आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद विपक्ष ने ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाया। वहीं इसके बाद ईवीएम और वीवीपीएटी के साथ डाले गए कुल मतों के आंकड़ों का मिलान किया गया। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि पांच वीवीपीएटी पर्चियों को ईवीएम से संबंधित कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों के साथ मिलाया गया और सब कुछ सटीक पाया गया। टी-शर्ट और मास्क के बाद कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को संसद के बाहर “मोदी-अदानी” बैग पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरबपति गौतम अदानी के कैरिकेचर छपे थे और साइड में ‘मोदी अदानी भाई भाई’ लिखा था। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, ‘इंडिया गठबंधन के दल अडानी महाघोटाले पर चर्चा करना चाहते हैं , लेकिन मोदी सरकार लगातार इससे भाग रही है। आज इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।’
अन्य बड़ी खबर
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाना के मामले की आज यानी मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ही करेगी और यह करीब दो बजे होगी। हिंदू पक्ष की ओर से वजूखाने के संरक्षित क्षेत्र का एएसआई से सर्वे कराने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई है। याचिका दायर करने वाली याचिकाकर्ता राखी सिंह है। वह इस मामले में वादी है।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली की एक अदालत ने गरम धरम ढाबा से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य को समन जारी किया है। दिल्ली के एक व्यवसायी द्वारा दायर शिकायत पर समन जारी किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गरम धरम ढाबा की फ्रैंचाइज़ में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों और मंदिरों में तोड़फोड़ पर, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि आज मानवाधिकार दिवस है, इसलिए आइए हम सार्वभौमिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करें जो हमारी मानवता, स्वतंत्रता, सम्मान और समानता के अधिकार को परिभाषित करते हैं। मैं बांग्लादेश में सामने आ रही भयावह स्थिति से बहुत परेशान हूँ। मैं 4 दशकों से अधिक समय से बांग्लादेश में शिक्षा और बाल अधिकारों के मुद्दों पर कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से जुड़ा हुआ हूँ और हमेशा लोगों के बीच विश्वास और सांप्रदायिक सद्भाव को संजोया है। अल्पसंख्यकों पर हाल के हमलों और धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटनाओं ने अनगिनत लोगों को डर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है।
संभल मामले पर संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा, “आज मुखबिर की सूचना पर दीपासराय और तिमरदास सराय के आसपास के इलाकों में 13 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें से 3 जगहों पर पुलिस को सफलता मिली। इसमें मुल्ला अरशद नामक व्यक्ति के घर से 93 पुड़िया स्मैक मिली। ताजौर नामक व्यक्ति के घर से 315 बोर का तमंचा मिला और दूसरे व्यक्ति महवर के घर से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके अलावा करीब 32 वाहनों के चालान किए गए हैं, कुछ वाहन सीज किए गए हैं। पुलिस की ओर से यह सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। 24 नवंबर की हिंसा के मद्देनजर कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। यह चेकिंग लगातार जारी रहेगी।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश संसदीय दल की आज बैठक हुई, यह सत्र के दौरान हमेशा होती है। आने वाले समय में हमारे दो कार्यक्रम हैं, 11-26 तक हम जन कल्याण के विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसले अलावा 40 दिनों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया जा रहा है, यह 26 जनवरी तक चलेगा। विधायक, सांसद राज्य के लिए काम करने के लिए संकल्पित हैं।”
