वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित चूरलमाला में बचाव कार्य का आज चौथा दिन है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मरने वालों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। भारी बारिश और चुनौतीपूर्ण इलाके के बावजूद, 40 बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। यह 40 टीमें भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के छह क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाएंगी। जिनमें अट्टामाला और आरणमाला, मुंडक्कई, पुंचिरिमट्टम, वेल्लरीमाला गांव, जीवीएचएसएस वेल्लरीमाला और नदी तट । संयुक्त टीमों में सेना, एनडीआरएफ, डीएसजी, तटरक्षक, नौसेना और एमईजी के कर्मियों के साथ-साथ तीन स्थानीय लोग और एक वन विभाग का कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा, तीन अन्य तलाशी अभियान चलियार नदी पर केंद्रित होगा। नदी के 40 किलोमीटर के हिस्से के साथ आठ पुलिस स्टेशन स्थानीय तैराकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन शवों की खोज करेंगे जो नीचे की ओर बह गए होंगे या नदी के किनारे फंस गए होंगे। इसके साथ ही, पुलिस हेलीकॉप्टर का उपयोग करके एक और तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को कहा कि “मुंडक्कई, चूरलमाला और अट्टामाला गांवों में अब कोई भी व्यक्ति नहीं बचा है जिसे बचाया जा सके।” उन्होंने कहा कि बचावकर्मी अब क्षेत्र से किसी भी शेष शव को खोजने और बरामद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा, तटरक्षक बल, नौसेना और वन विभाग संयुक्त रूप से नदी के किनारों और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक खोज अभियान चलाएंगे जहां शव फंसे हो सकते हैं। राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से एक ड्रोन आधारित रडार कीचड़ में दबे शवों का पता लगाने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि छह कुत्ते खोज अभियान में सहायता कर रहे हैं, जिनमें से चार और तमिलनाडु से आ रहे हैं ।

Live Updates

Wayanad Landslides Live: कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे

14:39 (IST) 1 Aug 2024
Wayanad Landslides Live: वायनाड पहुंचे राहुल-प्रियंका,पीड़ितों से कर रहे मुलाकात

Wayanad Landslides Live: राहुल गांधी-प्रियंका गांधी वायनाड पहुंच चुके हैं। वो यहां पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।

13:54 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: पीएम मोदी ने वियतनाम के पीएम का किया स्वागत

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं। सबसे पहले मैं वहां के जनरल सचिव के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वे भारत के अच्छे मित्र थे।..पिछले एक दशक में हमारे संबंधों में विस्तार और इनमें गहराई भी आई है। पिछले 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया है। हमारे द्विपक्षीय व्यापार में 85% से अधिक बढ़ोतरी हुई।’

13:52 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: पेरिस ओलंपिक में भारत ने तीसरा मेडल जीत लिया है। स्वप्निल कुसाले ने ब्रांज मेडल जीता है। 50 मीटर एयर राइफल इवेंट में।

12:08 (IST) 1 Aug 2024
Swati Maliwal Assault Case: ‘हम कॉन्ट्रैक्ट किलर, हत्यारों को भी जमानत देते हैं…’ स्वाति मालीवाल केस में सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार को लगाई फटकार

Swati Maliwal Assault Case: सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको एक महिला से ऐसा बर्ताव करते शर्म नहीं आई? हम कॉन्ट्रैक्ट किलर, हत्यारों को भी जमानत देते हैं लेकिन इस मामले में, किस तरह की नैतिक दृढ़ता है?’

11:27 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: हिमाचल में बादल फटने पर सुक्खू बोले- मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, “शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

11:26 (IST) 1 Aug 2024
Wayanad Landslides Live: केरल सीएम को कोई चेतावनी नहीं मिली- सांसद मनोज झा

Wayanad Landslides Live: RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, “…केरल के मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिखी है कि उन्हें ऐसी कोई चेतावनी नहीं मिली थी। त्रासदियां हमें एकजुट करती हैं लेकिन हम त्रासदी में भी एक स्वर में बात नहीं करते, राजनीति हावी हो जाती है। केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर राहत और बचाव कार्य करना चाहिए।”

11:25 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: दिल्ली के पूरे सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की जरूरत- बीजेपी सांसद

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि AAP की सरकार 9 सालों से दिल्ली में है, आम आदमी पार्टी की सरकार ने सीवर और ड्रेनेज को दुरुस्त करने के लिए क्या कदम उठाए? थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है, दिल्ली के पूरे सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की जरूरत है। AAP को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए एक सुव्यवस्थित योजना बनानी चाहिए।

11:24 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: जाति जनगणना को लेकर आरजेडी सांसद मीसा भारती का बयान

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “हम इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू यादव ने जातीय जनगठना की मांग की थी। बिहार में जातीय जनगणना हुई, हम चाहते हैं कि उसके अनुपात में हमने दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों का जो आरक्षण बढ़ाया था उसे सुरक्षा मिले और सरकार उसे 9वीं अनुसूची में शामिल करें ताकि उनका अधिकार उन्हें मिल सके।”

