हरियाणा और जम्मू-कश्मीर को लेकर विभिन्न मीडिया चैनल्स और रिसर्च संस्थाओं ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। ध्रुव रिसर्च और पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा (Haryana Election Exit Poll 2024) में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सकता है। इसके अलावा पीपुल्स पोल और P-Marq में के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। बात अगर JK EXIT POLLS की करें तो यहां इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे के अनुसार, जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस पोल में पीडीपी को 6 से 12 जबकि अन्य दलों को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Haryana and JK Exit Poll 2024: Check Here
अन्य बड़ी खबरें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को डराकर और संविधान और संस्थानों को कमजोर करके शिवाजी महाराज के सामने सिर झुकाने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया और एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर बीजेपी की आलोचना की और कहा कि बीजेपी की विचारधारा सही नहीं है। इसके अलावा राहुल गांधी ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का ऐलान भी किया।
JK EXIT POLLS LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ के नतीजों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना के आंकड़े ही मायने रखेंगे। उमर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं चकित हूं कि टीवी चैनल एग्जिट पोल को लेकर परेशान हैं, खासकर हाल के आम चुनावों में नाकामी के बाद। मैं टीवी चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर होने वाले सभी शोरगुल को नजरअंदाज कर रहा हूं, क्योंकि केवल आठ अक्टूबर के आंकड़े ही मायने रखेंगे। बाकी सब बस टाइम पास है।” ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है, उसके बाद भाजपा को सीट मिलने की संभावना जतायी गयी है।
Haryana Election Exit Poll 2024 Live: हरियाणा के लिए इंडिया टुडे – सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी को 20 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है। इंडिया टुडे सी वोटर ने हरियाणा में कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। यहां अन्य दलों और निर्दलीयों प्रत्याशियों को भी 10 से 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Haryana Chunav Exit Poll 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी के नेता अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल गलत होगा। बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोलों की पोल पहले भी कई बार खुल चुकी है। अभी तो मतदान हो रहा है। लाइनें लगी हुई हैं। अभी अंतिम व्यक्ति ने वोट नहीं डाली है। अभी टोटल पर्सेंट नहीं आई है। कैसे बता देंगे। चुनाव से पहले के आधार पर कह रहा हूं कि एग्जिट पोल गलत होगा।
JK EXIT POLLS LIVE: इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे के अनुसार, जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस पोल में पीडीपी को 6 से 12 जबकि अन्य दलों को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
JK EXIT POLLS LIVE: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार, जम्मू कश्मीर में बीजेपी 20 से 25 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन 35 से 40 सीटें जीत सकता है। पीडीपी को 4 से 7 सीटर मिल सकती हैं जबकि अन्य दल 12 से 16 सीटें जीत सकते हैं।
Haryana Chunav Exit Poll 2024 Live: रिपब्लिक भारत और Matrize के एग्जिट पोल में भी हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है। Matrize ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 55 से 62 सीटें मिलने का अनुमान जाता है। राज्य में बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं। इस एग्जिट पोल ने जजपा गठबंधन को हरियाणा में शून्य से तीन सीटें, इंडियन नेशनल लोकदल गठबंधन को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान जाता है। Matrize एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में अन्य दल दो से पांच सीटें जीत सकते हैं।
Haryana Chunav Exit Poll 2024 Live: पीपुल्स पल्स के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल सकता है। इस पोल ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 49 से 61 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी 20 से 32 सीटों पर सिमट सकती हैं। राज्य में इंडियन नेशनल लोकदल के गठबंधन को भी दो से तीन सीटें मिल सकती हैं। जजपा को शून्य से एक सीट पर संतोष करना पड़ सकता है। यहां अन्य दलों को भी तीन से पांच सीटे मिलने का अनुमान जताया गया है।
Haryana Chunav Exit Poll 2024 Live: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस पार्टी 44-54 सीटें जीत सकती है। बीजेपी 19-29 सीटें जीत सकती है जबकि इनलो एक से पांच और जजपा गठबंधन शून्य से एक सीट जीत सकता है।
JK EXIT POLLS LIVE: इंडिया टुडे – सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी जम्मू इलाके में 27-31 सीटें जीत सकती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन से 11-15 सीटें मिल सकती है।
Haryana Chunav Exit Poll 2024 Live: एबीपी न्यूज पर दिखाए जा रहे ध्रुव रिसर्च के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस रिसर्च के अनुसार, बीजेपी 27 , कांग्रेस -57 और अन्य दल 6 सीटें जीत सकती हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: शाम पांच बजे तक हरियाणा के अंबाला में 62.26% वोट डाले गए। अंबाला कैंट सीट पर 59.30%, अंबाला सिटी पर 55%, मुलाना सीट पर 67.70%, नारायणगढ़ में 69% वोटिंग हुई है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ग्वालियर में भारत के साथ टी20 मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम शुक्रवार को शहर की मोती मस्जिद नहीं गई और इसके बजाय उसने होटल में नमाज अदा की। ग्वालियर जोन के महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने फोन पर पीटीआई भाषा को बताया, “हमने मोती मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन बांग्लादेश की टीम नहीं आई। किसी भी संगठन ने उनके दौरे को बाधित करने का आह्वान नहीं किया था।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू और राजौरी जिलों में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए एक हिंदुत्ववादी महंत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अलग-अलग विरोध रैलियां निकालीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित रैलियां और अन्य समुदायों के सदस्यों द्वारा एकजुटता दिखाते हुए जम्मू और राजौरी जिले के भटिंडी इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से रैलियां निकाली गईं। प्रदर्शनकारियों ने अपने विवादित बयान से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए 200 से अधिक सीट जीतने का प्रयास करें।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को कूरेभार थाना क्षेत्र में एक कार चालक को एक पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार कहा कि हरियाणा के लोग राज्य में मौजूदा सरकार बदलने और उनकी पार्टी (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे। हिसार जिले में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों में यह रुझान देखा है, वे (लोग) शासन बदलने और कांग्रेस सरकार चुनने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे।’’
