Coronavirus Covid-19 Tracker HIGHLIGHTS: भारत में लॉकडाउन खुलने के 12 दिन बाद कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में शनिवार तक संक्रमितों की संख्या 3 लाख 9 हजार के पार हो गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 9 हजार के करीब आ गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 1 लाख 1 हजार पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 127 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 3717 हो गई है। देश के कुल मौतों और संक्रमितों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है।

महाराष्ट्र के मुंबई में ही 55 फीसदी से ज्यादा केस हैं। फिलहाल 55 हजार 451 केसों के साथ मुंबई संक्रमण के मामले में देश के बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भी आगे है।

संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में 1982 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 40 हजार 698 हो गया है। तीसरे नंबर पर 36 हजार 824 केसों के साथ दिल्ली है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। चौथे नंबर पर गुजरात की 1416 और तीसरे नंबर पर दिल्ली में 1214 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में 367 लोगों की ही जान गई है।

COVID-19 Tracker LIVE Updates

कोरोना पर बेकाबू होते हालात को लेकर 16 और 17 जून को प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से संवाद साधेंगे। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के केस शुक्रवार को तीन लाख के पार चले गए, जबकि देश कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया। हालांकि, दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर ने कहा है कि कोरोना पर हमें मानना होगा कि केस इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमारी आबादी अधिक है। अगर हम प्रति 10 लाख आबादी को देखें, उस लिहाज से केस बहुत कम हैं।

 

Live Blog

15:09 (IST)13 Jun 2020
20 जून से शुरू होगा वंदे भारत मिशन का फेज-3

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के चलते फंसे लोगों को भारत वापस लाने के लिए सरकार 20 जून से वंदे भारत मिशन का तीसरा फेज शुरू करेगी। यह चरण 3 जुलाई तक चलेगा। बताया गया है कि इस मिशन के तहत भारत और अमेरिका के बीच 10 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। आज शाम 6 बजे से एयर इंडिया की वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

13:52 (IST)13 Jun 2020
कोलकाताः बुजुर्गों में न फैले संक्रमण, 9 डॉक्टरों ने कोरोना के डर से दिया इस्तीफा

कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में 9 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। बताया गया है कि डॉक्टरों ने साथ रहने वाले अपने बुजुर्ग परिवारवालों की सुरक्षा के मद्देजनर यह फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, डॉक्टरों को डर था कि उनके लगातार कोविड-19 मरीजों के संपर्क में रहने की वजह से घर में रहने वाले बुजुर्गों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

13:05 (IST)13 Jun 2020
कर्नाटकः महाराष्ट्र से घर लौटे प्रवासी मजदूरों को मिला सरकार ने ही दिया काम

कर्नाटक में राज्य सरकार ने महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूरों को काम देना शुरू कर दिया है। कलबुर्गी के लड़छिंछोली गांव में स्थानीय प्रशासन ने मनरेगा के तहत मजदूरों को खुदाई के काम में लगाया। एक महिला ने बताया कि वे सभी पिछले 15 दिनों से क्वारैंटाइन में थे और काम पर लौटकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। अगर हमें यहीं काम मिल जाता है, तो हम यहीं रुकेंगे, वर्ना मजबूरी में लौटना पड़ेगा।

12:26 (IST)13 Jun 2020
भारत में कोरोना के 55 लाख टेस्ट हुए, पजॉटिविटी रेट 8 फीसदी हुआ

भारत में कोरोना को रोकने के लिए टेस्टिंग में अब तक कोई खास बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले दो-हफ्तों से सैंपल टेस्टिंग का दायरा प्रतिदिन के 1.40 से 1.50 लाख पर सीमित हो गया है। शनिवार 13 जून तक पिछले 24 घंटो में 1 लाख 43 हजार 737 सैंपल्स टेस्ट हुए। गौरतलब है कि इस दौरान 11 हजार से ज्यादा सैंपल्स पॉजिटिव मिले हैं। यानी भारत का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी पर पहुंच गया है। अब हर 100 सैंपल्स टेस्ट में 8 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, अब तक 55 लाख 7 हजार 182 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। 

