Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan HIGHLIGHTS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी। पूजा के बाद उन्होंने स्टेज कार्यक्रम के दौरान संबोधन भी दिया। सियावर राम चंद्र की जय के नारे के उद्घोष के साथ उन्होंने शुरुआत की। कहा- पूरी दुनिया में आज सियाराम की गूंज सुनाई दे रही है। मोदी ने कहा- आज पूरा भारत भावुक है सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। करोड़ों लोगों को आज ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस पावन दिन को देख पा रहे हैं। बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा।
उनके मुताबिक, राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सब लोगों को आज नमन करता हूँ, उनका वंदन करता हूं।
PM Modi Ayodhya Ram Mandir Visit LIVE Updates
पीएम मोदी से पहले यूपी योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री और आरएसएस चीफ मोहन भागवत समेत कुछ और लोगों ने संबोधन दिया था। बता दें कि मोदी करीब 29 साल बाद अयोध्या आज पहुंचे, जहां सीएम योगी ने उनकी अगवानी की। पीएम जैसे ही चॉपर से उतरे, उन्होंने मास्क पहना। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर से सीएम का हाथ जोड़ते हुए अभिवादन स्वीकार किया। पीएम का काफिला इसके बाद हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुआ। वहां पीएम ने करीब 10 मिनट तक पूजा की। फिर वह राम लला के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान को दंडवत प्रणाम किया। बाद में उन्होंने जन्मभूमि परिसर में परिजात नाम का पौधा भी लगाया। पीएम इसके बाद ही भूमि पूजन कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जहां उन्होंने चांदी के फावड़े और कन्नी से राम मंदिर की नींव रखी।
Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates
सुनें, PM का संबोधन यहांः
प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी द्वारा भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का भूमिपूजन व शिलान्यास। https://t.co/rsBgrQHeUw
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2020

Highlights
गुजरात भाजपा ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के वास्ते आयोजित भूमि पूजन समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि इस मंदिर से “राम राज्य” की शुरुआत होगी, जबकि कांग्रेस ने भी इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए लोगों को 1989 में उसके शासन में हुए ‘भूमि पूजन’ की याद दिलाई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ‘भूमि पूजन’ देशवासियों की इच्छाओं के पूरा होने की शुरुआत का प्रतीक है।
शिवसेना ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन से पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे का सपना ‘‘साकार’’ हुआ है। वहीं, उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इसे ‘‘खुशी का मौका करार दिया।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया। भाजपा की पूर्व में सहयोगी पार्टी रही शिवसेना राम जन्मभूमि आंदोलन की प्रबल समर्थक रही है। उसने भव्य मंदिर निर्माण लिए लंबे समय से प्रतीक्षित शिलान्यास कार्यक्रम पर देश की जनता को बधाई दी।
ज स्वतंत्रता और समानता पर बहुसंख्यवाद की जीत हुई है।’’
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ‘‘धर्मनिरपेक्षता पर हिन्दुत्व की जीत है।’’ उन्होंने कहा कि ‘भूमि पूजन’ में भाग लेकर मोदी संवैधानिक प्रणाली का पालन करने में असफल रहे हैं। ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री का वहां जाकर भूमि पूजन में भाग लेना... आज धर्मनिरपेक्षता पर हिन्दुत्व की जीत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी और वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सम्प्रदायों के बीच विविधता में एकता की पुरातन परंपरा को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया है, ''हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान। हमारे देश को विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को सदैव बरकरार रखना चाहिये और हमें अंतिम सांस तक इसकी रक्षा करनी है।''
रेत पर शानदार कृतियां उकेरने वाले बलिया के सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए रेत पर मंदिर की आकृति उकेरी है। बलिया जिले के राजा का गांव खरौनी के रहने वाले रूपेश ने कहा कि तकरीबन 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर भावनाएं प्रदर्शन करने के लिए रेत पर राम मंदिर की आकृति तैयार की है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि भगवान श्री राम भारत की सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं और राम मंदिर के निर्माण से देश की एकता और आपसी सद्भाव में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक भूमि पूजन के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी। लोकसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा, " भगवान श्रीराम भारत की सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं। देश में प्रभु श्री राम के प्रति गहरी आस्था व निष्ठा है।"
