इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वे रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने कहा कि 2018 में इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के दौरान, हमने अपनी साझेदारी को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया। आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हमने रक्षा, विनिर्माण और आपूर्ति में मिलकर काम करने का फैसला किया है। हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद निरोध और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी जोर दिया है। समुद्री सुरक्षा और संरक्षा में आज हस्ताक्षरित समझौते से अपराध की रोकथाम, खोज और बचाव व क्षमता निर्माण में हमारा सहयोग और मजबूत होगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ा है और पिछले साल यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया।
अन्य बड़ी खबरें
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति करेंगी संबोधित: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगी। पिछले साल अपने भाषण में मुर्मू ने सामाजिक न्याय को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया था। मुर्मू ने कहा था, “मोदी सरकार ने एससी, एसटी और हाशिए पर पड़े वर्गों के कल्याण के लिए कई पहल की हैं। सामाजिक न्याय मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” राष्ट्रपति ने डॉ. बीआर अंबेडकर के शब्दों पर जोर देते हुए कहा कि “राजनीतिक लोकतंत्र तब तक नहीं टिक सकता जब तक कि उसके आधार में सामाजिक लोकतंत्र न हो।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी शनिवार को अपना तीसरा घोषणापत्र जारी करेगी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2 बजे दिल्ली बीजेपी कार्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे। बीजेपी दिल्ली में प्रदूषण, पानी की कमी और सड़कों की खराब स्थिति सहित प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक विस्तृत योजना पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके घोषणापत्र का तीसरा भाग दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने पर केंद्रित होगा। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बीजेपी ने बसों की संख्या 2,500 से बढ़ाकर 10,000 करने और अक्टूबर से शुरू होने वाले चार महीनों के लिए पुरुषों, महिलाओं और अमीर लोगों समेत सभी के लिए बस यात्रा मुफ़्त करने की योजना बनाई है।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परसों हमारे पूरे मंत्रिमंडल ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। हम भाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला, जो बिना किसी भेदभाव के और हमारे राज्य में 144 वर्षों के बाद हो रहा है। पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। मनुष्य के रूप में जन्म लेना दुर्लभ है और भारत में जन्म लेना तो और भी दुर्लभ है। प्रयागराज का महाकुंभ हमें इसका एहसास करा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर कई हमले हुए।
वक्फ बोर्ड (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की बैठक स्थगित होने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्ष, खासकर ओवैसी का मानना था कि जम्मू-कश्मीर का पूरा प्रतिनिधित्व नहीं सुना गया और चुने हुए प्रतिनिधियों को बुलाया जाना चाहिए था। आज की बैठक, जिसमें चर्चा होनी थी। विपक्ष के सुझाव के आधार पर अध्यक्ष ने स्थगित कर दी। लेकिन, मीरवाइज के सामने इन लोगों ने हंगामा किया, दुर्व्यवहार किया और संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ काम किया।
टीएमसी सांसद और वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर जेपीसी के सदस्य कल्याण बनर्जी ने कहा कि बैठक में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल चल रहा है। सभापति इस (बैठक) को आगे बढ़ा रहे हैं और वह किसी की नहीं सुनते। वे (भाजपा सांसद) सोचते हैं कि वे उप प्रधानमंत्री और उप गृह मंत्री हैं। यह पूरी तरह से दिखावा है। हमें बताया गया था कि 24 और 25 जनवरी को बैठक होगी। अब आज की बैठक के लिए एजेंडा को क्लॉज दर क्लॉज चर्चा से बदल दिया गया है। फिलहाल वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर जेपीसी की बैठक संसद परिसर में चल रही है।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयानों पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें ईवीएम पर संदेह क्यों नहीं हुआ? आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई को कैसे सत्ता में लाया गया? उनसे इस्तीफा मांगिए। वे (शिवसेना यूबीटी) सहानुभूति पाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि उनका दिमाग भ्रष्ट हो चुका है। जब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था तब उनका हिंदुत्व कहां था? उनका हिंदुत्व पाखंडपूर्ण है। उन्होंने रो-रोकर और लड़कर अपनी तरक्की हासिल की और राज ठाकरे को किनारे करने की साजिश रची।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वो मुसलमानों के अलावा किसी और विषय को कवर नहीं कर पाते हैं। वो खुद को मुस्लिम तुष्टिकरण का प्रतीक मानते हैं। सरकार किसी के खिलाफ़ साजिश नहीं करती। हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कानून अपना काम करता है।
