हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में पहली बार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी नहीं आई है। 2 लाख सरकारी कर्मचारी और डेढ़ लाख पेंशनभोगियों की सैलरी अभी तक नहीं आई है। हालांकि सरकार 5 सितंबर के बाद सैलरी देने पर विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का कहर जारी है। सोमवार रात भेड़ियों ने एक पांच साल की बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। इससे पहले रविवार देर रात एक भेड़िये ने एक तीन साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। भेड़ियों के हमले में दो महिलाएं भी घायल हुई थीं। भेड़िये के हमले पर बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हमने 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है, 2 बचे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है और हम उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए और उनके अपराध की सजा उनके परिवार और करीबियों को नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने ‘कानून द्वारा कानून का राज’ स्थापित करके यह भी दिखाया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि सपा लाल और सफेद जालीदार टोपी के बीच झूलती रहती है। राज्य के प्रमुख विपक्षी दल सपा की लाल टोपी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं। पिछले माह के आखिरी सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एक जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था, “इनकी टोपी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं और इनका इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है।”
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ”सपा के साथ टोपी का खेल ही निराला है। सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में सफेद जालीदार टोपी रखते हैं।” मौर्य ने कहा कि इन दोनों टोपियों (लाल और सफेद जालीदार टोपी) के बीच सपा झूलती रहती है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2017 का प्रदर्शन दोहराएगी।
आज की ताजा खबर LIVE: ईडी ने अमानतुल्लाह खान को कोर्ट में पेश कर दिया है। उनकी गिरफ्तार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। परभणी जिले के पाथरी गांव में सबसे अधिक 314 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, चार लोगों की मौत हो गई और ग्रामीण इलाकों में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो गया। राजस्व प्राधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, भारी बारिश के कारण कम से कम 63 गांवों के लोग प्रभावित हुए तथा कुछ मकानों और 45 हेक्टेयर भूमि पर फसलों को नुकसान पहुंचा है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: किसानों के हित में सरकार ने कई फैसले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्ण ने दी यह जानकारी…
बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल ने कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को स्वीकृति दी।
सरकार ने टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बागवानी के विकास के लिए 860 करोड़ रुपये और कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर जिस जगह लैंडस्लाइड हुआ है, वह स्थान पंछी हैलीपैड के नजदीक है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि लैंडस्लाइड की वजह से कुछ श्रद्धालु फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यों के वित्त मंत्रियों से निवदेन किया है कि वे फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों पर जीएसटी घटाकर 12 प्रतिशत करने पर विचार करें। एक कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जीवाश्म ईंधन के आयात को कम करने और जैव ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक से रेत उतारते समय हाईटेंशन बिजली के तार के सम्पर्क में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। नूरपुर थाने के प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग आठ बजे धामपुर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास उत्तराखंड के रामनगर से लाए गये रेत को उतारते समय ट्रक बिजली की हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आ गया। उन्होंने बताया कि करंट की चपेट मे आने से ट्रक चालक सैफुल (28 वर्ष) और ट्रक मालिक का पुत्र सुहैल (24) बुरी तरह झुलस गये। उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्कों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने तत्काल चिकित्सा और छात्र वीज़ा की आवश्यकता वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए सीमित अपॉइंटमेंट स्लॉट की पेशकश शुरू कर दी है। ये सेवाएं ढाका, चटगाँव, राजशाही, सिलहट और खुलना में दी जा रही हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिन बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से हवाएं दिल्ली, हरियाणा की ओर आ रही हैं। इसकी वजह से हम अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए, हमने येलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिनों के बाद यह धीरे-धीरे कम हो जाएगा और हल्की बारिश होगी।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: आरएसएस ने पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के खिलाफ हिंसा की घटना की निंदा करते हुए इसे ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। RSS की तरफ से अत्याचारों से पीड़ित महिलाओं के लिए त्वरित न्याय में तेजी लाने के लिए कानूनों और दंडात्मक कार्रवाइयों की समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई अहम टिप्पणी के बाद मीडिया से बातचीत में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवक्ता फारुख रशीद ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर सख्त रुख अपनाया है कि FIR दर्ज होने के अगले ही दिन वे घर को ध्वस्त कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि वे अगली सुनवाई की तारीख पर दिशा-निर्देश तैयार करने जा रहे हैं, (जिसके अनुसार) सुनवाई और नोटिस दिए बिना कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, भले ही निर्माण अवैध हो।”
Aaj ki Taaja Khabar: सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि विजय नायर पिछले 22 महीनों से जेल हैं। उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला चल रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा सात साल की सजा हो सकती है।
Aaj ki Taaja Khabar: आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ मामले में जमानत दे दी है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बुलडोजर मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दोषी भी है तो भी कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना उसका घर नहीं गिराया जा सकता। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वह किसी भी अनधिकृत निर्माण को संरक्षण नहीं देगा।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्तियां की हैं और भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त रहे हैं। अब अगर जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करना चाहती है तो उन्हें सहयोग करना चाहिए…
आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की समस्या के लिए जिस कमेटी का गठन किया है, उसका नेतृत्व पंजाब औऱ हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नवाब सिंह करेंगे। यह कमेटी हफ्ते भर के अंदर काम शुरू कर देगी।
आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की शिकायतों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए समिति गठित की।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अमानुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा यह जानकारी दी गई है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी अपने साथ कार्यालय लेकर गई। ईडी ने उनके घर को पहले सर्च किया और फिर हिरासत में लिया।
समाचार एजेंसी ने एक डिफेंस ऑफिसियल के हवाले से लिखा कि जम्मू के सुंजुवां आर्मी बेस स्टेशन में आतंकवादियों द्वारा बेस के बाहर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। अपराधियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का कहर जारी है। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद इनके हमले जारी हैं। रविवार देर रात एक भेड़िये ने एक तीन साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं भेड़ियों के हमले में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया। बता दें कि भारी बारिश के कारण विजयवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में गंभीर जलजमाव देखा गया है।
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कार्रवाई पर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो, तोड़ दो, जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।”
आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि मेरे घर पर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में उनकी पार्टी 40 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देगी। जाहिर है इससे आरजेडी की मुश्किलें बढ़ेंगी।
बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत मंगलवार यानी आज से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का पहला सदस्य बनाया जाएगा। पार्टी ने हर एक बूथ पर 200 से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी यूपी का भी लक्ष्य प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाने का है।
