विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक से पहले आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा कि वह चाहती हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। कक्कड़ ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों।”

AAP नेता ने कहा कि पार्टी संयोजक जनता के मुद्दों को उजागर कर रहे हैं और देश के सर्वोच्च पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। प्रियंका कक्कड़ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “चाहे वह पीएम का एकेडमिक रिकॉर्ड हो, योग्यता हो या कोई अन्य मुद्दा अरविंद केजरीवाल अनगिनत मुद्दों पर साहसपूर्वक अपने विचार रख रहे हैं।” आप नेता ने कहा कि INDIA गठबंधन देश को एक नई दिशा में ले जाने के लिए काम कर रहा है।

अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के लिए बड़ी चुनौती

प्रियंका ने दावा किया कि जरूरी सामानों और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच भी दिल्ली में मुद्रास्फीति सबसे कम है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा प्रदान करती है। सीएम केजरीवाल लोगों के मुद्दे उठाते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक चुनौती के रूप में उभरे हैं।”

प्रियंका कक्कर ने कहा, केजरीवाल के विजन के तहत इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब होगा। जहां लाइसेंस राज खत्म होगा। व्यापारियों को काम करने का माहौल मिलेगा। जहां शिक्षा उच्चतम स्तर पर होगी, बच्चे आविष्कार करने की सोचेंगे। पढ़ाई इस स्तर पर होगी कि विदेशी बच्चे डॉलर खर्च करके पढ़ने आएंगे। मोदी सरकार ने कुछ व्यापारियों के हजारों करोड़ रुपये माफ कर दिए, सोचिए इस पैसे से कितने राज्यों को मुफ्त बिजली मिल सकती थी।

सब मिलकर तय करेंगे पीएम उम्मीदवार- गोपाल राय

हालांकि, प्रियंका कक्कर के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, हर पार्टी चाहती है कि उनके नेता प्रधानमंत्री बने। आम आदमी पार्टी भी यही चाहती है कि हमारे नेता पीएम बनें। लेकिन जहां तक INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ये सब मिलकर तय करेंगे।

INDIA’ गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर 2023 को होनी है। दो बैठकों के बाद मुंबई की बैठक सबसे अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें गठबंधन के संयोजक से लेकर सीट बंटवारे तक तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। INDIA गठबंधन की बैठक से पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “एजेंडा आने वाले समय के लिए तैयारी करना होगा। चुनाव नजदीक आ रहे हैं। अगर उम्मीदवार तय करने हैं तो हमें साथ बैठना होगा।” जब उनसे INDIA गठबंधन के संयोजक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कल तय किया जाएगा।