राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फितर का चांद नजर आ गया था। इसके चलते आज देश में ईद मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। चांदनी चौक स्थित मुगलकालीन फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि रविवार शाम दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों, हरियाणा के मेवात, झारखंड और बिहार समेत देश के कई स्थानों पर ईद का चांद देखा गया। वहीं ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
किसान आंदोलन के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज संयुक्त किसान मोर्चा और KMM का पंजाब प्रदर्शन होगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करेंगे। बता दें कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को जबरन हटाए जाने के बाद से किसान पंजाब की भगवंत मान सरकार के खिलाफ आक्रामक है।
देश-विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार कहते हैं कि हम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं। नवरात्रि भी चल रही है और हम सभी के संपर्क में हैं। हम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क हैं, हमारे सभी अधिकारी ज़मीन पर हैं।
ईद-उल-फितर से पहले लोगों ने जामा मस्जिद में अपना आखिरी इफ्तार किया, जिसे कल 31 मार्च को पूरे देश में मनाया जाएगा।
बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा, “गृह मंत्री बिहार आए थे और बिहार NDA के सभी शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री की अगवाई में बैठक की। बिहार के विकास, संगठन की मजबूती और NDA की एकजुटता पर चर्चा हुई। गृह मंत्री का एक ही मंत्र था कि हमें एक साथ मिलकर NDA की तरह लड़ना चाहिए। सारे कार्यकर्ता NDA के कार्यकर्ता के रूप में काम करें। ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीतें इस पर चर्चा हुई… हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।”
पीएम मोदी द्वारा बिलासपुर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “आज उन सभी 3 लाख लोगों का गृह प्रवेश है, जिन्हें वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान घर प्रदान किए गए। उन्होंने नक्सलवाद, पीएम-जनमन, पीएम आवास योजना जैसे विभिन्न विषयों पर बात की।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग ले रहे हैं। कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे।”
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं सभी कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों को नवरेह (कश्मीरी हिंदू नववर्ष) की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जहां कुछ लोग नवरेह मना रहे हैं, वहीं अन्य गुड़ी पड़वा या नवरात्रि मना रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह नया साल सभी के लिए समृद्धि और खुशियां लेकर आए।”
कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने पर, कटक ग्रामीण के एसपी प्रतीक गीता सिंह ने कहा, “सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हम सभी को सुरक्षित बचाने में सफल रहे, और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।”
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “अब नीतीश कुमार के लिए चिंता हो रही है। लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि उनके बगल में खड़े केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “जब वह बिहार जाते हैं, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झूठ का सहारा लेते हैं. उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि किस परिप्रेक्ष्य में क्या कहा जाना चाहिए। मैं एक बात जरूर कहूंगा कि जो भी अपनी स्क्रिप्ट लिखता है, उसमें कई तथ्यात्मक त्रुटियां होती हैं। मौलिक चीजों पर चर्चा होनी चाहिए…”
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई एनडीए की बैठक पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए दलों की बैठक हुई। बैठक में चुनाव से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई। आने वाले दिनों में एनडीए ‘पंच पांडव’ की तरह आगे बढ़ेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन। ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है। धान किसानों को 2 साल का बकाया बोनस मिला है। बढ़े हुए MSP पर धान की खरीदी की गई है। इससे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है। इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है।”
अमित शाह के बिहार दौरे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “उनका दौरा बेहद सफल रहा। कल उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें बिहार में रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतने के लिए प्रेरित किया। आज उन्होंने समन्वय बैठक की, जो काफी सफल रही। बाद में गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सिर्फ अपने परिवार पर ध्यान दिया है और किसी और पर नहीं… हमें बिहार में रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतने का भरोसा है और अमित शाह जी के दौरे ने पूरे राज्य में उत्साह का माहौल बनाया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो गए हैं। यह वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से, यह वर्ष अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है – हमने बनाया है, हम ही सुधारेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज नवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। मैं इन सभी परिवारों को नए जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी की वजह से ही इन गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत संभव हो पाई है; मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।”
