भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और गोरक्षपीठाधीश्वर आदित्यनाथ ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हाल में भारत विरोधी नारेबाजी पाकित्सान जिंदाबाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के मामले में की गयी कार्रवाही का समर्थन करते हुए सोमवार कहा कि यह व्यापक देशहित में है। आदित्यनाथ ने सोमवार यहां कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में देश की आजादी और संप्रभुता पर प्रहार करने वाले उदंड तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही किए जाने की जरूरत है। जेएनयू में गत मंगलवार को भारत विरोधी नारेबाजी के मामले में अब तक जो कार्यवाही की गई है वह उचित और व्यापक देशहित में है।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में अगर भटकाव की स्थिति पैठ बना रही है तो ऐसे में की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाही की निश्चित ही सराहना की जानी चाहिए। जेएनयू परिसर में सरकार विरोधी नारेबाजी इस बात की निशानी है कि शिक्षा के इस बड़े केंद्र में कुछ राष्ट्रविरोधी विचारधारा के लोग सक्रिय हैं।
मालूम हो कि गत मंगलवार को जेएनयू में आयोजित एक कार्यक्रम में संसद पर हमले के जुर्म में फांसी की सजा पाए अफजल गुरु की बरसी पर भारत-विरोधी नारेबाजी की गई थी। इस मामले में देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी का विरोध किया जा रहा है।
आदित्यनाथ ने कहा कि देश के लगभग तीन दर्जन केंद्रीय विश्वविद्यालयों और शिक्षकों तथा छात्रों ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध किया है। यही लोग समय-समय पर राष्ट्रविरोधी ताकतों के पक्ष में खड़े होते रहे हैं।