यूपी बीजेपी में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मचे संग्राम के बीच आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को देखते मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गई।मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जब तक BJP केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, संविधान पर खतरा बरकरार रहेगा।

अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार- हाईकोर्ट द्वारा पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाली शंभु बॉर्डर खोलने की डेडलाइन आज खत्म हो रही है। शंभु बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसान सीमा खोले जाने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वो दिल्ली कूच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर लगाए गए अवरोधकों के हटने पर किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

Live Updates
20:05 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: जो होना है, उसे कौन टाल सकता है- भोले बाबा

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हाथरस में भगदड़ की घटना पर भोले बाबा ने फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा – 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बेहद दुखी हूं, लेकिन जो होना तय है उसे कौन टाल सकता है? जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही है। हमारे वकील डॉ. एपी सिंह और प्रत्यक्षदर्शियों ने हमें एक जहरीले स्प्रे के बारे में बताया है। यह सच है कि इसमें कोई साजिश है। हमें एसआईटी और न्यायिक आयोग पर भरोसा है और हमें पूरा भरोसा है कि सच सामने आएगा…इस समय मैं अपनी जन्मभूमि बहादुर नगर, कासगंज में हूं

19:55 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: इंदौर में पुलिस ने खंगाले 1172 सीसीटीवी कैमरे, बैंक लूटने वाले के घर तक पहुंची

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: इंदौर शहर के 50 पुलिसकर्मी 1,172 कैमरों की फुटेज देखने के बाद उस पूर्व सैन्यकर्मी के घर तक पहुंचे, जिसने एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 6.5 लाख रुपये कथित तौर पर लूटे थे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लूटी गई राशि में से तीन लाख रुपये संदिग्ध अरुण कुमार सिंह के घर से बरामद कर लिए हैं, जो फिलहाल फरार है। रेनकोट पहने एक नकाबपोश व्यक्ति मंगलवार दोपहर को इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में घुसा और उसने हवा में गोलियां चलाईं। वह एक बैग में करीब 6.5 लाख रुपये नकद भरकर ले गया।

19:49 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: अंबाला में लगाई गई धारा 163

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हरियाणा के अंबाला में ASP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पूरे जिले में धारा 163 (पहले धारा 144) लगाई गई है। उन्होंने बताया कि किसान नेता आज सुबह भी बाजार में एकत्र हुए थे और हमने उन्हें बताया कि हम उन्हें अनुमति नहीं दे सकते… हमें बैरिकेड्स का उपयोग करके उन्हें नियंत्रित करना पड़ा… सुबह हमने कुछ किसान नेताओं और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया था…

19:45 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: गुजरात में चांदीपुरा वायरस से पहली मौत की खबर

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: गुजरात के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चांदीपुरा वायरस से पहली मौत की खबर है। उन्होंने बताया कि एनआईवी ने चार वर्षीय बच्ची की संक्रमण से जान जाने की पुष्टि की।

19:43 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: इंदिरा, राजीव की हत्या पर अमित मालवीय की टिप्पणी का भाजपा ने किया बचाव

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या पर अपने सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय की टिप्पणी का बुधवार को बचाव करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को सच्चाई से भागना नहीं चाहिए। एक दिन पहले मालवीय की टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने और भाजपा से माफी मांगने की मांग की थी। मालवीय ने कहा था कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या उनके राजनीतिक फैसलों के लिए की गई थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने से कहा, ‘‘सत्य हमेशा सत्य ही रहता है। उन्हें सच्चाई से भागना नहीं चाहिए। लोगों को पता होना चाहिए कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने क्या किया।’’ 

18:59 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: अगस्त से दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी निजी कंपनियों की ओर से संचालित लग्जरी बसें

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: दिल्ली सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है जिसके तहत अगस्त से दिल्लीवासी निजी कंपनियों द्वारा संचालित वातानुकूलित बसों में सीटें बुक करा सकेंगे। लग्जरी बस सेवा ‘दिल्ली मोटर वाहन लाइसेंसिंग एग्रीगेटर (प्रीमियम बसें) योजना’ के तहत शुरू की जाएगी, जिसे दिल्ली सरकार ने पिछले साल अधिसूचित किया था। इस योजना का उद्देश्य शहर के अंदर निजी वाहनों के उपयोग को कम करना तथा प्रदूषण पर अंकुश लगाना है। 

18:57 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: जब चुनाव नजदीक आते हैं तो लोग इधर-उधर जाते हैं- छगन भुजबल

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: महाराष्ट्र सरकार मे मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो यह सामान्य बात है कि लोग इधर से उधर या उधर से इधर जाते हैं। जिन्हें लगता है कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो वे दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं… अगले 3-4 महीने तक यही चलता रहेगा…

