सर्दियों की दस्तक से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली एनसीआर के आसमान में प्रदूषण साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।हवा में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की सरकार न कई तरह के उपाय किए हैं। आम लोग भी प्रदूषण के खिलाफ उपायों में सरकार का साथ देते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में दिल्ली के एक युवा ने कहा कि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। इससे प्रदूषण का स्तर कम करने में काफी सहूलियत मिलेगी और हम सभी स्वस्थ रहेंगे। एक अन्य युवा ने कहा कि दो दिनों से प्रदूषण का स्तर इतना पढ़ गया है कि समस्या होने लगी है। सरकार को प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

अन्य बड़ी खबरें

बाबा सिद्दीकी के बेटे की तस्वीर आरोपी के फोन में मिली– मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। यह तस्वीर आरोपियों के हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए शेयर की थी। जांच में पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता जानकारी शेयर करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे।

झारखंड में राहुल ने उठाया आदिवासियों का मुद्दा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज झारखंड में जनता को संबोधित किया और कहा कि जब बीजेपी के लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं तब वे आपके इतिहास, आपके जीने के तरीके को खत्म करने की कोशिश करते हैं। आदिवासी का मतलब है देश के सबसे पहले मालिक। आदिवासी सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि आपका पूरा इतिहास है।

Ind vs NZ Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया मुश्किल में है। टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि वह मुश्किल से उभरने में सफल रहेगी। आज मैच देखने स्टेडियम पहुंचे टीम इंडिया के एक समर्थक ने कहा कि कल विराट कोहली का विकेट भारत के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अगर भारत दो सत्र तक बल्लेबाजी करने में सफल रहता है तो मैच बराबरी पर आ जाएगा और भारत लक्ष्य निर्धारित कर सकता है और खेल जीत सकता है… मुझे उम्मीद है कि सरफराज खान शतक बनाएंगे। यहां जानिए IND vs NZ test

Live Updates
08:49 (IST) 19 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दुबई से जयपुर जा रहे विमान में बम की धमकी

आज की ताजा खबर LIVE: जयपुर एयरपोर्ट के पुलिस SHO संदीप बसेरा ने बताया कि दुबई से जयपुर जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX-196 में 189 यात्री सवार थे। विमान को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। विमान जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 1:20 बजे उतरा। सुरक्षा बलों द्वारा गहन जांच के बाद, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

08:42 (IST) 19 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हरियाणा में ऑटो वाले की बेटी बनी पटवारी

आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा में एक ऑटो वाले की बेटी HSSC का एग्जाम पास कर पटवारी बन गई है। करनाल की रहने वाली हिमानी ने कहा कि सीएम सर ने शपथ के बाद रिजल्ट जारी करने का वादा किया था। उन्होंने अपना वादा पूरा किया। मैं बहुत खुश हूं। मेरे पिता एक ऑटो ड्राइवर और किसान हैं। मेरे माता-पिता ने मुझे सपोर्ट किया। मैं मैं अन्य आवेदकों से कहूंगी कि वे किसी भी बात से हतोत्साहित न हों और अपनी मेहनत जारी रखें।

08:37 (IST) 19 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: आज महाराष्ट्र में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

आज की ताजा खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “मुझे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई जाएगी…सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है…हम महाराष्ट्र और झारखंड दोनों विधानसभा चुनाव एकजुट होकर और मजबूती से लड़ेंगे….”

08:35 (IST) 19 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अपराधी योगी के वीडियो स्टेटमेंट पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

आज की ताजा खबर LIVE: मथुरा पुलिस के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के शूटर योगेश के वीडियो स्टेटमेंट को लेकर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।

08:29 (IST) 19 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अक्षरधाम के पास AQI 334

आज की ताजा खबर LIVE: पूरी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में धुंध की परत छा गई है, जिससे इलाके में AQI बढ़कर 334 हो गया है।

08:27 (IST) 19 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में प्रदूषण से लोग परेशान

आज की ताजा खबर LIVE: प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में दिल्ली के एक युवा ने कहा कि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।इससे प्रदूषण का स्तर कम करने में काफी सहूलियत मिलेगी और हम सभी स्वस्थ रहेंगे। एक अन्य युवा ने कहा कि दो दिनों से प्रदूषण का स्तर इतना पढ़ गया है कि समस्या होने लगी है। सरकार को प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

21:20 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक और आजसू नेता हुए झामुमो में शामिल

आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले तीन बार के भाजपा विधायक केदार हाजरा और आजसू के नेता उमाकांत रजक शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गये। हाजरा और रजक ने यहां एक कार्यक्रम में झामुमो का दामन थाम लिया। हाजरा जमुआ से विधायक हैं और उन्होंने कांग्रेस की मंजू कुमारी को 18,175 मतों से हराकर 2019 में विधानसभा चुनाव जीता था।

