खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि हरियाणा चुनाव में जीत के बाद आज तीसरी बार राज्य में बीजेपी की सरकार का गठन होने वाला है। बुधवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया था। इसके बाद नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा किया था। इसके चलते आज वे आज पंचकूला में सीएम पद की शपथ लेंगे। संभवतः उनके साथ उनके कैबिनेट के भी मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
इसके अलावा आज सुप्रीम कोर्ट नागरिकता कानून की धारा 6A की संवैधानिक वैधता पर सुनवाई करने वाला है। वहीं आज नायब सिंह सैनी के शपथग्रहण के बाद चंडीगढ़ में एनडीए की बड़ी बैठक होगी। इसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इन सभी को पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह बैठक नेशनल डेवलपमेंट के एजेंडे पर ये बैठक होगी। देश-विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता के साथ…
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के बीड जिले के परली वैजनाथ शहर में प्रसिद्ध भगवान शिव मंदिर की छत पर एक दीवार तोड़ने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना 12 अक्टूबर को हुई। यह देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।
आज की ताजा खबर LIVE: यूपी के सहारनपुर जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में एक युवक का तंदूर से रोटी निकालकर उस पर कथित रूप से थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस बाबत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए होटल मालिक और उसके कारीगर को हिरासत में ले लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। मांगलिक ने बताया कि पूछताछ और जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
BJP विधायक अनिल विज का कहना है कि सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना है और वह कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मैंने सभी जिम्मेदारियां पूरी कर ली हैं। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
अनिल विज ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता सीएम बन सकता है. पार्टी हाईकमान सीएम पर फैसला लेता है. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ है. बड़ी जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं मांगते नहीं हैं और पार्टी जहां पर ड्यूटी लगाती है, वहां पर वह तैनात हो जाते हैं.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त के हैलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। एस जयशंकर ने कहा कि अगर आतंकवाद जारी रहेगा, तो किसी भी तरह की न तो बातचीत हो सकेगी, और न ही व्यापार। एस जयशंकर ने कहा कि ये दोनों ही चीजें एक साथ नहीं चल सकती हैं।
हरियाणा में बीजेपी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक गृहमंत्री अमित शाह के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ की बैठक में शामिल हुए हैं, जिस दौरान एससीओ के सदस्य देशों के नेताओं की तस्वीर के लिए भी पोज देते हुए नजर आए।
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को अपने पिछले आदेश का पालन न करने पर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो वह हरियाणा के मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि राज्य सरकार पराली जलाने के लिए लोगों पर मुकदमा चलाने से क्यों कतरा रही है और लोगों पर मामूली जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ क्यों रही है। इसरो आपको वह स्थान बता रहा है जहां आग लगी थी और आप कहते हैं कि आपको कुछ नहीं मिला
मुंबई के लोखंडवाला शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी आग के चलते तीन लोग झुल गए हैं और उनकी मौत हो गई है।
हरियणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव लड़ने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने पर अभी फैसला नहीं हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड में आम आदमी पार्टी का संगठन अर्ली स्टेज पर है. चुनाव लड़ने पर आम आदमी पार्टी की पीएसी निर्णय लेगी।
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को लेकर बीजेपी नेता एन रामचंदर राव ने कहा कि कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के करोड़ों रुपये के घोटाले में फंसने और उजागर होने की बारी है। ईडी ने धन शोधन मामले में तेलंगाना के सीएम को आरोपी नंबर 1 बनाया है। उनके खिलाफ पीएमएलए अधिनियम लगाया गया है और जांच जारी है। तेलंगाना के सीएम हैदराबाद की अन्य अदालतों में भी कैश-फॉर-वोट मामले का सामना कर रहे हैं। यह भ्रष्टाचार का पहला मामला है जिसमें प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम को आरोपी नंबर 1 बनाया है। कांग्रेस एक भ्रष्ट पार्टी है और लोगों के कल्याण में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की आज उमर अब्दुल्ला शपथ लेंगे। इस बीच फारूक अब्दुल्ला कहा है कि जब तक हम यूनाइटेड नहीं रहेंगे तब तक देश को बचा नहीं सकेंगे। कल उमर अब्दुल्ला की PM मोदी से बात हुई है। उन्होंने बहुत अच्छे से बात की।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी प्लानिंग तेज कर दी है । 16 अक्टूबर को शाम 7 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।
आज मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल 18 सिविल वादों पर सुनवाई चल रही है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच कर रही है। ऐसे में इस सुनवाई पर पूरे देश की नजर रहने वाली है।
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले पंचकूला जिले के शालीमार ग्राउंड में तैयारियों का निरीक्षण किया।
मंगलवार को 9 साल बाद भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान गए एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि वे इस दौरान पाकिस्तान को भी इशारों में कड़ा संदेश दे सकते हैं।
आज हरियाणा में चुनाव नतीजों के बाद जीते बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है, जिसके बाद वे राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद आए नतीजों में जीते नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के नेता उमर अब्दुल्ला राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे।