11:44 (IST)13 Jun 2020
लॉकडाउन के बाद बांग्लादेश के साथ फिर शुरू हुआ व्यापार

कोरोनावायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भारत ने अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर ली थीं, ताकि संक्रमण के मामले विदेशों से न आएं। हालांकि, अब अनलॉक-1 के दौरान सरकार ने व्यापार को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर ली है। पहले चरण में भारत और बांग्लादेश के बीच पश्चिम बंगाल से लगी सीमा पर स्थित फुलबारी इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट को खोला गया। यहां बड़ी संख्या में ट्रक दिखाई दिए।

11:00 (IST)13 Jun 2020
कोरोना के हालात पर 16-17 जून को मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी

कोरोना पर बेकाबू होते हालात को लेकर 16 और 17 जून को प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से संवाद साधेंगे। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के केस शुक्रवार को तीन लाख के पार चले गए, जबकि देश कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया। हालांकि, दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर ने कहा है कि कोरोना पर हमें मानना होगा कि केस इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमारी आबादी अधिक है। अगर हम प्रति 10 लाख आबादी को देखें, उस लिहाज से केस बहुत कम हैं।

10:28 (IST)13 Jun 2020
मास्क पहनने से लाखों कोरोना की जद में आने से बचेः स्टडी

कोरोनावायरस पर हाल ही में की गई एक स्टडी में कहा गया है कि संक्रमण के केंद्र बनी जगहों पर मास्क पहनने से लाखों की तादाद में लोग संक्रमित होने से बचे हैं। ब्रिटेन की कैम्ब्रिज और ग्रीनविच यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया है कि अगर लोग आगे भी मास्क पहनना जारी रखते हैं तो कोरोना की दूसरी लहर से बचा जा सकता है। यहां तक की घरेलू मास्क पहनने से भी कोरोना के फैलाव में काफी कमी देखी गई है।

09:41 (IST)13 Jun 2020
दिल्लीः कोरोना अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा खाना, परिजनों को करनी पड़ रही मदद

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच राजधानी में अस्पतालों की स्थिति खराब हो रही है। ताजा मामला जीटीबी अस्पताल का है। वैसे तो आइसोलेशन वॉर्ड में मरीजों के अलावा और किसी के आने की इजाजत नहीं होती, लेकिन जीटीबी अस्पताल में जब कभी किसी मरीज को मदद की जरूरत होती है तो परिवारवालों को ही आगे आ कर खुद को जोखिम में डालना पड़ता है। यहां तक की खाने से लेकर पानी देने और बाथरूम ले जाने तक परिजन ही कोविड-19 मरीजों के करीब जाने का खतरा उठाते हैं।

09:02 (IST)13 Jun 2020
हिमाचल प्रदेशः 60 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खुले रेस्त्रां, ढाबे

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि, अब अनलॉक-1 के तहत राज्य में खाने की दुकानें, रेस्त्रां और ढाबे खुलना शुरू हो गए हैं। इन्हें अभी 60 फीसदी लोगों की बैठने की क्षमता के साथ ही शुरू किया गया है। हालांकि, लोगों का यहां आना अब धीरे-धीरे शुरू हो गया है।

08:21 (IST)13 Jun 2020
तमिलनाडुः 97 साल के बुजुर्ग ने 15 दिन में कोरोना को हराया

तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित कावेरी अस्पताल में भर्ती एक 97 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोनावायरस के हरा दिया है। बुजुर्ग का नाम कृष्ण मूर्ति बताया गया। उन्हें 30 मई को अस्पताल लाया गया था। टेस्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें भर्ती कर दिया गया था। हालांकि, अब वे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। डिस्चार्ज होने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने ताली बजाकर उन्हें विदा किया।

07:59 (IST)13 Jun 2020
दिल्लीः कोरोना का फैलाव रोकने के लिए उपराज्यपाल ने गठित की कमेटी

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर उप राज्यपाल अनिल बैजल ने DDMA Act के सेक्शन 17  के तहत विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया है। ये समिति Delhi Disaster Management Authority (DDMA) को कोरोना के फैलाव को रोकने में विभिन्न मसलों पर सलाह देगी। कमेटी में कृष्णा वत्स- NDMA सदस्य, कमल किशोर- NDMA सदस्य, प्रो.बलराम भार्गव- ICMR के डीजी, डॉ.रणदीप गुलेरिया- AIIMS निदेशक, डॉ.रविंद्रन- अडिशनल डीडीजी (DGHS) और डॉ.सुरजीत कुमार सिंह शामिल हैं, जो कि NCDC के डायरेक्टर हैं।

