साल 2022 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी बीच ओवैसी की पार्टी के नेता आसिम वकार ने सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव में हम उपमुख्यमंत्री पद लेकर रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में मुस्लिम सीएम या डिप्टी सीएम जरूर बनेगा।
न्यूज 24 पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान एआईएमआईएम के नेता आसिम वकार ने सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देते हुए कहा कि आप सिर्फ इसलिए हमारे खिलाफ हैं कि आपको पता है कि अगर एआईएमआईएम और असदुद्दीन ओवैसी ताकतवर हो गए तो आपको उत्तरप्रदेश में हिस्सा देना पड़ेगा। हम आपसे डिप्टी सीएम का पद लेकर रहेंगे। आपको बनाना पड़ेगा।
आगे एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने चुनौती देते हुए कहा कि इस बार मुसलमान उत्तरप्रदेश में या तो मुख्यमंत्री बनेगा या फिर उपमुख्यमंत्री बनेगा। इससे कम पर कोई समझौता नहीं होगा। साथ ही आसिम वकार ने कहा कि हमारी तादाद सबसे ज्यादा है और हमारे वोटों से सरकार बनती है। इस दौरान एआईएमआईएम नेता ने समाजवादी पार्टी को भी चुनौती देते हुए कहा कि आप ऐलान करिए कि इस बार आप मुसलमानों को उपमुख्यमंत्री बनाएंगे या नहीं।
आसिम वकार इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को भी यह बताना चाहिए कि मुसलमान मुख्यमंत्री क्यों नहीं होना चाहिए। अखिलेश यादव बताएं कि क्या उनकी मांग गलत है। साथ ही आसिम वकार ने कहा कि अभी तक 5,6,7 और 8% वाले मुख्यमंत्री बनते आए थे तो 20% वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता है। हमने कौन सा गुनाह किया है। हुकूमत में आपको रहना है तो आप हमारी नुमाइंदगी से इनकार नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। हालांकि उनके गठबंधन सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अभी तक इस पर कोई बात नहीं हुई है। ओवैसी ने पिछले साल भाजपा के पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की थी। बैठक के बाद उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में यूपी में छोटे दलों के गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया था।