पुलिस ने एक ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा, “जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के पति द्वारा अवैध अतिक्रमण करने और उसे गिराने की मांग का पत्र मिला था और आज वही किया गया। वह और उसका पति आपराधिक पृष्ठभूमि वाले तस्कर हैं और उन पर 6 मामले चल रहे हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हिंदू नववर्ष विक्रम संवत के अवसर पर हिंदू उत्सव समन्वय समिति द्वारा पीतमपुरा में आयोजित ‘शोभा यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल हुईं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और अन्य एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) नेता एनडीए की बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार के आवास पर मिलते हैं।
जेडी(यू) नेता केसी त्यागी ने कहा, “ओवैसी बिहार चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी की मदद करने के लिए आगे आए हैं और ऐसा लगता है जैसे उन्होंने एनडीए गठबंधन को हराने के लिए इंडिया एलायंस से कॉन्ट्रैक्ट ले लिया है।” लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अपतटीय खनन की मंजूरी को लेकर पीएम मोदी को लिखे गए पत्र पर उन्होंने कहा, “हम सभी तरह के अवैध खनन के खिलाफ हैं और बिहार सरकार ने कई मौकों पर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की है।”
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “वे (भाजपा) विकास और जनकल्याण के लिए कोई काम नहीं करते। वे सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम करते हैं। वे रेलवे स्टेशनों और शहरों के नाम बदलते हैं। इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है। देश की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।”
ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास आज सुबह करीब 11:54 बजे 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया। इस एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पूर्वी तट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।
पटियाला में पंजाब पुलिस कर्मियों द्वारा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ पर किए गए हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद, पत्नी जसविंदर कौर बाथ ने कहा, “उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा और जांच की जाएगी। एसआईटी को चौथी बार बदला गया है… जबकि एसएसपी नानक सिंह मामले में कुछ एसएचओ का नाम लेने से डर रहे हैं, हम उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? हमें अदालत और राजनाथ सिंह के आश्वासन पर भरोसा है।”
प्रधानमंत्री मोदी के RSS के स्मृति मंदिर दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मोदी जी एक स्वयंसेवक हैं, वे प्रचारक रहे हैं। आज भी उनका जीवन प्रचारक जैसा ही है। इसीलिए जब वे कार्यक्रम में आए तो हमें उनके भाषण में उनके अनुभव, उनकी भावनाएं देखने को मिलीं और हमें बहुत खुशी है कि हम भी एक स्वयंसेवक के तौर पर वहां मौजूद थे।”
दिल्ली आप प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कुछ दिन पहले जब 2500 रुपये देने की बात हुई थी, तब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि आप दिल्ली का खजाना खाली करके चली गई। आज दिल्ली के सभी अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन छपा है। इसका मतलब है कि आपके (भाजपा) पास बहुत पैसा है। अब भाजपा को बताना चाहिए कि वे विज्ञापन के पक्ष में थे या विरोध में या उनकी लड़ाई सिर्फ आप के प्रचार के खिलाफ थी।”
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज मैंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मैं नवरात्रि के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हर महीने पीएम मोदी मन की बात करते हैं। इसमें वे देश के विभिन्न नागरिकों द्वारा किए गए सभी अच्छे कामों को संबोधित करते हैं, जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है।
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों के साथ मन की बात करते हैं जिसमें राजनीति से परे सभी विषय होते हैं। वह लोगों को पूरे देश और पूरी दुनिया में क्या हो रहा है, उससे भी अवगत कराते हैं ताकि लोग उससे प्रेरित हो सकें।
नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माधव नेत्रालय एक ऐसा संस्थान है जो गुरुजी के विजन का पालन करते हुए दशकों से लाखों लोगों की सेवा में लगा हुआ है। यह सरकार की नीति है कि गरीब लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का यह दिन बहुत विशेष है। आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है। देश के अलग-अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादि और नवरेह का त्यौहार भी मनाया जा रहा है। आज भगवान झूले लाल जी और गुरु अंगद देव का अवतरण दिवस भी है… इसी साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं… मैं इन विभूतियों के नमन करते हुए देशवासियों को नवरात्रि और सभी पर्वों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
