यूपी बीजेपी में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मचे संग्राम के बीच आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को देखते मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गई।मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जब तक BJP केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, संविधान पर खतरा बरकरार रहेगा।
अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार- हाईकोर्ट द्वारा पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाली शंभु बॉर्डर खोलने की डेडलाइन आज खत्म हो रही है। शंभु बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसान सीमा खोले जाने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वो दिल्ली कूच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर लगाए गए अवरोधकों के हटने पर किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: जो खबर आ रही है, उससे लगता है कि जेपी नड्डा ने केशव प्रसाद मौर्य को ही नसीहत देने का काम किया है। अब बातचीत को लेकर कोई औपचारिक बयान या स्टेटमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष नहीं चाहते कि केशव प्रसाद मौर्य सार्वजनिक मंचों पर कोई भी ऐसा बयान दें जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हो।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर एक पोस्ट में कहा कि लखनऊ में पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, यहां के हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी है। कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवार निश्चिंत रहें। निजी मकानों पर चिह्नीकरण का कोई औचित्य नहीं था, ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका भय और भ्रम दूर करने और वहां जनसुविधाओं के विकास हेतु निर्देशित किया है
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: कथित शराब घोटाले में आरोपी के कविता की तिहाड़ जेल में तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के DDU अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब उन्हें क्या दिक्कत हुई, किस वजह से अस्पताल ले जाई गईं, अभी साफ नहीं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर प्रियंका गांधी का बयान-
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता श्री जीतन सहनी जी की हत्या की घटना बेहद निंदनीय है।
इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मुकेश सहनी जी एवं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
यह खौफनाक घटना दिखाती है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और इस जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
दोषियों पर जल्द एवं सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने कहा, “मेरे पिता की हत्या क्यों की गई, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है…पुलिस घटना की जांच कर रही है…हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है…हम सरकार से मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई की जाए”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: सेना ने मंगलवार को कहा कि उधमपुर स्थित उसकी उत्तरी कमान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेना ने डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए चार जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना ने कहा कि वह सीमा पार से घुसपैठ करके आए उन आतंकवादियों के सफाये के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त और समन्वित अभियान चला रही है जो जम्मू क्षेत्र के उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के ऊपरी इलाकों में और उसके बाद कश्मीर की ओर बढ़ रहे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: डोडा आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा, “यह बहुत अफसोस की बात है कि हमने पिछले कुछ महीनों में इन घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी है। हम जम्मू-कश्मीर में होने वाली सभी घटनाओं और सैनिकों के शहीद होने से बहुत दुखी हैं। हम डोडा में हुई घटना की निंदा करते हैं…”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- सरकार नौकरियां देने में विफल रही है…पिछले 10 सालों में सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया…यह एक नॉन परफॉर्मिंग सरकार है…जनता की आकांक्षाओं के अनुसार घोषणापत्र तैयार किया जाएगा…हरियाणा की जनता आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनाएगी…
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि मराठों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे से आरक्षण मिलना चाहिए या नहीं के मुद्दे पर शरद पवार और कांग्रेस नेताओं का रुख स्पष्ट नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुंबई के BMW हिट एंड रन मामले में मुंबई की कोर्ट ने आरोपी मिहिर शाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: राजस्थान के झुंझुनू जिले के भैसावता कलां गांव में उस समय मातम छा गया जब लोगों को पता चला कि गांव के सैनिक अजय सिंह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। राज्य के झुंझुनू जिले के डूमोली कलां गांव में भी कमोबेश ऐसा ही माहौल है जहां के एक जवान बिजेन्द्र सिंह की शहादत हुई है। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों की ओर से की गयी गोली बारी में सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। आतंकवादियों की गोलीबारी में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय शहीद हो गए। अजय और बिजेंद्र राजस्थान के झुंझुनू जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “…महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक अपने राज्य नेतृत्व का सम्मान और भरोसा नहीं करते…कांग्रेस पार्टी बहुत कमज़ोर स्थिति में है। पार्टी का नेतृत्व बहुत कमज़ोर है और उनका पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है…आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन ख़राब रहेगा।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: AIMIM चीफ ओवैसी ने डोडा में जवानों की शहादत पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते थे ‘घर में घुसकर मारेंगे’, फिर यह क्या है? यह सरकार की विफलता है। वे आतंकवाद को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं। डोडा में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत खतरनाक है…