उत्तम नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार पवन शर्मा ने कहा कि पूरी दिल्ली जल संकट से जूझ रही है। सीवर सिस्टम की हालत खराब हो गई है। जिस व्यक्ति ने 100 नए स्कूल बनाने का वादा किया था, उसने पिछले 10 सालों में एक भी स्कूल या कॉलेज नहीं बनवाया। दिल्ली में हालात इतने खराब हो गए हैं कि जगह-जगह कूड़े के ढेर के कारण सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है।
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि सच्चाई यह है कि न तो गंगा नदी साफ हुई और न ही यमुना नदी। दोनों के नाम पर खूब राजनीति हुई। दोनों नदियों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ। बीजेपी और आप की सरकारें एक दशक से सत्ता में हैं, लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि दोनों एक साथ बैठकर राजनीति से ऊपर उठकर समाधान निकालें। यमुना और गंगा नदियां उनके लिए चुनावी मुद्दे से ज्यादा कुछ नहीं हैं। अगर जनता हमें मौका देगी तो हम अपना काम (यमुना सफाई) करके दिखाएंगे, हम अरविंद केजरीवाल की तरह यमुना की हालत के लिए पूर्वांचल के लोगों को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे।
दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान दो लड़के बाइक पर नजर आए, वे गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफ़ायर साइलेंसर से तेज़ आवाज निकाल रहे थे। बाइक को जिगजैग तरीके से चलाया जा रहा था। पुलिस ने लड़कों को पकड़ा और उनमें से एक ने उन्हें बताया कि वह AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी की कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह AAP विधायक का बेटा है। जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। लड़कों में से एक ने अमानतुल्लाह खान को फ़ोन किया और उन्हें SHO से बात कराई। बाद में, लड़के अपना नाम और पता बताए बिना चले गए। ASI उनकी बुलेट को पुलिस स्टेशन ले आया। मामला दर्ज कर लिया गया है और चालान काट दिया गया है। कानून के तहत उसकी बाइक ज़ब्त कर ली गई है
प्रवर्तन निदेशालय स्कूलों को खेल उपकरण की आपूर्ति की आड़ में विधायक निधि के कथित गबन से संबंधित एक मामले में पूर्व विधायक बलजीत सिंह के जयपुर, दौसा और रेवाड़ी सहित नौ स्थानों पर विभिन्न परिसरों में तलाशी ले रहा है।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि हर जगह सांप्रदायिकता लाना उनका काम है। वह सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली, ओखला और अन्य जगहों पर चुनाव के समय शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करना चाहते हैं। बीजेपी ने भी सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली में यह कामयाब नहीं हुआ। वह (असदुद्दीन ओवैसी) दिल्ली में कांग्रेस की जीत से भी डरते हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये वही तेजस्वी यादव हैं जो लालू यादव के बेटे हैं। उन्हें अपने पिता से पूछना चाहिए, उस समय नवविवाहिताएं दिन में बाहर निकलने से डरती थीं। अब वो जंगल राज कभी वापस नहीं आएगा। नीतीश कुमार के राज में हर अपराधी को सजा मिलेगी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “योगी आदित्यनाथ को मथुरा की तरफ यमुना नदी में डुबकी लगानी चाहिए या पानीपत और सोनीपत की तरफ जाना चाहिए और बताना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में क्यों कहा कि यूपी सरकार ने यमुना को नर्क से भी बदतर बना दिया है और 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि नमामि गंगे परियोजना पर 40,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्यों कहा कि नमामि गंगे परियोजना को केवल पैसा बांटने की मशीन बना दिया गया है और गंगा नदी और प्रदूषित हो गई है। जब पिछली बार योगी आदित्यनाथ (दिल्ली) आए थे, तो उन्होंने कई झूठे आरोप लगाए थे। 14 जगहों पर रैलियां की गईं और सभी 14 जगहों पर बीजेपी बुरी तरह हारी।”
आज की ताजा खबर LIVE: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय यात्रा पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पहुंचे, जहां वह संगठन की ‘शाखाओं’ का दौरा करेंगे और इसके पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। आरएसएस की भिवंडी इकाई के सचिव विजय वल्लाल ने बताया कि भागवत भिवंडी में रहेंगे, जहां वह संगठन की शाखाओं का दौरा करेंगे और कोंकण क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को एक कॉलेज में राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि राजीव गांधी ने गंगा नदी को साफ करने के लिए गंगा एक्शन प्लान बनाया था। उसके बाद उत्तर प्रदेश की सभी सरकारें इस पर काम करती रहीं। पिछले 5-6 महीनों को छोड़कर आज तक यह सवाल (यमुना सफाई) क्यों नहीं उठाया गया? शीला दीक्षित के समय में 7 इंटरसेप्टर लगाए जाने थे जो नजफगढ़ और शाहदरा नालों के पानी को साफ करते। यमुना नदी की स्थिति के लिए सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। मुझे नहीं लगता कि जब तक नई सरकार यमुना की सफाई के लिए सख्ती से काम नहीं करती, तब तक सब ठीक हो जाएगा।
