विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान अक्टूबर के मध्य में एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी करेगा।
अन्य बड़ी खबरें: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए। अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ इस बंगले में रहेंगे। यह आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के पास में मौजूद है। यह बंगला आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को आवंटित किया गया है। इतना ही नहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित बंगले में चले गए हैं। यह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का आधिकारिक आवास है।
आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां शुक्रवार को अपने पुणे स्थित फ्लैट में मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। अधिकारी ने कहा कि माला अशोक अंकोला (77) का शव दोपहर के वक्त डेक्कन जिमखाना में प्रभात रोड पर स्थित उनके फ्लैट में मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला, तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी और घटना की जानकारी हुई।’’
पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संदीप सिंह गिल ने कहा, ‘‘जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई। हालांकि, हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।’’
गिल ने बताया कि वह किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं। सलिल अंकोला ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट मैच और 20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मध्यम तेज गेंदबाज अंकोला ने बाद में फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।
आज की ताजा खबर LIVE: विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं, रखरखाव कार्य को लेकर रविवार को सुबह छह बजे से 40 मिनट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। ये दोनों स्टेशन ‘येलो लाइन’ पर हैं जो दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर स्टेशन से जोड़ती है।
अधिकारियों के अनुसार, रविवार को विश्वविद्यालय स्टेशन से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए पहली ट्रेन का परिचालन सुबह छह बजे के बजाय 40 मिनट देर से होगा। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6:40 बजे ट्रेन सेवाएं बहाल होने तक विधानसभा और सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। हालांकि, मिलेनियम सिटी सेंटर से कश्मीरी गेट स्टेशन और समयपुर बादली से विश्वविद्यालय स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं सामान्य रहेंगी।
Aaj ki Taaja Khabar: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मोड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक वेपन्स भी बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Aaj ki Taaja Khabar: पीएम मोदी कल महाराष्ट्र में होंगे और वे किसानों के लिए पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और अनावरण भी करेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर है। यहां पुलिस ने मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के पास से 14 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कुमारी सैलजा के बयान पर रिएक्शन दिया है। कुमारी सैलजा ने कहा था कि हाई कमान उन्हें इग्नोर नहीं कर सकता। अशोक तंवर ने कहा कि हाई कमान किसी को इग्नोर नहीं करता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जो काम बीजेपी नहीं कर पाई, कांग्रेस वह काम करेगी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
Aaj ki Taaja Khabar: लखनऊ के संजय नगर चौराहे में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। यह आग एक सिलेंडर में धमाके के बाद लगी के चलते पास के बाजार को खाली करा लिया गया है और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
Aaj ki Taaja Khabar: विदेश मंत्री एस जयशंकर की श्रीलंका यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सुबह उन्होंने अपने समकक्ष श्रीलंकाई विदेश मंत्री से मुलाकात की और उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की, जहां उन्होंने हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की इच्छाओं और श्रीलंका के साथ हमारी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने की सोच के बारे में बताया है।
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह सक्रिय हो और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए। यहां डबल इंजन की सरकार है, जिसका हवाला देकर जनता से वोट लिए जाते हैं, लेकिन अब क्या हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किस लिए होते हैं। यह मुख्यमंत्री का कर्तव्य है जिससे वह बच नहीं सकते। अगर वह (नीतीश कुमार) आपदा के समय भी काम नहीं करते हैं, तो वह किस लिए मुख्यमंत्री हैं।
AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये नैतिकता की बात है। आप (बीजेपी) 15 साल तक MCD में सत्ता में थे और लोगों ने आपको नकार दिया और इस बार AAP MCD चलाएगी। ये तय है लेकिन इसके बाद भी आपने बेईमानी से चुनाव कराने की कोशिश की और LG ने इसमें दखल दिया। धारा 487 का दुरुपयोग हो रहा है। कोर्ट ने LG पर टिप्पणी की है, ये बहुत बेशर्मी है, कोई और होता तो अब तक इस्तीफा दे चुका होता
नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नारायणपुर पुलिस और दंतेवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ में नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज हिमाचल खुले में शौच से 100 फीसदी मुक्त हो गया है। मुझे सुबह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ कि सुखू ने टॉयलेट सीट पर भी टैक्स लगा दिया है। अब इसे क्या कहें, इस सरकार का दिमाग खराब हो गया है। मुझे बताएं कि इस कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है या नहीं। कांग्रेस पार्टी ने आपको हर तरह से परेशान करने का काम अपने हाथ में ले लिया है।
