खबरों के लिहाज से 20 जनवरी का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली चुनाव में सरगर्मी और ज्यादा बढ़ चुकी है। राहुल गांधी आज नई दिल्ली में एक बड़ा रोड शो भी करने वाले हैं।
IMD Weather Forecast | Delhi Election 2025
इसके ऊपर कोलकाता में भी आर जी कर केस में संजय रॉय को आज अदालत सजा सुनाने वाली है। आरोपी को या तो आजीवन कारावास की सजा मिलेगी या फिर फांसी की सजा। वैसे प्रयागराज में कुंभ का आयोजन भी जारी है, करोड़ों लोग अभी तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा भी कई खबरें आज बड़ी रहने वाली हैं, उन पर नजर रखना जरूरी होगा। ऐसे में जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ यहां जुड़े रहें
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े हरिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना हमला बन गया है। अरविंद केजरीवाल ने 10 साल राज किया और दिल्ली की जनता ने उनसे सवाल पूछे तो वो आक्रामक हो गए. यही कल हुआ। कल जब लोगों ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब देने की बजाय उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कह कि मैंने ऊपर से घूमकर देखने की कोशिश की कि कुंभ में क्या चल रहा है। यहां भक्ति और आस्था है, सभी घाट पवित्र और श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं। लोग ‘हर हर गंगे’ का नारा लगा रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। भारत की यह तस्वीर हमें जाति के विभाजन से मुक्त होने का संदेश देती है। यह एकता का संदेश देती है। प्रयागराज का एकता का संदेश अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
सैफ अली खान पर हमला: भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अगर इसमें सच्चाई है तो यह चिंताजनक है। हमने ऐसे जघन्य अपराधों में अवैध अप्रवासियों की संलिप्तता देखी है। उनकी कार्यप्रणाली अवैध अप्रवासियों जैसी ही है। पुलिस को जांच करनी चाहिए। लेकिन यह चिंताजनक है। हम संतुष्ट हैं कि सैफ ठीक हो रहे हैं, उन्हें जल्दी ठीक होना चाहिए।
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा कि 5 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वह 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है। वह 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है। यह 43A का स्पष्ट उल्लंघन है। कोई उचित जांच नहीं की गई है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि ये झूठा आदमी हर रोज मीडिया चैनलों पर आता है। पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है और ऐसी घोषणाएं (महिला सम्मान योजना) कर रहा है। अगर किसी पार्टी का संयोजक गारंटी देता है तो मेरी मां-बहनें उस पर यकीन करती हैं। पंजाब और दिल्ली दोनों जगह पिछली बार 1000 रुपये देने का वादा किया था और फॉर्म भी भरवाए थे। लेकिन उन्होंने कहीं भी इसे पूरा नहीं किया। और आज 2500 रुपये देने का वादा किया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परमार्थ आश्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज की इस पावन भूमि पर, महाकुंभ के पावन अवसर पर, परमार्थ बापू जी द्वारा आयोजित पावन कथा का आयोजन हो रहा है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस कथा का साक्षी बनने तथा पूज्य मोरारी बापू के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
सैफ अली खान हमला मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि बांग्लादेशी रोहिंग्या दिल्ली और देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि वह रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बचाने के लिए क्यों काम करते हैं। अब आपको जवाब देना चाहिए कि अरविंद केजरीवाल उन अपराधियों को पालने का काम क्यों करते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी है और ठाणे में रहता है। मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र पुलिस को धन्यवाद देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि महाराष्ट्र में घुसे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को पकड़कर बांग्लादेश वापस भेजा जाए।
कांग्रेस द्वारा बेलगावी में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली आयोजित करने पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “हमने जो भी स्थगित किया था, अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उस कार्यक्रम को 21 जनवरी को करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ का 118वां एपिसोड किया। उन्होंने पूरे भारत में लोगों द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। हम सभी को इसे ऐसे देखना चाहिए कि इससे सभी आयु वर्ग और वर्ग के लोगों को लाभ मिले।