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मथुरा जिले में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन कस्बे में लगने वाले ‘मुड़िया पूर्णिमा’ मेला और शोभायात्रा का सीधा प्रसारण होगा। गोवर्धन स्थित गौड़ीय सम्प्रदाय की श्रीपाद् रघुनाथ दास गद्दी के महंत गोपाल दास ने मंगलवार को बताया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दास ने कहा ”गुरु पूर्णिमा पर्व पर शाम पांच बजे राधाकुण्ड—श्यामकुण्ड से मुड़िया शोभायात्रा प्रारंभ होगी। तब से परिक्रमा पूर्ण होने तक शोभायात्रा एवं मेले की गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: यूपी के अलीगढ़ के खैर थाने में महिला ने खुद को आग लगा ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला फरियाद लेकर थाने पहुंची थी। सुनवाई न होने की वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। महिला द्वारा आग लगाए जाने पर पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य की उन सभी पांच विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी जहां उपचुनाव होने हैं। बोरा ने संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को लेकर पार्टी के विरोध को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि ये निर्णय सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तर के पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में लिए गए।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था अब बहुत खराब हो गई है। एनडीए सरकार के नेतृत्व में देश सुरक्षित नहीं है। उनकी नीतियां गलत हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: डोडा में शहीद हुए कैप्टन ब्रजेश थापा की माता नीलीमा थापा ने कहा- वह बहुत ही सभ्य व्यक्ति था। वह हमेशा से भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था…मुझे बहुत गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी…सरकार सख्त कार्रवाई करेगी…
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: डोडा में शहीद हुए कैप्टन ब्रजेश थापा के पिता रिटायर्ड कर्नल भूवनेश थापा ने कहा- मेरा बेटा हमेशा भारतीय सेना में जाना चाहता था… उसने अपने पहले प्रयास में ही सेना की सभी परीक्षाएं पास कर लीं… मुझे गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान दे दी… हमें जीवन भर उसकी कमी खलेगी…
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ओबीसी जातियों से जुड़े एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…नायब सिंह सैनी की कैबिनेट ने तीन फैसले लिए हैं। पहला, क्रीमी लेयर की आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करना…दूसरा, पंचायतों में आरक्षण बदलने का फैसला लिया गया है। पंचायतों में ग्रुप ए के लिए 8% आरक्षण आवंटित किया गया था, अब ग्रुप डी के लिए 5% आरक्षण भी आज से शुरू होगा…तीसरा, नगर निगम में ग्रुप बी के लिए 5% आरक्षण शुरू होगा और 8% आरक्षण यथावत रहेगा…ये तीनों फैसले पीएम नरेंद्र मोदी की नीति को लागू करते हैं।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: बिहार पुलिस के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जीतन सहनी (70) अकेले रहते थे। उनकी हत्या अज्ञात लोगों ने रात में कर दी। पुलिस मुख्यालय ने घटना का संज्ञान लिया है। एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। घर के बाहर एक आलमारी मिली है जिसमें कागजात और पैसे थे। मामले की जांच की जा रही है। पटना से एसटीएफ को दरभंगा भेजा गया है। दरभंगा एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी मामले की जांच करेगी। अब तक दो अज्ञात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर किसी के पास कोई जानकारी है तो वे हमें 9431822992 या 6287742988 पर दे सकते हैं; हमारा एक टोल-फ्री नंबर है – 14432
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: लखनऊ के पंत नगर में एलडीए का बुलडोजर नहीं चलेगा। पंतनगर के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम ने लोगों को बुलडोजर एक्शन का आश्वासन दिया है। सीएम योगी ने अफसरों से विकल्प तलाशने के लिए कहा है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: एक प्राइवेट न्यूज चैनल द्वारा सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि यूपी सरकार ने टीचर्स की डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मसले को लेकर शिक्षक संघ मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मिला था। अब मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता एमवाई तारिगामी ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है। कठुआ, डोडा, रियासी, राजौरी-पुंछ सहित कई घटनाएं हुईं। केंद्र ने एक कहानी बनाई थी कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हो गई थी। उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद में वृद्धि के कारण क्या है। यह केंद्र की जिम्मेदारी है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करता हूं कि उन्हें शांति स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन समुदायों के बीच कोई कटुता नहीं होनी चाहिए। वे (केंद्र और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन) दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए। स्थिति अजीब है। इन पार्टियों (क्षेत्रीय) के कार्यकर्ता भी मारे गए।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बिहार में जंगल राज है। राज्य की हालत बेहद खराब है। नीतीश कुमार की सरकार सही से काम नहीं कर पा रही है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: असम में बाढ़ की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, हालांकि 17 जिलों में पांच लाख से अधिक लोग अब भी जल त्रासदी से बेहाल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को फोन कर स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दोहराया।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: बुराड़ी में बन रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर उठे विवाद को लेकर श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र रौतेला का कहना है, “अगर दिल्ली में बनने वाले मंदिर का नाम केदारनाथ मंदिर रखने से भावनाएं आहत हो रही हैं तो ट्रस्ट मंदिर का नाम बदल देगा… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धर्म के रक्षक हैं, इसलिए उन्हें मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम में बुलाया गया था. सीएम का मंदिर ट्रस्ट से कोई लेना-देना नहीं है.”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मुंबई पुलिस ने अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में गुजरात के एक 32 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया- अधिकारी।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: भूपिंदर सिंह हुड्डा ने डोडा में जवानों की शहादत पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: आप भूमि आवंटन मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑफिस के लिए अस्थायी भूमि आवंटन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के अनुरोध पर निर्णय लेने के लिए केंद्र को 10 दिन का समय दिया है। मामले को 25 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया है। केंद्र ने आप के अनुरोध पर निर्णय लेने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था।
