COVID-19 India Tracker HIGHLIGHTS: केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से पैदा हुई स्थिति अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई सहित बड़े या उभरते हॉटस्पॉट इलाकों में खास तौर पर गंभीर है। सरकार ने इन शहरों में हालात की निगरानी करने के लिये अंतर-मंत्रालयी टीमें भी भेजी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह आकलन ऐसे दिन किया है, जब अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि यदि मामलों के दुगुनी होने की मौजूदा चार दिनों की अवधि वाली दर जारी रहती है, तो गुजरात के इस शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या मई के अंत तक बढ़ कर आठ लाख हो सकती है अब तक अहमदाबाद शहर में 1,638 मामले सामने आये हैं जो गुजरात में सर्वाधिक है। राज्य में संक्रमण के 2,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
Rajasthan COVID-19 LIVE News Updates
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन पाया जाना लोगों के स्वास्थ्य के लिये एक गंभीर खतरा है और इसकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है। बयान में कहा गया है, ‘‘बड़े हॉटस्पॉट जिलों या उभरते हॉटस्पॉट शहरों, जैसे कि अहमदाबाद और सूरत (गुजरात), ठाणे (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है।’’
Haryana Coronavirus LIVE Updates in Hindi
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में 5.5 लाख टेस्ट हुए हैं। भारत अभी संक्रमण की तीसरी स्टेज में नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि कोरोना को रोकने में लॉकडाउन से काफी मदद मिल रही है। चीन से खराब टेस्ट किट मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर किट खराब मिलती हैं, तो इन्हें चीन को लौटाया जाएगा। हमने अभी भुगतान नहीं किया है।
बता दें कि शुक्रवार तक देश में 24 घंटों में कोरोना के 1684 केस सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में कुल मामले बढ़कर 23077 हो गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को सरकार की कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत का रिकवरी रेट फिलहाल 20.57% है। पिछले 28 दिनों में 15 जिलों कोई नया केस नहीं आया है। मौजूदा समय में बीते 14 दिन से देश के 80 जिलों में कोरोना का नया केस नहीं आया है।
Bihar Coronavirus Latest LIVE News in Hindi
देश के विभिन्न राज्यों में कैसे हैं कोरोना से हालात, यहां क्लिक कर लें जानकारी
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2500 के पार चले गये जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के चार रोगियों पर किए गए प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे ‘‘काफी उत्साहजनक’’ हैं। इससे कोरोना वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए उम्मीद की किरण नजर आई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 136 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही इस महामारी के मामले 2514 हो गये। इस बीमारी के तीन मरीजों की मौत भी हो गयी जिसके साथ ही यहां इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी। नये मामलों में दिल्ली पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक भी है जो अपराध शाखा में तैनात है। अब तक 21 पुलिसर्किमयों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यहां 49 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 857 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। उनमें 802 लोग 18 अप्रैल के बाद स्वस्थ हुए हैं।
दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में 11 चिकित्सकों सहित 31 र्किमयों में अभी तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों और अन्य र्किमयों को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,जबकि शेष को पृथक-वास में भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार तक सात चिकित्सक और सात अन्य र्किमयों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब यह संख्या 31 हो गई है। चार और चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि उत्तर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीमारी के ‘‘सामुदायिक संचार’’ की स्थिति है जिससे संक्रमण का उच्च दर संभव हुआ। जहांगीरपुरी इलाके में कई निषिद्ध क्षेत्र हैं।
गुजरात में पिछली शाम से कोरोना वायरस के संक्रमण के 191 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,815 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि इस अवधि में 15 लोग कोविड-19 से जूझने के क्रम में जीवन की लड़ाई हार गये। उन्होंने बताया कि ऐसे चौदह लोगों ने अहमदाबाद जबकि एक व्यक्ति ने सूरत में दम तोड़ा। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार परीक्षण तेज करके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले माह दिल्ली के एक आयोजन से लौटे तबलीगी जमात के सदस्यों के कारण कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। रूपाणी ने कहा, ‘‘मामलों में वृद्धि हुई है विशेषकर अहमदाबाद, सूरत एवं वडोदरा में। 80 प्रतिशत मामले इन तीन शहरों में से हैं और 60 प्रतिशत अहमदाबाद में। गुजरात में मामलों की अधिक संख्या सक्रियता से परीक्षण करने के कारण है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने मार्च में विदेश से आने वाले छह हजार लोगों को पृथक-वास में रखा है।
