पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में कथित कुप्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार सरकार की आलोचना की। बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ मृत्युकंभ में बदल गया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोग बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप पाने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। ‘मेले’ में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई है?।’

अगर दक्षिण भारत का रुख किया जाए तो तमिलनाड में नई शिक्षा नीति को लेकर डीएमके का विरोध प्रदर्शन और तेज हो चुका है, हिंदू भाषा को वहां स्वीकार नहीं करने की बात हो रही है। आज की हर बड़ी खबर के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहिए।

Live Updates
10:50 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: नित्यनंद का तेजस्वी पर वार

नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “कर्पूरी ठाकुर से लालू यादव की तुलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि जो कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण की विरोधी रही, जिसने लोकतंत्र की हत्या की, जो हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करती रही…उस कांग्रेस की गोद में जाकर लालू यादव ने कितना खराब काम किया

10:11 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: संगम के पानी को लेकर बड़ा दावा

इस समय एक रिपोर्ट में दावा कर दिया गया है कि संगम का पानी नहाने योग्य नहीं है, उससे आचमन भी नहीं किया जा सकता। बड़ी बात यह है कि इस रिपोर्ट को तैयार  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने किया है। इस रिपोर्ट को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को सौंप दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें-

संगम का पानी नहाने योग्य नहीं?

10:10 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: केशव मौर्य ने क्या बोला

यूपी के बजट को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दो टूक कहा है कि जिसके जो सवाल होंगे, उसके जवाब दिए जाएंगे, सरकार अपनी उपलब्धियों के साथ बजट पेश कर रही है। एक शानदार बजट देखने को मिलेगा।

10:09 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सपा विधायकों का प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करने वाले हैं। कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरने की तैयारी है, किसानों का मुद्दा भी प्राथमिकता में रहने वाला है।

10:07 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: यूपी का आज से बजट सत्र

यूपी का आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे आसार हैं कि यह काफी हंगामेदार रहेगा और बीजेपी-सपा के बीच में सियासी टकराव की स्थिति दिख सकती है। कुंभ की व्यवस्था को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल सकता है।

10:06 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कनाडा में विमान क्रैश

कनाडा में डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश कर गया है, उस समय फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। टोरंटो एयरपोर्ट पर यह विमान क्रैश हुआ है, घटना का वीडियो भी सामने आया है।

21:08 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: लोग आप से नाराज थे- विजेंदर गुप्ता

यमुना सफाई परियोजना पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यमुना की सफाई के बारे में एलजी द्वारा चौंकाने वाले तथ्य बताए गए कि दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया और उन्होंने सफाई अभियान को रोक दिया। इसका मतलब है कि राज्य सरकार का इरादा दिल्ली का विकास करना कभी नहीं था, बल्कि चल रहे कामों को रोकना और विवाद फैलाना था। मुझे खुशी है कि अब यह सब बदल गया है। AAP का 62 से 22 सीटों पर आना इस बात का संकेत है कि लोग उनसे नाराज़ थे।

21:04 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: चुनावी ताकतों में विदेशी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए- अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करना चाहती है कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में, चुनाव प्रक्रिया में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए, और हम इसकी निंदा करते हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो इसकी जांच होनी चाहिए। सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

20:57 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर का एयरपोर्ट पर स्वागत किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘अपने भाई, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल की हमारी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’

20:43 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: विदेश मंत्री ने कतर के अमीर से की मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

20:28 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: प्रयागराज स्टेशन पर फर्स्ट ऐड क्लिनिक बनाए गए

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज आने वाले बीमार यात्रियों की सहायता के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक स्थापित किए गए।

20:12 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अखिलेश यादव को तुष्टिकरण की राजनीति बंद कर देनी चाहिए- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं अखिलेश यादव को सत्ता की कमी के कारण परेशान अवस्था में देख सकता हूं। मैंने पहले ही कहा था कि वह 2012 से 2017 तक मुलायम सिंह यादव की सल्तनत के अंतिम शासक होंगे। अब उन्हें माफिया का समर्थन छोड़ देना चाहिए, तुष्टिकरण की राजनीति बंद कर देनी चाहिए और विपक्ष में एक अच्छे नेता की तरह काम करना चाहिए। वे समाजवादी पार्टी की जगह ‘समर्पितवादी पार्टी’ बन रहे हैं और अपनी सहयोगी कांग्रेस की तरह विभिन्न चुनाव हार रहे हैं। केवल भाजपा ही विकास लाने में सक्षम है।”

20:03 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी कतर के अमीर की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की अगवानी करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गए। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी को भारत के राजकीय दौरे पर आएंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

