महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे पूरी तरह से क्लीयर हो चुके हैं। महाराष्ट्र में जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने बाजी मारी है। बात अगर उपचुनाव की करें तो यूपी में बीजेपी ने नौ में से सात सीटों पर परचम फहराया है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने उपचुनाव की सभी सीटें जीतीं। राजस्थान की सात में से पांच सीटों पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक पर BAP ने जीत दर्ज की है। पंजाब की चार में से तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी और एक पर कांग्रेस को विजय हासिल हुई है। जनसत्ता डॉट कॉम के इस लाइव ब्लॉग में महाराष्ट्र – झारखंड व उपचुनाव परिणाम (Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024 ) के अलावा आपको पूरे दिन देश और दुनिया की बड़ी खबरों के अपडेट मिलेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम चार बजे राजभवन जाएंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसी दौरान वह राज्य में सरकार गठन का दावा करेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन पर कहा कि न्यायिक पद की बाध्यताओं और जिम्मेदारियों से बंधे बिना एक आम नागरिक होना अच्छा है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि नीति बनाना विधायिका का काम है, लेकिन इसकी वैधता तय करना अदालतों का काम है।
आज की ताजा खबर LIVE: मायावती ने यूपी उपचुनाव परिणाम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया और कल घोषित परिणामों को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है। पहले बैलेट पेपर का दुरुपयोग और धोखाधड़ी करके फर्जी वोट डाले गए और अब ईवीएम का उपयोग करके भी इसी तरह की गतिविधियां की जा रही हैं, जो लोकतंत्र के लिए चिंता और दुख की बात है। ऐसे में हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी मतदान को रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक हम कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अदाणी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की। विपक्षी दल ने मणिपुर मुद्दे, उत्तर भारत में प्रदूषण और रेल दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की मांग की। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी ने अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की अनुमति देने का सरकार से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि सोमवार को संसद की बैठक में सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया जाए।
आज की ताजा खबर LIVE: संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को शॉकिंग बताया है। ऐसे नतीजों की उम्मीद किसी को नहीं थी। मोदी-अमित शाह को वोट क्यों देगा? यहां से वे गुजरात उद्योग ले गए, उन्हें कोई वोट देगा। संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के लिए पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।
आज की ताजा खबर LIVE: संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, “कोर्ट के आदेश के अनुसार, संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण के विरोध में कुछ लोग एकत्र हुए और सर्वेक्षण के समय पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस पर जवाबी कार्रवाई की और जामा मस्जिद के परिसर के पास खड़ी उप-निरीक्षकों की कुछ गाड़ियों को आग लगा दी गई। कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। हर जगह शांति और व्यवस्था कायम है। फिर से ड्यूटी लगाई जा रही है और सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…”
आज की ताजा खबर LIVE: संभल में मीडिया से बातचीत में वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, “19 नवंबर को पारित न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज एडवोकेट कमिश्नर द्वारा दूसरे दिन का सर्वेक्षण सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक किया गया। इस सर्वेक्षण के दौरान सभी विशेषताओं का अध्ययन किया गया। न्यायालय द्वारा निर्देशित वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का अनुपालन किया गया है और अब यह सर्वेक्षण पूरा हो गया है। रिपोर्ट 29 नवंबर से पहले या 29 नवंबर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।”
आज की ताजा खबर LIVE: राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में रविवार को मामूली सुधार हुआ और इससे संबंधित सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी से घटकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है जबकि शनिवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 था।
आज की ताजा खबर LIVE: संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वेक्षण का कार्य दूसरी बार शुरू हुआ लेकिन इस बीच अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया। एक स्थानीय अदालत के आदेश पर पिछले मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है। दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि उस स्थान पर हरिहर मंदिर था। स्थानीय प्रशासन के अनुसार विवादित स्थल पर अदालत के आदेश के तहत एक ‘‘एडवोकेट कमिश्नर’’ ने दूसरी बार सर्वेक्षण कार्य सुबह सात बजे के आसपास शुरू किया और इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी।