18:39 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: राज्यपाल से मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे हैं। राज्यपाल से सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में यह मुलाकात प्रदेश बीजेपी में मची उथल-पुथल के बीच हो रही है।

18:36 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: मेट्रो ट्रेन में शराब ले जाने वाले यात्री आबकारी नियमों के प्रति रहें सावधान- डीएमआरसी

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दिए जाने के मामले में संबंधित राज्य के आबकारी नियम लागू होंगे। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने PTI से कहा, “दिल्ली सरकार ने हमें जो भी अधिकृत किया है, उसकी अनुमति है। उस राज्य के आबकारी नियम लागू होते हैं।” 

18:27 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: तटीय कर्नाटक में बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: दक्षिणी राज्यों में मानसून के सक्रिय होने और लगातार बारिश होने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय कर्नाटक के लिए ‘रेड अलर्ट’ की मियाद 18 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में बारिश की तीव्रता कम हो गई है। इसके मद्देनजर आईएमडी ने इस क्षेत्र के लिए पूर्व में जारी ‘रेड अलर्ट’ को वापस ले लिया है लेकिन 20 जुलाई तक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। तटीय कर्नाटक में भी 19 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है। 

18:19 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: कल होगी मोदी कैबिनेट की बैठक

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कल सुबह साढ़े दस बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी।

18:18 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: कमजोर हो रही बीजेपी, भटकाव का दौर शुरू- अखिलेश

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि दिन-पर-दिन कमज़ोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है। भाजपा खेमों में बंट गयी है।

उन्होंने कहा-
– भाजपा के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं।
– ⁠कोई मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफ़ुट पर जाने की ज़रूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे।
– ⁠कोई कह रहा है संगठन सरकार से बढ़ा है।
– ⁠तो कोई सहयोगी दल हार का कारण दिल्ली-लखनऊ के नेतृत्व के ऊपर डाल रहा है।
– ⁠कोई वीडियो बनाकर बयान दे रहा है, कोई चिट्ठी लिख रहा है।

भाजपा में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है। सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है। भाजपा में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गयी है। इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।

18:03 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: कल बीजेपी दफ्तर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम बीजेपी दफ्तर जा सकते हैं। यहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे।

17:57 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: सूर्यकुमार आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार


Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल छठे स्थान पर पहुंच गए। रुतुराज गायकवाड़ टी20 बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान के नुकसान से आठवें पायदान पर हैं।

17:33 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: पंजाब AAP विधायक मोहिंदर भगत को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: जालंधर पश्चिम से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मोहिंदर भगत को बुधवार को पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में भगत ने भारतीय जनता पार्टी की शीतल अंगुराल को 37,325 मतों के अंतर से हराकर विधानसभा सीट जीती थी। उपचुनाव का परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया गया था। 

17:22 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शागह

आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे है। पीएम से अमित शाह की मुलाकात यूपी बीजेपी अध्यक्ष की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हो रही है।

17:10 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: कंगना जानती हैं कि उन्हें कब क्या बोलना है- चिराग

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: स्मिता प्रकाश ने चिराग पासवान से सवाल किया कि क्या कंगना ने राजनीति में आकर सही किया, क्या वो कोई अंतर पैदा कर सकती है तो एलजेपी (रामविलास) चीफ ने कहा, “कंगना के बारे में एक बात जो मैं जानता हूं कि वो ज्यादातर समय पॉलिटिकली करेक्ट नहीं होती लेकिन यह उसकी यूएसपी है।”

17:00 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: मुंबई मिनी उत्तर प्रदेश, यहां भी लागू करेंगे PDA- अबू आजमी

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: महाराष्ट्र सपा के नेता अबू आजमी ने कहा कि यूपी ने बढ़ा खेल किया है। इंडिया गठबंधन 43 सीटें जीती हैं। इनमें से सपा 37 सीटों पर विजयी हुई। मुंबई मिनी यूपी है। यहां यूपी के हर जिले के लोग हैं। इन्हीं लोगों ने वहां चुनकर दिया है, ये यहां भी चुनकर देंगे। हम यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें लाकर देंगे। 

16:57 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 का प्रदर्शन दोहरायेगी – केशव प्रसाद मौर्य

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान पर बुधवार को पलटवर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यादव के बयान पर पलटवार करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “सपा बहादुर अखिलेश यादव जी,भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है,सपा का पीडीए धोखा है।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी। फिर एकबार डबल इंजन सरकार।” 

16:55 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: बिहार में हर मिनट पर बलात्कार- जगदानंद सिंह

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा, “दुर्भाग्य से बिहार में हर सेकंड और हर मिनट बलात्कार और अन्य अपराध बढ़ रहे हैं… वीआईपी प्रमुख के पिता, जो 70 साल के थे, की हत्या कर दी गई। यह किस बात का प्रतीक है? यह शासन की विफलता है।”