19:46 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: इलाहाबादिया की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

यूट्यूब शो पर टिप्पणी पर विवाद: एफआईआर के खिलाफ इलाहाबादिया की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई।

19:40 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: देशभर के रेलने स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही

हटिया-आनंद विहार ट्रेन के पूरी क्षमता से भर जाने के कारण रांची जंक्शन पर यात्री फंसे रहे। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान देशभर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

19:25 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: डबल इंजन वाली सरकार रिवर्स गिरय में जा रही- नवीन पटनायक

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और एलओपी नवीन पटनायक ने कहा, “पिछले बजट की एक बहुत बड़ी राशि अभी भी खर्च नहीं की गई है। औद्योगिक विकास में गिरावट आई है, इसलिए हमारे राज्य की वित्तीय स्थिति भी खराब है। ऐसा लगता है कि डबल इंजन वाली सरकार रिवर्स गियर में जा रही है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतें सभी को प्रभावित कर रही हैं, किसानों की आत्महत्या जारी है। बेरोजगारी बढ़ रही है। यह एक ऐसा बजट है जिसे खर्च किया जाना चाहिए।”

19:16 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: वे केवल नियंत्रण चाहते हैं- अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “मुख्य न्यायाधीश को स्वतंत्र इकाई के रूप में नियुक्ति (सीईसी की) प्रक्रिया से बाहर रखने या हटाने की कोशिश करके सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल नियंत्रण चाहते हैं, विश्वसनीयता नहीं। चुनाव आयोग के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज विश्वसनीयता है।”

19:13 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी नेता तरुण चुघ दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह और विधायक दल की बैठक की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे।

19:09 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बजट पर क्या बोले भूपेंद्र यादव

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में एनडीए लगातार विजय पथ पर आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ऐतिहासिक जनादेश मोदी के नेतृत्व के प्रति जनता के पूर्ण समर्थन को दर्शाता है। पिछले दस वर्षों में भारत दुनिया की पांच सबसे अस्थिर अर्थव्यवस्थाओं में से एक से बदलकर दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह बदलाव पीएम मोदी की दूरदर्शिता, प्रतिबद्धता और व्यापार करने में आसानी और जीवन जीने में आसानी के लिए सरकार के सुधारों का परिणाम है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट भारत के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी भूखा न सोए।

18:55 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: रेल मंत्रालय की लापरवाही से हुई भगदड़- कांग्रेस सांसद

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “खुद बीजेपी नेता भी कह रहे हैं कि भगदड़ रेल मंत्रालय की लापरवाही की वजह से हुई। जब इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो समुचित सुविधाएं होनी चाहिए। कुंभ मेले के लिए जो स्पेशल ट्रेनें अभी चलाई जा रही हैं, वो पहले क्यों नहीं चलाई गईं?”

18:48 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी के लोग कुछ बना नहीं सकते बिगाड़ सकते हैं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं, “इस सरकार का बजट लगातार आ रहा है। आज उत्तर प्रदेश में लोग सबसे ज्यादा स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं। अगर कोई बीमार हो जाता है तो सरकार सही समय पर सही दवा और इलाज की व्यवस्था नहीं कर पाती है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लोगों को इलाज के लिए कई जगहों पर जाना पड़ता है। समाजवादी सरकार में ये कैंसर संस्थान इसलिए बनाया गया था ताकि गरीबों को यहां मुफ्त इलाज मिल सके और कैंसर की बीमारी के बारे में जानकारी मिल सके और ये फैले नहीं। जब हम वहां गए तो पाया कि समाजवादी सरकार जो काम छोड़ कर गई थी, वो उस तरह से आगे नहीं बढ़ा जैसा होना चाहिए था।भारतीय जनता पार्टी के ये लोग कुछ बना नहीं सकते। बस बिगाड़ सकते हैं।”

18:31 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: यूपी सरकार ने कुछ नहीं किया- शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि इस (राज्य) सरकार ने कुछ नहीं किया है। हम सत्र में सुझाव देंगे और जो काम नहीं हुआ है, उसकी आलोचना भी करेंगे। महाकुंभ के प्रबंधन का मुद्दा उठाया जाएगा क्योंकि इसमें बहुत अधिक कुप्रबंधन और धन का दुरुपयोग हुआ है।

18:18 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी बार-बार चीन का महिमामंडन कर रही- सैम पित्रौदा

