महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सीएम पद से इस्तीफा सौंपा। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी से मिलकर बना महायुति गठबंधन विजयी हुआ। आज राज्य का अगला सीएम कौन होगा, इसकी घोषणा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है। 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ है। इतना ही नहीं महायुति की साथी पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री का फॉर्मूला तय किया गया है। वहीं ऐसी भी अटकलें चल रही हैं कि सीएम एकनाथ शिंदे किसी और को डिप्टी सीएम बना सकते हैं। वह खुद इस पद पर काबिज नहीं होंगे।
अन्य बड़ी खबर
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त बैठक को संबोधित किया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि भारतीय संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज है जिसके माध्यम से हमने सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लक्ष्यों को हासिल किया है। संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुर्मू ने इस दस्तावेज को तैयार करने में संविधान सभा की 15 महिला सदस्यों के योगदान को याद किया ।
देश-दुनिया से जुड़ी विस्तृत खबर के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहिये…
आज की ताजा खबर LIVE: मिजोरम से एकमात्र राज्यसभा सदस्य के. वनलालवेना ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता दोहरायी है। वनलालवेना ने कहा कि पिछले साल मई से अब तक जारी हिंसा को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करना ‘‘पहला और तत्काल उठाया जाने वाला कदम’’ है। इस हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जान अब तक जा चुकी है।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक बार फिर से उसी पद पर देखने की चाह रखने वाले शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं ने ठाणे के मंदिरों में प्रार्थना सभाएं रखीं।
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में राज्य के आदिवासी बेल्ट में NDA का प्रदर्शन बेहद निराशानजक रहा। राज्य में आदिवासी बहुल 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के बावजूद राजग को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा।
आज की ताजा खबर LIVE: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से आने की संभावना है, जिसकी गति 08 किमी प्रति घंटे से कम होगी। सुबह के समय धुंध/हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी और दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। इसके बाद शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम/रात में धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत के आधार पर 2020 के फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा द्वारा शर्मा की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संविधान दिवस की पूर्वसंध्या पर सोमवार को दावा किया कि 30 नवंबर 1949 को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ ने संविधान पर हमला करते हुए कहा था कि इसमें मनुस्मृति से प्रेरणा नहीं ली गई है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कल भारत के संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मनाई जाएगी। दरअसल, आज 25 नवंबर को संविधान सभा में डॉ. आम्बेडकर के उस ऐतिहासिक भाषण की 75वीं वर्षगांठ है, जिसमें उनकी अध्यक्षता वाली समिति द्वारा तैयार संविधान के मसौदे को अंगीकार करने की सिफ़ारिश की गई थी।’’
आज की ताजा खबर LIVE: NSUI ने सात सालों के लंबे अंतराल के बाद डूसू अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। NSUI के रौनक खत्री ने एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 1,300 वोटों से हराया। एबीवीपी लंबे समय से डूसू अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाए हुए थी। डूसू उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी जबकि सह सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की।
