसे लोगों में गिनती की जा सकती है जिन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसका मतलब है कि राज्य में शुक्रवार शाम तक कम से कम 867 नोवल कोरोनावायरस के मामलों की पुष्टि हुई।

कोरोना पॉजिटिव 867 में से 105 लोगों की मौत की पुष्टि पश्चिम बंगाल में केस-फैटलिटी अनुपात (सीएफआर या साधारण भाषा में कहें तो डेथ रेट) 12 से ज्यादा हो जाएगा। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां अब तक 11506 मामले सामने आए हैं और 485 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र का सीएफआर सिर्फ 4.21 फीसदी है। इसी तरह, गुजरात में 4721 मामले सामने आए हैं। इनमें से 236 मौत हुई है। उसका सीएफआर भी 5 से कम है।

राज्य (शीर्ष-10)कुल मामलेनए मामलेकुल मौतेंडेथ रेट (%)
महाराष्ट्र1150610084854.21
गुजरात47213132364.99
दिल्ली3738223611.63
मध्य प्रदेश2715901455.34
राजस्थान264258612.3
तमिलनाडु2526203281.1
उत्तर प्रदेश2328117421.8
आंध्र प्रदेश146360332.25
तेलंगाना10446282.68
पश्चिम बंगाल795 (867)3733 (105)4.15 (12.11)

यदि राष्ट्रीय सीएफआर की बात करें तो वह 3.28 फीसदी है। भारत में शुक्रवार को 2,367 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 37233 हो गई। मरने वालों की संख्या कम से कम 1222 हो गई है। वैज्ञानिक भाषा में सीएफआर को समझें तो उसकी सटीक परिभाषा जनसंख्या में संक्रमित लोगों की कुल संख्या से होने वाली मौतों का अनुपात है, न कि केवल संक्रमित लोगों की संख्या है।

भारत जैसे देश में पूरी आबादी का परीक्षण कभी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में संक्रमण की कुल संख्या का कोई भी विश्वसनीय आंकड़ा आमतौर पर महामारी खत्म होने के बाद ही सामने आता है। हालांकि, यह संख्या हमेशा उन लोगों की संख्या से अधिक होती है, जोकि पॉजिटिव पाए जाते हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?