07:32 (IST)13 Jun 2020
दिल्लीः एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 2137 नए मामले, 71 लोगों की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण पर फिर से एक रिकॉर्ड टूट गया। केजरीवाल सरकार के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया (शुक्रवार रात करीब 10 बजे तक का आंकड़ा) कि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 2137 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि एक दिन के भीतर 71 मौतें हो गईं। हालांकि, इस दौरान 667 लोग ठीक भी हुए। अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल केस बढ़कर 36,824 हो गए हैं, जिनमें 1214 मौतें शामिल हैं। वहीं, अब तक 13,398 मरीज ठीक, माइग्रेट और डिस्चार्ज हुए हैं।

06:45 (IST)13 Jun 2020
महामारी खत्म होने के बाद भी जारी रहनी चाहिए सुनवाई की नयी ऑनलाइन प्रणाली: मुकुल रोहतगी

वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 ने वकीलों के दायित्व निभाने का तरीका बदल दिया है और इससे मुकदमे में आने वाले खर्च में कमी आई हैं बेनेट विश्वविद्यालय द्वारा ‘कोविड-19: संवैधानिक एवं कानूनी जटिलताएं’ विषय पर आयोजित वेब-संगोष्ठी (वेबिनार) को संबोधित करते हुए पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने महामारी के दौरान न्याय प्रदायगी की जमीनी हकीकतों पर विचार व्यक्त किए। रोहतगी ने कहा, ‘‘न्यायाधीश और वकील अपने-अपने आवासों से मामलों की की सुनवाई कर रहे हैं और दलील दे रहे हैं। अदालतों के समक्ष पेश होने के लिए ड्रेस कोड बदल गया है। मामलों को भौतिक रूप से दायर करने की जगह अब मामले आॅनलाइन दायर किए जा रहे हैं।’’

04:06 (IST)13 Jun 2020
पुणे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,202 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने के बाद अब मृतक संख्या 471 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 390 नए मामलों में से 273 पुणे नगर निगम की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से संबंधित हैं।

01:22 (IST)13 Jun 2020
पंजाब में 99 नए मामले, 63 लोगों की मौत

पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब में शुक्रवार को 99 कोरोना से जुड़े मामले सामने आए। और 4 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2986 है। जिसमें 641 सक्रिय मामले और 2282 रिकवर मामले शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा 63 पर है।

00:14 (IST)13 Jun 2020
मुंबई में 1372 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए

नगर निगम ग्रेटर मुंबई के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार को 1372 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 90 मौतें हुई हैं और 943 डिस्चार्ज किए गए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 55,357 हो गई है, जिनमें 2042 मौतें और 25,152 ठीक/डिस्चार्ज शामिल हैं।

23:19 (IST)12 Jun 2020
केरल में 78 नये मामले

केरल में शुक्रवार को 78 नए मामले सामने आए। वहीं 32 लोग ठीक भी हुए। अब तक कुल 1303 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। कोविड-19 के 78 नए मामलों की शुक्रवार को केरल में पुष्टि की गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, श्रीमती के के शैलजा ने इसकी जानकारी दी। त्रिशूर और मलप्पुरम जिलों के 14, अलाप्पुझा जिले के 13, पठानमथिट्टा जिले के सात, एर्नाकुलम और पलक्कड़ जिलों के पांच-पांच, कोल्लम, कोझिकोड और कासरगोड जिलों के चार-चार, कोट्टायम और कन्नूर जिले के तीन-तीन, और तिरुवनंतपुरम और इडुक्की जिले से एक-एक ऐसे हैं जिनमे संक्रमण का पता चला है।

इनमें से 36 लोग विदेश (यूएई -17, कुवैत -12, सऊदी अरब -4, ओमान -2 और मालदीव -1) और 31 अन्य राज्यों (महाराष्ट्र -16, दिल्ली -7, तमिल नाडु -3, कर्नाटक -2, आंध्र प्रदेश -1, झारखंड -1 और जम्मू और कश्मीर -1) से राज्य में पहुंचे हैं। 10 लोग प्राथमिक संपर्क के माध्यम से संक्रमित हुए, सात त्रिशूर जिले में और तीन मलप्पुरम जिले में।