आज की ताजा खबर LIVE: मणिपुर सरकार ने राज्य के नौ जिलों में इंटरनेट सेवाएं दो और दिनों के लिए सस्पेंड रखने के आदेश जारी किए हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वे को लेकर उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव के लिए सोमवार को सीधे तौर पर वहां के सत्तारूढ़ दल भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इस घटना का उद्देश्य ‘‘देश भर में सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करना’’ था । उन्होंने भाजपा को ‘‘यहां भी इसी तरह की चालें चलने’’ के खिलाफ चेतावनी दी। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यादव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह निंदनीय है। हम योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस और प्रशासन की पूर्ण गुंडागर्दी देख रहे हैं क्योंकि उन्हें अब कानून के शासन से कोई सरोकार नहीं है।’’
आज की ताजा खबर LIVE: हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधनों में शामिल छह प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें 58 उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोट हासिल करने के बावजूद हार गये। इससे सबसे अधिक प्रभावित राकांपा (शरदचंद्र पवार) दिखी।
आज की ताजा खबर LIVE: शिवसेना (UBT) ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह में उनका साथ देने वाले विधायकों में से किसी को भी विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक लेख में शिंदे को याद दिलाया कि 2022 में गुवाहाटी में उनके साथ मौजूद 40 विधायकों में से पांच को हालिया विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ सोमवार को दुकानदारों और मजदूरों द्वारा निकाला गया मार्च झड़प में तब्दील हो गया।
पुलिस के मुताबिक, मार्च के कटरा आधार शिविर पर पहुंचने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गयी। पुलिस ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई, हालांकि माहौल को शांत करने के लिए बातचीत की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई मारपीट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
आज की ताजा खबर LIVE: शिवसेना यूबीटी ने भास्कर जाधव को महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के विधायक दल का नेता बनाया है। उन्होंने कहा कि वो चाहते थे आदित्य ठाकरे ये पद संभालें लेकिन लेकिन उद्धव ठाकरे ने उन्हें अनुभव के आधार पर विधानसभा में पार्टी को लीड करने के लिए कहा।
आज की ताजा खबर LIVE: महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर ही त्रिवेणी का पावन जल उपलब्ध होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन जगहों पर त्रिवेणी का जल उपलब्ध कराने का जिम्मा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हम बैलट पर जीते, हम 165-170 सीटों पर आगे चल रहे थे। लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई, तो हम पीछे रहने लगे। हम लोगों से फीडबैक ले रहे हैं, वे फोन भी कर रहे हैं, हर कोई कह रहा है कि उन्हें महायुति की जीत पसंद नहीं आ रही है। यह लोगों की भावना है, लोग कह रहे हैं कि ईवीएम ने उन्हें जिताया। मुझे लगता है कि हमें इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और भविष्य में आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने इस मुद्दे (अडानी विवाद) पर कोई टिप्पणी नहीं की। अध्यक्ष ने हमें बताया कि हम इस मामले को नियम 267 के तहत नहीं उठा सकते, क्योंकि पहले ऐसे विषयों को अनुमति नहीं देने के निर्णय लिए गए थे। लेकिन, नियम 267 मणिपुर और संभल की घटनाओं जैसे जरूरी मामलों के लिए ही है। हम मांग करते हैं कि इस मामले की गहन जांच और स्पष्टता लाने के लिए एक जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का गठन किया जाए।
संभल के सदर जामा मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता मोहम्मद जफर अली ने कहा कि यह बहुत दुखद और दर्दनाक है, हमारी संवेदनाएं उन चार-पांच लोगों के साथ हैं जिनकी मौत हो गई और जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। कारण यह है कि वहां एसडीएम मौजूद थे, मैं भी वहां था। उन्होंने नली का पानी खोलने पर जोर दिया जबकि एसपी और डीएम ने कहा कि इसे डंडे से मापा जा सकता है। वह नहीं मानी और पानी छोड़ दिया। पानी छोड़े जाने के बाद लोगों को लगा कि मस्जिद की खुदाई हो रही है। एक अफवाह फैलाई गई, जिससे लोग भड़क गए।
एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुत बड़ा जनादेश दिया है। यह पहली बार है जब किसी गठबंधन को इतने वोट मिले हैं। आगे के फैसले बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर लिए जाएंगे।