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आज की बैठक पर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के मीरवाइज उमर फारूक साहब (हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के मुख्य मौलवी) समिति से मिलना चाहते थे, इसलिए आज हम उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को सुनेंगे। अब 27 जनवरी को खंड-दर-खंड चर्चा के लिए बैठक होगी। हमें उम्मीद है कि एक अच्छी रिपोर्ट तैयार होगी। खंडों को अंतिम रूप से अपनाने के लिए 29 जनवरी को बैठक होगी। हम संसद के इसी (बजट) सत्र में रिपोर्ट पेश करेंगे।”
दिल्ली पुलिस ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे होने का दावा करने वाले व्यक्ति पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। यह उनमें से (शिवसेना- शिंदे) से कोई होगा। सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन हम यहां मजबूती से अपने पैरों पर खड़े हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजकर 19 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इससे पहले, बेहद कम तीव्रता का भूकंप सुबह सात बजकर 41 मिनट पर रिकार्ड किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 दर्ज की गई थी। दूसरी बार आए भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए और वरूणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है।
मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा कि जो पार्टी जबरन वसूली करती है, गुंडों से संबंध रखती है, अगर वे ऐसा सवाल (कानून व्यवस्था के बारे में) पूछते हैं। कल ही अमानतुल्लाह खान के बेटे ने एसएचओ के साथ बदसलूकी की और कहा कि वह विधायक का बेटा है। आप विधायक विदेशों में बैठे गिरोहों के साथ मिलकर जबरन वसूली कर रहे हैं और दिल्ली की कानून व्यवस्था को खराब कर रहे हैं। कुल 62 विधायक हैं और उनमें से कितने के खिलाफ आपराधिक मामले हैं? उनके सीएम, उपमुख्यमंत्री, एमपी, एमएलए सभी जमानत पर बाहर हैं। अगर किसी ने देश की कानून व्यवस्था को खराब किया है, तो वह आप है।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने गुरुवार को दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं (आप के राष्ट्रीय संयोजक) अरविंद केजरीवाल को ओखला की सड़कों पर चलने की चुनौती देता हूं। मुझ पर फूल बरसाए गए, उन पर जूते बरसाए जाएंगे। मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ही आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं – एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से।
बीजेपी नेता एन रामचंदर राव ने कहा कि तेलंगाना के सीएम (रेवंत रेड्डी) ने दावोस में दावा किया है कि तेलंगाना में निवेश के लिए लाखों रुपये आए हैं। तो, इससे तेलंगाना के लोगों को क्या फायदा होगा। कितने रोजगार पैदा हो सकते हैं और पिछली सरकार और इस सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों के संबंध में आईटी मुद्दों पर सरकार का क्या रुख था? क्या हैदराबाद के आईटी सेक्टर में सुधार होगा, क्या इन निवेशों के कारण हैदराबाद का आईटी सेक्टर रोजगार देगा, ये सभी बातें तेलंगाना के लोगों को समझानी होंगी। केवल निवेश का जश्न मनाना और निवेश प्राप्त करना और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना पर्याप्त नहीं है।
गुजरात एटीएस ने आणंद जिले के खंभात में एक ड्रग निर्माण फैक्ट्री पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये के ड्रग्स के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सैफ अली खान एक भारतीय कलाकार हैं। अगर किसी भारतीय पर हमला हुआ है तो जांच होनी चाहिए। हमलावर बांग्लादेशी है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं उनके (सैफ अली खान) जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि अगर यह विधेयक पारित हो गया तो वे अपनी मस्जिदों, कब्रिस्तानों पर नियंत्रण खो देंगे। संविधान है और केंद्र सरकार ने संविधान के प्रावधानों के अनुसार विधेयक में प्रस्तावित संशोधन पेश किया है। संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार विधेयक को जेपीसी के पास भेजा गया था। मैं यह सुनिश्चित कर सकता हूं कि अगर यह विधेयक पारित होता है तो यह वक्फ की बेहतरी के लिए होगा। इससे गरीब मुसलमानों को लाभ होगा। सौ प्रतिशत। यह विधेयक इसी (संसद के) सत्र में पारित हो जाएगा। हम 27 जनवरी को अंतिम बैठक कर रहे हैं और 29 जनवरी को इसे पारित करने के बाद विधेयक पेश किया जाएगा।