राजिंदर नगर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से किए गए हमले पर कहा: “अमित शाह जी को जवाब देना चाहिए कि कैसे एक बांग्लादेशी नागरिक हमारे देश में घुस आया, मुंबई जैसे शहर में रहा और सैफ अली खान के घर पर हमला किया। इस सब की जांच होनी चाहिए।”
चरखी दादरी में हुए हादसे में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्टार मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया, “हमें कार और स्कूटी की टक्कर की सूचना मिली थी। स्कूटी पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हमें मौके पर कार का ड्राइवर नहीं मिला।”
राजौरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोहर लाल राणा ने बदहाल की घटना पर कहा कि दो महीने से भी कम समय में रहस्यमय बीमारी से कई लोगों की मौत हो गई: “बदहाल की यह घटना बहुत दुखद है। हम लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हैं और मैं मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। जैसे ही हमें प्रारंभिक रिपोर्ट मिली, हमने तुरंत जांच के लिए टीमें तैनात कर दीं। हमने जमीनी स्तर पर सक्रिय और निष्क्रिय निगरानी दोनों स्थापित की हैं। सक्रिय निगरानी में, हमारी टीमें घर-घर जाती हैं और हर परिवार के सदस्य की जांच करती हैं। वर्तमान में, इस टीम में लगभग 50-60 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
जेडी(यू) ने बिहार के जाति सर्वेक्षण की आलोचना करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की है, जबकि इसके कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दावा किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक की बैठकों में जाति जनगणना का मुद्दा बार-बार उठाया, जबकि कांग्रेस नेता चुप रहे। उन्होंने पूछा कि कर्नाटक सरकार राज्य की जाति-वार जनसंख्या के आंकड़े क्यों नहीं जारी करती
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार जिस तरह का प्रचार अभियान हम देख रहे हैं, वह पहले कभी नहीं देखा गया। दिल्ली के लोगों ने ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी। एक पूर्व सीएम पर हत्या का प्रयास किया गया। मेरा जीवन समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित है। वे बुरी तरह हार रहे हैं और उन्हें चुनाव लड़ना इसी तरह आता है।
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि कालकाजी में बदलाव होने जा रहा है। 10 साल कम नहीं थे। लोग दुखी और परेशान हैं। लोगों ने एक बात तय कर ली है और वह है बदलाव। कांग्रेस में लोगों का विश्वास लौट रहा है। हमारा वोट जो वहां गया था, वह वापस आ रहा है। कांग्रेस कालकाजी में वापसी करने जा रही है।
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी के पास सबसे ज़्यादा बेरोज़गार नेता हैं। वे जो चाहें कर सकते हैं। इस्तीफ़ा मांगना उनकी आदत बन गई है। वे एक भी सबूत पेश नहीं करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में दीपक नाबाम ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। दीपक यहां Living-Home चलाते हैं। जहां मानसिक रूप से बीमार, शरीर से असमर्थ लोगों और बुजुर्गों की सेवा की जाती है, यहां पर Drugs की लत के शिकार लोगों की देख-भाल की जाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि 23 जनवरी यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती को अब हम ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाते हैं। उनके शौर्य से जुड़ी इस गाथा में भी उनके पराक्रम की झलक मिलती है। कुछ साल पहले, मैं उनके उसी घर में गया था, जहां से वे अंग्रेजों को चकमा देकर निकले थे। उनकी वो car अब भी वहां मौजूद है। वो अनुभव मेरे लिए बहुत ही विशेष रहा। सुभाष बाबू एक visionary थे। साहस तो उनके स्वभाव में रचा-बसा था। इतना ही नहीं, वे बहुत कुशल प्रशासक भी थे।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही StartUp इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं। हमारे देश में जितने StartUps 9 साल में बने हैं उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं, और जब यह सुनते हैं तो हर हिन्दुस्तानी का दिल खुश हो जाता है, यानि हमारा StartUp Culture बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है। चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं।