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखे जाने जाने के साथ ही विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने बुधवार को कहा कि इस निर्माण कार्य के अगले तीन साल के भीतर पूरा हो जाने की उम्मीद है। कोकजे ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से दुनियाभर के हिंदुओं में उत्साह है। केंद्र सरकार द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के गठन के बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया जिस सुगम तरीके से आगे बढ़ रही है, वह अद्भुत है।"
हमेशा से अपनी धरती के बेटे लंकापति रावण की पूजा करने वाले बिसरख गांव के लोगों ने अयोध्या में ‘श्री रामजन्म भूमि मंदिर’ निर्माण के लिए ना सिर्फ अपने यहां की मिट्टी भेजी है बल्कि पूरे देश के साथ मिलकर बुधवार को भगवान श्रीराम के नाम का जप कर रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित बिसरख गांव के लोगों का मानना है कि ऋषि विश्वश्रवा और राक्षस कन्या कैकसी के पुत्र रावण का जन्म उनके गांव में हुआ था। रावण को बेटा मानते हुए गांव के लोग यहां कभी रामलीला का मंचन नहीं करते, यहां दशहरे में कभी रावण दहन नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाले इंडोनेशिया सहित दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो भगवान राम के नाम का वंदन करते हैं। राम मंदिर को भारतीय संस्कृति की ‘‘समृद्ध विरासत’’ का द्योतक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा। ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण इंडोनेशिया, कंबोडिया, लाओस, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका और नेपाल में प्रसिद्ध और पूजनीय है।
कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को कहा कि भगवान राम मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं और वह कभी घृणा एवं अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट किया, ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं। राम प्रेम हैं। वह कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किए जाने को ‘‘ऐतिहासिक’’ अवसर करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि यह पल सभी को आनंदित और गौरवान्वित करने वाला है। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री और संत समाज के साथ सभी देशवासियों को बधाई दी और राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में अपना जीवन खपा देने वालों को नमन भी किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागत ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद बुधवार को कहा कि यह आनंद का क्षण है क्योंकि जो संकल्प लिया गया था, वह आज पूरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘एक संकल्प लिया था और मुझे स्मरण है तब कि हमारे सरसंघचालक बाला साहब देवरस जी ने हमको कदम आगे बढ़ाने से पहले यह बात याद दिलाई थी कि बीस-तीस साल लगकर काम करना पड़ेगा और 30वें साल के प्रारंभ में हमको संकल्प पूर्ति का आनंद मिल रहा है।’’
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के कार्य शुभारंभ को 'सुहावना समय' बताते हुए बुधवार को कहा कि मंदिर निर्माण भारत, विश्व और लोक कल्याण का निर्माण है । राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है । ''मंदिर का निर्माण भारत का निर्माण है, विश्व का निर्माण है, लोक कल्याण का निर्माण है ।'' उन्होंने कहा, ''हिन्दू जनता की भावना, उनकी इच्छा, उनका मनोरथ यही है कि जल्द से जल्द भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो और हम अपनी आंखों से मंदिर का निर्माण देख लें ।''
आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है। प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर PM नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया,जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है:गृह मंत्री अमित शाह
पूरे देश में आनंद की लहर है, सदियों की आस पूरी होने का आनंद है। सबसे बड़ा आनंद है भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी और जिस आत्म भान की आवश्यकता थी उसका सगुण साकार अधिष्ठान बनने का शुभआरंभ आज हो रहा है: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज उस कार्यक्रम की सिद्धि के रूप में PM मोदी के करकमलों से इस अवसर पर राममंदिर की निर्माण कार्य के भूमिपूजन और कार्यशुभारंभ का यह पवित्र पल हम सब को देखने को मिला है। हम सब गौरवान्वित है कि अवध पूरी को लेकर करके जो सपना हमने सबने देखा है उस बात का एहसास तीन वर्ष पहले UP की इस अवध पूरी में दीप उत्सव कार्यक्रम के साथ आप सबने महसूस किया होगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समस्त रामभक्तों की ओर से 'राम राम' की है । योगी ने ट्वीट किया, ''प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा।।'' उन्होंने कहा, ''श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्री रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम!'' मुख्यमंत्री योगी ने एक अन्य ट्वीट में चौपाई कही, ''जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।'' उन्होंने कहा, ''प्रिय राम भक्तो, आपका अभिनंदन, आपको बधाई ... जय श्री राम!''
अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर बीजेपी देशभर में जश्न मना रही है। गुजरात बीजेपी दफ्तर में खास रंगोली बनाई गई, जिसमें राम मंदिर का मॉडल बनाकर दर्शाया गया।
इसी बीच, बीजेपी नेता राम माधव ने कहा है- आज का दिन 130 करोड़ देशवासियों के लिए आनंद का दिन होना चाहिए। जहां भगवान राम का जन्म हुआ था वहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है, राम इस देश के मूल्य और विरासत का प्रतीक हैं। इस देश में रहने वाले हर भारतवासी के लिए राम आदर्श पुरुष हैं।
अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा- राममंदिर निर्माण का ये ऐतिहासिक दिन पूरे विश्व को सामाजिक समरसता के साथ-साथ आत्म सत्ता का भी बौद्ध देगा। ये जो रामलला की जन्मभूमि है यहां से हम आध्यात्मिक संवेदनाओं का प्रसार देखेंगे।
अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भूमिपूजन के लिए राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे। समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ‘‘श्री राम जन्मभूमि’’ जाएंगे, जहां वह 'भगवान श्री रामलला विराजमान' की पूजा और दर्शन में शामिल होंगे। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुए जहां वे ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’’ का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक तस्वीर साझा की जिसमें मोदी वायु सेना के एक विमान पर सवार होने से पहले अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इस दौरान मोदी पारम्परिक धोती कुर्ता पहने हुए हैं। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना होते हुए।’’
महाराष्ट्र: अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमिपूजन होगा, इस मौके पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को सजाया गया है।
अयोध्या में आज राम जन्मभूमि के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। यह जानकारी PMO ने दी है।
#WATCH The idol of 'Ram Lalla' at the Ram Janambhoomi site in #Ayodhya. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site later today. pic.twitter.com/eL29b500Mx— ANI (@ANI) August 5, 2020
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए देश के कोने-कोने से जल और मिट्टी और भेजी जा रही है। प्रमुख धार्मिक और पवित्र स्थलों के साथ नदियों का जल और वहां की मिट्टी अयोध्या भेजी गई है।
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बुधवार को यूपी के अयोध्या से लेकर अमेरिका तक रामभक्तों में हर्षो-उल्लास देखने को मिला। वॉशिंगटन डीसी में तो भारतीय लोग भगवा झंडे लेकर कैपिटल हिल के पास जुटे और राम मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन को लेकर जश्न मनाने लगे। बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन आज है।
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में और मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे।
बीजेपी के दिग्गज और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार रात कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का आधारशिला रखना मेरे ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक दिन है। मेरा मानना है कि राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जहां पर सभी को न्याय मिलेगा और कोई अलग-थलग नहीं होगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को यह कहते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया कि जिस पार्टी ने भगवान राम के अस्तित्व से ही इनकार किया, वह अब इस मुद्दे पर पलटी मारकर उनका गुणगान कर रही है। उनका बयान तब आया है जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि भगवान राम सभी के हैं और वह आशा करती हैं कि अयोध्या में मंदिर का भमि पूजन अनुष्ठान राष्ट्रीय एकता का समारोह हो जाए। शेखावत ने कहा, ‘‘ भगवान राम पर कांग्रेस का बयान एक ऐतिहासिक पलटी है। कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व से इनकार करते हुए (उच्चतम न्यायालय में) हलफनामा दिया था। यह उनकी लीला ही है कि उनके अस्तित्व को ही इनकार करने वाले इस राजनीतिक दल की महासचिव अब उनका गुणगान कर रही हैं।’’
भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर भाजपा कार्यकर्ता और सभी हिन्दू पूजा-पाठ कर भगवा ध्वज फहराएंगे तथा दीप प्रज्जवलित करेंगे। साय ने एक बयान में कहा कि पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर राज्य के सभी भाजपा कार्यकर्ता और सभी हिन्दू सुबह अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में पूजन के साथ-साथ रामायण, सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्तोत्र आदि का पाठ करेंगे और भगवा ध्वज फहराएंगे।
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर भूमि पूजन से पहले तैयार है। वहां फिलहाल सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में शामिल होने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा करेंगे।
वाम झुकाव वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अयोध्या में बुधवार को होने वाले शिलान्यास में शामिल नहीं हों। भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (एनएफआईडब्ल्यू) ने कहा कि मंदिर के शिलान्यास में देश के प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर वह ''निराश'' है। फेडरेशन एवं अन्य कार्यकर्ताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारत का संविधान यह स्पष्ट करता है कि सरकार और प्रधानमंत्री को सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रहना चाहिए और धर्म निरपेक्ष भारत के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए।
राम मंदिर भूमि पूजन से ऐन पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है- बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी। उन्होंने इस ट्वीट के साथ बाबरी से जुड़े दो पुराने फोटो भी शेयर किया है। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों ने उन्हें इस पर सपोर्ट किया है। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें इस पर ट्रोल भी किया है।
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले सरयू घाट सजा दिया गया है। पूरी नगर को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए इस तरह सजाया गया, मानों जैसे त्रेता युग हो। बुधवार सुबह सरयू के घाट का नजारा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का ब्योरा जारी किया। बुधवार को अयोध्या में ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ के शिलान्यास के मौके पर आयोजित एक जन समारोह में शामिल होंगे। वे सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम से पहले मोदी हनुमानगढ़ी में ‘पूजा’ और ‘दर्शन’ करेंगे। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वे एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।