11:20 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: ‘हम में से केवल एक ही…रहेगा’, उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को सख्त लहजे में दी चेतावनी

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त अपने चरम पर आ गई। जब बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम में से केवल एक ही राजनीति में रहेगा। मतलब या तो मैं या फिर देवेंद्र फडणवीस। उद्धव ठाकरे ने यह बयान उस दौरान दिया, जब उन्होंने खुद को और अपने बेटे आदित्य ठाकरे को जेल में डालने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि या तो वह या फिर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र ही राजनीति में रहेंगे।

11:19 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: ‘इससे अच्छी तो पुरानी पार्लियामेंट थी जहां…’, संसद की छत से टपकते पानी पर अखिलेश का तंज, कांग्रेस सांसद ने भी शेयर किया वीडियो

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: देश की नई संसद में बारिश का पानी आने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि ‘बाहर पेपर लीकेज, संसद में वाटर लीकेज। राष्ट्रपति की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है। संसद के नए भवन में ऐसा होना मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है। ये पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही सामने आई है। कांग्रेस सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है और इस संबंध में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

11:18 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: हिमाचल के मनाली और शिमला में बादल फटने से भारी तबाही, 20 से ज्यादा लोग लापता, 3 की मौत

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। मनाली और शिमला समेत कई अन्य जगहों पर बादल फटने की खबर है। भारी बारिश के कारण मनाली में ब्यास नदी ने अपना रास्ता बदल दिया है। चंडीगढ़ मनाली हाईवे जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते बंद है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल में अब तक तीन जगहों पर बादल फटने की जानकारी सामने आई है। इसमें 20 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं तीन लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है। शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटा है। एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं।

11:18 (IST) 1 Aug 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: कोटा के अंदर कोटा पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कहा- SC-ST के लिए बनाई जा सकती है सब-कैटेगरी

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा फैसला सुनाया है। इस फैसले के मुताबिक अनुसूचित जाति और जनजातियों में सब-केटेगरी बनाई जा सकती है। फैसला सुप्रीम कोर्ट की सात सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने 6/1 के मत से सुनाया है। यह सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे थे। उनके साथ 6 जजों ने इस पर सहमति जताई जबकि जस्टिस बेला त्रिवेदी इससे सहमत नहीं थीं। कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए 2004 में दिए गए 5 जजों के फैसले को पलट दिया है। यह सुनवाई चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस विक्रम नाथ,जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस पंकज मिथल, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा कर रहे थे।

11:16 (IST) 1 Aug 2024
Wayanad Landslides Live: ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने कहा, ‘हमने रातों-रात एक धातु का फुटब्रिज बना दिया…हमें उम्मीद है कि हम काम पूरा कर पाएंगे’

Wayanad Landslides Live: पैरा रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने कहा, “आज बचाव और खोज अभियान का तीसरा दिन है। हमने रात भर में एक धातु का फुटब्रिज बनाया… हमें उम्मीद है कि हम आज दोपहर तक 24 टन वजन वाली श्रेणी के बेली ब्रिज का काम पूरा कर लेंगे… हमारे इंजीनियर पूरी रात काम पर लगे रहे… हमने कल 5 अर्थ मूविंग उपकरण भेजे थे और आज भी हमने कई अर्थ मूविंग उपकरण भेजे हैं। इससे हमारा खोज अभियान बहुत आसान हो गया है…”

11:15 (IST) 1 Aug 2024
Wayanad Landslides Live: थरूर ने शाह से कहा, ‘एमपीएलएडी दिशानिर्देशों के तहत वायनाड भूस्खलन को ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित करें’

Wayanad Landslides Live: कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि वे एमपीलैड्स दिशानिर्देशों के तहत वायनाड भूस्खलन को “गंभीर प्रकृति की आपदा” घोषित करें ताकि प्रभावित क्षेत्रों में सांसदों से तत्काल सहायता मिल सके। शाह को लिखे अपने पत्र में थरूर ने कहा कि 30 जुलाई की रात को केरल के वायनाड जिले में विनाशकारी भूस्खलन की एक श्रृंखला आई, जिसमें सौ से अधिक लोगों की जान चली गई और कई लोग अस्पतालों में गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अनगिनत लोग मलबे में फंसे हुए लापता हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह आपदा अपने पीछे मौत और विनाश की एक भयावह कहानी छोड़ गई है।

11:15 (IST) 1 Aug 2024
Wayanad Landslides Live: ‘तीसरे दिन’ भी तलाशी अभियान जारी

Wayanad Landslides Live: केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों में खोज और बचाव अभियान जारी है। मरने वालों की संख्या 276 हो गई है।

Wayanad Landslides Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल कन्नूर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वे आज केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।