पीएम मोदी ने कहा कि 25 जनवरी को National Voters’ Day है। ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन ‘भारतीय निर्वाचन आयोग’ की स्थापना हुई थी। हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है। मैं चुनाव आयोग का भी धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर, हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है। आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए, तकनीक की शक्ति का उपयोग किया। मैं चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव के उनके commitment के लिए बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “मैं उन सभी महान लोगों को याद करता हूं जिन्होंने हमें संविधान दिया। उस समय कई चर्चाएं हुईं। वे हमारी विरासत हैं। मैं आपको कुछ नेताओं की मूल आवाज़ दिखाना चाहता हूं। डॉ. बीआर अंबेडकर ने कई बातें कही हैं, मैं आपको उनके शब्द दिखा रहा हूं।”
राजौरी के बुधल गांव में सुरक्षा और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सेना को तैनात किया गया है। दिसंबर 2024 से बुधल गांव में ‘रहस्यमय बीमारी’ के कारण 16 मौतें होने की खबर है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा कि यह एक अच्छी बात है। RPF ने दुर्ग में सिसोदिया नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वे कह रहे हैं कि वह भी एक संदिग्ध है और मुंबई पुलिस अपनी जांच के आधार पर आगे बढ़ेगी। इस मामले में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में रविवार तड़के घने कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे कमरौली रेलवे फाटक पर हुई जब फाटक बंद होने के कारण वहां खड़ी एक कार को मालवाहक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और एक के बाद एक कुल पांच वाहन आपस में टकरा गए। कमरौली थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिनेश कुमार ने बताया कि हादसे में मालवाहक वाहन के चालक जायस निवासी रोहित पांडेय (30) की मौत हो गयी जबकि अन्य दो लोग घायल हो गये है जिन्हें जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार पर हमले के बारे में बात करते हुए पार्टी नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये हत्यारे और डकैत नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में क्या कर रहे हैं? क्या वे अरविंद केजरीवाल की हत्या करने आए हैं? उनके खिलाफ़ मामले दर्ज हैं। क्या वे उनके ज़रिए चुनाव जीतना चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल पर बार-बार हमले हो रहे हैं। कल हत्या की कोशिश की गई। मैं एजेंसियों से कार्रवाई करने के लिए कहना चाहता हूं और यह स्पष्ट है कि उन्हें समर्थन प्राप्त है, अन्यथा वे अब तक गिरफ़्तार हो चुके होते।
अरविंद केजरीवाल के काफिले पर AAP द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 11 सालों से सीएम हैं, फिर भी उन्हें डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए जाना पड़ता है। उन्हें जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे वे हताश हैं। जब युवा रोजगार मांग रहे थे, तो उन्होंने उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दी। कल, (नई दिल्ली) विधानसभा के तीन लोगों ने अरविंद केजरीवाल से बात करने की कोशिश की, उनके पास कोई हथियार नहीं था। तीनों में से उन्होंने एक व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि वह मेरा करीबी परिचित है। नई दिल्ली सीट के सभी 1 लाख 9 हजार मतदाता मेरे करीबी परिचित हैं। जिस कार में अरविंद केजरीवाल बैठे थे, उसने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जब वे कार में थे। तीनों लोगों ने बयान दिया है कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाए थे लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें गाड़ी चलाते रहने का इशारा किया।
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि यह क्षेत्र कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस निर्वाचन क्षेत्र के लोग हमेशा कांग्रेस को वोट देते थे, लेकिन 2013 में कुछ कारणों से अरविंद केजरीवाल को यहां से बढ़त मिल गई। उन्होंने वादे तो किए लेकिन लोग उनसे नाखुश हैं। हमें लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और मुझे उम्मीद है कि वे हमें वोट भी देंगे।
