खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ आज महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब की राजनीाति में भी अमृतपाल की पार्टी का जन्म होने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय खबरों में देखें तो इजरायल और गाजा में डील हो सकती है, कतर ने मध्यस्ता कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की है।
प्रयागराज से महाकुंभ का लाइव यहां देखें
दिल्ली चुनाव की बात करें तो राहुल गांधी की पहली रैली के बाद से सियासत तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने कह दिया है कि वे राहुल पर कोई हमला नहीं करने वाले हैं, इससे पहले भी वे कह चुके हैं कि कांग्रेस को तवज्जो देने की कोई जरूरत नहीं। दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन में जारी तनाव भी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह एक रहता है या बिखर जाता है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है। अर्थव्यवस्था की बात करें तो महंगाई को मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। दिसंबर में महंगाई और कम हो गई है। यहां जानिए सबसे पहले हर खबर
आज का ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को मंगलवार को एक ‘‘नृशंस’’ कृत्य करार दिया और कहा कि अपराध में शामिल व्यक्तियों को कड़ी सजा मिलेगी। बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख को नौ दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पवनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने को लेकर अपहृत कर लिया गया था और बाद में प्रताड़ित करने के पश्चात उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या का एक मामला और हत्या से जुड़ा जबरन वसूली का एक मामला दर्ज किया है।
आज का ताजा खबर LIVE: महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री पुल के नीचे स्थित दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर के बाहर सोमवार देर रात एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया। इस शिविर में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ठहरे थे। अखाड़ा थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि एटा के रहने वाले इस शख्स का नाम अयूब है और उससे एसओटी और एसटीएफ ने पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि वह कुछ खाने पीने के लालच में आया था और उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
आज का ताजा खबर LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने कहा- मैं मिल्कीपुर की जनता, भाजपा नेताओं, योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं। मैं दिन-रात जनता की सेवा करूंगा। मुद्दा विकास पर केंद्रित रहेगा और जनता और भगवान राम के आशीर्वाद से मैं भाजपा के लिए सीट जीतने का काम करूंगा।
आज का ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तीन प्रमुख तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के अध्यक्षों से राज्य के शहरी क्षेत्रों में “हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं” नीति के कार्यान्वयन में सहयोग देने का आग्रह किया है। इस पहल का उद्देश्य दोपहिया वाहन सवारों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को काफी हद तक कम करना है।
आज का ताजा खबर LIVE: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी को संजय राउत के बयानों का जवाब देने की आवश्यकता महसूस नहीं होती क्योंकि “राउत हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं हैं”। वह राउत की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि शिवसेना (यूबीटी) ने महा विकास अघाड़ी के अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन के बजाय राज्य में अपने दम पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की योजना बनाई है। हालांकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस गठबंधन सहयोगी दल हैं और पिछले साल विधानसभा चुनाव भी उन्होंने मिलकर लड़ा था, लेकिन राउत और पटोले कई मौकों पर एक-दूसरे पर निशाना साध चुके हैं।
कांग्रेस नेता पटोले ने कहा, “संजय राउत हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं हैं और उन्होंने जो कहा, उस पर हमें कुछ नहीं कहना। आज एक महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं और चीन ने हमारी सीमा के कई हिस्सों में घुसपैठ की है। देश में लोकतंत्र खतरे में है, किसान और युवा सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान हैं। महंगाई बढ़ रही है और रुपये की कीमत गिर रही है। ये सभी मुद्दे कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हैं और हम किसी के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते। देश पहले है और फिर बाकी चीजें।”
आज का ताजा खबर LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित कर भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अपने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना होगा या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
