आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी का समर्थन किया है। स्मृति ईरानी चुनाव हार गईं थीं और इसके बाद उन्हें ट्रॉल किया जा रहा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। लेकिन अभी भी उन्हें जेल में ही रहना होगा। सीजेआई ने केजरीवाल को मामले को बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर दिया। वहीं लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच एक और बड़ी सियासी जंग शुरू हो चुकी है। राज्य में आज विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इस चुनाव की खास बात यह है कि यहां 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान शाम 4 बजे तक होगा। इस चुनाव से पहले एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी वॉर शुरू हो गई है। इस चुनाव में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी जोरों पर चल रही है। दोनों गठबंधन अपने-अपने विधायक बचाने की कोशिशों में जुटे हैं।
आज का मौसम कैसे रहेगा: यहां देखें अपने शहर के मौसम का हाल
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने नौ प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं विपक्षी INDIA ब्लॉक ने तीन उम्मीदवारों को खड़ा किया है। बीजेपी ने इस MLC चुनाव में पांच उम्मीदवार उतारे हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दो उम्मीदवार उतारे हैं। अजित पवार की एनसीपी ने भी दो उम्मीदवार उतारे हैं। बात INDIA ब्लॉक की करें तो कांग्रेस ने एक उम्मीदवार को उतारा है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT ने भी एक उम्मीदवार को उतारा है, जबकि शरद पवार की एनसीपी ने अपना उम्मीदवार न उतारकर भारतीय शेतकरी कामगार पार्टी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया है।
आज का मौसम कैसे रहेगा: यहां देखें अपने शहर के मौसम का हाल
आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब सरकार राज्य के किसानों को 22 हजार से अधिक ‘फसल अपशिष्ट प्रबंधन’ (सीआरएम) मशीन मुहैया कराएगी ताकि पराली जलाने की समस्या का समाधान किया जा सके। राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इसी महीने रियायती दर पर मशीन मुहैया कराने के लिए लॉटरी निकाली जाए और अगस्त के आखिर तक लाभार्थी किसानों को सब्सिडी की राशि दे दी जाए। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पराली जलाने से रोकने के लिए 500 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाई है। सीआरएम मशीन किसानों को खरीफ सत्र 2024-25 में रियायती दर पर दी जाएंगी।
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए पार्टी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर रोजगार और सरकारी नीतियों के मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। सत्तारूढ़ दल का यह आरोप ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने बुधवार को कहा था कि बेरोजगारी ने देश के युवाओं को पूरी तरह हतोत्साहित कर दिया है। उन्होंने यह दावा भी किया था कि भाजपा की शिक्षा विरोधी मानसिकता के कारण युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन भुगतान मंच ‘अमेजन पे’ के जरिये अपने मोबाइल फोन पर क्यूआर टिकट ले सकते हैं। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अमेजन पे के साथ साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इसके लिए ग्राहक को अमेजन पे टैब के तहत दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट का विकल्प चुनना होगा।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोगीधारा में हुए भूस्खलन के कारण पिछले तीन दिन से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरूद्ध होने से हिमालयी धाम तथा हेमकुंड सहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने श्रद्धालुओें को लेकर जा रहे वाहनों को चमोली और कर्णप्रयाग के बीच रोक दिया, जिससे लंगासू थाने के निकट जाम जैसी स्थिति बन गयी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मी जोगीधारा में मलबे के ढेर को पार करने में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं जबकि वाहनों में यात्रा करने वाले लोग लंगासू थानक्षेत्र के मुख्य मार्ग पर आवाजाही शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने को ऐलान किया कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपेगा।
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेता निखिल मदान बीजेपी में शामिल हो गए। उनके साथ सोनीपत के कई पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए।
