खबरों के लिहाज से 20 जनवरी का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली चुनाव में सरगर्मी और ज्यादा बढ़ चुकी है। राहुल गांधी आज नई दिल्ली में एक बड़ा रोड शो भी करने वाले हैं।
IMD Weather Forecast | Delhi Election 2025
इसके ऊपर कोलकाता में भी आर जी कर केस में संजय रॉय को आज अदालत सजा सुनाने वाली है। आरोपी को या तो आजीवन कारावास की सजा मिलेगी या फिर फांसी की सजा। वैसे प्रयागराज में कुंभ का आयोजन भी जारी है, करोड़ों लोग अभी तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा भी कई खबरें आज बड़ी रहने वाली हैं, उन पर नजर रखना जरूरी होगा। ऐसे में जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ यहां जुड़े रहें
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े हरिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
UP के बस्ती जिले में एक व्यक्ति ने कर्ज से बचने के लिए कथित तौर पर अपने अपहरण का नाटक रचा। पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है।
केंद्र ने सोमवार को सितंबर में समाप्त होने वाले 2024-25 सत्र के लिए 10 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है। इसका उद्देश्य घरेलू कीमतों को स्थिर करना और चीनी उद्योग को समर्थन प्रदान करना है। खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया पर इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि इस उपाय से पांच करोड़ किसान परिवारों और 5,00,000 श्रमिकों को लाभ होगा और साथ ही चीनी क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर और इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला ग्रुप ने सोमवार को कहा कि वह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को डिजिटल और ग्रीन ट्रांसपोर्ट का अनुभव करा रही है। ओला ने बयान में कहा कि उसका लक्ष्य महाकुंभ मेले के दौरान एआई, ग्रीन ट्रांसपोर्ट और यात्रा के लिए बेहतर विकल्पों को एकसाथ जोड़कर तीर्थयात्रियों को एक सहज और टिकाऊ अनुभव देना चाहती है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर सोमवार को दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा।
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने श्रद्धालुओं से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भाग लेने और पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने की अपील की है। शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने गंगा नदी में स्नान करते समय और पूजा अर्चना करते समय गंगा की शुचिता और पवित्रता बनाकर रखने के महत्व पर जोर दिया।
किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने सोमवार को केंद्र से प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को प्रस्तावित बैठक जल्द आयोजित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से भी अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने की अपील की।
ताहिर हुसैन इस बार का दिल्ली चुनाव मुस्तफाबाद सीट से लड़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में कल उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। इससे पहले निचली अदालत से उन्हें राहत नहीं मिली थी।
आरजी कर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को लेकर सिविल कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है। उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। इस मामले में संजय रॉय को दोषी तो पहले ही मान लिया गया था, सुनवाई के दौरान कई दफा उस पर गंभीर आरोप लगे थे।
आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज तक जनता से किए गए वादों में भाजपा ने क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की हैं उसका लेखा-जोखा AAP एक किताब के रूप में जारी करने जा रही है... इस किताब में सब लिखा है कि 15 लाख रुपए आपके खाते में पहुंच रहे हैं या नहीं, पक्के मकान कितने लोगों को मिले हैं, फसल का दाम दोगुना हो गया है और पेट्रोल 50 रुपए पहुंच गया है... इस किताब के प्रत्येक पन्ने में भाजपा की उपलब्धियां लिखी हुई हैं
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची। उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। 144 साल बाद ये महाकुंभ लग रहा है। मैं यहां 3 दिन रहूंगी
बीजेपी नेता मंजिदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा जब से यह तय किया गया है कि नारी समिति योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे तब से दिल्ली की बहनों ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल से जान छुड़ानी है
एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को सम्मानित किया गया है। एक संस्था ने उसे पूरे 11 हजार रुपये का इनाम दिया है। उस ऑटो ड्राइवर ने देर रात तब सैफ की मदद की जो कोई दूसरा वहां नहीं था।
आरजी कर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को लेकर सिविल कोर्ट का बड़ा फैसला थोड़ी देर में आने वाला है। उसे फांसी की सजा होती है या फिर उम्रकैद, इसे लेकर फैसला आएगा।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि 25-30 फीट मैनहोल खुले हुए हैं। कोई अगर उसमें गिरजाए तो कोई बचेगा नहीं। यहां पर 50,000 से अधिक फ्लैट हैं और इसमें केंद्र सरकार का 60% से ज्यादा पैसा लगा हुआ है ये गरीबों, मजदूरों और सफाई कर्मियों को दिए जा सकते थे लेकिन अरविंद केजरीवाल जानबूझकर इसमें बाधा डालते रहें...और आज जब चुनाव सर पर है तो वह कह रहे हैं गरीबों को मकान दूंगा।
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्षियों को भी आना चाहिए और स्नान करना चाहिए, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी को भी जाना चाहिए... इतना साफ जल तो 75 साल में नहीं था जितना साफ जल अभी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को जब सैफ पर हमला हुआ, उस दिन आरोपी सुबह सात बजे तक तो बांद्रा में ही था, वो वहां एक बस स्टॉप पर सो गया था। बाद में उसने बांद्रा से वर्ली के लिए ट्रेन पकड़ी और फिर सैफ के घर में दाखिल हुआ।