आज का ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में अपनी रणनीतिक भूमिकाओं के लिए मशहूर सैन्य अधिकारी कर्नल राजेश कालिया 37 साल की शानदार सेवा के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। ‘पैराट्रूपर’ का प्रशिक्षण लेने वाले कर्नल कालिया ने भारतीय सेना के 3 कोर और 4 कोर के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सेना के रुख को स्पष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब उन्हें 2007 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्थित उत्तरी कमान को सौंपा गया, तो उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा शुरू किए गए ‘ युद्ध’ का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज का ताजा खबर LIVE: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के स्नान में ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत से संबंधित झूठी खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पकड़ी थाने में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह की तहरीर पर लालू यादव संजीव नामक युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अवकाश कुमार सिंह ने शिकायत की थी।
आज का ताजा खबर LIVE: मिजोरम राज्य निर्वाचन आयोग नौ जिलों में 544 ग्राम परिषदों (वीसी) तथा दो शहरी निकायों में 111 स्थानीय परिषदों (एलसी) के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। राज्य के चुनाव आयुक्त एच. लालथलांगलियाना ने कहा कि आयोग इस सप्ताह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने की योजना बना रहा है, क्योंकि ग्राम और स्थानीय परिषदों का मौजूदा कार्यकाल 19 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।
सशस्त्र सेना दिग्गज दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार भी शामिल थे। इस दौरान विकलांग दिग्गजों को मोटर चालित स्कूटर और व्हीलचेयर का वितरण, रक्षा मंत्री द्वारा अखनूर हेरिटेज संग्रहालय का उद्घाटन किया गया।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के डर से अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उनके पास उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई सबूत नहीं है। अरविंद केजरीवाल हर तरह का नाटक कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं किया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयानों पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सह-प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि वे एक-दूसरे को कैसे नीचा दिखा रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ में वे एक साथ हैं।
बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि वे दिल्ली में अलग-अलग लड़ रहे हैं लेकिन गुप्त रूप से उनका गठबंधन है जो चंडीगढ़ में दिखाई दे रहा है। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि BJP की ताकत बढ़ रही है। चंडीगढ़ में स्थिति बदतर हो गई है। पिछले 10 महीनों में कोई निगम नहीं बना है। उनके पास विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं हैं।
दिल्ली दंगों के मामले में बड़ी साजिश का दावा किया गया है। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान की अर्जी पर कल दोपहर 12.30 बजे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है क्योंकि हाईकोर्ट के समक्ष अर्जी पर आदेश सुरक्षित है। हुसैन ने चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत मांगी है।
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के उद्घाटन पर बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा कि बोर्ड को प्रभावी ढंग से काम करने के लिए, जब भी आवश्यकता होगी मैं अपने इनपुट दूंगा। मैं नव-नियुक्त अध्यक्ष रंगारेड्डी को भी बधाई देता हूं। वह एक बहुत ही मजबूत हल्दी किसान हैं। कोविड के बाद, हल्दी का उपयोग दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा किया जा रहा है क्योंकि यह एक प्रतिरक्षा बूस्टर है। अगर हम कई देशों में स्थानीय भाषाओं में प्रचार कर सकते हैं, तो यह भारत से निर्यात को बढ़ावा देगा और किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने में मदद करेगा।
जम्मू कश्मीर के नौशेरा में आज बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ। भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में एलओसी पर बारूदी सुरंग फटी, जिसमें 5-6 जवान घायल हो गए। घायलों को राजौरी स्थित आर्मी अस्पताल में भेजा गया है, जहां उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शरद पवार ने NCP में बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव अगले 10 से 12 दिन में होंगे। हमारे प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य उपचार के लिए बाहर गए हैं। उनके लौटने पर हम इसकी घोषणा करेंगे। यह निर्णय लिया गया कि हम इंडिया अलायंस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ेंगे। जब हमें सफलता मिली तो हमने राज्य में मिलकर लड़ाई लड़ी, लेकिन पंचायत समिति और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ने पर कोई चर्चा नहीं हुई है। वहीं अगर हमें राज्य के बारे में बात करनी है तो हम अगले 8-10 दिन में तीनों दलों के साथ राज्य स्तर पर एक बैठक करेंगे।
आगरा में आज वेल्डिंग की दुकान पर काम करते समय धमाके के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। हादसे में दुकान पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। वहीं बड़ा हादसा होने से भी टल गया। फतेहाबाद कस्बा के शमशाबाद रोड का मामला है।