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। शनिवार देर रात जारी एक आदेश में कहा गया कि मकवाना मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना का स्थान लेंगे। सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मकवाना वर्तमान में ‘एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन’ के अध्यक्ष हैं। वह एक दिसंबर को राज्य के नए डीजीपी का पदभार संभालेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1987 बैच के अधिकारी सक्सेना को मार्च 2022 में मध्यप्रदेश का डीजीपी नियुक्त किया गया था।
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केवल बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान ही लोगों को स्वीकार्य है, दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 बहाल नहीं कर सकती… उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन गई है, उसके लिए अपने दम पर सरकार बनाना मुश्किल होता जा रहा है…
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी – हरियाणा चुनाव के बाद महाराष्ट्र से मिला सबसे बड़ा संदेश एकता है; ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’..देश का ‘महामंत्र’ बन गया है।कुछ लोगों ने विश्वासघात का सहारा लेकर महाराष्ट्र में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, मतदाताओं ने उन्हें दंडित किया है। मतदाता ‘राष्ट्र प्रथम’ को प्राथमिकता देने वालों के साथ हैं, ‘कुर्सी प्रथम’ को प्राथमिकता देने वालों के साथ नहीं; ‘इंडी अलायंस’ देश का मूड समझने में असमर्थ।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अरविंद केजरीवाल ने कहा – पंजाब उपचुनाव में आप ने चार में से तीन सीटें जीतीं, भाजपा ने तीन पर जमानत गंवाई…
आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण कराड (दक्षिण) विधानसभा सीट से 39,355 मतों से हार गए।
आज की ताजा खबर LIVE: पीयूष गोयल ने कहा – प्रधानमंत्री मोदी और महायुति सरकार ने महाराष्ट्र की जनता को सुशासन दिया और इसके परिणामस्वरूप जनता ने महायुति पर अपना भरोसा जताया
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन ने दुमका में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोरेन को 14,588 वोटों से हराया
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत को 7,364 मतों के अंतर से हरा दिया।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार पांच सीट के परिणामों में समाजवादी पार्टी (सपा) को सीसामऊ व करहल सीट जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गाजियाबाद, खैर और फूलपुर में जीत दर्ज की।
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने 13,901 मतों से जीत हासिल की
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शांता मीणा 1,285 मतों के अंतर से जीतीं
आज की ताजा खबर LIVE: पश्चिम बंगाल में सभी छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के जीत की ओर अग्रसर होने के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद करेंगे। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं तहे दिल से मां, माटी और मानुष को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं। आपका आशीर्वाद हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा। हम सभी आम लोग हैं और यही हमारी पहचान है। हम जमींदार नहीं हैं, बल्कि लोगों के रखवाले हैं।’’
आज की ताजा खबर LIVE: देवेंद्र फडणवीस ने कहा – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करता है… उन्होंने कहा कि विपक्ष के फर्जी विमर्श का प्रचार करने और धर्म के आधार पर मतदाताओं को ध्रुवीकृत करने के प्रयासों को जनता ने नाकाम कर दिया… फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं, महायुति के नेता करेंगे फैसला… महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा के संजीव शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के सिंहराज सिंह जाटव को 69,351 वोटों से हराया।
आज की ताजा खबर LIVE: योगी आदित्यनाथ ने कहा – उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय पीएम नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। उन्होंने कहा कि ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर सपा आगे चल रही है। ये भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर हैं। भिवंडी ईस्ट से रईस कसम शेख और मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आजमी आगे चल रहे हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बावजूद पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए राज्य में छह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तीन सीट पर जीत दर्ज कर ली है और तीन अन्य पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। टीएमसी ने इस उपचुनाव में मदारीहाट सीट भाजपा से झटक ली।
आज की ताजा खबर LIVE: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने पंजाब की चब्बेवाल विधानसभा सीट से शनिवार को जीत हासिल कर ली। इशांक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार को 28,690 मतों के अंतर से हराया।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 5099 वोटों से कांग्रेस के मनोज रावत को चुनाव हारा।
आज की ताजा खबर LIVE: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा निश्चित रूप से रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करेंगी।