16:49 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: बंगाल में मिशन 2026 पर काम कर रही बीजेपी- लॉकेट चटर्जी

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हार-जीत तो चुनाव का हिस्सा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा खत्म हो गई है या नए संगठन की जरूरत है…हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ…भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारा अगला मिशन 2026 है

16:46 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद महायुति बेचैन

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा- जब से 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हैं और महायुति को 48 लोकसभा सीटों में से केवल 17 सीटें मिली हैं, तब से इन लोगों की बेचैनी बढ़ गई है… इन्हें (महायुति को) पता चल गया है कि महाराष्ट्र की जनता इन्हें पसंद नहीं करती… इसीलिए ये लोग पहले ‘लाडली बहन योजना’ लाए और अब जल्दबाजी में ‘लाडला भाई योजना’ ले आए हैं… ये बेचैनी बताती है कि इनकी महायुति सरकार जाने वाली है

16:04 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: हरियाणा में अग्निवीरों को उम्र में भी मिलेगी राहत

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “हम इन अग्निवीरों को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान करेंगे। अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में यह आयु छूट 5 वर्ष होगी। सरकार ग्रुप सी में सिविल पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 5% आरक्षण और ग्रुप बी में 1% आरक्षण प्रदान करेगी। यदि अग्निवीर को किसी औद्योगिक इकाई द्वारा प्रति माह 30,000 रुपये से अधिक वेतन दिया जाता है, तो हमारी सरकार उस औद्योगिक इकाई को प्रति वर्ष 60,000 रुपये की सब्सिडी देगी…”

16:02 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: हरियाणा सरकार अग्निवीरों को देगी 10% आरक्षण

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना लागू की गई। इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है। हमारी सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को राज्य सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ के पदों पर सीधी भर्ती में 10% आरक्षण प्रदान करेगी…

15:59 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: नीति आयोग में शामिल किए गए बिहार से तीन सदस्य

आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया है, जिसमें बिहार से तीन मंत्रियों को शामिल किया है। इसे अहम इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि बिहार द्वारा लगातार विशेष राज्य के दर्ज की मांग की जा रही है।

15:15 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: डोडा में एक्टिव हुए विलेज डिफेंस गार्ड

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: डोडा में आतंकियों की तलाश जारी है। यहां भारतीय सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। अब आतंकियों की तलाश में विलेज डिफेंस गार्ड भी जुट गए हैं। जहां सेना जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है, वहां आउटर इलाके में विलेज डिफेंस गार्ड भी पेट्रोल कर रहे हैं।

15:06 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: असम का तेजपुर हवाई अड्डा रखरखाव कार्यों के लिए डेढ़ साल बंद रहेगा

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: असम के तेजपुर हवाई अड्डे पर रखरखाव कार्यों के लिए अक्टूबर से डेढ़ साल के लिए उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी। तेजपुर हवाई अड्डे के निदेशक जी शिवा कुमार ने कहा कि यात्री उड़ानें एक अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा, “ऐसा टर्मिनल पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण व अन्य परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है।” 

14:56 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: छगन भुजबल से मुलाकात पर क्या बोले शरद पवार?

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल से मुलाकात पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “उन्होंने बारामती में कुछ अच्छे भाषण दिए थे और मेरे बारे में कुछ कहा था। फिर वे मुझसे मिलने आए। मैं ठीक नहीं था…मैं उठा और उनसे मिला…उन्होंने मुझे महाराष्ट्र के लाभ के लिए बातें बताईं और चाहते थे कि मैं चर्चा के लिए आऊं…उन्होंने मुझे एक बैठक के बारे में बताया जिसमें मैं शामिल नहीं हुआ…वह बैठक सीएम ने बुलाई थी, यह आरक्षण के मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक थी। मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा आरक्षण पर सीएम से बात की, जब वे अनशन कर रहे थे…मुझे उन बातचीत के बारे में पता नहीं था। जरांगे पाटिल और राज्य सरकार के लोग बातचीत कर रहे हैं…लेकिन हमें नहीं पता कि वे क्या चर्चा कर रहे हैं…इसलिए, जब तक मुझे उनकी बातचीत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिलती, हम कैसे कोई रुख अपना सकते हैं?

14:52 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: प्रधानमंत्री से मिले भूपेंद्र चौधरी

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यूपी बीजेपी में चल रही उठा पटक के बीच दोनों की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

14:46 (IST) 17 Jul 2024
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़ LIVE: केरल में भारी बारिश के बीच आठ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: IMD ने केरल में बुधवार को राज्य के आठ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ तथा छह जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन, संपत्ति की क्षति, सड़कों पर जलभराव और कई एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। इसके साथ ही केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने दक्षिणी राज्य में विभिन्न नदियों के जलस्तर में खतरनाक वृद्धि को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में आज के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।