झारखंड राज्य में 31 मार्च को सबसे पहले संक्रमित पायी गयी मलेशियाई महिला को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से छुट्टी दे दी गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की पुष्टि की है। इस बीच रिम्स के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि 31 मार्च को राज्य की पहली कोरोना संक्रमित के रूप में यहां भर्ती करायी गयी मलेशियाई महिला को सोमवार को ही दूसरी कोरोना जांच में भी स्वस्थ पाया गया था लेकिन उचित सरकारी निर्देश की प्रतीक्षा में उसे रिम्स में ही आइसोलेशन में रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस महिला को आज रिम्स से छुट्टी दे दी गयी। यह मलेशियाई महिला नयी दिल्ली में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज से यहां लौटे उन 17 विदेशी लोगों में शामिल थी जिन्हें रांची की हिंदपीढ़ी की बड़ी मस्जिद से 29 मार्च को छापा मारकर हिरासत में लिया गया था।
झारखंड राज्य में 31 मार्च को सबसे पहले संक्रमित पायी गयी मलेशियाई महिला को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से छुट्टी दे दी गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की पुष्टि की है। इस बीच रिम्स के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि 31 मार्च को राज्य की पहली कोरोना संक्रमित के रूप में यहां भर्ती करायी गयी मलेशियाई महिला को सोमवार को ही दूसरी कोरोना जांच में भी स्वस्थ पाया गया था लेकिन उचित सरकारी निर्देश की प्रतीक्षा में उसे रिम्स में ही आइसोलेशन में रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस महिला को आज रिम्स से छुट्टी दे दी गयी। यह मलेशियाई महिला नयी दिल्ली में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज से यहां लौटे उन 17 विदेशी लोगों में शामिल थी जिन्हें रांची की हिंदपीढ़ी की बड़ी मस्जिद से 29 मार्च को छापा मारकर हिरासत में लिया गया था।
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि होने से इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 48 हो गयी है । अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने यहां बताया कि कोरोना संक्रमित पाया गया 40 वर्षीय मरीज नैनीताल जिले के हल्द्वानी का निवासी है और पूर्व में इस रोग से पीड़ित एक व्यक्ति के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 48 मरीजों में से 25 स्वस्थ हो चुके हैं । पंत ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ने दून मेडिकल कॉलेज स्थित प्रयोगशाला को भी कोरोना जांच के लिए अधिकृत कर दिया है जिसके बाद उत्तराखंड में सरकारी क्षेत्र में तीन प्रयोगशालाएं सैंपल जांच के लिए उपलब्ध हो गयी हैं । हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और एम्स ऋषिकेश में कोरोना जांच की सुविधा पहले ही उपलब्ध थी । इस बीच, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने अगले छह महीने तक प्रत्येक सदस्य का प्रति माह एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय किया है ।
टाटा ट्रस्ट्स ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरुक करने की एक राष्ट्रीय सामुदायिक मुहिम की शुरुआत की है। टाटा ट्रस्ट्स ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। टाटा ट्रस्ट्स ने एक बयान में बताया कि इस मुहिम की शुरुआत 31 मार्च से की गयी है। इस मुहिम के 21 राज्यों में करीब 1.2 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। उसने कहा कि मुहिम ‘पांच कदम, करोना मुक्त जीवन' के तहत विभिन्न भारतीय भाषाओं व बोलियों में वीडियो संदेश, छोटे एनीमेशन वीडियो और इन्फोग्राफिक्स से लेकर ऑडियो संदेश तथा एसएमएस संदेश आदि तैयार किये गये हैं। बयान में कहा गया कि इसे कोई भी इच्छुक संगठन इस्तेमाल कर सकते हैं। टाटा ट्रस्ट्स ने इसके लिये अभियान को सोशल मीडिया के जरिये सार्वजनिक स्तर पर उपलब्ध कराया है। इसमें डोंगरी, कुमाऊनी, लदाखी, गढ़वाली, संथाली, मुंदरी, कच्छी (गुजरात) और कोबोरोक (त्रिपुरा) जैसी बोलियों व भाषाओं में बनाये गये करीब 300 वीडियो तथा ऑडियो संदेश हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 138 नए मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई।दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2514 हो गई है। वहीं इसके चलते मरने वालों की संख्या 53 है। वहीं, राजधानी में कुल 1604 सक्रिय मामले हैं और 857 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना वायरस के 191 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना के चलते 15 लोगों की मौत भी हो गई है। राज्य में कोरोना के कुल 2815 मामले हो गए हैं जबकि 127 लोगों की मौत हो चुकी है। 2815 मामलों में से 29 वेंटिलेटर पर हैं , 2394 की हालत स्थिर है और 265 लोगों ठीक हो चुके हैं। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
पंजाब में 11 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है।
बिहार के जमालपुर में कोरोने वायरस से 21 लोगों के संक्रमित होने का वाकया सामने आया है।मुंगेर जिले का जमालपुर कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। इन मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 197 हो गई है।
