अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। राम मंदिर की पहली मंजिल बनकर तैयार हो गई है। इसकी कई एचडी तस्वीरें भी अब आ गई हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने कई HD इमेज जारी की है। करीब 7 हजार विशिष्ट अतिथियों प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। मुंबई-अयोध्या के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी आज से शुरू हो रही है। अगर आप अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद ग्रहण पाना चाहते हैं, तो एक प्राइवेट कंपनी ने घर -घर प्रसाद पहुंचाने की बात कही है। राम मंदिर का प्रसाद खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट पर मिल रहा है। खादी ऑर्गेनिक एक प्राइवेट कंपनी है।
राम मंदिर से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले दिन से राम मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। चंपत राय ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि लोग दर्शन के बाद उसी दिन घर जा सकें।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मॉरीशस के हर मंदिर में रामायण का पाठ करवाया जाएगा। वहां दिपावली का भी आयोजन किया जाएगा।
राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्राण प्रतिष्ठा दोपहर १२.२० बजे शुरू होगी। यह मुहूर्त गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ वाराणसी द्वारा निर्धारित किया गया है।
अयोध्या में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर इंदौर में कई गर्भवती महिलाओं ने चिकित्सकों के सामने इस तारीख को प्रसूति कराए जाने की इच्छा जताई है। शासकीय पीसी सेठी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र राजगीर ने सोमवार को PTI को बताया,‘‘हमारे अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने वाली करीब 60 गर्भवती महिलाओं ने हमसे अनुरोध किया है कि उनकी प्रसूति 22 जनवरी को कराई जाए ताकि उनका मातृत्व राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ संयोग से जुड़ सके। इस विशेष अवसर को लेकर ये महिलाएं और उनके परिवार के लोग खासे उत्साहित हैं।’’
कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम रामलला के दर्शन करने आए हैं। इसे सियासी बताना गलत है।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक दल राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचा। इन नेताओं ने पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई।
बीजेपी नेता और बजरंग दल के फाउंडर विनय कटियार ने कांग्रेस पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि जब उन्हें लगे कि राम मंदिर का काम पूरा हो गया है, तब वो दर्शन के लिए आ सकते हैं। यह धार्मिक कार्यक्रम है, न कि बीजेपी और आरएसएस का इवेंट।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिनों के बाद रामलला भी अपने भव्य और दिव्य मंदिर में हमें दर्शन देंगे। मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुझे बुलाया है। मैंने ११ दिन व्रत अनुष्ठान का एक संकल्प किया हुआ है। श्रीराम का स्मरण कर रहा हूं। श्रीराम का स्मरण करेंगे तो माता शबरी की याद आना संभव है। उनकी बिना राम की कथा संभव नहीं
बातूल जेहरा ने कहा कि जिस वतन में आप रहते हैं, उससे मोहब्बत करें। श्री राम को इंसानों में पुरुषोत्तम कहा जाता है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाी है। अयोध्या सूचना विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लखनऊ से अयोध्या के बीच छह हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे। यह हेलीकॉप्टर सेवा लखनऊ के रामाबाई मैदान से शुरू होगी। एक हेलीकॉप्टर में आठ से अठारह पैसेंजर बैठ सकते हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली की हर विधानसभा में सुंदरकांड का पाठ करेगी।
बॉडीगार्ड और केजीएफ चैप्टर - टू जैसी फिल्मों के गाने लिख चुके शब्बीर अहमद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दो धार्मिक भजन रिलीज करेंगे।
मंगेशकर परिवार को वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता भेजा है।
यूपी के लखीमपुर की रहने वाली मुस्लिम छात्रा ईमान अंसारी ने मधुर भजन गाया। आप भी सुनिए।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उन्हें अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है लेकिन बसपा के कई कार्यक्रम होने की वजह से उन्होंने अभी वहां जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ''अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मुझे मिला है। कार्यक्रम में जाने पर अभी मैंने कोई फैसला नहीं किया हैं, क्योंकि अभी मैं अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में बहुत व्यस्त हूं ।''
अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल है। देशभर के लोग यहां रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।




इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन ने इस वीडियो के जरिए बताया कि मनसा देवी मंदिर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक लोगों ने हिस्सा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर ये स्वच्छता अभियान चलाया गया। मनसा देवी मंदिर में पीएम मोदी की लंबी उम्र और २०२४ में सफलता के लिए खास पूजा की गई और नव गृह पूजा की गई।
डीएमके सांसद टीआर बालू ने एक बयान में कहा कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आध्यात्मिक ईवेंट नहीं है। यह सियासी कार्यक्रम है। बीजेपी की सरकार जबसे बनी है उन्होंने वादे पूरे नहीं किए हैं।अपनी विफलताओं को छिपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वो राम मंदिर निर्माण को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। डीएमके का भारतीय संविधान में विश्वास है। डीएमके कभी भी राजनीति को धर्म से नहीं जोड़ती।
जम्मू-कश्मीर के उड़ी में पढ़ने वाली ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ने पहले पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है। सुनिए यह सुरीला गाना।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के रहते लखनऊ विश्वविद्यालय ने कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने होने वाली परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 22 जनवरी को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा समारोह में ओम भारती को भी निमंत्रण मिला है। जानकारी के मुताबिक ओम भारती 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर हुई गोलीबारी की प्रत्यक्षदर्शी हैं। कोठारी बंधु, विहिप के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल और लगभग 125 अन्य कारसेवकों ने गोलीबारी से खुद को बचाने के लिए उनके यहां शरण ली थी।
मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मौके पर राज्य में ‘ड्राई डे’ की घोषणा की है। इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा, ”अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ‘ड्राई डे’ रहेगा। शराब, भांग की दुकानें बंद रहेंगी।”
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कांची और श्रृंगेरी के शंकराचार्यों ने समर्थन किया है। कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने कहा, “समारोह के दौरान यज्ञशाला का पूजन भी किया जाएगा। 100 से अधिक विद्वान यज्ञशाला का पूजन व हवन शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के तीर्थस्थलों के विकास में विशेष रूप से विश्वास रखते हैं।”
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। राम मंदिर की पहली मंजिल बनकर तैयार हो गई है। राम मंदिर ट्रस्ट ने कई HD इमेज जारी की है। मुंबई-अयोध्या के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी आज से शुरू हो रही है। अगर आप अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद ग्रहण पाना चाहते हैं, तो एक प्राइवेट कंपनी ने घर -घर प्रसाद पहुंचाने की बात कही है।