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैंने आपको दिखाया कि कैसे चादरें बांटी जा रही हैं। मैंने आपको बताया है कि प्रवेश वर्मा ने खुद ट्वीट करके आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चश्मा बांटे जाने की बात कही है। चुनाव आयोग को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए। जब तक DM और SHO नहीं होंगे, तब तक प्रवेश वर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। चुनाव आयोग संज्ञान ले रहा है लेकिन जिन लोगों से वे रिपोर्ट मांग रहे हैं, वे पहले से ही पुरानी फिल्मों की तरह इसमें लिप्त हैं, जहां पुलिस अपराध में शामिल होती थी। यदि आप उनकी (पुलिस) पेश की जा रही रिपोर्ट को स्वीकार करते हैं, तो वे कुछ भी उल्लेख नहीं करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज कांग्रेस CEC की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में बची हुई 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। नाम फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
आज भारतीय मौसम विभाग को 150 साल हो गए हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम में पहुंचे। भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह पर यहं एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट 15 जनवरी को सुनवाई करेगा। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य और अन्य मामलों पर याचिकाएं दायर की गई हैं।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ डल्लेवाल की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव को लागू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है, जिसमें फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी भी शामिल है, जो कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद 2021 में प्रदर्शनकारी किसानों को दिया गया था।
स्पेन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि जब किसी दूसरे देश का विदेश मंत्रालय और राजदूत आपसे आकर बात करने के लिए कहते हैं, तो यह सोचने लायक बात है कि ऐसा क्यों है? आज भारत की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। आज दुनिया की स्थिति को देखते हुए, दुनिया के सभी देशों को लगता है कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना कई देशों के हित में है।
तमिलनाडु में मदुरै जिले के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता में सख्त नियमों और सुरक्षा उपायों के साथ 1100 सांड और 900 बैलों को काबू करने के लिए लोग शामिल होंगे। सर्वश्रेष्ठ सांड को काबू करने वाले को 11 लाख रुपये का ट्रैक्टर दिया जाएगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ बैल को काबू करने वाले को अन्य पुरस्कारों के साथ 8 लाख रुपये की कार दी जाएगी।
कर्नाटक के बेनाला गांव में भाग्यश्री भजनत्री नाम की महिला अपने 4 बच्चों के साथ सोमवार को नहर में कूदी थी। लोगों ने महिला को बचा लिया, लेकिन उसके चारों बच्चे नहर में बह गए थे। पुलिस के मुताबिक चारों बच्चों के शव बरामद हो गए हैं। 2 बेटियां और 2 जुड़वा बेटे थे। पारिवारिक कलह के कारण महिला ने सामूहिक सुसाइड का प्रयास किया था। मरने वालों की उम्र 13 महीने से 5 साल की थी। चारों बच्चे कोलहरा तालुक के तेलगी गांव के निवासी थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के अखनूर के लिए रवाना हो रहा हूं। सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के साथ ‘वेटरन्स डे’ मनाने के लिए उत्सुक हूं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि आपातकाल के दौरान मीसा के तहत जेल में बंद ओडिशा के लोग पेंशन की मांग कर रहे थे। हमारी सरकार ने घोषणा की है कि उन्हें 20,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। उन्हें स्वास्थ्य बीमा और रेलवे लाभ भी मिलेगा।
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि हमारा निरंजनी अखाड़ा राजसी शाही (अमृत) स्नान की तैयारी कर रहा है। यह कुछ ऐसा है जो देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। आज, लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे। केंद्र और राज्य दोनों सरकार ने प्रशंसनीय कार्य किया है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देता हूं, जो मेरे प्रिय हैं और दोनों धर्मात्मा हैं। एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स के बारे में उनका कहना है, वह मेरे ‘शिविर’ में हैं. वह कभी भी इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं. उन्हें कुछ एलर्जी है. वह बहुत सरल हैं। वे सभी लोग जिन्होंने कभी हमारी परंपरा नहीं देखी. वे सभी हमसे जुड़ना चाहते हैं।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी कहते हैं कि सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय आवंटित किया गया है, और सभी अखाड़े एक-एक करके पवित्र स्नान करेंगे।
पीएम मोदी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि हमें केरल से बहुत चौंकाने वाली खबर मिली है, जहां पथानामथिट्टा गांव में एक दलित लड़की के साथ 65 लोगों ने बलात्कार किया। लड़की एक खिलाड़ी भी है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है।