22:02 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: छात्रों को बुलाकर परीक्षा कराने वाले स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगे प्रतिबंधों के बीच छात्रों को बुलाकर परीक्षा आयोजित करने वाले एक शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए तालेगांव दाभाडे में स्नेहवर्धन शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल विकास स्कूल के प्रधानाचार्य और निदेशक मंडल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्कूल ने शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विषय की परीक्षा के लिए कथित तौर पर 11 वीं कक्षा के 27 छात्रों को बुलाया था।

21:57 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: 16, 17 जून को सभी CM से PM करेंगे संवाद

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर संवाद साधेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम की 16 जून को इस दौरान 21 राज्यों/UT के सीएम से बात होगी।

21:54 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: न्यायालय ने उप्र सरकार से नोएडा में संस्थागत पृथक-वास के बारे में जानकारी देने को कहा

उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को नोएडा प्रशासन द्वारा संस्थागत पृथक-वास पर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी देने को कहा है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के विपरीत कोई दिशा निर्देश नहीं हो सकता है।’’ पीठ ने कहा कि राष्ट्रीय या राज्य के दिशानिर्देशों से अलग कोई भी निर्देश अव्यवस्था का कारण बन सकता है। शीर्ष अदालत ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में ‘‘पूरी जानकारी’’ देने के लिए कहा है कि नोएडा में बिना लक्षणों वाले लोगों को संस्थागत पृथक-वास में या घर पर पृथक रखा गया है या नहीं। पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘यह भी हमारे ध्यान में लाया गया है कि जिला मजिस्ट्रेट, नोएडा द्वारा जारी किए गए कुछ दिशा निर्देश राष्ट्रीय दिशानिर्देशों और उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं हैं।’’ 

21:48 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: यमराज का रूप ले लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
21:45 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 202 नए मामले

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 202 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,443 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 440 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, उज्जैन में दो और इंदौर, बुरहानपुर, धार एवं राजगढ़ में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 164 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 66, भोपाल में 69, बुरहानपुर में 21, खंडवा में 17, खरगोन में 13, सागर में 13, जबलपुर में 11, देवास एवं मंदसौर में नौ—नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

21:32 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मेडिक्लेम पॉलिसी देने से ‘इंकार’ करने पर मानवाधिकार आयोग ने वित्त मंत्रालय, इरडा को नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय और इरडा को एक रिपोर्ट पर नोटिस भेजे हैं जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि कोविड-19 के संपर्क में आने का अधिकतम जोखिम झेल रहे स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा समूह मेडिक्लेम खरीदने पर उनसे ऊंचा प्रीमियम मांगा जा रहा है या उन्हें यह सुविधा प्रदान करने से इंकार किया जा रहा है। खबर है कि कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामले और कोविड-19 से इतर कार्य कर रहे निजी स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए बीमा प्रीमियम पर ‘‘सरकार की तरफ से चीजें बहुत स्पष्ट नहीं करने’’ के कारण सही बीमा पॉलिसी का पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है।

21:19 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोविड—19 संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गयी । राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,01,141 हो गई है। विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को 27 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 1718 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हजार 796 हो गयी है ।

21:07 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: सरकार ने मई का अधूरा खुदरा मूल्य सूचकांक जारी किया, खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ कर 9.28% पर

लॉकडाउन के कारण सरकार ने शुक्रवार को खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का एक हिस्सा ही जारी किया, जिसके मुताबिक मई में खाद्य मुद्रास्फीति में 9.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ‘‘ग्रामीण, शहरी और संयुक्त क्षेत्र के लिए मई 2020 में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) में पिछले साल की तुलना में मुद्रास्फीति दर क्रमशः 9.69 प्रतिशत, 8.36 प्रतिशत और 9.28 प्रतिशत रही।’’ मई 2019 में खाद्य महंगाई 1.83 प्रतिशत थी। सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद लागू लॉकडाउन के दौरान लगातार दूसरे महीने खुदरा मुद्रास्फीति के आंशिक आंकड़े जारी किए। सांख्यिकी तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने इससे पहले अप्रैल में भी सीपीआई के आंशिक आंकड़े जारी किए थे।

