कांग्रेस ने एफडीआई को लेकर पीएम मोदी के पुराने बयानों को याद दिलाकर बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से 2012 और 2022 की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीर के ऊपर लिखा गया है कि जो कल तक FDI को देश विरोधी बता रहे थे, आज उनकी नजरों में FDI देश में नए अवसर पैदा कर रही है। वाह मोदी जी वाह।
विपक्ष में रहते एफडीआई को लेकर बीजेपी का क्या रुख रहा था, उसे याद दिलाते हुए कांग्रेस ने 2012 के पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें मोदी ने अपने ट्वीट में एफडीआई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था।
दरअसल उस ट्वीट में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने एफडीआई का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था, ‘कांग्रेस देश को विदेशियों को दे रही है। ज्यादातर पार्टियों ने एफडीआई का विरोध किया, लेकिन सीबीआई की तलवार के डर कुछ पार्टियों ने वोट नहीं किया व कांग्रेस पिछले दरवाजे से जीत गई!’
वहीं 2022 के बीजेपी के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया है, उसमें पीएम मोदी की तरफ से लिखा गया है, ‘आज भारत में रिकॉर्ड में एफडीआई आ रहा है। ये इंवेस्टमेंट देश में नए अवसर पैदा कर रहा है। युवाओं की आकाक्षाओं को पूरा कर रहा है। ये हमारी इंडस्ट्री को ऊर्जा दे रहा। हमारी प्रोडवक्टी को बढ़ा रहा है।
राहुल गांधी पूछा- अच्छे दिन, मगर किसके-
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने एलपीजी की सब्सिडी बंद करके 11,654 करोड़ रुपए बचाए हैं। जबकि केंद्र सरकार ने साल 2021-22 में सिर्फ 242 करोड़ की सब्सिडी दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भाजपा की सब्सिडी बंद करो और जनता को निचोड़ो नीति है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही मोदी सरकार को सवाल पूछना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी सवाल पूछा जाएगा कि ‘अच्छे दिन’, मगर किसके?
राहुल गांधी ने कहा कि जब भाजपा सरकार ने लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की, तो लाखों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी, लेकिन तब उन्हें ये मालूम नहीं था कि आने वाले दिनों में सरकार सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी करेगी।