बिहार में सत्ता पलटने की तेजी से चल रही सियासी गतिविधियों के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि जो कुछ हो रहा है वह प्रभु की इच्छा है। शनिवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ बक्सर में ब्रह्मेश्वरनाथ धाम का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “भगवान की जो इच्छा होगी, वही होगा… पहली बार मैं ही नीतीश कुमार को यहां लाया था और आज भी मैं ही उन्हें लेकर यहां आया हूं। …” उनके इस बयान के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। ब्रह्मपुर में दूसरे चरण के विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये।’ इस बीच बिहार में हलचल तेज हो गया है। जेडीयू और बीजेपी के अलावा आरजेडी और कांग्रेस के दफ्तरों और नेताओं के आवासों पर बैठक-मुलाकातों का दौर तेज हो गया है। सभी दलों के बड़े नेता पटना पहुंच रहे हैं।

चिराग पासवान ने अमित शाह को बताईं अपनी चिंताएं

इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने शनिवार को मीडिया को बताया बातचीत पॉजीटिव हुई है। उन्होंने कहा, ”बिहार में आज क्या हो रहा है, यह जानना जरूरी था। इसी मुद्दे पर मैंने आज अमित शाह और जेपी नड्डा जी के साथ बैठक की। मैंने बिहार पर उनके सामने अपनी चिंताएं रखी हैं। उन्होंने कई मुद्दों पर आश्वासन दिया है। गठबंधन को लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी और उसके बाद हमारी पार्टी कोई स्टैंड लेगी। हम आज एनडीए का हिस्सा हैं।”

I.N.D.I.A. गुट में बिखराव के लिए कांग्रेस दोषी: केसी त्यागी

उधर, जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गुट के पतन और बिखराव के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना और अड़ियल रवैये के कारण आईएनडीआईए टूटने की कगार पर है।’ जेडीयू नेता सुनील कुमार पिंटू ने कहा, “…एनडीए के पास संख्या है। पहले भी एनडीए के पास संख्या थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी थी। बिहार के हित में गठबंधन बनाकर दोबारा सरकार बनानी चाहिए…।”

नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी के साथ जाने की तैयारी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को “अशांत इंसान” कहा। उन्होंने 2025 में राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने पर जोर देते हुए कहा, “हम 2025 में बिहार में सरकार बनाएंगे। बिहार के लोग 2024 में लोकसभा में और 2025 में बिहार में भाजपा को वोट देंगे। मैं बस देख रहा हूं कि राज्य में क्या चल रहा है…।”

राजधानी पटना में लगातार चल रही सियासी गतिविधियों के साथ ही बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए हैं।