21:05 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर आप ने कहा – सत्यमेव जयते

आज की ताजा खबर LIVE: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा धन शोधन के मामले में वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को जमानत दिए जाने की सराहना की और इस फैसले को सत्य की जीत तथा भाजपा की ‘एक और साजिश’ की हार बताया। आप के नेताओं ने भी जैन को जमानत मिलने पर इसे ‘‘सच की विजय’’ करार दिया। अदालत ने जैन को धन शोधन के एक मामले में ‘‘सुनवाई में देरी’’ और ‘‘लंबे समय तक जेल में रहने’’ का हवाला देते हुए आज जमानत दे दी।

20:44 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ठाणे रेलवे स्टेशन पर यात्री ने महिला कर्मचारी पर किया हमला

आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को एक रेलवे स्टेशन पर खुले पैसे को लेकर हुई बहस के बाद एक यात्री ने टिकट बुक करने वाली महिला क्लर्क पर हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री ने दोपहर में कल्याण रेलवे स्टेशन पर हमले के दौरान घायल महिला से कथित तौर पर लूटपाट भी की गयी। उन्होंने बताया कि पीड़िता रोशनी पाटिल टिकट काउंटर पर तैनात थी।

20:33 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चार ग्रेनेड के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से चार ग्रेनेड बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान अब्दुल अजीज के रूप में हुई है और उसे सुरक्षाकर्मियों ने जिले के सुरनकोट क्षेत्र में डुंडक चौकी पर रोका। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अजीज के पास से चार ग्रेनेड बरामद किये गये और उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

20:26 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब के 72 शिक्षकों का पहला बैच फिनलैंड रवाना हुआ

आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब के 72 शिक्षकों का पहला दल व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को फिनलैंड के लिए रवाना हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह राज्य की शिक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को विदा करते हुए मान ने कहा कि आजादी के बाद उनकी सरकार पहली सरकार है जो शिक्षा क्रांति लाने के लिए शिक्षकों, स्कूलों और छात्रों पर निवेश कर रही है। मान ने कहा कि यह केवल एक नए देश की यात्रा नहीं है, बल्कि शिक्षकों के लिए पंजाब में बच्चों और शिक्षा के भविष्य को आकार देने के लिए नयी शैक्षणिक तकनीकों, सर्वोत्तम प्रथाओं और अभिनव तरीकों की खोज करने का अवसर है।

20:25 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: विधायक जीशान ने की फडणवीस से मुलाकात

आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उन्हें उनके पिता और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक की पुलिस जांच से अवगत कराया गया।

19:36 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जबलपुर में 21वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार

आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार मध्यप्रदेश के जबलपुर में 21 वें दिव्य कला मेले का शनिवार को उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिव्यांग कारीगरों के बीच रचनात्मकता और उद्यमिता का जश्न मनाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा इस 11 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। बयान के अनुसार, यह मेला 20 से अधिक राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के 100 से ज्यादा दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों को एक साथ लाएगा तथा स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की विविध शृंखला प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। बयान में कहा गया है कि दिव्य कला मेला 27 अक्टूबर को समाप्त होगा।

19:26 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिका चीन के विकास को नहीं रोक पाएगा- व्लादिमीर पुतिन

आज की ताजा खबर LIVE: व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अमेरिका चीन के विकास को नहीं रोक पाएगा। ब्रिक्स का उद्देश्य कभी भी किसी के खिलाफ होना नहीं था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के इस रुख का हवाला दिया कि ब्रिक्स पश्चिम विरोधी नहीं, बल्कि एक गैर-पश्चिम समूह है। उन्होंने कहा कि फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास को ब्रिक्स कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया है।

18:30 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं- इंजीनियर राशिद

आज की ताजा खबर LIVE: बारामूला से सांसद शेख अब्दुल राशिद ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुच्छेद 370 नहीं, बल्कि सिर्फ राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाला प्रस्ताव पारित करने की खबरें हैं, जो ‘बहुत दर्दनाक’ है और सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के सैद्धांतिक रुख से ‘भटकने जैसा’ है। इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद की यह टिप्पणी जम्मू के अखबार ‘दैनिक एक्सेलसियर’ में प्रकाशित उस खबर के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि अब्दुल्ला सरकार ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के अनुरोध वाला प्रस्ताव पारित किया है।

18:13 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: आंध्र प्रदेश में ‘माफिया युग’ आया- जगन मोहन रेड्डी