केरल में कोरोना वायरस के चलते चार माह की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं तीन और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना के 116 सक्रिय मामले हैं। जबकि राज्य में कोरोना के अबतक कुल 450 मामले सामने आए हैं।
मध्य प्रदेश में कोरोना के 75 और मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1846 हो गई है। वहीं कोरोना के चलते सात और लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92 हो गई है।
राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघिन की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। बाघिन की मौत का कारण पता लगाने के लिए सैंपल बरेली भेजा गया है। जांच कर यह पताया लगाया जाना है कि कहीं बाघिन को कोरोना वायरस तो नहीं था।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के चलते दो और लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1755 हो गई है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।
असम में शुक्रवार को सभी मेडिकल कॉलेज सामान्य मरीजों के लिए खोल दिए गए। मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा के मुताबिक, जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी भी चालू कर दिए गए हैं। सिर्फ महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल आम मरीजों के लिए बंद रहेगा, क्योंकि यह कोरोना मरीजों के लिए समर्पित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश के 18 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को जाने का निर्देश मिलने के बाद संबंधित अधिकारी आज ही अपने-अपने जनपद को रवाना हो गये। प्रदेश के जिन जिलों में कोविड-19 के 20 या उससे अधिक मामले हैं, इन अधिकारियों को वहीं भेजा जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया था कि जिन जनपदों में कोविड-19 के 20 या उससे अधिक मामले हैं, वहां वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजा जाए। आज प्रदेश के 18 जिलों के लिये एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तथा एक वरिष्ठ डाक्टर की तैनाती कर दी गयी तथा मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद यह सभी आज ही अपने अपने जनपदों को रवाना हो गये।''
कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिये जारी देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ के बीच शुक्रवार को सर्राफा कारोबार बंद रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चॉंदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं का भाव क्रमश: 1,726 डॉलर प्रति औंस और 15.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले दिन के स्तर पर बना रहा।’’
Niti Aayog के सदस्य और एंपावर्ड ग्रुप-1 के अध्यक्ष डॉ.वीके पॉल के मुताबिक, हमारा विश्लेषण बताता है कि लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर में कमी आई है और इसने कई जानें भी बचाई हैं। लॉकडाउन का फैसला सही समय पर लिया गया था और यही वजह है कि आज देश में 23 हजार केस हैं, जो कि 73000 हो सकते थे।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के लिए चीन को दोष देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि उसने अपने पास उपलब्ध सूचना साझा न कर वैश्विक तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए “बड़ी चुनौती” उत्पन्न की है और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को इसकी “कीमत चुकानी होगी।” चीन को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के अपने तरीके में पारदर्शिता नहीं दिखाने के कारण दुनिया भर के देशों से आलोचना झेलनी पड़ रही है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी 190,870 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है। इस बीमारी से अमेरिका में सर्वाधिक करीब 50,000 लोग दम तोड़ चुके हैं।
कोरोना वायरस ने बेशक इंसानों को अपनचपेट में ले लिया है लेकिन वह लोगों के भीतर की इंसानियत को कमजोर नहीं कर सका है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं लेकिन अब उन्होंने ने अपने पड़ोसियों और समाज से जुड़े रहने के लिए घर की छतों को नया ठिकाना बना लिया है। बच्चे हों, बड़े या बुजुर्ग सभी अपने-अपने तरीके से छतों पर जाकर अपना समय बिता रहे हैं।
जहां एक तरफ भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से मौतों और पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं विदेशों में भी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं। सऊदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास ने बताया है कि सऊदी में अब तक 11 भारतीय जान गंवा चुके हैं। इनमें से 4 की मदीना, 3 की मक्का, 2 की जेद्दा, 1 की रियाद और 1 की दम्माम में मृत्यु हुई है। विदेश में इतनी मौतों के बावजूद भारत सरकार की सऊदी से अपने नागरिकों को निकालने की कोई योजना नहीं है। भारतीय एंबेसी के मुताबिक, भारत में लगे लॉकडाउन और एयर ट्रैवल बैन की वजह से यहां से देशवासियों को अभी नहीं निकाला जा रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच देश के स्वास्थ्य और आर्थिक हालातों पर चर्चा हुई। मोदी ने वादा किया कि वे सिंगापुर की मदद के लिए अहम सामान के साथ मेडिकल जरूरतें भी पहुंचाएंगे। पीएम ली ने मोदी की तरफ से मदद की पेशकश पर शुक्रिया कहा।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं दीं। दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि रमजान में लोग अपने घरों में रह कर ही सहरी लें। एनजीटी की गाइडलाइंस के अनुसार ही अजान करें और लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलें।
