जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। इसके साथ ही पार्टी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी गई है। अमित शाह की यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी क्योंकि पार्टी छोड़ने वाले नेता 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के लिए टिकट वितरण से नाराज थे।
बीजेपी के मुताबिक, अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू पहुंचेंगे और शाम करीब 4 बजे पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वीवीआईपी के दौरे के लिए आज रिट्ज होटल में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें खोजी कुत्ते भी शामिल हैं। शाह संभवतः यहीं पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। अगले दिन वो एक कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे। जो संभवत: पलौरा के मन्हास बिरादरी मैदान में होगी।
‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की शुरुआत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जल संरक्षण के लिए सूरत में ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल माध्यम से ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारत के विभिन्न हिस्सों में अभूतपूर्व बारिश हुई है। भारत में साफ पानी के मात्र चार प्रतिशत संसाधन है और देश के कई हिस्से जल संकट का सामना कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण के लिए ‘कम इस्तेमाल, पुनः इस्तेमाल, पुनर्भरण और पुनर्चक्रण’ नीति की वकालत करते हुए कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण भारत की सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा है।
संदीप घोष को सुप्रीम कोर्ट से झटका- वित्तीय अनियमितताएं के मामले में सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष पक्षकार बनने के पात्र नहीं हैं । सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी। वहीं आज से अमित शाह की दो दिवसीय यात्रा से चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत होने की संभावना। अमित शाह की यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। क्योंकि पार्टी छोड़ने वाले नेता 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के लिए टिकट वितरण से नाराज थे। बीजेपी के मुताबिक, अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू पहुंचेंगे और शाम करीब 4 बजे पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वीवीआईपी के दौरे के लिए आज रिट्ज होटल में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें खोजी कुत्ते भी शामिल हैं। शाह संभवतः यहीं पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। अगले दिन वो एक कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे। जो संभवत: पलौरा के मन्हास बिरादरी मैदान में होगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, स्वतंत्रता के सार को और गति मिली क्योंकि सुधारों और सुशासन ने केंद्रीय स्थान प्राप्त किया। ये सभी वर्ष भारत की उल्लेखनीय यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में खड़े हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने आज घोषणा की कि आयुष के लिए राष्ट्रीय एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) 2021-2022 बैच से प्रभावी होगा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (के)/निकी समूह के बीच संघर्ष विराम समझौते को 08.09.2024 से 07.09.2025 तक एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। इस समझौते पर 06.09.2021 को हस्ताक्षर किए गए थे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए, तो मैंने कहा कि यह कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की साजिश है। मैंने पहले भी कहा है, आज देश कह रहा है। अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीदर में एक महिला के साथ कथित बलात्कार और हत्या पर कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि यह मेरे लिए भी हैरान करने वाली खबर हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं। कर्नाटक ऐसी सभी घटनाओं को रोकने के लिए एक बहुत सख्त कानून लाएगा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढहने के मामले में मूर्तिकार जयदीप आप्टे की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने परसों ही कहा था कि जयदीप आपटे हो या कोई और, वो कानून से ऊपर नहीं है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और किया भी गया। विपक्ष के लोग जो इस पर राजनीति कर रहे थे उनके लिए ये एक चपत के समान है। जयदीप आपटे के खिलाफ कार्रवाई होगी… यह घटना बहुत दुर्भाग्य की बात है लेकिन उसका राजनीतिकरण करना और भी दुर्भाग्य की बात है… महाराष्ट्र सरकार जल्द से जल्द शिवाजी महाराज की प्रतिमा बनवाएगी…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने सांगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “…आप लोगों के DNA में हमारी विचारधारा है और लड़ाई विचारधारा की है जो आप हिंदुस्तान में देख रहे हैं ये केवल राजनीति नहीं है. पहले राजनीति चलती है आज हिंदुस्तान में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है। एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ भाजपा। हम सामाजिक विकास चाहते हैं, हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और वो लोग चाहते हैं कि चुने हुए लोगों को ही फायदा मिले… इसी बात की लड़ाई हमारे बीच में है और आपको ये पूरे देश में दिखेगा…”
Aaj Ki Taaja Khabar: महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा,’मैंने लोकसभा में कहा है कि कुछ भी हो जाए जातीय जनगणना करवाएगी तो कांग्रेस पार्टी और हमारा गठबंधन करवाएगा। क्योंकि हम देश की सच्चाई समझना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किस वर्ग को हो रहा है?’
