दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके नेतृत्व वाली AAP सरकार एक नए विवाद में घिर गई है। दरअसल, शुक्रवार (25 जून, 2021) को अंग्रेजी अखबार TOI की एक खबर में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के बनाए एक ऑडिट पैनल की अंतरिम रिपोर्ट में माना गया है कि कोरोना जब अपना कहर बरपा रहा था, तब दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की जरूरत चार गुणा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई थी।

अखबार की खबर के मुताबिक, ऑक्सीजन की चार गुणा अधिक जरूरत 25 अप्रैल से 10 मई के बीच देखने को मिली। कोर्ट को यह भी बताया गया कि दिल्ली में हद से अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई से 12 अधिक केस लोड वाले दूसरे राज्यों में दिक्कत हो सकती थी। आगे बताया गया, “दिल्ली सरकार का 1,140 मीट्रिक टन का दावा बेड फॉर्मूले के अनुसार गणना की गई खपत का चार गुना था, जो कि केवल 289 मीट्रिक टन था।” रिपोर्ट में पैनल के हवाले से कहा गया- दिल्ली में ऑक्सीजन की औसत खपत 284 से 372 मीट्रिक टन के बीच थी।

बताया गया कि पैनल ने इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों द्वारा दिए गए आंकड़ों में गड़बड़ियों को भी नोट किया। कम बेड के साथ अधिक ऑक्सीजन की खपत वाले चार अस्पतालों के प्रतिनिधियों से इस संबंध में जवाब मांगा गया। इनमें Singhal Hospital, Aruna Asif Ali Hospital, ESIC Model Hospital और Liferay Hospital हैं। चारों में चंद बेड्स ही उपलब्ध थे और इनके द्वारा मुहैया कराया गया डेटा भी गलत था।

पेट्रोलियम एंड ऑक्सीजन सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (पीईएसओ) ने सह-समूह (ऑक्सीजन ऑडिट से संबंधित) को बताया, “दिल्ली में सरप्लस ऑक्सीजन थी, जो कि बाकी सूबों में एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) को प्रभावित कर रही थी। यह भी पाया गया कि दिल्ली को अगर अधिक O2 मुहैया कराई जाती, तब इसकी वजह से राष्ट्रीय संकट पनप सकता था।”

विवाद पर गर्माई सियासत!: ऑक्सीजन की मांग से जुड़े इस विवाद पर सियासत भी गर्मा गई। कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने हिंदी समाचार चैनल ‘ABP News’ से कहा, “ऑक्सीजन पर केंद्र और दिल्ली सरकार, दोनों का रवैया ठीक न था। केजरीवाल हमेशा रोना रोते हैं और अब उनका गंदा खेल सामने आ गया है।” इसी बीच, बीजेपी के गौतम गंभीर ने कहा कि अगर आप के पास जरा भी शर्म बची है, तो वह माफी मांगे। वहीं, बीजेपी के हरीश खुराना का बयान आया कि कोर्ट कमेटी ने सच सामने ला दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पर सवाल दागे। सुनें, उन्होंने क्या कहाः

आरोपों पर क्या बोली AAP?: हालांकि, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने साफ किया, “दिल्ली सरकार पर प्रश्न उठाने वाली ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है। बीजेपी रिपोर्ट को लेकर झूठ बोल रही है। कमेटी ने किसी भी रिपोर्ट पर साइन नहीं किए हैं। ऑक्सीजन पर अगर ऑडिट रिपोर्ट है, तो भाजपा दिखाए। मैं चुनौती देता हूं, भाजपा वह रिपोर्ट सामने लाए। बीजेपी झगड़ालू पार्टी बन गई है।” देखें, सफाई में क्या कुछ बोले सिसोदियाः