Arvind Kejriwal ED Arrest : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। जो नेता इनकी पार्टी में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ जांच नहीं होती है। जो शामिल होने से इनकार करता है, वो जेल जाता है। इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि ईडी सीएम केजरीवाल के घर पर रेड मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आप के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर ऐसा दावा करके सनसनी मचा दी। इस बीच खबर ये भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्रीय जांच एजेंसी चौथा समन भेज सकती है। दिल्ली पुलिस ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की सोसायटी के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ाई हुई है। सीएम केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते खोल दिए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में मिले ईडी के समन से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com का ब्लॉग।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि सियासत में आने से पहले वो ईमानदारी की बात करते थे। आज वो और उनकी पार्टी पूरी तरह से बेईमान साबित हुई हैं। एक के बाद एक स्कैम सामने आ रहा है। एक साल से ज्यादा समय के आप नेता जेल में हैं। केजरीवाल का इन स्कैम में बराबर का रोल है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की सर्दी में जांच की आंच से पसीने आते दिखाई पड़ रहे हैं। अब परिस्थिति में एक नया आयाम जुड़ रहा है। अब तो जांच भी आंच के घेर में आ रही है।
बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं औऱ जांच से भागना भी गुना है।
आम आदमी पार्टी के नेता जैसमीन शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP जांच में सहयोग करेंगे अगर ED का समन लीगल होगा।
दिल्ली बीजेपी की नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ये भूल रहे हैं कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री जरूर हैं लेकिन वो कानून से ऊपर नहीं हैं। देश के सभी कानून उनपर उतने ही लागू होते हैं, जितने एक आम आदमी पर। एक आम आदमी के आवरण में केजरीवाल बहुत ही खास आदमी हैं। VVIP सिंड्रोम से इतने ज्यादा ग्रस्त हैं कि ED के 3 समन के बाद भी वो जांच से भाग रहे हैं, बहाने बना रहे हैं।
मेरा तन, मन धन देश के लिए है। मेरी एक-एक सांस देश के लिए है। मेरे खून की एक-एक बूंद देश के लिए है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित हैं। हमें मिलकर देश को बचाना है। मैं पूरी जी जान से इनके खिलाफ लड़ रहा हूं। आपका साथ चाहिए। - अरविंद केजरीवाल
इस जांच को चलते दो साल हो गए। लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है। बीजेपी का मकसद पूछताछ करना नहीं है। ये पूछताछ के बहाने मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही, बल्कि ED और CBI का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल करवाने का काम किया जा रहा है। ऐसे कई उदाहरण है। जो इनकी पार्टी में शामिल हो जाता है उसके सारे मामले रफादफा कर दिए जाते हैं। वो शामिल होने से इनकार करता है क्योंकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया। ये क्या चल रहा है, जो भी चल रहा है वो बहुत खतरनाक है। मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं।- केजरीवाल
झूठे आरोप लगाकर, फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं। मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं। मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि ये समन गैर कानूनी हैं, क्यों गैर कानून हैं, ये मैंने इन्हें विस्तार से लिखकर भेजा है। मैंने बताया कि उनके समन कैसे गैर कानूनी हैं लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया। इसका मतलब कि उनके पास मेरी भी बात का जवाब नहीं है। इसका मतलब वे भी मानते हैं कि उनका समन गैर कानूनी है। क्या मुझे एक गैर कानूनी समन का पालन करना चाहिए। अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। बीजेपी का मकसद जांच करना नहीं है। इनका मकसद तो लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने मुझे समन क्यों भेजा।- केजरीवाल
किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, अगर होता तो पैसा भी मिलता। ऐसे फर्जी केस में आप के कई नेताओं को इन्होंने अभी तक जेल में रखा हुआ है। किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं हो रहा। खुले आम गुंडा गर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल दो। अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है। - अरविंद केजरीवाल
शराब घोटाला, पिछले दो साल ये शब्द आपने कई बार सुना होगा। दो साल की बीजेपी की सारी एजेंसियां कई रेड मार चुकी हैं, कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर कहीं नहीं मिला। कहीं से एक भी पैसा नहीं मिला। अगर भ्रष्टाचार वाकई हुआ है तो इतने पैसे आखिरी गए कहां? क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया।- अरविंद केजरीवाल