21:07 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 40,00 के पार, 18 और लोगों की मौत

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,982 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 40,000 पार कर गये और अब तक 397 लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है। अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले 40,698 हैं। शुक्रवार को 1,342 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 22,047 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण के नए मामलों में 1,477 चेन्नई से है जिसके बाद राज्य की राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,924 पहुंच गई है।

20:49 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: अनलॉक-1 के ऐलान के 12 दिन में ही कोरोना के आए रिकॉर्ड केस

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97,648 हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 3438 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस की तरफ से ऐलान किया गया है कि लॉकडाउन की फिर से घोषणा नहीं की जाएगी। सीएम ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें। महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा है कि राजधानी में आगे लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा।

भारत में अनलॉक-1 के ऐलान के 12 दिन में ही कोरोनावायरस के रिकॉर्ड केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार 10 हजार 956 संक्रमित मिले। वहीं, 396 पीड़ितों की मौत भी हुई। इसी के साथ अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 97 हजार 535 हो गया है। वहीं मृतकों की संख्या 8498 पर आ गई है।

20:17 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: बंगाल में कोरोना के एक दिन के सर्वाधिक 476 मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन के सर्वाधिक 476 मामले सामने आये, राज्य में संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार । वायरस के संक्रमण के कारण नौ और लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या 451 हुयी।

20:10 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के केस 1 लाख के पार

इसी बीच, महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस एक लाख के पार हो गए। शुक्रवार शाम आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अब सूबे 1,01,141 कोरोना के मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 3493 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि राज्य में कोरोना से अब तक 3717 जानें जा चुकी हैं, जिनमें 127 आज हुई हैं।

20:10 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के केस 1 लाख के पार

इसी बीच, महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस एक लाख के पार हो गए। शुक्रवार शाम आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अब सूबे 1,01,141 कोरोना के मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 3493 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि राज्य में कोरोना से अब तक 3717 जानें जा चुकी हैं, जिनमें 127 आज हुई हैं।

19:45 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: कोविड-19 मामलों के दोगुना होने की दर में लग रहा है अधिक समय : सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दोगुना होने में जहां 15.4 दिन लगते थे, वह अवधि अब बढ़ कर 17.4 दिन हो गई है। हालांकि, पहली बार देश में किसी एक दिन में संक्रमण के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन लागू किये जाने के समय, 25 मार्च को कोविड-19 मामलों के दोगुना होने में लगने वाला समय 3.4 दिन था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, स्वास्थ्य एवं शहरी विकास सचिवों से वीडियो लिंक के जरिये एक बैठक की। इसमें इन शीर्ष अधिकारियों को कोविड-19 के उभरते केंद्रों (अत्यधिक मामलों वाले स्थानों) पर विशेष ध्यान देने और इस रोग का संक्रमण रोकने के लिये सख्त कदम उठाने को कहा गया।

19:33 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: दिल्ली के एंबुलेंसों में मरीजों, परिजनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर बना चुनौती

जीटीबी अस्पताल के पास एंबुलेंस रूकती है और सरवर अली उसमें से निकलकर अस्पताल के अंदर की तरफ भागते हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी अचेत पत्नी को वहां भर्ती कर लिया जाएगा। वाहन के अंदर लगे सिलेंडर में ऑक्सीजन का स्तर काफी नीचे चला गया है और एक मिनट का विलंब भी मरीज के लिए खतरा साबित हो सकता है। मिस्कीन बेगम को पहले दो अस्पतालों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया और अब जिंदा रहने की उनकी सारी उम्मीदें जीटीबी अस्पताल पर टिकी हुई हैं। अगर इस अस्पताल ने भर्ती करने से इंकार कर दिया तो एंबुलेंस के अंदर पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी होगी ताकि वह दूसरे अस्पताल में जाकर कोशिश करें।

19:24 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: पृथक-वास केंद्र में युवक ने आत्महत्या की