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की सूची पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत विचार के बाद उसे जारी किया है। मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करूंगा और सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई दूंगा। आज हरियाणा प्रदेश में माहौल खड़ा है। हरियाणा प्रदेश में जनता ने मन बना लिया है। तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पिछले 10 सालों में बिना किसी भेदभाव के हमारी डबल इंजन की सरकार ने काम किए हैं… मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करेंगे… हमने जो काम किए हैं उनको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “मैं राजस्थान प्रदेश के सभी शिक्षकों और गुरुओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देना चाहता हूं… मैं इतना ही कहूंगा कि हमारे सभी शिक्षक बंधु हमारे राष्ट्र के निर्माता हैं। राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है…”
Aaj Ki Taaja Khabar: प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में व्यापारिक नेताओं के साथ राउंडटेबल बैठक की।
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि गिरफ्तारी और जमानत के फैसले साथ सुने गए हैं। हाईकोर्ट पर बहुत बोझ हैष ऐसे मामले जब आते हैं तो उनका पूरा बोर्ड अव्यवस्थित हो जाता है। इस मामले में छुट्टी के दिन भी सुनवाई हुई है क्योंकि केजरीवाल विशेषाधिकार प्राप्त व्यक्ति हैं।
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: एएसजी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केजरीवाल द्वारा सत्र न्यायालय को दरकिनार कर सीधे जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को उचित ठहराने के लिए कोई भी असाधारण परिस्थिति नहीं पाई जा सकती। बार एंड बेंच ने कहा कि एकमात्र अपवाद यह है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं, लेकिन यह दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए सीधे उनकी जमानत याचिका पर विचार करने का आधार नहीं हो सकता। एएसजी राजू ने कहा, “हां, किसी विशेष व्यक्ति के लिए विशेष व्यवहार नहीं हो सकता। कानून में कोई विशेष व्यक्ति नहीं है! अन्य सभी आम आदमी को सत्र न्यायालय जाना पड़ता है।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: जस्टिस कांत ने एएसजी राजू की दलील का जवाब देते हुए कहा कि बार एंड बेंच के अनुसार, “उच्च न्यायालय को तत्काल निर्णय लेने के लिए पर्याप्त निर्णायक होना चाहिए… यदि आप किसी को मुकदमे के लिए भेजना चाहते हैं तो ऐसा निर्णय लेना होगा। विचारणीयता के प्रश्न पर भी निर्णय लेना होगा।”
एएसजी ने केजरीवाल की सत्र न्यायालय के बजाय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की आलोचना की और कहा, “केवल इसलिए कि वह प्रभावशाली हैं, उन्हें उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा सीधे क्यों खटखटाने की अनुमति दी जानी चाहिए? स्वतंत्रता के लिए भी, आम लोग निचली अदालत जाते हैं। वे सभी सर्वोच्च न्यायालय नहीं आ सकते। और फिर ऐसे लोग भी हैं जो सांप-सीढ़ी का खेल खेलते हैं।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: बार एंड बेंच के अनुसार, सीबीआई की ओर से उपस्थित एएसजी एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, “वह ट्रायल कोर्ट गए, इसे खारिज कर दिया गया। फिर हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया… कविता के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के खारिज होने के बाद हस्तक्षेप किया, उससे पहले नहीं।” एएसजी ने कहा, “वे यहां (सर्वोच्च न्यायालय) आए और फिर उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और फिर वे दोबारा सर्वोच्च न्यायालय आए, और फिर इस न्यायालय ने मामले का फैसला किया। यह वही सांप-सीढ़ी है जिसके बारे में वे बात कर रहे थे।