आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय कुवैत दौरे पर है। पीएम मोदी की यह यात्रा अहम इसलिए है क्योंकि 43 साल बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला कुवैत दौरा है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुवैत में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम की तैयारियां की गई हैं। यह कार्यक्रम शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। पीएम मोदी इस दौरे में भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी 26वें अरेबियन गल्फ कप समारोह में भी शामिल होंगे।
हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हुआ था। उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा के तेजा खेड़ा में ले जाया गया था। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके अलावा आज राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वहीं आज पंजाब में नगर निगम के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
देश दुनिया की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली पुलिस ने संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर एफआईआर दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी के कुछ सांसदों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इस पूरे केस की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम करने वाली है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकतंत्र का गला घोटना, लोकतंत्र का अपमान, ये कांग्रेस के DNA में है। पहले भी 1975 में इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा था और लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था और वही परंपरा राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे हैं।
RSS चीफ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मंदिर और मस्जिद का झगड़ा सांप्रदायिक झगड़ा है। और जैसे-जैसे ऐसे झगड़े बढ़ रहे हैं, कुछ लोग नेता बन रहे हैं। अगर नेता बनना ही एकमात्र लक्ष्य है, तो ऐसे झगड़े ठीक नहीं हैं, जो लोग सिर्फ़ नेता बनने के लिए झगड़े शुरू करते हैं, वे ठीक नहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुःखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। आज वहां उनकी कथा का छठवां दिन था। भगदड़ में कई लोगों के दबे और चोटिल होने की संभावना जताई जा रही है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा kf यह सब ध्यान भटकाने की रणनीति है. मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी या हममें से कोई भी डरा हुआ है। हम मांग करते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने डॉ. भीम राव अंबेडकर का अपमान किया है।
आंबेडकर विवाद पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के झूठ को पूरा देश देख रहा है। राहुल के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए गए हैं। बीजेपी की हताशा का स्तर दिख रहा है।
ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में सुबह कोहरा छाया रहेगा। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे शहरों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। कोहरे के बावजूद दिन में धूप खिलने की उम्मीद है।
गृह मंत्री अमित शाह से माफ़ी और इस्तीफ़े की मांग को लेकर इंडिया अलायंस के सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए। बीजेपी ने पहले ही अपना इतिहास साफ़-साफ़ बता दिया है लेकिन कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए वे हाथापाई पर उतर आए हैं। राहुल गांधी खुद एक नेता हैं और उन्हें धक्का-मुक्की करना शोभा नहीं देता। इसलिए हमारे सांसदों का कहना है कि राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
कल संसद में सांसदों के आमने-सामने होने और एफआईआर दर्ज होने पर BJP सांसद के सुधाकर ने कहा कि यह असंसदीय व्यवहार देखना बहुत दर्दनाक है। यह हमारे लोकतांत्रिक ढांचे में एक काला दिन है। जिस तरह से विपक्षी नेता ने कल व्यवहार किया है आलोचनात्मक है।
आंबेडकर पर बवाल के बीच लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को हुए बवाल को लेकर कहा कि संसद की मर्यादा बनाकर रखी जानी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि श्रीनगर में आज रात का तापमान -6.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि संसद सत्र आज भले ही समाप्त हो रहा हो, लेकिन मुद्दे समाप्त नहीं होते। बाबा साहब अंबेडकर का अपमान और उनके प्रति भाजपा का रवैया, विपक्ष की मांग है कि उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए। अगर हमें देश को आगे ले जाना है, तो बाबा साहब का संविधान रास्ता दिखाता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी समय-समय पर संविधान और लोकतंत्र को कमज़ोर करने की कोशिश करती है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर पर उन्होंने कहा, “हमें बीजेपी की चालों को समझना होगा। वे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं। जब आप अन्याय का सामना करने वालों के साथ खड़े होते हैं, तो वे झूठे मामले दर्ज करवा देते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। यह भाजपा की रणनीति है।
संसद में हुए टकराव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई FIR, की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम करने वाली है। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के दो सांसदों को धक्का देने का केस दर्ज कराया है।
अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के फेडरल ऑपरेशन को फंड देने और डेब्ट सीलिंग को निलंबित करने के प्लान को रिजेक्ट कर दिया है। वोटिंग के दौरान करीब तीन दर्जन रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स का साथ दिया। बिल 174-235 से गिर गया। बहुमत भी हासिल न कर सका।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और उनसे माफी और इस्तीफे की मांग की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर होंगे। इस दौरान वे SSB के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। साथ ही सिलीगुड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
महाकुंभ मेला के कार्यकारी अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने कहा कि महाकुंभ में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए व्यवस्था की जा रही है। कुल 66,026 स्ट्रीट लाइटें मेले को रोशन करेंगी। हमने हाइब्रिड सिस्टम के तहत 2000 सोलर लाइटें भी खरीदी हैं। इसके अलावा, रोशनी में कोई व्यवधान न हो इसके लिए जेनरेटर बैकअप की भी व्यवस्था की गई है।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। राहुल पर बीएनएस की छह धाराओं में एफआईआर दर्ज है। कांग्रेस सासंद के खिलाफ BNS की धारा 125, 115, 117, 131, 351, 3(5) के तहत FIR दर्ज की गई है।