योगी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बहुत सारे AAP नेताओं को शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। अरविंद केजरीवाल को भी ED ने समन किया है। उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं में सहयोग करना चाहिए। अगर उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं तो उन्हें जवाब देना चाहिए लेकिन वे लगातार कानून की अवहेलना कर रहे हैं। कोई भी कानून से ऊपर नहीं हैं।
दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर जांच से भागने का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हल्ला मचा रहे हैं कि सीएम को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है और अब वे अव्यवस्था फैला रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी चुनावी यात्रा के दौरान जन सभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि वह इस दौरान जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता चैतर वसावा से भी मिल सकते हैं।
दिल्ली के सीएम एलजी वीके सक्सेना ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में 'फर्जी मरीजों पर फर्जी लैब टेस्ट' मामले में एक और सीबीआई जांच की सिफारिश की है। मरीजों के प्रवेश को चिह्नित करने के लिए नकली/गैर-मौजूद मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे ED से बात करेंगे। उनकी पार्टियों ने नेताओं ने आशंका जाहिर की है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
आम आदमी पार्टी के नेता जैसमीन शाह ने कहा कि हमें पुख़्ता सूत्रों से पता चला था कि अरविंद केजरीवाल के घर Raid होने वाली है, वो Arrest होने वाले हैं। इसकी Chronology समझिए - मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ़्तारी से पहले ही बीजेपी नेताओं ने कह दिया था कि वो गिरफ़्तार होंगे। अब बीजेपी नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल जी भी गिरफ़्तार होंगे। गिरफ़्तारी के Warrant BJP के दफ़्तर से निकलते हैं ।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1742771090651578694
आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहा है इसलिए उनके आवास की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है और सभी द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप नेताओं के केजरीवाल के आवास पर छापा मारे जाने और गिरफ्तार किये जाने के दावे के बाद से ही मीडियाकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गये हैं, ऐसे में उन्हें संभालने के लिए मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 6 से 8 जनवरी तक गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आप ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे और राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वह जेल में बंद पार्टी नेता चैत्र वसावा और उनके परिवार से भी मिलेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल की आत्मा का भी नाश किया है। आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है। जब चोरी की थी तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था? जांच एजेंसी क्या आपको बताकर गिरफ्तार करेगी? अरविंद केजरीवाल यदि आप खुद के कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं तो जाइए जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य रखिए।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, "अगर किसी को ड्रामा करने और विक्टम कार्ड खेलने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिलना चाहिए। AAP उस बच्चे की तरह है जो बार-बार कहती है भेड़िया आया और लोग उसका विश्वास करना छोड़ देते हैं। जैसे हेमंत सोरेन 7 समन टाल चुके हैं, वैसे अरविंद केजरीवाल 3 समन टाल चुके हैं।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "ED वहीं कार्रवाई करती है जहां घोटाला और भ्रष्टाचार होता है। जो करेगा उसके पास तो ED जाएगी ही। क्या भ्रष्टाचार और घोटाला करने वालों को छूट दे दें?"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर DDCD के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कहा, "पुख्ता सूत्रों के हवाले से हमें पता चला था कि ED की रेड होने वाली है और अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होने वाले हैं। समन जारी होने से पहले भाजपा को पता चल जाता है कि समन जारी होने वाला है। 24 घंटों से हर एक भाजपा का नेता कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होने वाले हैं। इसका मतलब साफ है कि अरेस्ट वारंट निकलेगा तो भाजपा के दफ्तर से निकलेगा। ED बाद में कार्रवाई करेगी।"
AAP की ओर से कहा गया कि अगर ED सीएम केजरीवाल के आवास पर पंहुचती है तो पार्टी नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, मंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि अगर किसी को ड्रामा करने और विक्टम कार्ड खेलने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिलना चाहिए।