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले सत्र न्यायालय का दरवाजा नहीं खटखटाया गया। बार एंड बेंच ने एएसजी के हवाले से कहा, “उन्होंने सत्र न्यायालय में जाए बिना ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। यह मेरी प्रारंभिक आपत्ति है। गुण-दोष के आधार पर ट्रायल कोर्ट पहले इसे देख सकता था। उच्च न्यायालय को गुण-दोष देखने के लिए बनाया गया था और यह केवल असाधारण मामलों में ही हो सकता है। सामान्य मामलों में पहले सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: जमानत दिए जाने के पीछे के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए केजरीवाल के वकील सिंघवी ने बताया, “जमानत नियम है और जेल अपवाद है, देरी पीएमएलए की धारा 45 से अधिक है, कई आरोपपत्र दाखिल किए जाएं, कारावास को सजा के रूप में न रखा जाए, ट्रिपल टेस्ट, क्या आपको मुकदमे में उपस्थिति के लिए सुरक्षित किया जा सकता है, आदि। ये एकमात्र सिद्धांत प्रासंगिक हैं।”
सिंघवी ने कहा, “कई आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं, लंबे समय तक कारावास नहीं हो सकता, क्या ट्रिपल टेस्ट संतुष्ट है…? हां, यह संतुष्ट है… इन बिंदुओं पर दिए गए सभी फैसले… मनीष सिसोदिया में, अदालत ने माना कि आबकारी नीति के इस विशेष मामले में, मुकदमा पूरा करना असंभव है।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: बार एंड बेंच के अनुसार, सीबीआई की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, “सिसोदिया ट्रायल कोर्ट गए, यहां आप एक बार भी नहीं गए। बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं जिनमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते, वापस ट्रायल कोर्ट जाएं। बिना तथ्यों के एक पैराग्राफ को इस तरह से देखना उचित नहीं है। माई लॉर्ड, यह पहला उदाहरण नहीं हो सकता, इसमें एक पदानुक्रम है।” सिंघवी जवाब देते हैं, “कृपया… पदानुक्रम कितनी आसानी से आ जाता है।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates:केजरीवाल के वकील सिंघवी ने सीबीआई की प्रारंभिक आपत्ति का विरोध किया कि मामले को निचली अदालत में वापस भेजा जाना चाहिए और इससे पहले बार बेंच के अनुसार कहा, “ट्रिपल टेस्ट पूरी तरह से संतुष्ट हैं। हर अन्य संभावित सह-आरोपी को रिहा कर दिया गया है। मैं उसी मामले (कथित दिल्ली आबकारी नीति परीक्षा), विजय नायर, मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, संजय सिंह और अन्य के बारे में बात कर रहा हूं।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: बार एंड बेंच के अनुसार, सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पूछा, “क्या वह जमानत या गिरफ्तारी पर बहस कर रहे हैं? हमारी प्रारंभिक आपत्तियां हैं, वह दोनों को मिला नहीं सकते। उनके पास कोई मामला नहीं है।”
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: बार एंड बेंच के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने केजरीवाल के लिए दलील दी, ‘मैं अब तक का सबसे बंधक पूछताछकर्ता हूं। सिर्फ़ बीमा के लिए आपने गिरफ़्तारी की! विशेष न्यायाधीश के समक्ष मेरी गिरफ़्तारी को उचित ठहराने के लिए कोई ठोस सामग्री पेश नहीं की गई, आधार अस्पष्ट थे… आप (सीबीआई) जानते थे कि अगर मैं ईडी मामले में जीत जाता हूं, तो आपके पास (सीबीआई) गिरफ़्तारी का बीमा तैयार होना चाहिए।’
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates:केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दोहराया कि यह एक बीमाकृत गिरफ्तारी है। सिंघवी के हवाले से बार एंड बेंच ने कहा, “महामहिम निश्चित रूप से देख रहे हैं कि यह बीमाकृत गिरफ्तारी है, यहां तक कि लाइनों के बीच भी पढ़ रहे हैं। पहले वे निष्कर्षों के आधार पर गिरफ्तारी नहीं करना चाहते थे।
सिंघवी ने कहा, “उन्होंने (सीबीआई) धारा 41ए के तहत केजरीवाल को आरोपी के रूप में जांचने के लिए आवेदन किया! यह 41ए इस बात का सकारात्मक सबूत है कि वे (पहले) गिरफ्तार नहीं करना चाहते हैं! … (उन्होंने कहा) ‘हम पूछताछ करना चाहते हैं।’ न्यायाधीश ने मुझे हिरासत में रहने के दौरान इसकी अनुमति दी है … अगले दिन, उन्होंने मुझसे 3 घंटे तक पूछताछ की। आवेदन 41ए के तहत है, लेकिन (केजरीवाल को) 41ए का कोई नोटिस नहीं था। अब मेरा सवाल यह है कि यह (“आइटम 29″) अचानक गिरफ्तारी कैसे बन गया? … यह कुछ और नहीं बल्कि बीमा गिरफ्तारी है और जल्दबाजी में की गई बीमा गिरफ्तारी है!”