राजस्थान के दौसा में खेलते समय एक 5 वर्ष का बच्चा बोरवेल में गिर गया। बचाव अभियान जारी है। DM देवेंद्र कुमार ने बताया, “बच्चा करीब 150 फीट गहराई में है, उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। JCB से खुदाई की जा रही है। बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चे की हालत ठीक है।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ”कर्नाटक में मराठी भाषी लोगों ने एक सम्मेलन आयोजित किया था। इस देश में कोई भी कहीं भी रह सकता है, कहीं भी जा सकता है और सम्मेलन आयोजित कर सकता है। लेकिन कर्नाटक सरकार ने दमन चक्र चलाया और विधायक, मेयर को गिरफ्तार कर लिया। मैं इसकी निंदा करता हूं। हमारा रुख स्पष्ट है, महाराष्ट्र और कर्नाटक की जनता इस तरह के दमन का सहारा लेने वाली कर्नाटक सरकार को सबक सिखाएगी।”
इंडिया ब्लॉक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है। इसलिए नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं उठता। बैठक होने दीजिए और ममता बनर्जी को दावा करने दीजिए। अगर वह चाहेंगी तो नेतृत्व पर चर्चा होगी।”
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “सरकार राज्यसभा को चलने नहीं दे रही है। भारतीय इतिहास में यह पहली बार है कि सत्तारूढ़ दल अराजकता पैदा कर रहा है और संसद को चलने नहीं दे रहा है। हम अडानी मुद्दे, संभल हिंसा पर जवाब चाहते हैं। लेकिन सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है। अगर बीजेपी नहीं चाहती कि संसद चले तो हम भी कल से नारे लगाएंगे।”
भारतीय जनता पार्टी के नेता सीटी रवि ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तो उन्होंने पंचमसाली विरोध का समर्थन किया था। अब जब वे सत्ता में हैं, तो वे पंचमसाली के खिलाफ बोल रहे हैं। कांग्रेस अपना असली रंग दिखा रही है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि आज की चर्चाओं ने हम दोनों को अपने संबंधों का जायजा लेने का अवसर दिया है और मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ क्लियर और रचनात्मक तरीके से विचारों का आदान-प्रदान करने के अवसर की तारीफ करता हूं।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों में लड़ाकू भूमिकाओं में महिलाओं के नामांकन के लिए काम किया है। इसके कारण महिलाएं राइफल संभाल रही हैं और पनडुब्बियों की कमान संभाल रही हैं। 2022 से महिलाओं को सेना के स्कूलों में दाखिला दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के प्रयासों के लिए धन्यवाद।
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित होने पर कहा कि यह पहली बार है कि सत्ताधारी पार्टी सदन चलाना नहीं चाहती। हम चाहते हैं कि अडानी मुद्दे पर जेपीसी का गठन हो।
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हम उपचुनाव (मिल्कीपुर) नहीं लड़ेंगे। हम 2027 (विधानसभा चुनाव) की तैयारी कर रहे हैं। हमने पार्टी की सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और अब 2027 की तैयारी कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।
जंगपुरा से आप नेता मनीष सिसोदिया की उम्मीदवारी पर बीजेपी नेता इम्प्रीत सिंह बख्शी ने कहा कि चर्चों के बाहर शराब की दुकानें खोली गईं, जिस तरह से युवाओं को नशे की लत में धकेलने की कोशिश की गई, इन सबके बाद वो (मनीष) क्या सोचते हैं, वो जनता का सामना कैसे कर पाएंगे, इलाके की महिलाओं का, युवाओं का सामना कैसे कर पाएंगे।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 पर उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं कि देश भर से लोग राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं और राज्य में निवेश की बातें हो रही हैं।
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम विपक्ष से, खास तौर पर कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ एशिया पैसिफिक के साथ आपका क्या रिश्ता है? भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थित बातें कही जा रही हैं। यह सब आपकी जानकारी और सुसंगति से किया जा रहा है? हम इसका स्पष्ट जवाब चाहते हैं।
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि आज, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार खुद संसद को ठप करने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह लोगों के मुद्दों को सुनना नहीं चाहती है। बेरोजगारी, महंगाई, बंगाल, मणिपुर को धन न देने के मुद्दे। सरकार जानबूझकर संसद को बंद करने की कोशिश कर रही है।