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, “कांग्रेस पार्टी बार-बार चीन का महिमामंडन और भारत का अपमान क्यों कर रही है? कांग्रेस पार्टी की निष्ठा कहां है? क्या यह चीन के साथ है या हमारे भारत के साथ? और कांग्रेस पार्टी 7 अगस्त, 2008 को कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से खुद राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का खुलासा क्यों नहीं करती है? ये वो सवाल हैं जो हमारे देश के लोग कांग्रेस पार्टी से पूछ रहे हैं। सैम पित्रोदा राहुल गांधी और कांग्रेस के वैचारिक गुरु हैं। आज चीन पर उनके चौंकाने वाले बयान ने भारत को गंभीर रूप से कमजोर कर दिया है, इसे राहुल गांधी के हालिया कार्यों और भाषणों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। तो ये सभी तथ्य हैं जो देश में जाने जाते हैं। लेकिन आज हम सभी को जो जवाब चाहिए वो यह है कि कांग्रेस पार्टी किसके प्रति अधिक वफादार है, चीन के प्रति या हमारे भारत के प्रति?”

18:03 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आरोप लगाना आम आदमी पार्टी के खून में- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी पूछ रही हैं कि अगला सीएम कौन होगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप कुर्सी पर बैठने के बाद भी सीएम नहीं बनीं। आप एकमात्र उदाहरण हैं जो कुर्सी पर बैठने के बाद भी सीएम नहीं बनीं।आतिशी, आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। सौभाग्य से आप विधायक बन गई हैं, लेकिन आपकी पार्टी के लोग ही आपको विपक्ष का नेता मानने को तैयार नहीं हैं। झूठ बोलना और बेबुनियाद आरोप लगाना आम आदमी पार्टी के खून में है। गोपाल राय, संजीव झा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता आपको अपना नेता मानने को तैयार नहीं हैं।”

18:00 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हमने लड़ाई जीत ली है- खान सर

पटना में मीडिया से बात करते हुए खान सर के नाम से मशहूर शिक्षक फैसल खान ने कहा, “हमने लड़ाई जीत ली है और सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि उसे परीक्षा फिर से करानी होगी। सभी के सामूहिक प्रयासों की बदौलत हम अपनी मंजिल पर पहुंच गए हैं। सभी ने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें परीक्षा फिर से करानी होगी।”

17:51 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण- भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इससे पहले कुंभ में भगदड़ मच गई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और इसी तरह की घटना (नई दिल्ली) रेलवे स्टेशन पर भी हुई है। कई लोगों की जान चली गई है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

17:44 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: जितेंद्र आव्हाड ने बोला महायुति पर हमला

NCP-SCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हिंदू और मुसलमानों को आपस में लड़ाना ज़रूरी हो गया है, इसीलिए ये सब खेल खेले जा रहे हैं। जब तक वे (महायुति नेता) ऐसा नहीं करेंगे, वे जीत नहीं पाएंगे, इसलिए वे जीतने के लिए हिंदू-मुस्लिम संघर्ष को भड़का रहे हैं। दो समुदायों के बीच मतभेद और संघर्ष बढ़ाने के लिए लव जिहाद, धर्मांतरण और UCC लाए जा रहे हैं।

17:36 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी जनता से किए वादों को पूरा करे- अमानतुल्लाह खान

जामिया नगर पुलिस स्टेशन में जांच पर AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैं दो मामलों की जांच में शामिल होने के लिए दोपहर करीब 1 बजे यहां पहुंचा था। मामला विचाराधीन है, इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। अगर मुझे दोबारा बुलाया जाएगा तो मैं जांच के लिए आऊंगा।” दिल्ली के बीजेपी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह पर उन्होंने कहा, “यह अच्छा है। हम बस यही चाहते हैं कि बीजेपी जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करे। लोगों ने उन पर भरोसा दिखाया है।”

17:24 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस में नई जिम्मेदारी मिलने पर क्या बोले भूपेश बघेल

पंजाब के महासचिव के रूप में नई जिम्मेदारी पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा भवन में सभी राज्यों के महासचिव और प्रभारियों की बैठक बुलाई है। मैं सभी नेताओं से मिलूंगा और अपनी नई जिम्मेदारी संभालूंगा।”

17:07 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा के युवाओं का भविष्य अंधकार में- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “यह हरियाणा में भाजपा सरकार की विफलता का प्रमाण है, डंकी रूट के जरिए अमेरिका गए युवाओं में सबसे ज्यादा हरियाणा के थे और जिन्हें वापस भेजा गया है, उनमें से भी ज्यादातर हरियाणा के युवा हैं। बेरोजगारी, नशाखोरी और अपराध, इन सबके कारण युवाओं का भविष्य अंधकार में है और इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है, वे पिछले 10 सालों से हरियाणा में राज कर रहे हैं।”