एक कांग्रेसी वर्कर पूर्व पीएम राजीव गांधी का मंदिर बनवाने में पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है। मंदिर बक्‍सर जिले के कठराय गांव में बन रहा है। मंदिर बनवाने वाले 25 वर्षीय युवक का नाम मृत्‍युंजय राय है, जो कांग्रेस के स्‍पोर्ट्स सेल के जिला उपाध्‍यक्ष हैं। दो साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए राय मंदिर के लिए भूमि पूजा करवा चुके हैं। वे अप्रैल में नवरात्रि के मौके पर मंदिर का निर्माण शुरू करवाएंगे। राय ने द इंडियन एक्‍सप्रेस को बातचीत में कहा कि भारत में आज दिख रही आधुनिक तकनीक राजीव गांधी की देन है। बकौल राय, राजीव ही देश में कम्‍प्‍यूटर लाए और आधुनिक भारत की कल्‍पना की, इसलिए उनके नाम पर मंदिर जरूर बनाया जाना चाहिए।

Read Also: कांग्रेस के लिए खतरा बनी अंदरूनी गुटबाजी, 3 चुनावों में हारने के बाद तलाश रही Comeback

राय ने बताया कि उन्‍होंने उन्‍होंने मंदिर के लिए पांच कट्ठा जमीन देने के लिए अपने माता-पिता को राजी कर लिया है। मंदिर में राजीव गांधी की संगमरमर की मूर्ति लगेगी। 22 मार्च को भूमि पूजन भी हो चुका है। पूजा के लिए जो पर्चे छपवाए गए, उसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और बिहार कांग्रेस अध्‍यक्ष अशोक कुमार चौधरी की फोटो थी। कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोगों के अलावा कांग्रेस के बक्‍सर जिलाध्‍यक्ष तथागत हर्षवधन भी पहुंचे।

हर्षवधन ने कहा कि राजीव गांधी की हत्‍या वाली जगह श्रीपेरंबदूर में एक मेमोरियल के अलावा एक राजीव गांधी का दूसरा मंदिर होगा। हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि मंदिर का डिजाइन फाइनल करने के लिए एक आर्किटेक्‍ट भी बुलाया जाएगा। क्‍या इस तरह की कोशिशों से व्‍यक्‍त‍ि पूजा को बढ़ावा मिलेगा, इस सवाल के जवाब में बिहार के एजुकेशन मिनिस्‍टर और राज्‍य कांग्रेस क‍मेटी के अध्‍यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी इस प्रोजेक्‍ट में शामिल नहीं है।

Read Also: नरेंद्र मोदी ने कहा- असम बीमारू राज्य, उसकी जड़ कांग्रेस