संभल हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह घटना विपक्ष की वजह से हुई, यह विपक्ष की पूर्व नियोजित रणनीति है, गोधरा की तरह। यह सर्वेक्षण टीम पर हमला नहीं था, बल्कि भारत के संविधान और लोकतंत्र पर हमला था। वे देश को जलाना चाहते हैं। वे संभल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। जो लोग मारे गए, वे हमलावरों की गोली से मारे गए, पुलिस की नहीं, यह पोस्टमार्टम से स्पष्ट है।देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा
संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि संभल में पुलिस प्रशासन ने जो घटना को अंजाम दिया है, उसने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया है और प्रदेश और देश की छवि को धूमिल किया है। कल मैं प्रदेश में भी मौजूद नहीं था, संभल तो दूर की बात है, मैं इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में शामिल होने बेंगलुरु गया था, लेकिन मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। यह पुलिस प्रशासन की साजिश है। जब जनता को पता ही नहीं है कि आप कब सर्वे के लिए आ रहे हैं, तो वे क्या साजिश करेंगे।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संभल की घटना इस सरकार की नफरत की राजनीति का नतीजा है। जिस तरह से वहां पांच लोगों की हत्या की गई है, उसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
रविवार को यूपी के संभल में भड़की हिंसा के दौरान भीड़ ने एक कार में तोड़फोड़ की और नारे लगाए। हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने इस (अडानी मुद्दे) पर चर्चा करने का फैसला किया था लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी, इसीलिए दोनों सदनों के संसद सत्र स्थगित कर दिए गए हैं। देखते हैं क्या होता है।
सीपीआईएम नेता वृंदा करात ने कहा कि संभल में हुई यह बहुत गंभीर घटना पूरी तरह से यूपी सरकार की जिम्मेदारी है। संबंधित लोगों को कोई नोटिस दिए बिना, आपने सर्वेक्षण के लिए एक टीम भेज दी। यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए जब तक सीधे प्रभावित लोगों को विश्वास में नहीं लिया जाता, इस तरह का सर्वेक्षण करना और पुलिस के साथ मिलकर काम करना, जिस तरह से उसने तीन लोगों की हत्या की, मुझे लगता है कि यह पूरे देश के लिए एक चेतावनी है कि कैसे यूपी सरकार जानबूझकर इस तरह की सांप्रदायिक घटनाओं को भड़का रही है और लोगों की जान जा रही है। बनारस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक और गंभीर निहितार्थ है, कि हालांकि हमारे पास एक कानून है, जो धार्मिक पूजा स्थल अधिनियम है, जिसके अनुसार 1948 के बाद किसी भी धार्मिक पूजा स्थल को नहीं बदला जा सकता है, सुप्रीम कोर्ट ने इन सर्वेक्षणों की अनुमति दी।
कल कार्यक्रम में विपक्ष के नेताओं को बोलने के लिए आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह कोई मांग नहीं है, यह हम सभी को मिलना चाहिए था, पूरा विपक्ष इसके लायक था। जब हम संविधान की बात करते हैं, तो संविधान में विपक्ष की भूमिका स्पष्ट रूप से बताई गई है। संविधान के अनुसार राजकोष के साथ-साथ विपक्ष की भूमिका भी समान है। विपक्ष का नेता एक संवैधानिक पद है। आप संविधान दिवस मना रहे हैं और संविधान की भावना को ध्वस्त कर रहे हैं।
यूपी के संभल में पथराव की घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह राज्य सरकार की पूरी तरह विफलता है। मैं संभल के लोगों से शांति बनाए रखने और न्याय पाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखने की अपील करता हूं।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निश्चित रूप से यह (अडानी मुद्दा) सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जिस पर संसद को चर्चा करनी चाहिए। यह मामला भारत में हुआ है, इसलिए हम सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संसद इन सभी तरह के मुद्दों को उठाने का मंच है।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले की टिप्पणी पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने अपनी अनुमति दे दी है और मैं कुछ दिनों में दिल्ली भी जा रहा हूं। हम इस पर भी चर्चा करेंगे, यह राष्ट्रीय महत्व का हिस्सा है। आइए हम सभी इसकी जांच करें।
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि वह एंडोमेंट बोर्ड, हिंदू धार्मिक अधिनियम के बारे में बात क्यों नहीं करते? संविधान हर धर्म को अपने धार्मिक संस्थान चलाने का अधिकार देता है। इसीलिए अलग-अलग बोर्ड बनाए गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को केवल वक्फ बोर्ड ही दिखता है।