आज की ताजा खबर LIVE: कर्नाटक सरकार ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू बुखार के मरीजों की जांच होगी और उनका मुफ्त उपचार किया जाएगा। विभाग ने एक परिपत्र में राज्य स्तर पर ‘डेंगू वार रूम’ की स्थापना की घोषणा की। उसने इसी परिपत्र में जिला प्रशासनों से जिला स्तर पर ‘डेंगू वार रूम’, जिला स्तरीय कार्यबल के गठन, अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों की पहचान, ज्वर क्लीनिक को सक्रिय करने, मच्छर भगाने वाले तरल पदार्थों का वितरण करने जैसे कई दिशानिर्देश दिये और उनका कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला किया है। सरकार ने CISF में अग्निवीरों को दस फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है।
आज की ताजा खबर LIVE: गुजरात के राजकोट में हैजा के दो मामले सामने आने के बाद कुछ इलाकों को हैजा प्रभावित घोषित किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी प्रभाव जोशी ने पांच जुलाई को महामारी अधिनियम के तहत दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले एक क्षेत्र को हैजा प्रभावित घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह दो महीने तक लागू रहेगी। इन इलाकों में लोहानगर, रेलवे क्रॉसिंग और गोंडल रोड शामिल हैं। लोहानगर में हैजा के दो मामले पाए गए हैं। अधिसूचना के तहत बर्फ से बने खाद्य पदार्थों पर चार सितंबर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।’’
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा के जींद में आपसी रंजिश के कारण लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार के नेता आनंद मोहन सिंह ने कहा- मुझे लगता है कि (पूर्व प्रधानमंत्री) चंद्रशेखर गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज थे। अब तक जिन्हें भी भारत रत्न मिला है, वे महान हैं और मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। हालांकि, मुझे लगता है कि चंद्रशेखर का योगदान किसी से कम नहीं है। उन्हें अब तक भारत रत्न नहीं मिला है और यह उनके साथ अन्याय है। लवली आनंद संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगी।
आज की ताजा खबर LIVE: मुंबई में 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की मांग चालू साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में आठ प्रतिशत बढ़कर करीब 12,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक दाम वाले लक्जरी घरों की मांग जनवरी-जून, 2024 में मजबूत बनी रही। पिछले साल की पहली छमाही में बिक्री 11,400 करोड़ रुपये रही थी।
आज की ताजा खबर LIVE: सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई शुरू होने के बाद से फरार एक कथित आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने बिहार के नालंदा से संबंध रखने वाले और मुख्य आरोपी संजीव मुखिया का रिश्तेदार बताए जा रहे रॉकी उर्फ राकेश रंजन को पटना के बाहरी इलाके से पकड़ लिया। सीबीआई मामले की जांच संभालने के बाद से ही उसकी उसकी तलाश कर रही थी।
आज की ताजा खबर LIVE: लखनऊ में मीडिया से बातचीत में बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेलवे की व्यवस्थाओं पर लखनऊ डिवीजन नॉर्दर्न रेलवे के डीआरएम सचिंदर मोहन शर्मा ने कहा – इतनी बारिश हुई, लेकिन हमारे पूरे डिवीजन में एक भी ट्रेन रद्द नहीं हुई है। भारतीय रेलवे सबको उनके गंतव्य तक पहुंचा रहा है। यह इतनी बड़ी सेवा है कि जहां आप सड़क से नहीं पहुंच सकते, वहां आप ट्रेन से पहुंच सकते हैं। ट्रेन चल रही है और आखिरी छोर तक चलती है। हमने इसके लिए पूरी व्यवस्था की है। जहां भी पानी इकट्ठा हो सकता है या इकट्ठा हो रहा है, हम उसकी निगरानी कर रहे हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी – जेजेपी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम के जरिए हम लोगों को सरकार की विफलता, लोगों के माइंडसेट और उनकी उम्मीदें व उनका फीडबैक जानेंगे। हम लोगों को अपने वादों के बारे में भी बताएंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी के नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि – हरियाणा की जनता ने राज्य की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने का मन बना लिया है।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत की खबर है जबकि 10 लोग झुलस गए हैं। घायलों को उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गई हैं। वह यहां कई पार्टियों के नेताओं से भी मिलेंगी।