Arvind Kejriwal Bail Plea Hearing Live Updates: पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा से कहा कि अरविंद केजरीवाल एक संवैधानिक पदाधिकारी हैं, उनके भागने का खतरा नहीं।
Arvind Kejriwal Bail Plea Hearing Live Updates:बार-बेंच की रिपोर्ट केअनुसार, केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने तर्क दिया, “सीबीआई ने धारा 41 और 41 ए का पालन किए बिना केजरीवाल को अर्नेश कुमार, अंतिल आदि के निर्णयों का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी ज्ञापन में उन्हें गिरफ्तार करने का एकमात्र आधार यह बताया गया है कि उनके जवाब टालमटोल वाले हैं और वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। अब, कम से कम तीन मामले (संतोष, आदि) हैं जो कहते हैं कि एक आरोपी से खुद को दोषी ठहराने की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह तय है।
Arvind Kejriwal Bail Plea Hearing Live Updates: अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी इस समय सुप्रीम कोर्ट में बहस कर रहे हैं। बार एंड बेंच के अनुसार सिंघवी कहते हैं, “वे (सीबीआई) जिस बयान पर भरोसा करते हैं, वह जनवरी का है। हम जून में हैं… 41ए के तहत गिरफ्तारी न करने के मामले को गिरफ्तारी के मामले में बदल दिया गया।”
न्यायमूर्ति कांत ने जवाब दिया, “जब आप हिरासत में हैं… यदि आप उसे फिर से गिरफ्तार कर रहे हैं, तो आपको अदालत की अनुमति की आवश्यकता होगी… आपराधिक प्रक्रिया संहिता में कुछ है… सिर्फ शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए।”
सिंघवी ने आगे कहा, “गिरफ्तारी करते समय सीआरपीसी की धारा 41ए के एक भी खंड का पालन नहीं किया गया… आपने मुझे दो साल से गिरफ्तार नहीं किया, आप मुझे जून में गिरफ्तार कर रहे हैं।”
Arvind Kejriwal Bail Plea Hearing Live Updates: सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुरू की, आप सुप्रीमो की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा, “कुछ उल्लेखनीय और अभूतपूर्व है… यह शायद एकमात्र ऐसा मामला है, जिसमें मुझे पीएमएलए के तहत दो रिहाई आदेश मिले, जिसमें इस अदालत से धारा 45 का प्रतिबंध है और उच्च न्यायालय से एक और विस्तृत आदेश मिला। फिर सीबीआई द्वारा इस अपराध में बीमा गिरफ्तारी हुई,” बार बेंच ने बताया।
Arvind Kejriwal Bail Plea Hearing Live Updates: केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि कृपया सीबीआई की एफआईआर देखें। मेरा नाम नहीं है। फिर ईडी की ईसीआईआर है। फिर वह समय आता है जब मुझे गवाह के तौर पर सीबीआई ने करीब 8 से 9 घंटे पूछताछ के लिए बुलाया था। 24 मार्च को मुझे सीबीआई ने नहीं बल्कि ईडी ने गिरफ्तार किया था।
सिंघवी कहते हैं, “अगस्त 2023 में जो शुरू हुआ, वह मार्च 2024 में गिरफ्तारी का कारण बना। ईडी मामले में, 2 महत्वपूर्ण रिहाई आदेश हैं। एक में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह समाज के लिए खतरा नहीं है, और यह एक अंतरिम रिहाई थी। इसे ईडी मामले में खतरा नहीं माना गया, फिर दूसरा आदेश एक विस्तृत था। यह ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई नियमित जमानत थी और इसका उल्लेख हाईकोर्ट द्वारा मौखिक उल्लेख पर किया गया था और यह हाईकोर्ट द्वारा निर्णय लंबित नहीं है। फिर सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस खन्ना की अगुवाई वाली बेंच द्वारा विस्तृत आदेश आता है।” बार -बेंच के अनुसार।
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: सीबीआई और ईडी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने कथित तौर पर ‘साउथ ग्रुप’ (दक्षिण भारत के व्यवसायी) से “रिश्वत राशि” प्राप्त की थी, जिसके बदले में अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा था। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान 40 AAP उम्मीदवारों में से प्रत्येक को “रिश्वत राशि” से 90 लाख रुपये दिए जाएंगे।
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से कथित संबंध के कारण गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही वे भारत के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए जिन्हें जेल में डाला गया।
2 नवंबर, 2023 से 21 मार्च, 2024 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आबकारी नीति मामले के संबंध में ईडी द्वारा जारी किए गए 9 समन को नज़रअंदाज़ कर दिया। आखिरी बार, केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर मामले के संबंध में ईडी द्वारा उनके खिलाफ़ “कोई दंडात्मक कार्रवाई” न करने के निर्देश देने की मांग की थी। हालांकि, जस्टिस सुरेश कुमार कैत और मनोज जैन की पीठ ने कहा कि वह “इस स्तर पर” सुरक्षा देने के लिए इच्छुक नहीं है।
सुनवाई के कुछ घंटों बाद ही ईडी ने केजरीवाल के घर में घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ ही समय बाद 22 मार्च को उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल “दिल्ली आबकारी घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता और मुख्य साजिशकर्ता” हैं, जिसमें कई आप नेताओं पर शराब कारोबारियों से लाभ के बदले में रिश्वत लेने का आरोप है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी मातोश्री बयाबाई श्रीपतराव कदम महिला जूनियर और सीनियर कॉलेज, कडेगांव में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे। कांग्रेस विधायक और पतंगराव के बेटे विश्वजीत कदम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में जहां एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के अन्य नेता उनके साथ होंगे।