अयोध्या में राम नवमी 2025 एक ऐतिहासिक और भव्य उत्सव होगा। इसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर में हजारों श्रद्धालु आएंगे। 6 अप्रैल 2025 को दोपहर के समय राम लला के जन्म के समय अभिषेक, श्रृंगार, आरती और छप्पन भोग सहित खास अनुष्ठान होंगे। निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला का लगातार दूसरे साल सूर्यतिलक हुआ है। इसमें सूरज की रोशनी चार मिनट तक राम लला के माथे पर पड़ी। इस कार्यक्रम में रामायण की कथाओं, राम मंदिर और महाराणा प्रताप व संत रविदास जैसे ऐतिहासिक लोगों के बारे में बताने वाली 21 झांकियां शामिल होंगी। यह भक्तों के लिए बेहद ही विहंगम दृश्य होगा।
पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन किया। पंबन नाम से मशहूर इस रेल ब्रिज को 550 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस पुल का गहरा आध्यात्मिक महत्व है। 2.08 किलोमीटर लंबे इस पुल में 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है जो 17 मीटर तक ऊंचा उठता है। इससे ट्रेन सेवाओं को बाधित किए बिना बड़े जहाजों को आसानी से गुजरने में मदद मिलती है।
वक्फ (संशोधन) विधेयक की जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "ये लोग आंदोलन के लिए क्यों भड़का रहे हैं? अगर ये लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो उन्हें पता चलेगा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाया गया 2013 और 1995 का वक्फ कानून असंवैधानिक था।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'आज चित्रकूट में गौरव दिवस मनाया जा रहा है...आज भी चित्रकूट भगवान राम की भक्ति करता है इस वर्ष और आनंद बढ़ा गया है क्योंकि अयोध्या में राम मुस्कुरा रहे हैं
राम नवमी शोभा यात्रा उत्सव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ये भूमि सनातन की भूमि है और ये बिहार के लोग मिथिला से जुड़े हुए हैं और राम को हम अयोध्या से जोड़कर देखते हैं
वक्फ (संशोधन) विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंजूरी मिलने पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "राष्ट्रपति जी के पास कोई दूसरा रास्ता था क्या? जब लोकसभा और राज्यसभा से बिल पास हो गया तो उसके बाद उन्हें सिर्फ एक स्टांप लगाना था इसलिए स्टांप लगा दिया गया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री मानसून में दिल्ली के अंदर हर जगह जलभराव होता है क्योंकि हमारी सीवर लाइनों में डिसिल्टिंग नहीं हुई है। पिछले 10-20 सालों से यहां डिसिल्टिंग नहीं हुई थी। यही कारण था कि यहां जब भी बारिश होती थी तो सीवर भर जाते थे और सड़कों पर पानी आ जाता था... हमारी कोशिश है कि मानसून में कहीं भी जलभराव नहीं हो.
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "ये रामनवमी का दिन है, भगवान का दिन है सभी सनातनी एक ही छत्त के नीचे आए ये सबसे खुशी की बात है
पुणें में रामनवमी 2025 के अवसर पर हडपसर क्षेत्र के श्रीराम चौक पर महाआरती का आयोजन किया गया और आतिशबाजी की गई। लोगों ने काफी उत्साह के साथ त्योहार मनाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की अपनी दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने सुबह तमिलनाडु के रामनाथपुरम में नवनिर्मित पंबन रेलवे ब्रिज का भी उद्घाटन किया।
कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से एक अपील की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में जुड़ने की इजाजत दे दी जाए। अभी तक कामरा किसी भी समन पर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।
राम की नगरी अयोध्या रामनवमी के दिन दुल्हन की तरह सजी है। एक बार फिर भव्य तैयारियां की गई हैं, इसी कड़ी में अयोध्या में दो लाख दीयें प्रज्वलित किए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...आज नवमी है और मैं बाबा बस्ती नाथ जी को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए नमन करना चाहता हूं...बाबा बालनाथ जी एक ऐसे महा योगी थे, जिन्होंने इस धरती पर जन्म लिया और देश और दुनिया भर में 84 धर्मों की स्थापना की
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम आज रामचंद्र का स्मरण कर रहे हैं। उनके आदर्श का राम राज्य इस देश में निर्माण हो और हमको भगवान सद्बुद्धि दें ये प्रार्थना मैंने आज की। मुझे विश्वास है कि ये हमारी नागपुर की शोभा यात्रा जागृति स्तर पर पहुंची है..सभी को नवमी की शुमकामनाएं
जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा होने वाला है। उस दौरे से पहले IB निदेशक और BSF के DIG घाटी पहुंच चुके हैं। उनकी तरफ से सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक अहम मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात के लिए वे वाशिंगटन के लिए रवाना भी हो गए हैं। ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ गाजा में चल रही जंग को भी रोकना चाहते हैं।
रामनवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के संभल में शोभा यात्रा निकाली गई है। यह पहली बार है जब संभल में इस तरह की शोभायात्रा निकली है। लोगों के हाथ में भगवा झंडे भी दिखाई दिए।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। वे लंबे समय से किसानों की कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी विकसित किए जा रहे हैं। देश की पहली बुलेट ट्रेन पर काम तेजी से चल रहा है। वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें हमारे रेल नेटवर्क को और उन्नत बना रही हैं।
बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर, भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय के दृष्टिकोण और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मंशा के अनुसार प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को प्रेरित किया। भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जो सेवा को अपनी परंपरा मानता है और राष्ट्रहित के लिए खुद को बलिदान कर देता है। प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता ने संकल्प लिया है कि वे अपना जीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए समर्पित करेंगे।"
पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु विकसित भारत या विकसित भारत की ओर बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेरा मानना है कि तमिलनाडु की क्षमता का एहसास होने पर देश का समग्र विकास बेहतर होगा। पिछले दशक में, केंद्र सरकार ने 2014 से पहले की अवधि की तुलना में तमिलनाडु को तीन गुना अधिक धन आवंटित किया है। मोदी सरकार ने INDI गठबंधन के सत्ता में रहने के दौरान तमिलनाडु को तीन गुना धन मुहैया कराया है। इस सहायता ने राज्य में अर्थव्यवस्था और उद्योग के विकास में योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन पुल का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए। प्रधानमंत्री ने कहा, "आज रामनवमी है और सूर्य की किरणों ने अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक किया। रामेश्वरम की पवित्र भूमि से मैं देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन पुल का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु के रामेश्वरम में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए उनके आगमन पर सम्मानित किया गया। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रधानमंत्री के साथ थे।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "आज मैंने अपने परिवार के साथ भगवान राम की पूजा अर्चना की। हमने देश के नागरिकों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की। मैं देश की जनता को नमन करता हूं।"
आर्य समाज स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं ईश्वर की पूजा करने वाले लोगों से कहना चाहती हूं कि वे ईश्वर के लोगों से भी प्रेम करें। आर्य समाज ने जो कार्य किया है, वह अतुलनीय है। हजारों लोगों को समाज के लिए लाभकारी बनाया। आजादी के समय आर्य समाज के लोगों की बहुत बड़ी भागीदारी थी। आज मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि अगर रेखा गुप्ता यहां खड़ी हैं, तो यह पूज्य दयानंद सरस्वती की वजह से है।
8-9 अप्रैल को होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के लिए अहमदाबाद पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "भविष्य में बहुत सी चीजें बदलेंगी, जिसमें सरकार (गुजरात में) भी शामिल है।"
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रामनवमी के अवसर पर रांची के राम जानकी तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले पीएम ने पंबल पुल का उद्घाटन किया।
योग गुरु रामदेव ने कहा, "आज राम नवमी है। भगवान राम हमारे धर्म, संस्कृति और स्वभाव हैं। वे हमारे सनातन धर्म का सार हैं। वे हमारे शरीर की आत्मा हैं। मैं राम नवमी और चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद ने कहा, "मुझे यकीन है कि भगवान राम सरकार द्वारा पारित किसी भी विधेयक का ध्यान रखेंगे, जिससे लोगों को लाभ होगा और समाज में शांति और सद्भाव स्थापित होगा।" पश्चिम बंगाल में राम नवमी समारोह के बारे में उन्होंने कहा, "यह राम नवमी शांतिपूर्ण हो, यह सुनिश्चित करने के लिए राजभवन सभी कानून प्रवर्तन विभागों के साथ लगातार समन्वय में रहा है। अब तक बंगाल में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मैं राज्य में शांतिपूर्ण राम नवमी सुनिश्चित करने के लिए लोगों, सभी राजनीतिक दलों, सरकार और अन्य सभी हितधारकों को बधाई देना चाहता हूं।"