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा के पू्र्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में बीजेपी औऱ कांग्रेस के बीच मुकाबला है। वोट काटने वालों की कोई जगह है।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली सरकार ने लगभग 13 साल के अंतराल के बाद पेट्रोल, सीएनजी और डीजल वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र के लिए शुल्क में वृद्धि की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के पीयूसी प्रमाणपत्र के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: INLD ने इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने पूर्व सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी से फिर से हाथ मिलाने का फैसला किया है। गठबंधन के नेताओं ने इनेलो नेता अभय चौटाला को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने का भी फैसला किया है। दोनों दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के तहत हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से बसपा 37 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की सीटों पर इनेलो चुनाव लड़ेगी।
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा कांग्रेस ने चुनाव के ऐलान से पहले ही बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। पार्टी ने राज्य की बीजेपी सरकार के सामने 15 सवाल रखे हैं। कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पुस्तिका के माध्यम से सरकार के सामने 15 सवाल रखे हैं। हम इन सवालों को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाएंगे। हम लोगों से फीडबैक भी मांगेंगे। हम कांग्रेस से उनकी अपेक्षाएं पूछेंगे। यह राहुल गांधी की मानसिकता थी जब उन्होंने कहा कि हमें अपने घोषणापत्र में लोगों की प्रतिक्रिया को शामिल करना चाहिए…”
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA के उपाध्यक्ष को यमुना नदी के तट, नदी तल और नदी में बहने वाले नालों पर से सभी अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने के कार्य के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली पुलिस, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए डीडीए उपाध्यक्ष को नोडल अधिकारी नियुक्त किया तथा उनसे एक सप्ताह के भीतर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाने को कहा। अदालत ने शाहीन बाग के पास यमुना नदी के तट पर कुछ अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए आठ जुलाई को यह आदेश पारित किया था।
आज की ताजा खबर LIVE: अभिनेत्री और उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में यहां एक अदालत ने बृहस्पतिवार को बरी कर दिया। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जयप्रदा के खिलाफ अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई स्थानीय सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत में का जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश शोभित बंसल ने आरोप साबित न होने पर पूर्व सांसद को दोषमुक्त करार दिया। फैसला सुनाए जाने के दौरान जयाप्रदा भी न्यायालय में मौजूद थीं।
आज की ताजा खबर LIVE: वर्ली (मुंबई) हिट एंड रन केस के गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर, राजऋषि बिदावत को पुलिस हिरासत की समाप्ति पर वर्ली पुलिस द्वारा सेवरी अदालत में लाया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली शराब नीति मामले पर कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे घटनाक्रम के सरगना यानि मास्टरमाइंड लगते हैं और अब उन्हें आरोपी बनाया गया है। अब जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें वे 37वें आरोपी हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि न्यायधीश ने ये सब देखने के बाद कहा है कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिसके आधार पर दोषी के खिलाफ आगे की कार्रवाई होनी चाहिए।”
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक कर रहे हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। सुनवाई से अलग करने के पीछे जज ने निजी कारणों का हवाला दिया है। सिसोदिया की जमानत याचिका शराब नीति मामले में उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन और भ्रष्टाचार के मामलों से संबंधित है।
आज की ताजा खबर LIVE: CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, “यह एक बहु-सुविधा केंद्र है जिसे न्याय तक पहुंच मिशन के हिस्से के रूप में सुप्रीम कोर्ट में स्थापित किया गया है। इस बहु-सुविधा केंद्र का विचार सुप्रीम कोर्ट के प्रवेश बिंदु पर है। अदालत में आने वाले सभी वादी या वकीलों के पास एक ही स्थान होना चाहिए जहां वे मामले दर्ज कर सकें, मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें… मुझे आशा है कि यह सुविधा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देश के सभी नागरिकों को दी जाने वाली सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाएगी।”
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी एक दिन पहले मॉस्को से ऑस्ट्रिया पहुंचे थे। उन्होंने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के दौरान यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के महत्व पर प्रकाश डाला था।