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि किसान बस यही मांग रहे हैं। MSP पर कानूनी गारंटी। लेकिन केंद्र का व्यवहार ठीक नहीं है, किसानों पर लाठीचार्ज कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली नहीं जाने दे रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी ने भी MSP पर कानूनी गारंटी का मामला उठाया है। अगर हमें मौका मिला तो हम संसद में शून्यकाल या प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सरकार में रहा, विपक्ष में रहा, विधायक रहा और 1977 से सांसद भी रहा, लेकिन अपने पूरे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी इतना पक्षपाती चेयरमैन नहीं देखा। वह हमें बोलने नहीं देते बल्कि सभी (सरकार से) को एक-एक करके बोलने पर मजबूर करते हैं।
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती का बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना, आपत्तिजनक बयान है। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती का ट्वीट लोगों के धार्मिक बयानों को ठेस पहुंचाता है…यह समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश है। हमें कानून और संविधान का सम्मान करना चाहिए…कानून अपना काम करेगा। उन्हें अपने ट्वीट के लिए माफी मांगनी चाहिए।
राज्यसभा में बोलते हुए बीजेपी सांसद अरुण सिंह ने कहा कि हम जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच संबंधों पर मीडिया रिपोर्ट देख रहे हैं। यह बहुत गंभीर मामला है और इस पर चर्चा होनी चाहिए।
आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मैं संसद में बेरोज़गार युवाओं का दर्द उठाने की कोशिश कर रहा हूं। सरकार संसद में सवालों का जवाब नहीं देना चाहती। शिक्षा बहुत महंगी हो गई है क्योंकि शिक्षा क्षेत्र का 50% निजीकरण हो चुका है। भर्ती अभियान में कई खामियां हैं। सरकार को युवाओं की शिकायतों का समाधान करना चाहिए।
संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा कि मुझे पिछले 3-4 दिनों से बुखार आ रहा है और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैंने इसका विश्लेषण नहीं किया है। मैं अदालत से अनुरोध करूंगा कि मुझे 15 दिन का समय दिया जाए और मैं निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट पेश करूंगा। रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट लगभग तैयार है, यह अंतिम चरण में है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमने भारतीय संविधान को अपनाने की एक सदी की चौथी तिमाही में प्रवेश करके अपना वर्तमान सत्र शुरू किया। पूरे सप्ताह सदन में कामकाज नहीं हो सका। किसी को भी सदन को ठप नहीं करना चाहिए।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद परिसर के अंदर अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश को कांग्रेस, विपक्षी दलों और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के बीच संबंधों के बारे में जानने का अधिकार है। इस मुद्दे को सदन में उठाना संसद सदस्य का अधिकार है। लेकिन विपक्ष मेरी आवाज और उनके (विपक्ष) अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दबाने की कोशिश कर रहा है। सोरोस जैसे लोग जो देश को बांटना चाहते हैं और खालिस्तान का समर्थन करना चाहते हैं। उनका गठजोड़। कांग्रेस पार्टी फंस गई है।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जहां तक दिल्ली में कानून व्यवस्था की बात है तो भाजपा को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। भाजपा अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती, क्योंकि वह केंद्र में सत्ता में है, अमित शाह गृह मंत्री हैं, दिल्ली पुलिस सीधे उन्हें रिपोर्ट करती है। अमित शाह को जिम्मेदारी लेनी होगी, वह भाग नहीं सकते। कानून व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मुझे लगता है कि देश के सामने कुछ मुद्दे हैं जिन्हें राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। जॉर्ज सोरोस और उनके संबंध जो सामने आए हैं। हम इसे कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी से संबंधित मुद्दे के रूप में नहीं देखते हैं। हमें इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर यह भारत विरोधी ताकतों से संबंधित है। हम इसे पार्टी की राजनीति के रूप में नहीं देखते हैं। हमने कांग्रेस और अन्य दलों से कहा है कि हम 13 और 14 दिसंबर (लोकसभा में) और 16 और 17 दिसंबर (राज्यसभा में) को संविधान पर चर्चा करेंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सत्ता में हैं, तब तक अडानी का मुद्दा बना रहेगा, क्योंकि वे अडानी और उनके फायदे के लिए काम करते हैं। इसलिए हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।