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बुलडोजर एक्शन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बिकानेर में कहा कि यह एक उचित फैसला है। सभी सरकारों और एजेंसियों को ध्यान रखना चाहिए कि न्याय की एक प्रक्रिया होती है। सभी को उसका ध्यान रखना चाहिए। न्याय सबके लिए एक समान हो. उचित न्याय की एक परंपरा है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में अग्निमित्रा पॉल सहित बीजेपी नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ कुलतली में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें नहर में मिली नाबालिग लड़की के लिए न्याय की मांग की गई।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कोल्हापुर पहुंचे और उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी। आरक्षण पर फिलहाल 50 फीसदी की लिमिट है। राहुल गांधी ने इसे खत्म करने की बात कही है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी स्कूल में दलितों, पिछड़ों का इतिहास नहीं पढ़ा। आज तो इससे भी उल्टा हो रहा है, जो उनका इतिहास है, उसे किताबों से हटा दिया जा रहा है। इतिहास के बिना, अपने स्थान और स्थान की समझ के बिना, शिक्षा संभव नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने ‘लड्डू प्रसादम’ की गुणवत्ता पर संतोष जताया है। तिरुमला की पहाड़ियों पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा स्थापित वकुलामठ केंद्रीकृत रसोईघर का उद्घाटन करने के बाद नायडू ने मीडिया कर्मियों से कहा कि लड्डू प्रसादम बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशालाएं स्थापित करने के अलावा, अगर जरूरत पड़ी तो टीटीडी तिरुमला में पूरी प्रक्रिया पर सुझाव लेने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) तिरुपति से भी परामर्श ले सकता है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के बेटे को विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए 7000 रुपए के जुर्माने का चालान भेजा है। यह चालान बैरवा के बेटे द्वारा एक ‘मॉडिफाइड’ वाहन चलाने का वीडियो सामने आने के कुछ दिन बाद जारी किया गया है। परिवहन विभाग ने बैरवा के बेटे पर वाहन में अनधिकृत ‘मॉडिफिकेशन’ कराने के लिए 5,000 रुपये, सीट बेल्ट न लगाने के लिए 1,000 रुपये और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। वाहन के मालिक पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे को भी एक अक्टूबर को नोटिस जारी कर मोटर वाहन कानून के तहत सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उत्तराखंड के चमोली जिले के चौखंबा-तीन में फंसीं अमेरिका और ब्रिटेन की दो महिला पर्वतारोहियों को ढूंढ़ने के लिए शनिवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के पर्वतारोहियों की एक टीम जोशीमठ पहुंच गई है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक और बचाव दल भेजा जाएगा। दोनों महिलाओं का पता लगाने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भेजे गए थे, लेकिन दिनभर चले अभियान के बाद भी वे उन्हें (पर्वतरोहियों) ढूंढ़ने में असफल रहे। अमेरिका की मिशेल टेरेसा डवोराक और ब्रिटेन की फाव जेन मैनर्स बृहस्पतिवार से चौखंबा में 6,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर फंसी हुई हैं। तिवारी ने शुक्रवार को एसडीआरएफ से मदद मांगी थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पुणे की एक विशेष अदालत ने विनायक दामोदर सावरकर के पोते द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को तलब किया है, जिसमें कांग्रेस नेता पर सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने शुक्रवार को गांधी को समन जारी कर 23 अक्टूबर को पेश होने को कहा। पिछले साल सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने इस सिलसिले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ पुणे की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में समृद्धि केवल वही सरकार ला सकती है जिसका सुशासन का इतिहास रहा हो। शाह ने कहा कि हरियाणा के लोगों का वोट राज्य को भ्रष्ट और चालबाज लोगों के शासन से मुक्त रखेगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें।’’
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के कारण इस सप्ताह तेल की कीमतों में उछाल आया। ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दागी और इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी, जिससे क्षेत्र से तेल के प्रवाह में बाधा उत्पन्न होने की आशंका बढ़ गई। इस सप्ताह तेल की कीमतें 6 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक बढ़ गईं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए तीन अन्य नक्सलियों के शव शनिवार सुबह बरामद किए जिससे मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने देर रात तक 28 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि शुक्रवार को जिस जगह पर मुठभेड़ हुई थी, उसके आस-पास के क्षेत्र से आज सुबह तीन अन्य नक्सलियों के शव बरामद किए गए। सुंदरराज ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर छह, प्लाटून 16 और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन से थे।’’
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो 5 दिनों की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं। वह 5-9 अक्टूबर तक भारत में रहेंगी। इस दौरान वह विदेश मंत्री जयशंकर के साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगी।
जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास की खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुगलधार, कुपवाड़ा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखीं और चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। जवानों ने प्रभावी गोलीबारी की और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन जारी रखा है।