मध्यप्रदेश के जबलपुर से आए एक युवक ने यहां पृथक-वास केंद्र में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय युवक का शव यहां बालावाला क्षेत्र में स्थित पृथक-वास केंद्र के एक कमरे में शुक्रवार को लटका मिला । पांच जून को उत्तराखंड लौटने के बाद से संकेत मेहरा (19) भगवानदास मेडिकल कॉलेज के पास छात्रावास में बनाए गए पृथक-वास केंद्र में रह रहा था । घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई जब पृथक-वास केंद्र में रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक का कमरा पिछले एक—दो दिन से अंदर से बंद है ।

19:03 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: मुख्य सचिव ने ठाणे जिले में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर विशेष जोर दिया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ठाणे में राज्य के शीर्ष अधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई और उन्होंने जिले में कोविड-19 के हालात के साथ ही वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा की। बैठक में मेहता ने जिले के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता और पृथक-वास की सुविधाओं की सराहना की।

18:54 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: ओडिशा: मास्क न लगाने पर पकड़े गए लोगों से पुलिस ने कुल सवा करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

ओडिशा में पुलिस ने मास्क न लगाने के सिलसिले में राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पकड़े गए लोगों से एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये जुर्माना वसूला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक अभय ने यह जानकारी दी।

बैठक में डीजीपी ने बताया कि ओडिशा पुलिस ने मास्क लगाने का नियम तोड़ने वालों से 1,25,84,180 रुपये जुर्माना वसूला। राज्य सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और इसका पालन न करने पर जुर्माने की राशि दो सौ रुपये से बढ़ाकर पांच सौ रुपये कर दी है।

18:27 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: जून के दूसरे सप्ताह में बिजली मांग पहले की तुलना में बढ़ी

जून के दूसरे हफ्ते में चिलचिलाती गर्मी और लू के दौरान बिजली की मांग पिछले हफ्ते की तुलना में बढ़ गयी। बृहस्पतिवार को यह 163.30 गीगावाट के उच्च स्तर पर पहुंच गयी। बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आठ जून से शुरू हुए हफ्ते में व्यस्त समय के दौरान बिजली की मांग 153.13 गीगावाट रही, जो बृहस्पतिवार को अपने उच्च स्तर पर पहुंच गयी। जबकि इससे पिछले हफ्ते में व्यस्त समय की बिजली की मांग 138.28 गीगावाट से 146.53 गीगावाट के बीच रही थी। हालांकि बिजली की मांग में यह बढ़त सालाना आधार पर गिरी है। पिछले साल जून में बिजली की मांग 182.45 गीगावाट थी। इस तरह पहले हफ्ते में बिजली की मांग सालाना आधार पर 19.7 प्रतिशत और दूसरे हफ्ते में 10.5 प्रतिशत कम रही है।

18:08 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: आगरा में कोरोना वायरस के नौ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार

आगरा में कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1008 हो गयी है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने आगरा में कोविड-19 के नए मामलों की पुष्टि की है। इस दौरान, ठीक हो चुके 15 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है । उपचार से अब तक 840 लोग ठीक हो चुके हैं । कोविड-19 के संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में संक्रमण के 114 मामले हैं। शहर में अब तक 15,946 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं।

18:05 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में ट्रू-नेट मशीनों का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में ट्रू-नेट मशीनों का डिजिटल माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- ट्रू नेट मशीनों के माध्यम से कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट जल्दी प्राप्त की जा सकती है, मुझे खुशी है कि आज हम प्रदेश के सभी 75 जनपदों में इस मशीन की आपूर्ति करने में समर्थ हैं।

17:52 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: हरियाणा के भिवानी में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आए

हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र काद्यान ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 12 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को जिले में 100 लोगों के नमूने लिए गए। जिले में बृहस्पतिवार को भी चार मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। भिवानी में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 96 मामले आए है। इनमें से 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में संक्रमण के कुल 51 मामले हैं ।

17:51 (IST)12 Jun 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: आंध्र प्रदेश : कर्मचारी में कोविड-19 की पुष्टि; दो दिन के लिए मंदिर बंद

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक कर्मचारी की जांच में शुक्रवार को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद श्री गोविंद राज स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि टीटीडी में कोविड-19 का यह पहला मामला है। तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का भी प्रबंधन संभालने वाले टीटीडी में करीब सात हजार स्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं जिसके अलावा बाहर के 12,000 से अधिक लोगों की सेवा भी ली जाती है। लॉकडाउन के बाद सोमवार को ही राज्य के मंदिर खोले गए थे।