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नई दिल्ली सीट पर संदीप दीक्षित के लिए रोड शो करने जा रहे हैं। इस सीट पर दीक्षित का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ है, इसके ऊपर बीजेपी के परवेश वर्मा भी यहां से चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
इजरायल और हमास के बीच में युद्ध विराम लग चुका है, इसी वजह से 471 दिनों बाद हमास ने तीन इजरायली बंदियों को रिहा किया है। इजरायल और हमास के बीच में युद्ध विराम लागू हो चुका है, इसका एक समझौता कैदियों को रिहा करने से जुड़ा हुआ है। इसी कड़ी में हमास ने 471 दिनों बाद तीन इजरायली महिलाओं को छोड़ दिया है। उन महिलाओं के नाम भी सामने आ गए हैं। इनमें 24 साल की रोमी गोनेन, 28 साल की एमिली डमारी और 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर शामिल हैं।
इस बार के शपथ ग्रहण में ट्रंप ने तकनीकी जगत के कई दिग्गजों को न्योता भेजा है। इस लिस्ट में एलन मस्क, जेफ बेजोस, और मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। इनके अलावा टिकटॉक के प्रमुख शौ चीव को भी निमंत्रण गया है। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन, उनकी पतानी, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी अपनी पत्नियों के साथ उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज सोमवार को होने जा रहा है। दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर ट्रंप इतिहास रचने जा रहे हैं। इस बार का उनका यह कार्यक्रम हर मायने में खास और ऐतिहासिक रहने वाला है, कई देशों के शीर्ष नेता भी इसमें शामिल होने जा रहे हैं।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि पिछले 10 सालों में, क्या अरविंद केजरीवाल को याद नहीं आया कि आप एक पत्र लिख सकते थे? वो अपने लिए करोड़ों की आलीशान इमारत बनवा लेते हैं। अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों में क्या किया? शीला दीक्षित के समय में, डीडीए ने 100 स्कूलों के लिए नई ज़मीन दी थी जिसमें से केवल 10 पर काम शुरू हुआ। बाकी 90 पर काम क्यों शुरू नहीं हुआ? वो ज़मीनें कहाँ हैं?
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। वे 20-24 जनवरी तक दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
मध्य प्रदेश के इंदौर में जलीय अमोनिया घोल ले जा रहे एक टैंकर में रिसाव हो गया। एडिशनल डीसीपी जोन-1 इंदौर, आलोक कुमार शर्मा के अनुसार टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया और जिस स्थान पर टैंकर से रिसाव हुआ, उसके आसपास 200-300 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल पर हमला हो रहा है। इस पर मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि नारों की पार्टी सिर्फ हमला ही कर सकती है। वो दिल्ली और यहां के लोगों को कोई भविष्य नहीं दे सकती। हमला करके भी आप अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा पाएंगे। हम हर हमले का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए काम किया है। नीतीश कुमार ने उन्हें गरीबी से बाहर निकाला है। अगर कोई इसे दूसरे नजरिए से देखे तो ऐसे लोगों की नजर में पाप है। नीतीश कुमार एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बहुत सारी महिलाओं की सेवा की है। उन्होंने उन्हें आश्रय, पानी, बिजली दी है।
अरविंद केजरीवाल के काफिले पर AAP द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस भी इलाके में जा रहे हैं, लोग आपको काले झंडे दिखा रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं, तो ये सभी गुंडे हैं। इसका मतलब है कि दिल्ली की पूरी जनता गुंडे हैं। अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं...वाल्मीकि समुदाय के तीन युवकों ने बस एक गलती की और वो है अरविंद केजरीवाल से नौकरियों के बारे में जवाब मांगना...अगर कोई उनसे (अरविंद केजरीवाल) कुछ भी पूछे तो उन्हें पीटें और कहें कि मुझ पर (अरविंद केजरीवाल) हमला हुआ है।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि न तो चुनाव आयोग और न ही पुलिस इस पर गौर कर रही है। मैंने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है और दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उनकी कार जब्त की जानी चाहिए और अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने दिल्ली में बंगाली समुदाय के कथित गलत चित्रण पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र पर कहा, "पिछले 10 सालों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में करीब 13-14 लाख बंगाली मतदाता हैं। फिर भी, इन 10 सालों में आप सरकार ने बंगाली समुदाय को वह सम्मान और पहचान दिलाने की दिशा में कभी काम नहीं किया जिसके वे हकदार हैं। इसके बजाय, वे मुस्लिम और रोहिंग्या घुसपैठियों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। इसीलिए मैंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर जवाब मांगा है- आखिर उनकी मंशा क्या है?"
अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसी अल-जजीरा की खबर के अनुसार, हमास जिन तीन महिलाएं को रिहा कर रहे है, वह इजराइली सैनिक नहीं हैं और संभवतः 50 साल से अधिक उम्र की, या नाबालिग हैं। हमास ने कहा था कि बंधक रोमी गोनेन, एमिली दमारी और डोरोन स्टीनब्रेचर को आज रिहा किया करेगा। इजराइल सरकार ने पुष्टि कर दी है कि हमास की सूची उन्हें मिल गई है। इसके बाद समझा जा सकता है कि अब युद्ध विराम आधिकारिक रूप से लागू हो गया है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासन के सभी लोग महाकुंभ के लिए पीएम मोदी के विजन को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान और 3 फरवरी को बसंत पंचमी स्नान महाकुंभ के महत्वपूर्ण दिन हैं। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए सभी निरीक्षण किए जा रहे हैं। ये महास्नान हैं और हम इनके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि हम बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़े हैं। जन सुराज पार्टी के युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में यह यात्रा बिहार के युवाओं के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी और उन्हें आवाज़ देगी। अगले कुछ महीनों में, लगभग 100 स्थायी बाइकर्स इस प्रयास का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पार्टी का पूरा समर्थन होगा।