कोरोना वायरस के संकट के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूर और अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर अपने गृह राज्य लौटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ अपने घर तक पहुंच भी गए तो कुछ लोगों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जहां एक शख्स ने दम तोड़ दिया।

28 वर्षीय यह प्रवासी मजदूर बिहार के खगरिया का रहने वाला था। लॉकडाउन के बीच वह दिल्ली से बिहार जाने के लिए साइकिल पर ही निकल पड़ा। उसके साथ उसके छह और साथी भी साइकिल पर सवार होकर आंखों में बिहार पहुचने के सपने लिए निकले। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था 28 वर्षीय धर्मवीर अभी एक राज्य से दूसरे राज्य में ही पहुंचा था कि उसकी मौत हो गई।

Follow Covid-19 live Tracker 

उसके साथ के 6 साथियों को क्वेरंटाइन में रखा गया है और धर्मवीर का सैंपल जांच के लिए लखनऊ अस्पताल में भेज दिया गया है। धर्मवीर की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी प्रवीन यादव ने बताया कि यह लोग पूरे दिन साइकिल चलाने के बाद दिल्ली बरेली हाइवे के पास शो रहे थे। शुक्रवार की सुबह 7 में से 6 लोग ही उठे जिसके बाद साथ के लोगों ने धर्मवीर को जगाया लेकिन वह नहीं उठा जिसके बाद साथ के लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

Corona Virus in India Live Updates

शाहजहाँपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के गुप्ता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “शुक्रवार सुबह उस शख्स की मौत हो गई।  एहतियात के तौर पर हमने सैंपल ले लिया है और परीक्षण के लिए भेज दिया है। शख्स का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?