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि बहुत अफसोस के साथ, मैं कहना चाहूंगी कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में यह दूसरी ऐसी घटना है। महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था हर तरह से विफल रही है। हर दिन हम ऐसे मामलों को देखते हैं। पुणे राज्य की अपराध राजधानी बन गया है। यह राज्य में ट्रिपल इंजन सरकार की विफलता है। गृह मंत्रालय ऐसे अपराधों के बाद कोई बयान जारी नहीं करता। राज्य के गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोग बहुत उत्साहित हैं। ग्वालियर का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम अब बनकर तैयार है। माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 30,000 है। दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत रोमांचक मैच होगा।
उत्तर 24 परगना में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह एक शर्मनाक घटना है। अगर एक पूर्व सांसद सुरक्षित नहीं है, तो पश्चिम बंगाल में कौन सुरक्षित है। मामले की उचित जांच होनी चाहिए और मैं इस घटना के बारे में केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री से बात करूंगा।
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से गिर सोमनाथ में दरगाह और अन्य स्थानों को गुजरात प्राधिकारियों द्वारा कथित रूप से ध्वस्त किये जाने के संबंध में सरकारी प्रतिष्ठान के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की मांग करने वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अगले सप्ताह 7 अक्टूबर से भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। बता दें कि मुइज्जू पर चीन के समर्थक होने के आरोप लगते रहे हैं।
एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। मैं कल से मृतक के पिता के संपर्क में हूं। मैंने डीएम से बात की है और सभी कोणों को ध्यान में रखते हुए जांच करने को कहा है। अगर राज्य सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए खुद की सराहना करती है, तो ऐसे अपराध क्यों हो रहे हैं। राहुल गांधी ने मुझे परिवार से मिलने के लिए कहा था और उनके निर्देश पर मैं कल से परिवार के संपर्क में हूं।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद है। इसमें जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि असमिया के साथ-साथ बंगाली को भी कल केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी गई है। दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली बंगाली ने कई हस्तियों को प्रेरित किया है और भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। असम में कई लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा के रूप में, असमिया और बंगाली दोनों को एक ही दिन शास्त्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता मिलना हमारे लिए दोहरी खुशी की बात है।
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी डिग्रस-अरनी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा रात 2 बजे हुआ, मंत्री संजय राठौड़ पूरी तरह सुरक्षित हैं।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज नरेला के पल्ला गांव से पराली को सड़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सरकार ने पूरी दिल्ली में 5000 एकड़ जमीन पर बायो-डीकंपोजर के छिड़काव की मुफ्त व्यवस्था की है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मराठी को शास्त्रीय भाषा के रूप में मंजूरी दिए जाने पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। 5 भाषाओं को यह सम्मान दिया गया है। इसमें बंगाली, मराठी, पाली, प्राकृत और असमिया शामिल है। सालों से मांग थी कि मराठी भाषा को यह सम्मान दिया जाना चाहिए। राज्य के लगभग सभी दलों के नेता और पिछले 30-35 सालों से हर मुख्यमंत्री और हर राज्य सरकार ने इसकी मांग की है। अगर ऐसा हुआ है, तो यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सभी का योगदान है। भाजपा को हर चीज का श्रेय लेने की आदत है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। मैं इस अवसर पर प्रदेश और देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि लोग स्वस्थ रहें और देश में खूब तरक्की और विकास हो।
आज की ताजा खबर: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.72 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों के कार्यकुशलता से जुड़े बोनस के भुगतान को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।
आज की ताजा खबर LIVE: कर्नाटक के पीन्या में तीन संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि तीन संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को ऐसे समय में हिरासत में लिया गया है जब कुछ ही दिन पहले बेंगलुरु के बाहरी इलाके जिगानी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि इन तीन लोगों में दंपति और उनकी बेटी शामिल हैं। यह भी पता चला है कि वे जिगानी में पकड़े गए लोगों की तरह ही फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक और भारत के विभिन्न हिस्सों में बस गए अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है।
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के गुमला जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी के स्वयंभू ‘सब-जोनल कमांडर’ समेत पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘सब-जोनल कमांडर’ पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें एक कार्बाइन, तीन राइफल, तीन देसी पिस्तौल और 137 कारतूस शामिल हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: सरकार ने बृहस्पतिवार को युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद ने बृहस्पतिवार को पायलट आधार पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की। योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप के लिए ‘जॉइन’ करने को लेकर एकबारगी 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी सरकारी सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के लोगों को देशभक्त और कांग्रेस को ‘विभाजनकारी’ करार देते हुए कहा कि आज दुनिया भारत की ओर बहुत उम्मीद से देख रही है, लिहाजा वे राज्य में ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया है। हमने सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। किसान हों, युवा हों, महिलाएं हों, गांव और शहरों का विकास हो, हमने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। हम हरियाणा को कांग्रेस के घोटालों और दंगों वाले दौर से बाहर निकालकर लाए हैं।’’