आज की ताजा खबर LIVE: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘माफिया युग’’ आ गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में कारोबार या खनन के लिए विधायकों और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को ‘‘कर’’ दिया जा रहा है।

17:35 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मुंबई पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों के लिए बहुत अनुकूल शहर नहीं- महाराष्ट्र की मुख्य सचिव

आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने शुक्रवार को माना कि भारत की वित्तीय राजधानी पैदल चलने वालों या साइकिल चालकों के लिहाज से बहुत अनुकूल नहीं है तथा इसे और अधिक समावेशी महानगर बनाने की जरूरत है। सौनिक ने आईएफसीसीआई के एक समारोह में कहा, ‘‘फिलहाल यह पैदल चलने या साइकिल वालों के लिए बहुत अनुकूल नहीं है। हम इस दिशा में कैसे काम करते हैं, यह बड़ा सवाल है।’’ 

17:32 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पांच और लोग गिरफ्तार

आज की ताजा खबर LIVE: मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पांच और लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अब इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या नौ हो गई है।

16:55 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पूर्व मंत्री श्यामसुंदर बसपा से निष्कासित

आज की ताजा खबर LIVE: मथुरा जनपद के मांट विधान सभा क्षेत्र से आठ बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री श्यामसुंदर शर्मा को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा के चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर की गई है। उन्होंने बताया कि श्यामसुंदर शर्मा को अनुशासनहीनता के कारण कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।

16:52 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: खोजी कुत्ते की मदद से गुजरात में किसान के घर से चोरी हुए 1.07 करोड़ रुपये बरामद

आज की ताजा खबर LIVE: गुजरात के अहमदाबाद जिले में पुलिस के एक खोजी कुत्ते ने 1.07 करोड़ रुपये की चोरी के मामले को सुलझाने में मदद की, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि पेनी नामक डोबरमैन कुत्ते की मदद से जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे 12 अक्टूबर को कथित तौर पर चुराई गई पूरी रकम बरामद कर ली।

16:46 (IST) 18 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दंतेवाड़ा-नारायणपुर मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे- पुलिस

आज की ताजा खबर LIVE: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा है कि चार अक्टूबर को राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए थे और माओवादियों ने स्वीकार किया है कि मुठभेड़ में सात अन्य नक्सलियों की भी मौत हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुल 38 नक्सली मारे गए थे।

16:17 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सत्येंद्र जैन को जमानत

आज की ताजा खबर LIVE: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है।

15:27 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कल रांची में होंगे राहुल गांध

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल रांची में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रचार को बूस्ट देने की प्लानिंग भी कर रही है।

15:01 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम से मिले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात की है। 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

14:22 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पराली जलाने के मामले में आया सीएम सैनी का बयान

पराली जलाने को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के किसान जागरूक हैं और मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी तारीफ की है। अगर कोई किसान पराली जलाता है, तो हम उसे समझाएंगे। हम सब्सिडी पर यंत्र भी उपलब्ध करा रहे हैं। हमारे किसान बहुत जागरूक हैं और वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे।

14:07 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने की बैठक

ठंड की दस्तर के साथ भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति पर अधिकारियों के साथ बैठक की।

13:37 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: राहुल गांधी का शिक्षा के बदलाव पर ध्यान

कर्नाटक के मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि जब मैं शिक्षा और साक्षरता मंत्री बना, तो राहुल गांधी की ओर से एक पत्र सीएम सिद्धारमैया को भेजा गया था। राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूप से स्कूल शिक्षा प्रणाली में एआई तकनीक लाने का प्रयास करने का अनुरोध किया है क्योंकि यही भविष्य होगा। मुझे बहुत खुशी है कि बड़ी कंपनियां इस पहल में हमारी मदद करने के लिए आगे आई हैं. मानक शिक्षण प्रक्रिया के अलावा, एआई एक अलग दृष्टिकोण खोलेगा जो बच्चों को उनके भविष्य के लिए मदद करेगा।

13:07 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: झारखंड के लिए एनडीए ने तय की सीट शयेरिंंग

झारखंड में एनडीए के तहत सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया गया है। बीजेपी 68, आजसू 10 और जेडीयू को 2 सीटों मिली है।

12:55 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया गया यूसीसी का ड्राफ्ट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को UCC का ड्राफ्ट सौंपा गया है। सीएम धामी ने कहा प्रदेश की जनता को UCC का लाभ जल्द मिलना शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है।

12:10 (IST) 18 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: शराबबंदी को तेजस्वी यादव ने बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचार

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और शराबबंदी को नीतीश कुमार सरकार का संस्थागत भ्रष्टाचार बताया है।