कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल में राशन बंटवारे के दौरान लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान खूबे लाठी डंडे और पत्थर चले। घटना पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के बदुरिया इलाके की है। लोगों ने राशन बंटवाले में धांधली का आरोप लगाया और रोड जाम कर दिया।इसी दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा रास्ता ब्लॉक किए जाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद गांववालों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसवाले एक महिला समेत कुछ अन्य लोगों पर लाठियां बरसा रहे हैं। जवाब में वो लोग भी पथराव कर रहे हैं और पुलिस पर हमला कर रहे हैं। बीच-बचाव के बाद मामला शांत होता दिखा। वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक महिला को लाठी से पीट रहे हैं। इस पर महिला झाड़ू से अपना बचाव करती नजर आ रही है। खुद को बचाने के लिए महिला पहले से वहां मौजूद कुछ लोगों की तरफ भाग जाती है। जिसके बाद ये लोग महिला के साथ मिलकर पुलिस वालों पर पत्थर बरसाने लगते हैं।
#WATCH: Locals clash with Police personnel after they (locals) had blocked the road alleging improper distribution of ration material amid #CoronavirusLockdown in Baduria, North 24 Parganas. #WestBengal pic.twitter.com/ceuxq6mcEl
— ANI (@ANI) April 22, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़ी हर खबर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Corona Virus in India Live Updates
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई और संक्रमण के मामले 19,984 पर पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 15,474 मरीजों का इलाज चल रहा है, 3,869 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया।
संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। मंगलवार शाम से कुल 37 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13 की गुजरात में, तीन की पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?