दो दिन पहले केंद्र की एक इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम कोलकाता में कोरोनावायरस के हालात जानने के लिए वहां के अस्पतालों के दौरे पर गई थी। अब केंद्रीय टीम ने बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर शिकायत की है। टीम ने कहा है कि कई मरीजों के टेस्ट के नतीजे आने में 5 दिन तक का समय लग रहा है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल को टेस्ट्स की संख्या हर दिन 2500-5000 की रेंज में बढ़ानी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्लाज्मा थैरेपी के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज पर शुक्रवार को जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अब तक एलएनजेपी अस्पताल में कुछ लोगों पर प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल किया गया है। इनमें से 4 मरीजों के नतीजे काफी आशा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अभी 3-4 दिन ट्रायल जारी रहेंगे। अगले हफ्ते गंभीर मरीजों पर इसके प्रयोग के लिए केंद्र से मंजूरी लेंगे।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से रमजान के महीने भी मस्जिदों को बंद रखा गया है।
पटना में खाजपुर इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने इस इलाके को सील कर दिया है और ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी की जा रही है। बिहार में कोरोना संबंधी सभी जानकारी के लिए यहां इस लिंक पर क्लि करें
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में उछाल जारी है। शुक्रवार तक देश में संक्रमितों की संख्या 23 हजार का आंकड़ा पार कर गई। इस बीच महाराष्ट्र में मृतकों और संक्रमितों की संख्या किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 778 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या सबसे बड़ा उछाल है। यहां अब तक 6427 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, 14 मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 283 पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोरोनावायरस प्रबंधन के मसले पर बात की और हालात का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब भी जरूरत हो, हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों को आपकी मदद के लिए भेज देंगे। वे वहां निगरानी करने नही जा रहे, बल्कि समस्या से निपटने के लिए आपका सहयोग करने जा रहे हैं। वे बताएंगे कि हम आपकी आगे कैसे मदद करें।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 62 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। अब राज्य में 955 संक्रमण के मामले हैं, इनमें से 781 एक्टिव केस हैं, जबकि 145 डिस्चार्ज हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 62 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। अब राज्य में 955 संक्रमण के मामले हैं, इनमें से 781 एक्टिव केस हैं, जबकि 145 डिस्चार्ज हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की पंचायतों में सरपंचों से बात की। उन्होंने सरपंचों को कोरोनावायरस से लड़ाई के बीच गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा और 'दो गज दूरी' का मंत्र दिया। मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी को स्वाबलंबी बनने की सीख दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सैन्यबलों के कमांडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी शामिल हुए। बताया गया है कि बैठक के दौरान राजनाथ ने कोरोनावायरस के हालात पर भी सेना प्रमुखों से चर्चा की।
ब्रिटिश हाईकमीशन ने कहा है कि वह भारत में फंसे 3600 ब्रिटेन के यात्रियों को निकालने के लिए 14 नई फ्लाइट्स का इंतजाम करेगी। यह ऑपरेशन पूरा होने के बाद भारत से कुल 13 हजार लोगों को निकाला जा चुका होगा।
देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण का असर बच्चों पर भी पड़ रहा है। चंडीगढ़ में गुरुवार रात एक छह महीने की बच्ची की कोरोना से मौत हो गई। उसके दिल में छेद था। माता-पिता का कहना है कि वह बच्ची को अस्पताल में 9 अप्रैल को दिल का इलाज कराने लाए थे, लेकिन तीन दिन पहले उसमें इन्फेक्शन के लक्षण दिखने लगे। दूसरी तरफ केरल के मल्लापुरम में भी एक दिन पहले एक 4 महीने के बच्चे की संक्रमण से ही जान गई। उस बच्चे की भी दिल से संबंधित समस्या का 3 महीने से इलाज चल रहा था।
कर्नाटक में कोरोनावायरस मरीजों को देखने पहुंचे स्वास्थकर्मियों पर हमला करने वाले दो लोग ही अब संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस ने डॉक्टरों-नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ पर हमला करने वाले करीब 121 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्हें बेंगलुरु की पद्रयानपुर और रामनगर जेल में रखा गया था। दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 119 लोगों को बेंगलुरु लाया गया है।
मुंबई की बायकुला सब्जी मंडी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते नजर आए। यहां पुलिस की निगरानी के बावजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को नजरअंदाज कर दिया।